दिवाली के सुभ अवसर पर पेस है Jawa Yezdi Roadster कुछ और नए फ़ीचर्स के साथ

आज हम लेकर आए है Jawa Yezdi Roadster 2024 मोडल ये गाड़ी 350cc के इंजन के साथ में आती है और इसका इंजन जो है इस गाड़ी में वो काफी जादा पॉवर फुल है

ओवरआल गाड़ी जो है इसकी स्टाइलिश काफी अच्छी है ये गाड़ी दिखने में काफी सुन्दर और हैवी है डुयल टोन में इसका कलर दिया हुआ है चलिए देखते है ये गाड़ी कैसी है और इसके इस्पेसिफिकेसन कैसी है और इसका स्टाइलिंग लुक किस तरह का है

credit @yezdi

क्लासिक और स्टाईलिश लुक

अगर आप दिवाली के मौके पर ये गाड़ी खरीदने को सोच रहे है तो इसकी कीमत कितनी देनी होगी हर एक चीज हम आपको बताएँगे सबसे पहली चीज इसकी प्राइस है 2 लाख 13 हजार है शो रूम प्राइस जब हम Jawa Yezdi Roadster की बात करते है तो ये गाड़ी हर एक एंगल से काफी अच्छी लगती है|

ओवरआल स्टाइलिश जो है वो रोस्टर वाली है इस गाड़ी की ओवरआल सीट जो है वो भी काफी सुटेबल है कोई भी आराम से चला सकता है इसके टायर के साइज़ भी काफी मेस्सिब है|

Jawa Yezdi Roadster के सस्पेंसन जो है वो टेलीस्कोपिक है कोई भी सस्पेंसन कबर नही दिया है काफी चंक्की सा सस्पेंसन लगते है अच्छे खासी विरथ मिलती है टेलीस्कोपिक सस्पेंसन का सेटअप अगला चेंज है इसका रेडियेटर ये पहले बड़े साइज़ का आता था और अब साइज़ काफी छोटा हो चुका है इसकी वजह से इसके लुक्स भी काफी कॉम्पेक्ट लग रहा है |

कलर Jawa Yezdi Roadster कलर के साथ साथ इसके अन्दर ये है की डाईमंड कट इसके एलोय्वी इसके अंडर देखने को मिल जायेगा और अलोव्व्हील्स के उपर भी यहा yezdi की पेजिंग देखने को मिल जाता है yezdi का 3d लोगो है ये देखने में काफी अच्छा लग रहा

  • इंजन क्षमता 334 सी सी
  • अधिकतम पॉवर 30.30 पीएस
  • अधिकतम टोर्क्व 29.84 एनएम
  • इंजन का प्रकार एक सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कुल्ड DOHC
  • इंधन प्रणाली-इलेक्ट्रॉनिक इंधन इंजेक्शन
  • बोर स्ट्रोक 81into 65 मिमी
  • 6 स्पीड निरंतर मेष

नई जावा 42 के डुअल टोन वेरिएंट में अब क्लियर लेंस इंडिकेटर्स, शॉर्ट हैंग फेंडर्स, नई डिंपल्ड फ्यूल टैंक, प्रीमियम डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, स्पोर्टी एस्थेटिक्स को बेहतर बनाने के लिए नई सीट समेत काफी सारी खूबियां दी गई है। कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर जैसे डुअल टोन कलर के साथ आई नई जावा 42 में बेहतर बैश प्लेट, नए हैंडलबार माउंटेड मिरर्स, नई हैंडलबार ग्रिप, डुअल चैनल एबीएस समेत अन्य फीचर्स हैं। इस बाइक में 294.7cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 27.3 पीएस की पावर और 26.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। जावा 42 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

credit @yezdi

Jawa Yezdi Roadster को मिले नए प्रीमियम वैरिएंट

Jawa Yezdi Roadster को जब आप लॉन्ग ड्राइव करने जाओगे तब आप बहुत कम्फर्ट लगेगा और काफी जादा आराम दायक सोफे वाली फील आएगी आपको लगेगा की आप सोफे पे बैठे हो और बड़े आराम से आप राइड कर रहे हो क्योकि इसका रीडिंग बहुत ही जादा कम्फर्ट है और जब आप बैठ के बाइक को राइड करोगे तो काफी अच्छा आपको फील आने वाला है

अब बात करते है इसके इंजन के बारे में तो बाइक के अंदर 334 cc का लिकविड कूल ट्रांस मिसन वाला लियो एक्स्चेंजन दिया हुआ है और इसकी पॉवर 29 ps मिल जाएगी और 29 nm का टोर्क्व मिलेगा स्पीड के मामले में बाइक बहुत अच्छी है |

  • आगे के ब्रेक फ्लोटिंग कैलिवर और ASB के साथ डिस्क ब्रेक
  • फ्रंट में डिस्क ब्रेक 320 मिमी
  • रियर ब्रेक डिस्क का साइज़ 240 मिमी

और Jawa Yezdi Roadster इसकी इंजन पहले के मुकाबले और जादा पॉवर फुल हो चुका है क्योकि कम्पनी ने इसके इनजन रिफिनेमेंट के उपर काफी जादा कम किया है और इंजन आपको पहले से बहुत जादा स्मूथ मिल जायेगा तो बाइक के अन्दर आपको राउंड सेप की हैड लाइट देखने को मिल जाती है इसके उपर क्रोम की फिनिशिंग इसके उपर आप देख सकते हो |

काफी प्यारी हैड लेम्प है काफी कोपेक्ट साइज़ है इसका और यहाँ पे आपको yezdi का 3d लोगो देखने को मिल जाता है हाई बीम और लो बीम आपको इसके अन्दर मिल जाएगी लो बीम नीचे की तरफ है और हाई बीम उपर की तरफ मिलेगी और इसके जो सस्पेंनसन है ये 41mm टेलीस्कोपिक टाइप के सस्पेंसन है

credit @yezdi
  • वजन 198 किलोग्राम
  • व्हील्वेस 1465 मिमी
  • सीट की ऊचाई 815 मिमी
  • इंधन टेंक छमता 15.5 लीटर

आगे के ब्रेक फ्लोटिंग कैलिवर और ASB के साथ डिस्क ब्रेक

ब्रैकिंग सिस्टम की बात करे तो 320 mm की काफी बड़ी डिस्क ब्रेक मिल जाती है जिसके साथ में और बैब्रेरी की ब्रेक देखने को मिल जायेगा फ्रंट जो टायर है ये 100/90 सेक्शन का दिया गया है और 18 इंच का आपको फ्रंट में व्हील मिलेगा यानि की फ्रंट व्हीएल का जो साइज़ है वो आपको 18 इंच का मिलेगा और बाइक के अन्दर MRF का टायर दिया हुआ है |

अब Jawa Yezdi Roadster साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसके अंदर ह्य्लोजन टाइप के टर्न इंडीगेटर देखने को मिल जाते है और जो फ्यूल टेंक का डिज़ाइन है इसका वो भी काफी जादा बढ़िया है 12.5 लीटर फ्यूल टेंक कैपसिटी मिल जाती है और एकबार फ्यूल टेक को फुल कराने के बाद 350 से 400 किलोमीटर का डिस्टेंस आप बड़े आराम से कवर कर सकते हो

और इसका पीछे वाला टायर 130/80 सेक्सन का है और ये भी आपको MRF का ही टायर मिलेगा पीछे भी और सबसे प्यारी चीज इस बाइक के अंदर ये है की डुअल एग्जोस्ट सिस्टम देखने को मिल जाता और इसकी जो LED टेल लेम्प है ये भी राउंड सेप में है और इसके भी लुक्स काफी अच्छे है पीछे से बाइक की लुक्स पे चार चाँद लगा देती है |

credit @yezdi

रोडस्टर जावा बाइक के बारे में ज़रूरी जानकारी

  • येज़दी रोडस्टर और जावा बाइक दोनों में ही लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है
  • येज़दी रोडस्टर में 334cc का इंजन है, जबकि जावा जावा में 293cc का इंजन है
  • येज़दी रोडस्टर में 29.78bhp पावर और 29.9Nm का पीक टॉर्क है,जबकि जावा जावा में 26.2bhp पावर और 27.05Nm का टॉर्क है
  • येज़दी रोडस्टर में 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि जावा जावा में भी 6-स्पीड गियरबॉक्स है
  • येज़दी रोडस्टर में एलईडी हेडलाइन, एलईडी टेललैंप्स, यूएसबी-ए व सी टाईप चार्जिंग प्वाइंट, और घड़ी जैसे फ़ीचर हैं
  • येज़दी रोडस्टर और जावा जावा दोनों में ही डबल-क्रैडल फ़्रेम का इस्तेमाल किया गया है
  • येज़दी रोडस्टर और जावा जावा में आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ़ ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर दिया गया है.
Read more like this post https://hindisafar.co.in/web-stories/%e0%a4%86-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%9f-%e0%a4%b5-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%af-%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%b0-110/: दिवाली के सुभ अवसर पर पेस है Jawa Yezdi Roadster कुछ और नए फ़ीचर्स के साथhttps://hindisafar.co.in/web-stories/इस-दवल-jawa-yezdi-roadster-क-सथ/: दिवाली के सुभ अवसर पर पेस है Jawa Yezdi Roadster कुछ और नए फ़ीचर्स के साथ
Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43