न्यू New Swift Dzire वैरिएंट जो कर देगी सबको दीवाना पेट्रोल और CNG में है उपलब्ध

क्या आप जानते है की New Swift Dzire सब सेगमेंट में अकेली ऐसी कार जिसके ग्लोबल एनकेप रेटिंग 5 स्टार है और जिसमे सन रूफ भी दिया गया है|

अगर आप New Swift Dzire लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने बज़ट और जरुरत के हिसाब से इस कार का सबसे सूटेबल वैरिएंट चुन पाएंगे|

New Swift Dzire के वैरिएंट के बारे में बताने से पहले आपको इसके बेसिक जानकारी दे देते है

जैसे की इसके >

  • Prices
  • Engine Specs
  • Dimension

इससे आपको कुछ बेसिक जानकारी हो जाएगी आपको इस कार के बारे में

credit @youtube

कुछ बेसिक इनफार्मेशन

New Swift Dzire के प्राईज 6.79 लाख रुपए से सुरु होता है और पेट्रोल मेनुअल के केश में इसमें 4 वैरिएंट आते है इसमें से टॉप 3 में AMT का भी ऑप्सन है और इसकी और इसकी प्राईज डिफ्रेंस 45 हजार रुपए है इसके टॉप पेट्रोल AMT,ZXI+ वैरिएंट का प्राईज 10 लाख 14 हजार रुपए है|

CNG के साथ New Swift Dzire में सिर्फ मेनुअल ट्रांस्मिसन ही आता है और सिर्फ 2 ही वैरिएंट में 8 लाख 74 हजार और 9 लाख 84 हजार ये सभी प्राईज शोरूम प्राईज है|

New Swift Dzire में नया बम्पर 2 लीटर सिलिंडर पेट्रोल इंजन आता है जो 82 PS की मेक्सिमम पॉवर 12 nm का टोर्क्व देता है इसका आउट राईट पॉवर आउटपुट बाकी सभी कार से कम है लेकिन टोर्क्व बराबर है|

हल्का होने की वजह से इसकी पॉवर टू वेट रेसिओ सिर्फ amaze से कम है और टोर्क टू वेट रेसिओ सभी से जादा है इसमें 5 स्पीड मनुएल और 5 स्पीड AMT ओटोमेटिक का विकल्प है|

New Swift Dzire ये गाडी आलरेडी इस सेगमेंट की मोस्ट फ्यूल एफिसेंट कार थी और इस नए इंजन के इंटड्यूज होने के बाद भी ये इस सेगमेंट की मोस्ट फ्यूल एफिसेंट कार है|

credit @cardekho

इस इंजन के साथ CNG फ्यूल का भी ऑप्शन है और उस केश में इसकी मेक्सिमम पॉवर 70PS और टोर्क 102nm है

New Swift Dzire में CNG और पेट्रोल दोनों

और इन सभी कार में से सिर्फ टीगोर में ही 5AMT का ऑप्शन है मेनुअल ट्रांस्मिसन के साथ CNG के केश में भी New Swift Dzire की ही एफिसेंसी बेस्ट है और New Swift Dzire अब इस सेगमेंट की बेस्ट कार है लेकिन व्हील बेस और ग्राउंड क्लियरेंस अभी भी amaze का ही सबसे जादा आता है|

New Swift Dzire इसके बेस वैरिएंट में 14 इंच स्टील व्हील मिलता है और इस वैरिएंट का प्राईज 6.79 लाख रुपए है और इसमें सभी स्टेनडर्स फीचर्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल स्टार्ट असिस्ट डीफोगर और रिमोट सेंट्रल लोकिंग एयर बैग ये सभी सेफ्टी फीचर्स भी है बेस वैरिएंट में बम्पर तो बॉडी कलर है लेकिन डोर हंडल और ORBM ब्लैक है|

अगर आपको VXI वैरिएंट खरीदना है तो इसका डिफ्रेंस प्राईज 1 लाख है और VXI वेरिंट में AMT और CNG का ऑप्शन भी है

New Swift Dzire ये एक नया जनरेशन मोडल है इसके साथ मारुती ने New Swift Dzire की Dzire को नए एक्सटीरियर इंटीरियर इंजन और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ और भी बढ़ा दिया है|

Dzire का VXI वैरिएंट और ZXI वैरिएंट

New Swift Dzire के साथ मारुती टोटल 7 कलर ऑप्शन ऑफर कर रहा है जिसमे से 3 ऑप्शन नए है और जो तीन नए कलर है वो है नेवी ब्लू डार्क रेड और ब्राउन और ये सारे कलर सभी वैरिएंट में मौजूद है|

चलिए अब इसके इंजन ऑप्शन पर नज़र डालते है ZXI अभी भी एक ही इंजन ऑप्शन के साथ आती है लेकिन इसका जो 4 सिलिंडर इंजन है वो अब रिप्लेस हो गया है एक नए 1.2 लीटर सिलिंडर इंजन के साथ जिसके साथ आपको दोनों मेनुअल और ऑटोमेटिक मेनुअल ट्रांजिसन के ऑप्शन मिल जायेंगे|

credit @ACKODrive

इसका जो मेनुअल ट्रांसमिशन है वो सारे ही वैरिएंट में मिलता है और जो AMT का ऑप्शन है वो सिर्फ बेस वैरिएंट में छोड़ के सभी वैरिएंट में आप को मिल जाएगा इस New Swift Dzire के साथ आपको लोंच से ही आपको CNG किट का ऑप्शन मिलता है|

New Swift Dzire का बेस वैरिएंट एक दम बेसिक ही है इसके लुक की बात हो या फ़ीचर्स की बाहर से आप देखेंगे तो आपको कोई फेंसी एलिमेंट्स नही मिलेगा लाईटिंग हाईलोज़न है प्रोजेक्टर हैड लाईट और इसमें आपको कोई फोग्ग लेम्प या क्रोम एलिमेंट नही मिलेगा|

New Swift Dzire की साईड फ्रोफईल

साइड फ्रोफाईल में 14 व्हील देखने को मिलेगा और इसमें कोई भी कवर नही मिलता है और डोर हेन्डल बॉडी कलर नही है अनपेंट है इसका जो टर्न इंडीगेटर है वो आपको ORBM पर नही मिलेगा इसके फ्रंट फेंडर पर मिलेगा|

बेक लुक देखे तो यहाँ पर आपको नए लुक में LED टेल लाईट मिलेगा जोकि इसके सार्क एंटीना और बूट के लुक के हिसाब से अच्छे लगते है ओन ऑफ करने के लिए मारुती ने इसके लाईट में कनेक्टेड ब्लैक एलिमेंट भी दिया है|

सेफ्टी के मामले में New Swift Dzire अपनी फुल 5 स्टार रेटिंग के साथ आपको बेस वैरिएंट ढेर सारे फ़ीचर्स ऑफर करती है 6 एयर बैग ABS विद EBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर किसी भी इम्पोर्टेंट फ़ीचर्स से कम्प्रोमाईज नही किया गया है|

credit @youtube

New Swift Dzire का VXI वैरिएंट इसके सभी पॉवर टेन के साथ मौजूद है बेस वैरिएंट के कंपेरिजन में पेट्रोल मेनुअल को कॉम्बो यहाँ पे 1 लाख का प्रीमियम चार्ज करता है और इसका जो AMT ऑप्शन है वो इसके मेनुअल ऑप्शन के उपर 45 हजार रुपए जादा है|

New Swift Dzire का प्रीमियम लुक

इस वैरिएंट के प्राईज के साथ आपको Dzire का एक जादा प्रिमियम लुक भी देखने को मिलेगा जैसे की क्रोम फिनिश ओन ग्रिल और बूट बॉडी कलर ORBM और डोर हेन्डल 14 इंच स्टील व्हील और कवर टर्न इंडीगेटर ओन ORBM यहाँ पे एक फुल LED लाइटिंग सेटआप भी होता तो और भी धासु लुक होता|

New Swift Dzire का इंजन में थोडा सा बदलाव किया है कंपनी ने पहले मिलता था 1.2 लीटर 4 सिलिंडर का इंजन और अब मिलता है 1.2 3 सिलिंडर का इंजन जोकि निकालेगा 80hp वही माईलेज कंपनी क्लेम कर रही है 29 km की पर लीटर इंजन को काफी चेंज किया है ट्यून किया है कोई भी नॉइज़ बईब्रेसन नही आने वाली लुक बढ़िया कर दिया है सेफ्टी अच्छी कर दी और काफी फ़ीचर्स गाडी में देदिए है|

ऐसा लुक नही मिलेगा किसी दूसरी गाडी में किसी ने सोचा भी नही होगा की New Swift Dzire इतनी प्रिमियम हो सकती है

New Swift Dzire के सभी वैरिएंट का प्राईज

  • Dzire LXI: बेस मोडल का प्राईज ₹6.79 लाख
  • Dzire VXI: का प्राईज ₹7.79 लाख
  • Dzire VXI AMT: का प्राईज ₹8.24 लाख
  • Dzire VXI CNG: का प्राईज ₹8.74 लाख
  • Dzire ZXI:का प्राईज ₹8.89 लाख
  • Dzire ZXI Plus AMT: सबसे महंगी और सबसे खाश इसका प्राईज ₹10.14 लाख
Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155