समस्याओं से भरी बाइक Revolt RV400

आज बात करेंगे Revolt RV400 की सर्विस के बारे में इसकी जो सेकंड सर्विस है वह हमने करवा ली बाइक के जो किलोमीटर है वह 15000 किलोमीटर कंप्लीट हो चुके हैं|

आज की तारीख में इंडिया में कई सारे लोग ऐसे होंगे जो इलेक्ट्रिक बाइक खरीद चुके होंगे और कुछ लोग जो इलेक्ट्रिक बाइक लेना तो चाहते है लेकिन उसको ले नही पा रहे क्योकि बाइक ले तो कौन सी बाइक चुने Revolt RV400

credit @Cartoq

इसकी जो दूसरी सर्विस होती है वह 10000 किलोमीटर के ऊपर होती है फर्स्ट सर्विस है वह 1000 किलोमीटर पर होती है सेकंड सर्विस का मिनिमम 10 हजार किलोमीटर होना ही चाहिए उसके बाद ही आप सेकंड सर्विस करवा सकते हो|Revolt RV400

Revolt RV400 की सर्विस प्रोब्लम

अब सर्विस करवाने के लिए जो हमने बात की सर्विस सेन्टर वालो से कि हमको सेकंड सर्विस करवानी है हम कब आ सकते है पहली समस्या तो यह है कि वह फोन उठाते ही नहीं है अगर गलती से कभी उठा लिया तो उनका एक ही डायलॉग है कि सर पार्ट्स तो अभी नहीं है आप सर्विस करवाओ या फिर आप 15 दिन बाद में आ जाना अब 15 दिन के बाद जब वापस कॉल करते हैं तब फिर से डायलॉग होता है कि पार्ट्स अभी भी नही आए नहीं15 दिन के बाद आ जाएगा तो 15 दिन के बाद में आ जाना यह उनका चलता ही रहता है|

 अगर पार्ट्स खराब है जैसे चार्जर खराब है या कुछ भी खराब है तो लोगो की बाइक खड़ी है तो खड़ी ही रहेगी वह अगर पार्ट्स आ भी गए तो आपको कॉल करके बताने वाले नहीं है आपका पार्ट्स आ गया यह कोई बताने वाला नहीं है आपको बार-बार या तो कॉल करना पड़ेगा या वहां जाकर आना पड़ेगा तभी आपका कोई सॉल्यूशन हो सकता है|Revolt RV400

credit @youtube

 यह इनकी सबसे घटिया सर्विस है इनकी सर्विस सेन्टर में कोई जिम्मेदारी लेने वाला आदमी नहीं है आपने उनको कॉल किया कि सर यह पार्ट्स खराब है तो नोट डाउन कुछ नहीं करेंगे कुछ नहीं लिखेंगे या किसी आदमी ने फोन किया है उसका यह पार्ट्स खराब है उसकी डिटेल देनी है कुछ नहीं है|Revolt RV400

अब बताते है आपको सर्विस का रिव्यू की उन्होंने सर्विस कैसे किया कैसी हालत है वहां की अब जब हम सर्विस करवाने वहा पहुंच गया मतलब उन्होंने फोन करके किसने नही कहा हम वहा डाईरेक्ट पहुच गए और बोले भाई हमारे बाइक की सर्विस करनी है मेरे जो किलोमीटर है वह 10000 से ऊपर हो चुका है इसको सर्विस करवानी ही है|Revolt RV400

Revolt RV400 के सर्विस का पूरा रिब्यू

अगर आप सर्विस सेंटर चले भी गए तो कम से कम 2 घंटे वहां वेट करने के बाद में नंबर आएगा तो एक जॉब कार्ड सा बनाया जायेगा उस पर लिखवाना है कि बाइक में क्या-क्या समस्या है तो हमने सबसे पहले बताया की मेरा रिमोट खराब है मेरे को रिमोट चेंज करवाना है मोबिलाइज की प्रॉब्लम है तो उन्हों ने कहा सर वह तो नही है|Revolt RV400

credit @Bikewale

और जब दूसरी समस्या बताइए की यह लाइट है इसमें काफी ज्यादा फ़ोग हो जाता है और पानी भर जाता है इसमें बिल्कुल वाइट हो गया है अभी भी देखोगे आप गौर से अभी भी इसमें देखो पानी भरा हुआ है नीचे देखो अभी तो बारिश भी काफी टाइम से नही हो रहा अभी भी इसमें पानी भरा हुआ है हेडलाइट में भी  तो फिर से बोलते है की हैड लाईट अवेलेबल नहीं है|

यह भी आपको बाद में ही करवानी पड़ेगी तीसरी समस्या बताई कि जो बैटरी परसेंटेज है वह ऑटोमेटेकली डाउन हो के जीरो हो जाता है यह बार-बार जीरो हो रहा है रेगुलर डेली जीरो हो जाता है इसकी समस्या बताया तो सर्विस सेंटर वाले बोलते है की इसका वीडियो बना कर लाओ कैसे बैटरी लो हो जाता है सुरु से लेके लास्ट तक की विडिओ बनाने को कहते है|

इनकी सबसे बड़ी दिक्कत है बैटरी की जो की ये कभी चेंज नही करते अगर चेंज करेंगे तो उसके लिए भी 2 से 3 महीने तक चक्कर लगवाएंगे और जब कंट्रोल चेंज करने को बोला तो उनके पास ये भी नही था तो बोलते है की आप यह भी बाद में लगवाना चौथी समस्या हमने बताई मेरा पुराने वाला एक्सलेटर था पहले सही घूमता था उसके अंदर की स्प्रिंग वह खराब हो चुकी थी वह हमने बताया तो यह एक केवल ऐसा पाठ है जो चेंज हुआ है पूरी सर्विस में यही चीज  है तो चेंज हुआ है|Revolt RV400

सबसे बड़ी बैटरी प्रोब्लम

हमने कहा धुलाई तो करोगे कम से कम -तीन गाड़ी वेटिंग में खड़ी है तो उनके करने के बाद में आपका हो पाएगा तो कम से कम 2 घंटे और वेट करने पड़ेंगे और जिनकी बाइक धुलाई कर रहे थे उनकी भी एक कंडीशन उनका क्या कर रहे थे वह भी बता देता हूं मैं आपको जिन गाड़ियों की धुलाई कर रहे थे उनमें क्या कर रहे थे की गाड़ी को लेकर गए अंदर पानी से प्रेशर से पूरी धुलाई कर दी उन्होंने बाहर निकाला और एयर प्रेशर से पूरी गाड़ी को सुखा दिया और कह दिया कि हां सर हो गई|Revolt RV400

credit @carbikeInformation

भाई इसके अंदर कुछ पार्ट्स ऐसे भी हैं जहां इसमें भी तेल लगता है इसके बाद में इसकी जो पॉलिश करते हैं नॉर्मल जो गाड़ियों पर सर्विस करते हैं तो पूरे पार्ट्स पर थोड़ा पोलिस लगता है जैसे चमकाते है  वैसा कोई सिस्टम नहीं है वहां गया पानी डाल डाल दिया बस हो गई सर्विस एसी सर्विस तो हम घर पर भी कर लेंगे पानी से धोने को सर्विस थोड़ी कहते हैं|

कुछ तो डिफरेंट करो मतलब सर्विस की तो हालत बिल्कुल खराब है वहां सर्विस के लिए दो लड़के लगा रखे हैं दूसरी समस्या यह है कि वह उस गाड़ी को जल्दी से जल्दी रिपेयर कर दे तो ठीक है प्रन्तु  उनको एक गाड़ी ठीक करने में ही काफी टाइम लगता है क्योंकि समस्या क्या है क्या दिक्कत है उनको खुद को समझ में नहीं आती है यार इसमें समस्या हो क्या गई तो वह बार-बार एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं कभी क्या चेंज करेंगे कभी क्या चेंज करेंगे और चेंज करते-करते कुछ चीज ठीक होगी तो हां यार ठीक हो गई|Revolt RV400

बाकी प्रोब्लमऔर क्या समस्या आ रही है किस चीज से आ रही है उसका कोई पता नहीं उनको कुछ  पता नहीं है

आदमी जब बहुत दूर से जाए सर्विस के लिए और साम हो जाए तो आप ही बताइए क्या होगा समझ आती है सर्विस का तो बहुत ही घटिया काम है वहां पर ना तो कोई पार्ट्स मिलते है और पार्ट्स मिल गया तो लगाने के लिए कोई वहा आदमी नही होता है|

 अगर आपने बता दिया कि मेरे को यह समस्या आ रही है वह समस्या ठीक हो जाए वही काफी है अगर वह कुछ समस्या ढूंढ के ठीक करें तो अलग बात है ढूंढना तो दूर आप जो बताओगे वह भी कंप्लीट समस्या ठीक नहीं होगी वहां कुछ लोगों को यह समस्या आएगी जब हम यह रियालिटी बता रहे है तो उनको बुरा लग रहा है कि यार आप तो बुराई कर रहे हो|Revolt RV400

यह रियलिटी है अगर आपको यह सब देखनी है तो आप शोरूम पर जाकर देख सकते है|Revolt RV400

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155