आ गई नई जुपिटर NEW Jupiter110 सी सी

अब आपके सामने है न्यू लोंच की गयी New Jupiter 110 CC जुपिटर 110 सी सी बिलकुल टॉप मोडल कौन कौन से एडवांस फ़ीचर्स दिए है और क्या क्या इसमें बदलाव किया गया है ये सब कुछ आप को बताएंगे

New Jupiter 110 CC के सबसे बड़े बदलाव की बात करे तो इसमें LED हैड लाइट का जो सेटअप है पूरा बदल चुका है हाई बीम और लोव बीम के साथ मिलेगा अगले अपडेट की बात करे तो वो है इसका एप्रेंन पुराने वाले जुपिटर से इसका एप्रेन काफी जादा खुबसूरत लग रहा है आज की डेट में देखा जाये तो इस सेगमेंट में धूम मची हुई है |

ये सभी जो गाड़िया है कनेक्टेड DRL के साथ मिलती है तो भाई TVS कहा पीछे रहने वाला है TVSने भी यहाँ पर कनेक्टेड LED वाली DRL डी हुई है इसमें एक इंट्रेस्टेड है और वो है इसी DRL के अन्दर हैजार्ड दिया गया है जो की पुरानी वाली जुपिटर में नही था जैसे ही बटन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो इसका पूरा हैजार्ड पूरा ओन हो जाता है |

New Jupiter 110 CC के DRL के अन्दर ही साइड में टर्न LED इन्डिगेटर भी मिल जाता है जो की जलने के बाद कुछ जादा ही डीसेंट लगता है इसके नीचे वाला जो हिस्सा है वो प्यनो ब्लैक में दिया गया है टेक्नोलोजी फ़ीचर्स के तौर पर कम्पनी ने यहाँ पर TVS I GO Assist फ़ीचर्स का इस्तेमाल किया है |

credit @bikedekho

टी.वी.एस.आई गो फ़ीचर्स

इसका मतलब है कम्पनी ने अब इस गाड़ी के अन्दर एक मोटर और एक बैटरी का इस्तेमाल किया है जब आप इस इस्कूटर को इनिशियल पिकप लोगे अचानक से जब आप इसमें रेस देते है तो वह पर आपको इसमें मोटर और बैट्री की तरफ से थोफी सी पॉवर जादा मिलेगी और काफी अच्छा माईलेज मिल सके बाकि फ्रंट में आपको आगे वाला मटगार्ड वो आपको मेटल बॉडी का मिलेगा सेफ्टी की बात करते है तो भाई यहा पे आपको पेत्तल डिस्क मिलती है 220 mm के साथ

और टायर की बात करे तो New Jupiter 110CC में TVS कम्पनी के ही टायर मिल जाता है 90/90/12 इसकी प्रोफाइल रहने वाली है एलोय्व्हील की बात करे तो यहाँ न्यू मोडल में 12 बारह इंच के एलोय्व्हील मिल जाते है और पीछे की साइड 130mm की ड्रम ब्रेक मिलती है जिसमे आपको कॉम्बो ब्रेक का सेटअप मिलता है |

यहां बता दें कि 11 साल पहले 2013 में टीवीएस जुपिटर को पहली बार लॉन्च किया गया था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ ने इसे लोगों का फेरवेट स्कूटर बना दिया था और आने वाले वर्षों में टीवीएस जुपिटर ने सेल्स चार्ट के साथ ही ग्राहकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। इसके बाद साल 2021 में टीवीएस जुपिटर 125 लॉन्च हुआ, जो कि ज्यादा पावर और फीचर्स से लैस है। भारतीय सड़कों पर फिलहाल 50 लाख से ज्यादा टीवीएस जुपिटर दौड़ रहे हैं।

इसका जो एग्जोस्ट है ये भी पूरा बदल चुका है और साइड में जुपिटर का थ्री डी का लोगो मिलता है जो इसको काफी जादा प्रीमियम बनता है और इसका जो साइड बॉडी पैनल है वो मेटल बॉडी का मिलता है इसकी बॉडी लाइनिंग पुराने वाले जुपिटर से काफी जादा मस्ट लग रहा है अब नया इंजन है नया एगजुस्ट है तो सबसे पहले इसका इंजन और एगजुस्ट देखते है

credit @bikedekho

देखा जाये तो ये जो इंजन है काफी जादा पुराने वाले इंजन के मुकाबले बहुत ही बढ़िया है रिफायन है बिकुल भी वाईब्रेट फील नही होगी

नए टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 6500 rpm पर 5.9 kW की मैक्सिमम पावर और 5,000 rpm पर 9.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करदा है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलेगी।

अगला सबसे बड़ा बदलाव

अगला सबसे बड़ा बदलाव जो है वो है इसका मीटर यहाँ कम्पनी ने अपडेट के तौर पर इसकी जो डिस्प्ले है डिजिटल में दिया है जो की पुराने वाले जुपिटर में आपको नही मिलती थी पहले अनालोक में आपको कंसोल मिलता था यहाँ पर आपको डिजिटल में मिलता है बैकअप की तौर पर किलोमीटर भी सो करता है और मोटे मोटे अक्षर में स्पीड दिखाई देगा |

New Jupiter इसके सबसे बड़े अपडेट की बात करे तो वो है इसका इंजन जैसा की टॉप एंड वाला मॉडल है स्मार्ट एडज वला डिस्क ब्रेक वाला तो यहाँ पर आपको कम्पनी किक लगा के नही देती लेकिन इससे पहले वाले मोडल में आपको किक देखने को मिलता था ये टोटल एक नया इन्जन है एक नया पॉवर है

इस नएइंजन और पॉवर की बात करे तो इसमें 113.3cc का सिंघल सिलिंडर BS6 FIकम्प्लेंट वाला नया रिफ़ाइन वाला इंजन मिलता है ये इंजन आपको पॉवर देता है 5.9 किलो वाट की 6500 RPM का जादा पॉवर और जादा माईलेज के लिए कम्पनी ने इसमें गो असिस्ट वाला फ़ीचर्स दिया है |

credit @bikewale

जुपिटर key हाईलाइट्स

इंजन कैपसिटी 113.3 cc
माइलेज 47.5 kmpl
कर्ब वेट 106 किलो
सीट हाइट 765 mm
फ्यूल टेंक केपेसिटी 5.1 लीटर
मैक्स पॉवर 7.91bhp
पॉवर 8.02ps
ड्रम और डिस्क ब्रेक
टार्क 9.8 Nm

All New TVS Jupiter 110 Launch Price Features: भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा की बादशाहत पर जोरदार प्रहार करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर जुपिटर का नया मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतरीन लुक और ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। 7 आकर्षक कलर ऑप्शन और 73700 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ नया टीवीएस जुपिटर ज्यादा का फायदा स्लोगन को सही साबित करता दिखता है। आइए, आपको नए टीवीएस जुपिटर 110 की नई खूबियों के साथ ही इंजन और पावर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ओन रोड प्राइस
93,441 से 1.08 लाख तक

आपको बता दें कि इनफिनिटी लाइटिंग बार नए टीवीएस जुपिटर के लुक को और निखार देता हैं और यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। डिजाइन के मामले में जुपिटप बीते 11 साल से लोगों को पसंद आता रहा है और अब कंपनी ने इसे और बेहतर बना दिया है। साथ ही कंफर्टेबल सीट्स और नई टेक्नॉलजी लोगों की राइडिंग को और ज्यादा मजेदार बनाने वाली है।

read more post like this https://hindisafar.co.in/cng-motorcycle-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%96%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-2024-%e0%a4%ae/ : आ गई नई जुपिटर NEW Jupiter110 सी सी


Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43