जाने Kapil Sharma के जीवन की पूरी सच्चाई

Kapil Sharma ये एक ऐसा नाम है जो अपने कॉमेडी के दम पर सबके दिलो में राज़ करता है जहा बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई Kapil Sharma का दीवाना है|

Kapil Sharma एक ऐसा कॉमेडियन जिसने शून्य से अभी तक का शफ़र अपने अकेले के दम पर किया है इनकी जितनी भी शो चले वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग TRP हासिल की और शायद इसी वजह से ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ो फैन है|

कपिल शर्मा ने बदला अपना नाम

Kapil Sharma का जन्म 2 अप्रैल 1981 में अमृत्षर पंजाब में हुआ था Kapil Sharma का असली नाम कपिल कुन्ज है उन्होंने अपना नाम इसलिए बदल लिया की Kapil Sharma इनकी पर्सनेल्टी पर जादा शूट करता है|

और इस Kapil Sharma नाम से लोग जादा आकर्षित हो पाते है कपिल ने अपनी स्कूलिंग श्री राम आश्रम स्कूल से की जबकि कॉलेज की पढाई पंजाब के खालशा कॉलेज से की है Kapil Sharma का गुजरा हुआ कल बेहद परेशानी और तंगहाली में बीता है|

credit @aaj tak

Kapil Sharma के पिता का नाम जीतेन्द्र कुमार कुन्ज है और कपिल के परिवार वालो को पहली बार 1996 में पता चला की उन्हें कैंसर है

उस समय उस तंगहाली में उस परेशानी में उनके पास इतने पैसे भी नही थे की वो अपने पिता को हॉस्पिटल में एक बेड दिलवा सके इसीलिए कई बार ईलाज के दौरान उन्हें हॉस्पिटल के गेलेरी में जमीन पर ही लिटा दिया जाता था|

पैसे की कमी को पूरा करने के लिए उस समय कपिल ने PCO पीसीओ की दूकान और जनरल स्टोर इन सभी दुकानों पर काम किया था लेकिन इतना कुछ करने के बावजूद भी अंत तक 2004 में उनके पिता की कैंसर की वजह से देहांत हो गया Kapil Sharma के पिता पंजाब पुलिस में हैड कोन्स्टेबल थे उनकी मृत्यु के बाद उनकी नौकरी कपिल के बड़े भाई को मिली लेकिन वेतन कम होने की वजह से घर चलाना भी मुस्किल हो रहा था|

कपिल बनना चाहते थे सिंगर

आपको पता होगा की Kapil Sharma पचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे वो स्कूल में गुरु पूरब और जन्मास्टमी पर भजन गाया करते थे

और उसके बदले में उन्हें लड्डू और फल के मिला करता था इस वजह से उनका सिंगिंग में बड़ा ही रुची था लेकिन जब वो कॉलेज में आए तो म्यूजिक सब्जेक्ट को इतना तवज्जु नही दिया जाता था तो फिर उन्होंने कॉलेज में थियेटर जॉइन कर लिया|

उन्होंने सोचा था की वो एक्टिंग भी सीख जायेंगे और साथ ही साथ गाना गाने के मौके भी मिलते जायेंगे अपने थियेटर की वजह से ही कपिल कॉलेज के दिनों में ही काफी मशहूर हो गए थे इसलिए कॉलेज की तरफ से उन्होंने स्कॉलर सिप भी मिला था कपिल पढाई लिखाई में कुछ खाश तो नही थे लेकिन उन्हें फिर भी मजाक मजाक में ही कमर्शियल आर्ट्स का कोर्स जॉइन कर लिया|

जो की उस समय कॉलेज का सबसे महंगा कोर्स था कोमेर्सिअल आर्ट्स से ग्रेजुएशन के अलावा उन्होंने कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा भी करा उन्होंने ये कोर्स पूरा करने के पीछे का राज़ भी बताया उन्होंने कहा की दोनों कोर्स की क्लासेस उन्होंने कभी नही ली वो बस थियेटर प्रोग्राम में कॉलेज को रेप्रेजेंट करते थे और बदले में उन्हें पास कर दिया जाता था|

credit @Patrika

बेरोज़गारी एक ऐसी समस्या है जिसे हर एक युवा को फेस करना पड़ता है

कॉलेज ख़त्म होने के बाद में बहुत ही कम फ्रेस्सेर होते है जिन्हें कॉलेज पूरा करने के बाद में जॉब मिलती है और यही Kapil Sharma के साथ भी हुआ कॉलेज कम्प्लीट करने के बाद वो बेरोजगार हो गए|

जब उन्हें किसी तरीके का कोई भी काम नही मिला तो उन्होंने एक पंजाबी बैंड के कोरस ग्रुप में काम किया जो शादी और पार्टी में प्रदर्शन करते थे Kapil Sharma को एक शो के उस समय 300 रुपए मिला करते थे कपिल ने अपने जीवन का ये हिस्सा किस तरह गुज़ारा इसका अंदाज़ा आप लोग इस बात से लगा सकते है की कपिल के पास अपनी पिता के मौत के बाद उनकी क्रिया करम के भी पैसे नही थे|

इस बात का खुलाशा कपिल शर्मा की माता जी ने एक इन्टरव्यू में किया था उन्होंने बताया की कपिल ने सारे पैसे अपने पिता के इलाज़ में खर्च कर दिए थे जिसके बाद क्रिया करम के भी पैसे नही बचे Kapil Sharma ने अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लेकर पिता के क्रिया करम का काम पूरा किया था|

जिंदगी किस तरह से मोड़ लेती है इसका अंदाज़ा कोई नही लगा सकता

पिता के देहांत के बाद Kapil Sharma ने एक पंजाबी कॉमेडी स्कूल में हिस्सा लिया जिसका नाम था हस्ते रहो इस शो में कपिल शर्मा रनरअप रहे थे बस फिर क्या तभी Kapil Sharma ने फैसला कर लिया था की वह अपनी म्यूजिकल करियर की वजाय स्टैंडअप कॉमेडी पर जादा ध्यान देंगे अपनी स्ट्रगल के दिनों में ही कपिल ने लाफ़्टर चैलेंजर का ऑडिशन दिया था|

क्या आपको पता है इस कॉमेडी किंग को वहा पर रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन शायद कोई आम इंशान होता तो वो हार भी मान लेता लेकिन जिसके अच्छे दोस्त होते है वो हार नही मानते रिजेक्शन के बाद उनके दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें दिल्ली से ऑडिशन देने को कहा गया कपिल का ऑडिशन में तो सलेक्शन हुआ ही साथ ही साथ Kapil Sharma इस शो के विजेता भी बने|

credit @hindustan times

लाफ़्टर चैलेंज उनकी जिंदगी में तब आया जब उन्हें काम की बहुत जादा जरुरत थी एक तरफ पिता का देहांत और दूसरी तरफ उनको अपनी बहन की शादी भी करनी थी लाफ़्टर चैलेंजर जीतने पर कपिल को 10 लाख रुपए मिले थे|

चंदू चाय वाला चन्दन प्रभाकर

जिससे उन्होंने अपनी बहन की शादी की और फाईनेंशली भी उनकी कंडीशन भी ठीक होने लगी चंदू चाय वाला Kapil Sharma शो में दिखाई देते है उनका असली नाम चन्दन प्रभाकर है वो कपिल के बचपन के दोस्त है इसके अलावा स्कूल कॉलेज और थियेटर में भी दोनों साथ में थे चन्दन का सलेक्शन लाफ्टर चैलेंज में कपिल से पहले हो चुका था|

वो चन्दन ही थे जिन्होंने कपिल को दिल्ली से लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने को कहा था और उन्हें इस बात का भरोशा भी दिलाया था की उनका सलेक्शन लाफ्टर चैलेंजर्स में हो जायेगा सच में दोस्त हो तो ऐसा हो|

आज Kapil Sharma के शो में आने के लिए सुपर स्टार लाइन लगाए खड़े रहते है और कपिल शर्मा भी बड़े से बड़े सुपर स्टार को घंटो इंतजार करवाते है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कपिल के शो के पहले एपिसोड में कोई आने को तैयार नही था तब उन्होंने लीजेंडरी एक्टर धर्मेन्द्र जी को फोन किया और धर्मेन्द्र जी सिर्फ एक बार के कहने पर ही इनके शो में आ गए|

जिसका अह्शान कपिल आज तक मानते है उसके बाद तो मानो उनका शो निकल पड़ा चल पड़ा और TRP के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंडिया का नंबर वन शो बन गया इसी बजह से Kapil Sharma इंडिया के सबसे अमीर कॉमेडियन बन गए|

credit @BollywoodShaadis

धीरे धीरे वो भारत के सबसे अमीर celebrities में गिने जाते है एक समय ऐसा भी आया की उन्होंने कलर्स चेनल से इतने पैसे मांगे की उन्हें अपना शो ही बंद करना पड़ा बात ऐसी है की Kapil Sharma बार बार अपने पैसे बढ़वा रहे थे और आखिर कार कलर्स को लगा की अब उनके बस की बात नही है तो उन्होंने पैसे बढ़ाने से मना कर दिया|

बाबा जी का ठुल्लू मशहूर डाईलोग

जिसकी वजह से कपिल ने शो ही बंद कर दिया बाबा जी का ठुल्लू जोकि Kapil Sharma का आज तक का सबसे मशहूर डाईलोग है उसके बारे में बताते हुए कपिल ने कहा ये एक शो में उनके मुह:से बस ऐसे ही निकल गया जो बाद में काफी हिट और पॉपुलर हुआ जब कलर्स पर कॉमेडी नाईट विद Kapil Sharma बंद हुआ तो उनके कांट्रेक्ट के अनुशार उस शो में दिखाए गए करेक्टर और पंच लाइन को किसी और शो में इस्तेमाल नही कर सकते थे|

यहा तक की वो उस शो का नाम भी यूज नही कर सकते इसी लिए सोनी पर आने वाले उनके नए शो का नाम रखा गया The Kapil Sharma show और यहाँ तक की सबसे मशहूर पंच लाइन बाबा जी का ठुल्लू भी कभी दुबारा नही बोला गया|

और नए शो में सारे करेक्टर्स के नाम और पंच लाइन ये दोनों नए थे The Kapil Sharma show लोच होते ही हिट साबित हुआ उस समय कपिल अपनी कामयाबी के शिखर पर थे तब तक उनकी एक फिल्म किस किस को प्यार करू रिलीज हो चुकी थी और दूसरी फिल्म फिरंगी प्रोडक्शन में थी कहते है की कामयाबी का नशा होता ही कुछ ऐसा है की किसी को भी बर्बाद कर सकता है|

सुनील ग्रोवर और कपिल की हुई लड़ाई

Kapil Sharma भी इसी का शिकार बने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा हुआ न्यूज़ रिपोर्ट्स में ये बात आई के कपिल ने उन्हें अपना जूता फेंक कर मारा था हाला की कपिल ने कहा की ऐसा कभी हुआ ही नही उन्होंने ये बात फिरंगी मूवी के ट्रेलर लोंच में कही की बुरा मुझे इस बात का नही लगा की कुछ लोग कह रहे है के मैंने जूता फेंक के मारा मुझे बुरा इस बात का लगा की मेरे टीम मेम्बर्स में से किसी ने भी ये बात मिडिया के सामने क्लियर नही की के ये बात झूठ है|

credit @Glamtainment

लेकिन ये बात सही है की सुनील ग्रोवर के साथ Kapil Sharma ने गाली गलोज की थी जिसके बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने कभी साथ काम नही किया सुनील ग्रोवर को Kapil Sharma का शो छोड़ने के बाद TRP लगातार गिरती गई इस चीज से कपिल को बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील हुआ और वो डिप्रेशन में चले गए|

जिसके बाद उनका शो भी बंद हो गया उन्हें उस समय एल्कोहल की लत भी लग गई और वो रीहेब भी गए उसके बाद Kapil Sharma कहते है की रिहेब जाने से कोई खाश फर्क नही पड़ा वहां से लौटने के बाद वो वापस से एल्कोहल के एडिक्ट हो गए|

इस बात का पता Kapil Sharma ने अपनी माँ को भी पता नही चलने दिया क्योकि उनका शो उस समय में ओफएअर था तो अपनी माँ को कहते थे की फिरंगी मूवी के पोस्टर प्रोडक्शन में व्यस्थ है डिप्रेशन के ख़त्म होने के बाद Kapil Sharma एक नया शो लेकर आए जिसका नाम रखा गया फेमिली टाइम विद कपिल शर्मा लेकिन ये शो कुछ खाश कमाल नही कर पाया और Kapil Sharma की नई कंट्रोवर्सी की वजह से ही ये जल्दी बंद हो गया|

सलमान खान ने दिया साथ

उस समय उन्होंने पत्रकार को फ़ोन करके गालिया दी थी इस वजह से जीतने भी प्रोडूशर उनके साथ काम करना चाहते थे सबने अपने हाथ पीछे खिंच लिया हालाकि सलमान खान बाद में उनके साथ आए और उनके डूबते करियर को बचाया|

बात करे Kapil Sharma की लव स्टोरी की तो वो भी बड़ी खुबसूरत है कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ तो तब उनकी माँ बेटे का रिश्ता लेके गिन्नी के घर गई थी लेकिन गिन्नी के पिता ने मना कर दिया था इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे हुए की उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ लिया लेकिन कहते है न प्यार करने वालो की कभी हार नही होती|

credit @AajTak

तो यहाँ भी ऐसा ही हुआ कपिल ने नाम काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया Kapil Sharma ने अपनी लव स्टोरी के बारे में एक इन्टरव्यू में बताया की मै स्कॉलर सिप होल्डर था और थियेटर में नेशनल विनर था बात 2005 की है जब मै IPJ कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था|

मै स्टूडेंट का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया और गिन्नी भी ऑडिशन देने आई और येही हमारी पहली मुलाकात हुई थी उस समय गिन्नी 19 साल और मै 24 साल का था लडकियों की ऑडिशन के दौरान में गिन्नी से काफी इम्प्रेस हुआ और मैंने उसे ही लडकियों का ऑडिशन लेने को बोल दिया जब हमने रिहल्शल सुरु की तो वो मेरे लिए खाना लेकर आने लगी|

गिन्नी पहली मुलाकात में ही मुझे प्यार करने लगी थी और वो इसी वजह से खाना लेकर आती थी कपिल को जब उनके एक दोस्त ने बताया की गिन्नी उन्हें पसंद करती है तो उन्हें भरोशा ही नही हुआ इस पर कपिल कहते है एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछा के क्या तुम मुझे पसंद करती हो तो गिन्नी ने कहा हां|

Kapil Sharma और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई Kapil Sharma की खुद की स्टोरी हो या लव स्टोरी सबकुछ किसी बड़ी फिल्म की तरह है

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155