KL Rahul एक ऐसे प्लेयर है जिन्होंने अपने ODI डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई और IPL में सेकेण्ड फ़ास्टेड हाफ सेंचुरी लगाई थी वो भी मात्र 14 गेंदों में एक समय पर इन्हें MS धोनी की रिप्लेसमेंट कहा जा रहा था|
KL Rahul विकेट किपरिंग के साथ साथ टीम को किसी भी सिच्वेशन में संभाल लेते थे चाहे फिर वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना हो या नंबर 5 या 6 पर आ कर बैटिंग करना इसके अलावा इन्होने अपनी बीसवी इनिंग में तीनो फोर्मेट में सेंचुरी पूरी कर ली थी|
ये रिकॉर्ड आज भी इनके नाम है टी20 में 2 शतक और ODI में 7 शतक और टेस्ट में 8 शतक लगाए है लेकिन इतने सारे रिकॉर्ड होने के बावजूद जब बात आती है किसी बड़े मैच की जहा टीम को सबसे ज्यादा जरुरत KL Rahul की वहा पर KL Rahul रेयर ही परफोर्म करते हुए दिखे है चाहे वो 2019 का वर्ल्डकप हो या फिर 2022 का टी20 वर्ल्डकप सेमी फाईनल हो|

KL राहुल क्यों हुए टीम इंडिया से बाहर
या फिर 2023 ODI वर्ल्डकप फाईनल प्रेशर पड़ते ही मानो KL Rahul का बल्ला चलना ही बंद हो जाता है तो आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ की जिस प्लेयर को MS धोनी से कम्पेयर किया जा रहा था आज उसे डिफेंसिव बैट्स मेन का नाम दिया जा रहा है|
जिसके नाम फ़ास्टेड रन बनाने का रेकॉर्ड्स थे उसके स्ट्राइक रेट को लेकर सबसे जादा सवाल होने लगे जिसे इंडियन टीम का अगला लीडर बताया जा रहा था उसे ना टी20 मैच में खिलाया जा रहा है ना ODI में और ना ही टेस्ट मैच में KL Rahul काफी स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे है जिसके बाद ऐसा लग रहा है की सायद ये टेस्ट फोर्मेट से भी बाहर हो सकते है|
तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है KL Rahul की खराब परफॉर्मेंस का रीजन
अब ऐसे में उनका फ्यूचर क्या होगा क्या वह दोबारा कमबैक कर भी पाएंगे या बस उनका क्रिकेटिंग करिए यही तक का था उन्होंने 2010 से 2014के बीच फस्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा परफोर्म कर रहे थे परफोर्म करने के बाद 2014 में MS धोनी के कप्तानी के अन्दर थे KL Rahul को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी के तीसरे मैच में लेकिन वो अपने पहले मैच की दोनों इनिंग्स में 3 से 4 रन ही बना पाए|

लेकिन अगले मैच की पहली इनिंग में उन्होंने 110 रन बनाकर अपनी मैडल सेंचुरी पूरी की फिर 2016 में RCB ने KL Rahul को फिर से टीम में सामिल किया उन्होंने उस सीजन में 14 माचो में 397 रन बनाए थे और इस साल आरसीबी फाइनल में भी पहुंची थी जिसमें केएल राहुल का भी काफी इंपॉर्टेंट रोल था|
KL राहुल का ख़राब परफोर्मेंस
और इसी आईपीएल परफॉर्मेंस को देखते हुए 2016 जिंबॉब्वे टूर में उनका ओडी और T20I देबू हुआ जिंबॉब्वे के खिलाफ अपने पहले ही ODI मैच में खेल ने छक्का मार के अपनी सेंचुरी पूरी की और वह मैन ऑफ द सीरीज भी बने फिर इस टूर में इनका T20I डेब्यू हुआ जहा ये गोल्डन डक पे आउट हो गए थे|
लेकिन उसके बाद इन्हें जब अगली वेस्टइंडीज में खेलने का मौका दिया गया तो कल ने केवल 46 गेंद में ही अपनी सेंचुरी पूरी की और टोटल उसे मैच में 110 रन बनाए और इस तरह से सिर्फ अपनी 20वीं इंटरनेशनल इनिंग में KL Rahul तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी पूरे करने वाले फास्टेस्ट प्लेयर बन गए थे और यही से उनके असली क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई इनका कंपैरिजन बड़े-बड़े क्रिकेटर्स के साथ किया जाने लगा लोग इन्हें क्लासिकल KL का नाम देने लगे और देखते ही देखते यह इंडियन क्रिकेट टीम के एक इंपॉर्टेंट प्लेयर बन चुके थे|

2016 में आरसीबी की टीम से आईपीएल खेलने के बाद 2017 में KL Rahul ने आईपीएल नहीं खेला उसके बारे में आगे बात करेंगे लेकिन 2018 में जब यह वापस आए तो किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया वहां के एल ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देना स्टार्ट किया 2018 में 158 की स्ट्राइक रेट और 54 की एवरेज से इन्होंने 659 रस बने उसे सीजन के थर्ड हाईएस्ट रन स्कोर 2019 में 135 की स्ट्राइक रेट और 53 की एवरेज से 593 रंस और फिर 2020 में इन्हें पंजाब की टीम का कप्तान बनाया गया|
जहां उसे सीजन इन्होंने सबसे ज्यादा 670 रन बनाए थे और आईपीएल की ऑरेंज कैप भी अपने नाम की 2021 में भी इन्होंने काफी अच्छे रस बनाए थे लेकिन पंजाब की टीम को यह ट्रॉफी नहीं जीत पाए और फिर 2012 लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई टीम इंट्रोड्यूस हुई KL Rahul को LSGने अपनी टीम में शामिल करके कप्तान बना दिया 2022 और 23 का साल तो इस टीम के लिए काफी अच्छा रहा 2022 में केएल राहुल ने भी काफी रन बनाएं और इन दोनों सीजन में इस टीम ने नंबर 3 पर फिनिश किया लेकिन फिर 2023 में KL Rahul ने सभी मैचेस ही नहीं खेली|
डॉ.संजीव गोयनका और KL राहुल में हुई बहस
लेकिन फिर 2024 में KL Rahul की आईपीएल परफॉर्मेंस भी ठीक ही रही है जहां वह नंबर 7 पर थे विथ पेरेंट्स बट मोस्टली लोग ये चीज इग्नोर कर देते हैं लेकिन ये अच्छे रन हैं एक मैच के बाद तो LSG के ओनर का भी फ्रस्ट्रेशन सामने आया जब लखनऊ की टीम हैदराबाद से हारी और संजीव गोयनका केएल राहुल को काफी कुछ सुनाते हुए दिखे और अब ऐसी खबरें भी आ रही है कि 2025 में लखनऊ की टीम KL Rahul को रिलीज कर रही है 2020 के बाद से ही KL Rahul इंटरनेशनल क्रिकेट में थोड़ा इनकंसिस्टेंट दिख रहे थे|
KL Rahul ने कहा की उन्हें आज़ादी से खेलना था और LSG में तीन सीज़न बीतने के बाद उन्हें एक नई शुरुआत करने की ज़रूरत थी राहुल ने ये भी कहा की वह अपने विकल्प खोजना चाहते थे जहां वह स्वतंत्र हो कर अपना गेम खेल सके राहुल एक हल्का माहौल टीम के लिए चाहते थे|
अपने लो स्ट्राइक रेट के चलते लेकिन फिर साल आता है 2023 वर्ल्ड कप का खेल ने पूरे टूर्नामेंट में तो बहुत अच्छा परफॉर्म किया लेकिन जब बात आई वर्ल्ड कप फाइनल मैच की तो KL Rahul 107 गेंद में सिर्फ 66 रन ही बना सके यही से इनका असर डाउनफॉल स्टार्ट हुआ इसी इनकंसिस्टेंसी के चलते 2024 के T20 वर्ल्ड कप में भी इन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया क्योंकि टीम को एग्रेसिव विकेटकीपर बैट्समैन की जरूरत थी और KL Rahul का स्ट्राइक रेट 135 था जबकि संजू सैमसन और ऋषभ पंत का 155 प्लस इसीलिए T20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह नहीं बन पाई|
और अब तो यह लास्ट कुछ ODI और टेस्ट मैच में भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोग इन्हें टेस्ट से भी रिप्लेस करने की बात कर रहे हैं तो अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रीजन है बार-बार उनकी खराब परफॉर्मेंस का पहला कारण इंज्रीज केएल राहुल ने अपने पूरे करियर में इंज्रीज के चलते कई मैचेस मिस किया जैसे की 2016 में इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज मिस की और 2017 का पूरा आईपीएल मैच मिस किया फिर 2020 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ये इंजर्ड ही हुए|
KL राहुल का टीम से बाहर रहने का कारण इंज्रीज
और 2023 के आईपीएल के भी है कुछ ही मैचेस खेल पाए और इस तरह से इन सभी रेगुलर इंज्रीज के चलते उनकी फॉर्म काफी इफेक्ट हुई है दूसरा रीजन है बैटिंग पोजिशन में बार-बार बदलाव जो कि उनके लिए कभी भी फिक्स नहीं रहा है|
जब KL Rahul टीम में आए थे तो यह टीम के लिए ओपनिंग करते थे लेकिन उसके बाद इन्हें कभी नंबर चार पर खिलाया जाता है कभी नंबर पांच पर लेकिन अब 2024 तक आते आते ही नंबर पांच के बैट्समेन बन चुके हैं इसके अलावा हमने देखा कि प्रेशर पड़ने पर KL Rahul अपनी नेचुरल गेम नहीं खेल पाए और उन्होंने कई बार इंडिया को मुश्किल मैचेस भी जीताए हैं|

तो फिर क्या KL Rahul दोबारा से T20 ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बना पाएंगे तो अभी भी उनके पास मौका तो है टीम उन में भरोसा भी दिख रही है बात करें टेस्ट की तो उन्हें आने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट किया गया है जहां उन्हें अच्छा परफॉर्म करना होगा देन टी20I में अब इनके चांसेस तो कम दिख रहे हैं बट उनकी आईपीएल परफॉर्मेंस पर डिपेंड करेगा अगर इन्होंने अपना स्ट्राइक रेट इंडियन पिक्चर्स के हिसाब से अच्छा कर लिया तो 2026 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं|
निराशाजनक सीज़न के बारे में अटकलों के बाद उनका बाहर होना
क्योंकि नेक्स्ट T20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका में ही होगा और अगर यह दोनों चीज सही हो गई फिर डेफिनेटली को ओडीआई में भी वापसी कर ही लेंगे वैसे अब आप बताइए कि क्या कल राहुल हार्दिक पांड्या जैसे कम बैक कर पाएंगे यह हम देखेंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अगर वहां खेल सेंचुरी लगते हैं तो इंडिया टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है देखा जाए तो हर खिलाडी का दिन ख़राब आता है जैसे की इस समय KL Rahul का चल रहा है और ऐसा क्यों हो रहा है क्योकि लोग KL राहुल को नही समझ पा रहे है|
KL Rahul ने बताया की वह जानते है की वापसी के लिए उन्हें क्या करना होगा राहुल IPL के अगले सीज़न के लिए काफी उत्सुक है राहुल ने ये भी कहा की उनका लक्ष्य भारतिय टी20 टीम में वापसी करना है और KL Rahul का लक्ष्य आगामी आईपीएल सीज़न का उपयोग 2 साल की अनुपस्थितीत के बाद इंडियन टी20 टीम में वापसी के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में करना है|
May you like: Sanju Samson को किया गया नज़र अंदाज़