टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दाये हाथ का ये तेज़ गेंदबाज, अब आईपीएल 2024 में नही पाएंगे। मोहम्मद शमी गुजरात टाईटन्स के लिए खेलते है और पिछले दो सीज़न में टीम की सफ़लता मे उनका अहम् योगदान रहा था लेकिन चोटिल होने के चलते आईपीएल 2024 मै नहीं खेल पाएंगे।
मिडिया का कहना है कि शमी का एड़ी चोटिल है। बड़ी खबर ये भी है कि शमी 2024 के टी20 World Cup वर्ल्ड कप के समय तक भी ठीक नहीं हो पाएंगे। ऐसा माना जा रहा हैं कि उनका अक्टूबर और नवंबर तक मैदान मे उतारना मुश्किल है। अक्टूबर में टीम इंडिया और बंगलादेश और नवंबर में न्यूज़िलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज तक ही वापसी कर पायेंगे।
गुजरात टाईटन्स के लीडिंग विकेट टेकर रहे है। पिछले सीज़न मे इस खिलाड़ी ने “17 मैचों में 28 विकेट” लिया था जिसमे इनका एवरेज 18.64 और बेस्ट 11/4 था। इसी परफॉरमेंस से टीम को फ़ाईनल तक पहुंचाया था। साल 2022 मे मोहम्मद शमी ने 30 विकेट लेकर गुजरात टाईटन्स को चैंपियन बनाया था।
गुजरात टाईटन्स के लिए बड़ा झटका आईपीएल 2024

IPL 2024 में गुजरात टाईटन्स की टीम में नही खेल रहे मोहम्मद शमी। अब तो हार्दिक पांडिया भी गुजरात टाईटन्स के साथ नही है। और शमी के नही खेलने से गुजरात की टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलने वाली है।
इस बार तो गुजरात टाईटन्स कि टीम का कैप्टन भी नया है। गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी सुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी नही होंगे तो उनकी जगह लेने के लिए कोई अनुभवी बॉलर नहीं है।
आखिर हुआ क्या है मोहम्मद शमी को?

आप को बता दे की साल 2023 के वर्ल्ड कप जहां मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लीये है। सवाल ये है कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में चोटिल हुए तो अबतक उनका पुख्ता इलाज़ क्यो नही कराया गया अभी तक। ख़बर हैं कि उनको अपने लेफ्ट टखने की सर्जरी करानी पड़ेगी जो कि UK मे होगा और इस कारण से मोहम्मद शमी IPL 2024 मै नहीं खेल रहे।
एक तरह से मोहम्मद शमी के पास ये मौका था की वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे। आईपीएल में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते तो टी20 वर्ल्ड कप मै मोहम्मद शमी के लिए खेलना परफेक्ट होता।
मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप मै क्या खेल पायेंगे?

पिछले साल इंडिया मे वन डे मैचो मै उसमे शमी ने कहर मचा दिया था। मोहम्मद शमी ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बना दिया था जो आजतक कोई नही बना पाया था। इसी वज़ह से ये माना जा रहा था कि एक और मौका दिया जायेगा और वर्ल्ड कप में भी उन्हें खिलाया जायेगा लेकिन लेफ्ट टखने की चोट की वज़ह से टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।
भारत के तेज़ गेंदबाज शमी वर्ल्ड कप में दर्द का इंजेक्शन लेकर मैच खेल रहे थे। इसकी वजह से उनकी जो चोट थी वो गंभीर हो रही थी और लगातार उन्होंने अपने दर्द को अनदेखा किया और दर्द से राहत के इंजेक्शन लगातार लेते रहे। उनके डॉक्टरों ने बताया कि अब इंजेक्शन ने काम करना बंद कर दिया है अब उनको सर्जरी करानी होगी।
बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जो ज़रा सी चोट लगने पर अपने आप को बाहर कर लेते हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल तक अपने आप को फिट करना पड़ता है और बाकी सारी सीरिज ड्रॉप कर देते है। लेकिन मोहम्मद शमी पूरे वर्ल्ड कप में खेलते रहे, 7 मैच में 24 विकेट लिए थे। फास्ट बॉलर जिसने वर्ल्ड कप में 50 विकेट लिए थे। सेमी फाइनल मैच अकेले अपने दम पर मैच जिता दिया था। अब मोहम्मद शमी ना आईपीएल खेल पाएंगे और न ही टी20 वर्ल्ड कप खेल पायेंगे।
कब खेलेंगे मोहम्मद शमी?

जो खबर आ रही है उसके मुताबिक शमी की वापसी जो है वो, बॉर्डर गावस्कर ट्रोफी 2024 के अंत में या फिर 2025 में हो सकती हैं। उससे पहले तो बहुत मुश्किल है उनके लेफ्ट टखने में इंजरी की वजह से उसकी सर्जरी यूके में करवाने वाले है।
मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट लेने का रिकॉड जो ज़हीर ख़ान के नाम था उसे भी तोड दिया था। ज़हीर खान ने पूरे मैच खेल कर 21 विकेट लिए थे। लेकिन शमी ने सिर्फ 7 मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे अगर शायद वो सारे मैच खेलते तो कहानी ही कुछ अलग होती।
NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) पर उठे सवाल
NCA ने मोहम्मद शमी को नवंबर 2023 में ही बुला लिया था और NCA का मैनेजमेंट ने इंजेक्शन देकर इलाज़ करना शुरू किया था। लेकिन वो इलाज़ काम नही आया और ऐसे में अब सवाल ये है कि, अगर शमी को सर्जरी होनी ही थी तो फिर इतना लंबा ब्रेक क्यो लिया गया। क्यो नही वर्ल्ड कप के बाद उन्हें भेजा गया। ये एक परेशानी का सबब है इंडिया के लिए, क्योंकि अगर ऐसा होना था तो फिर NCA को उन्हें भेजना चाहिए था।
हम सब भारतीय चाहते है किमोहम्मद शमी जल्दी ही अपनी टीम इंडिया के लिए खेले। आप जल्द से जल्द ठीक हो जाए हम सबकी दुआएं आप के साथ हैं।
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में मोहम्मद शमी को टखने में चोट लगी थी.
- उन्होंने इंजेक्शन लगवाकर मैच खेला था.
- वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उन्होंने आराम किया था.
- जनवरी के आखिर में शमी लंदन गए थे, जहां उन्हें बताया गया था कि तीन हफ़्ते बाद हल्की दौड़ शुरू की जा सकती है.
- हालांकि, इंजेक्शन का असर न होने की वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
- बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी पर नज़र रख रही है.
- शमी को मैदान पर लौटने में 6 महीने से भी ज़्यादा का समय लगेगा.
- शमी को सितंबर से पहले वापसी की उम्मीद नहीं है.
- शमी आईपीएल 2024 के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे.
- शमी को बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी खेलने में दिक्कत होगी.
- हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में खेलने की उम्मीद है.
Also Read: – RACHIN RAVINDRA CSK का नया शेर