आज हम आपको 13 Upcoming Bikes Launch in India 2025 में आने वाली बाइक के बारे में बताएँगे जो 2025 के अंदर लॉन्च किया जाएगा|
इस न्यूज़ के अंदर हम आप सबको इन बाइक्स के प्राइस इंजन स्पेसिफिकेशंस डिजाइन फीचर्स और कंपटीशन जैसी सभी डिटेल्स के बारे में बताएँगे, अब इस लिस्ट को कर लेते हैं स्टार्ट नंबर वन पर है, Aprilia Tuono 457 यह rs 457 का नेकेड वर्जन रहेगा, जिसका प्राइस हमें 3,90000 से लेके 4,10000 तक देखने को मिल सकता है|
Aprilia Tuono 457
Tuono 457 के अंदर हमें Aprilia का 457 सीसी न सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया जाएगा 270° क्रैंक शाफ्ट एंगल के साथ में, यह इंजन हमें 47.5 PS की पावर और 43.5 न्यूट मीटर का टॉक देता है| इसके साथ हमें सिक्स स्पीड असिस्ट एंड स्लीपर क्लच भी दिया जाएगा|

Tuono 457 को ट्यूबलर फ्रेम के ऊपर बनाया गया है, और डिजाइन वाइज यह बाइक rs 457 से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड रहेगी इसके अंदर हमें ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ 5 इंच का टीएफटी कंसोल कई तरह के राइडिंग मोड्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
Aprilia Tuono 457 इंडिया के अंदर Ktm 390 और mt 03 को टक्कर देगी और इस बाइक की लांच डेट 17 फरवरी को होगी| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
नंबर 2 पर है KTM Duke 125 , नई ड्यूक 125 का प्राइस हमें 180000 तक का देखने के लिए मिल सकता है, इस बाइक के अंदर हमें अपडेटेड 125 सीसी सिंगल सिलेंडर LC, 4c लिक्विड कूल इंजन दिया जाएगा, नई केसिंग के साथ में यह इंजन 14.95 ps की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
New Duke 125
इस इंजन को रिट्यून कर गया है और भी ज्यादा बड़े पावर ब्रांड के लिए नई ड्यूक 125 के अंदर कई तरह के कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स रहेंगे इनके अंदर हमें नया हेडलाइट सेटअप दिया जाएगा जो की 390 जैसा रिफ्रैक्टर बेस रहेगा|

इस बाइक के अंदर हमें स्लीक और शार्प बॉडी पैनल्स के साथ बड़ा फ्यूल टैंक एक्सटेंशन भी देखने के लिए मिलेगा,पैनल्स के साथ बड़ा फ्यूल टैंक एक्सटेंशन भी देखने के लिए मिलेगा नई ड्यूक 125 इंडिया के अंदर टीवीएस राइडर 125 और पल्सर एनएस 125 को टक्कर देगी|
और इस बाइक की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट मार्च तक की रहने वाली है| नंबर 3 पर है टीवीएस आरटीएस 300 आरटीएस 300 को 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया गया था| इस बाइक का प्राइस हमें 250000 तक का देखने के लिए मिल सकता है|
वहीं आरटीएस 300 के अंदर हमें 300cc का सिंगल सिलेंडर आरटीएक्सटी 4 लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, जो कि हमें 35 ps की पावर और 28.5 न्यूट मीटर का टोर्क्व देने वाला है| rtx 300 एक रोड फोकस्ड एडवेंचर डिजाइन के साथ आएगी जो कि हाफ फेयर्ड रहने वाली है|
Kawasaki Zi 125
देखने में यह बाइक काफी ज्यादा मस्कुलर रहेगी इसके अंदर हमें अप साइड डाउन फॉक्स ड्यूल चैनल एबीएस 5 इंच का टीएफटी कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ट्रैक्शन कंट्रोल क्रूज कंट्रोल कॉर्नरिंग एबीएस जैसे कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे|

वहीं tvs की RTX 300 इंडिया के अंदर KTM 390 अड्वेंचर और हिमालियन 450 को टक्कर देने वाली है ये बाइक हमें मार्च के महीने में देखने को मिलेगी|
नम्बर 4 पर है Kawasaki Zi 125 जी 125 का प्राइस हमें 1,40000 तक देखने को मिल सकता है|
इस बाइक में कावासाकी का 125cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया जाएगा फ्यूल इंजेक्शन के साथ में| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
यह इंजन 15 bhp की पावर और 11.7 न्यूट मीटर का टोर्क्व देगा इस इंजन के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच भी रहने वाला है| Zi125 को डायमंड फ्रेम के ऊपर बनाया गया है| और यह बाइक नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन के साथ में आएगी|
होंडा सीबीआर 150r
इसके अंदर हमें kawasaki का शिगनेचर ग्रीन कलर देखने को मिलेगा,फ़ीचर्स में Zi 125 के अंदर डुअल चेंनेल abs स्प्लिट सीट्स आल LED लाइट्स समय डिजिटल कंसोल जैसे कई सारे बढिया फ़ीचर्स रहेंगे, वही Zi 125 इंडिया के अंदर Duke 125 और पुल्सर 125 को टक्कर देगी,यह बाइक हमें अप्रैल के महीने में देखने के लिए मिल सकती है|

नंबर 5 पर है होंडा सीबीआर 150r सीबीआर 150 आर का प्राइस 180000 ऑनवार्ड्स तक का रहेगा इस बाइक के अंदर हमें होंडा का काफी ज्यादा शानदार 150 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल डॉक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा यह इंजन 17.1 हॉर्स पावर के साथ 14.4 न्यूटन मीटर का टॉप देगा| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
इस इंजन के साथ सिक्स स्पीड गियरबॉक्स रहने वाला है, मल्टी प्लेट वेट स्लिपर क्लच के साथ में सीबीआई 150 आर काफी ज्यादा शार्प और एजेल्ड डिजाइन के साथ में आएगी वहीं इसके अंदर हमें डिजिटल मल्टी कलर एलसीडी पैनल ऑल एलइडी लाइट्स साइड स्टैंड कट ऑफ डुएल चैनल एब्स उस फॉक्स और क्विक शिफ्टर भी देखने के लिए मिल सकता है|
सीबीआर 150r इंडिया के अंदर R15 बजाज पल्सर rs200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 को टक्कर देगी, ये बाइक हमें मई के महीने में देखने के लिए मिल सकती है|
Triumph Thruxton 400
नंबर सिक्स पर है, Triumph Thruxton 400 इसका प्राइस 260000 तक का रहने वाला है इस बाइक के अंदर हमें 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर dos लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, फॉर वाल्व के साथ में यह इंजन 39.5 एचपी के साथ 37.5 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा|

Triumph Thruxton 400 के अंदर सिक्स स्पीड गियर बॉक्स रहेगा स्लिपर क्लच के साथ में यह एक कैफे रेसर बाइक रहेगी जिसके अंदर हमें न्यू रेट्रो फेयरिंग दी जाएगी फीचर्स में फ्रिक्शन के अंदर राइट बाय वायर अपसाइड डाउन फॉक्स क्लिप ओं हेंडलबार्स डुएल चैनल एब्स ऑल एलइडी लाइट्स जैसे कई सारे फीचर्स रहेंगे|
और यह बाइक इंडिया के अंदर अपाचे आरआर 310 और ड्यूक 390 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी| प्राइम की ट्रस्टेड 400 हमें जुलाई के महीने में देखने के लिए मिल सकती है| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
नंबर 7 पर है Husqvarna Vitpilen 401 बीट प्लेन 401 का प्राइस 260000 ऑनवार्ड्स तक का रहेगा इस बाइक के अंदर हमें 399 सीसी सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाएगा, जो की 43 bhp की पावर और 39 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगी| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
Husqvarna Vitpilen 401
Vitpilen 401 के अंदर सिक्स स्पीड गियर बॉक्स रहेगा एसिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ में डिजाइन वाइस की प्लेन 401 वित्पीलें सीरीज के रेट्रो कैफे रेसर डिजाइन को ही फॉलो करेगी हालांकि इसके अंदर हमें नए कलर ऑप्शंस के साथ नए ग्राफिक्स देखने के लिए मिल सकते हैं|

फीचर्स में इस बाइक के अंदर हमें डिजिटल काउंसिल के साथ अपसाइड डाउन फॉक्स साइड स्टैंड कट ऑफ ऑल एलइडी लाइट्स और क्विक शिफ्ट भी देखने के लिए मिल सकता है| वित्पीलें 401 इंडिया के अंदर ड्यूक 390 और डोमिनार 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी और यह बाइक हमें जुलाई के महीने में देखने के लिए मिल सकती है|
नंबर 8 पर है होंडा cb350 क्रूजर cb350 क्रूजर के कई सारे स्पाई शॉट सामने निकल कर आए हैं| और इस बाइक का प्राइस हमें 230000 ऑनवार्ड्स तक का देखने के लिए मिल सकता है| इस बाइक के अंदर हमें होंडा का काफी ज्यादा रिफाइंड 348 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया जाएगा जो की 21ps की पावर और 30 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉक निकालेगा|
इस इंजन के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स रहने वाला है, कब 350 क्रूजर रेट्रो क्रूजर डिजाइन में आएगी, और यह काफी ज्यादा कंफर्टेबल रीडिंग पोजीशन के साथ में आएगी इस बाइक के अंदर हमें सॉफ्ट सीड्स के साथ यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा स्मूथ इंजन रहेगा टेलीस्कोपिक सस्पेंशन स्पोक व्हील्स के साथ| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
हौंडा सी बी, 150 R
और भी कई सारे फीचर्स बाइक के अंदर रहेंगे cb350 क्रूजर इंडिया के अंदर मीटर 350 और एस रोडस्टर को टक्कर देगी वही है बाइक हमें जुलाई के महीने में देखने के लिए मिल सकती है|

नंबर 9 पर है होंडा CB, 150r ,150 आर का प्राइस 145000 तक का रहेगा इस बाइक के अंदर हमें 149 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल doc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा, यह इंजन हमें 16 bhp की पावर और 13.6 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा इसके साथ में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया जाएगा स्लिपर क्लच के साथ में| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
CB150r न्यू रेट्रो कैफे रेसर डिजाइन के साथ आएगी और इस बाइक के अंदर हमें आप साइड डाउन फॉक्स डुएल चैनल एब्स ऑल एलइडी लाइट्स डिजिटल कंसोल और 150 mm का व्हाइट टायर भी दिया जाएगा CB 150R इंडिया के अंदर यामाहा एमटी 15 NS 200 ड्यूक 200 और अपाचे 200 4V को टक्कर देगी| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
और यह बाइक हमें इंडिया के अंदर सितंबर में देखने के लिए मिल सकती है| नंबर 10 पर है यामाहा की XSR 155, इसका प्राइस 140000 तक का रहने वाला है| इस बाइक के अंदर हमें यामाहा का काफी ज्यादा जाना माना 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल डी ओ एच सी इंजन दिया जाएगा जो की 19.3ps की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा|
कावासाकी Versys x300
XSR 155 के अंदर सिक्स स्पीड गियरबॉक्स रहेगा स्लिपर क्लच के साथ में इस बाइक को यामाहा के डेल्टा बॉक्स फ्रेम के ऊपर बनाया गया है, और ये रेट्रोस्करामुलर डिजाइन के साथ आएगी इसके अंदर हमें ड्यूल टेरेंट टायर्स अपसाइड डाउन फॉक्स ऑल एलइडी लाइट्स सर्कुलर डिजिटल कंसोल और सिंगल चैनल एब्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे | (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)

वहीं यामाहा XSR 155 इंडिया के अंदर टीवीएस रोनी 225 को टक्कर देगी, यह बाइक इंडिया के अंदर हमें अक्टूबर महीने में देखने के लिए मिल सकती है|
नंबर 11 पर है कावासाकी Versys x300 इस बाइक का प्राइस हमें 480000 से लेकर 520000 तक का देखने के लिए मिल सकता है| इस बाइक के अंदर हमें निंजा 300 से सोर्स 296 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा| जो की 38.5 bhp की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा|
इस इंजन के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स रहेगा वर्सेस X 300 एडवेंचर टूर डिजाइन के साथ आएगी जिसके अंदर हमें सिंगल पार्ट हेडलाइट के साथ टोल विंडस्क्रीन स्पोक व्हील्स सेमआई डिजिटल कंसोल डुएल चैनल एबीएस और 17 लिटर्स का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा|
2025 केटीएम आरसी 125
जिससे इस बाइक की रेंज काफी ज्यादा बढ़िया रहेगी कावासाकी वर्सस x300 इंडिया के अंदर होंडा nx500 और बेनेली TRK 502 को कंप्लीट करेगी यह बाइक हमें अक्टूबर महीने में देखने के लिए मिल सकती है| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)

नंबर 12 पर है 2025 केटीएम आरसी 125 इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉट करा गया है| न्यू आरसी 125 का प्राइस 2 लाख ऑनवार्ड्स तक का रहने वाला है| इस बाइक के अंदर हमें अपडेटेड 125 सीसी lc4 से सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया जाएगा|
जो कि लगभग 15 ps की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा, इस बाइक का पावर बैंक भी पहले से बड़ा रहने वाला है| कई सारे कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स बाइक के अंदर रहेंगे जैसे कि हमें नए और शार्प फेयरिंग के साथ पहले से बेहतर एडवर्ट डायनामिक देखने के लिए मिलेंगे|
नई आरसी 125 के अंदर कई सारे अपडेटेड फीचर्स भी रहने वाले हैं, वहीं यह बाइक इंडिया के अंदर यामाहा r15 और पल्सर आरएस 200 को टक्कर देगी, नई आरसी 125 हमें दिसंबर के अंदर देखने के लिए मिल सकती है| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
यामाहा की New RX100
इस लिस्ट की लास्ट बाइक है यामाहा की RX100 नई RX100 का प्राइस हमें 1 लाख ऑनवार्ड्स तक का देखने के लिए मिल सकता है| इस बाइक के अंदर हमें यामाहा का लीजेंडरी 100cc फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने के लिए मिल सकता है| जो कि लगभग 11 ps की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टोर्क्व देगा| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)

इस बाइक के अंदर फाइव स्पीड गियर बॉक्स रहेगा डिजाइन के मामले में यह बाइक पुरानी RX 100 से काफी ज्यादा सिमिलर रहेगी जिसके अंदर हमें थोड़े बहुत अपडेट्स जैसे की नई ग्राफिक्स के साथ अपडेटेड एलइडी लाइट्स डिजिटल कंसोल एलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिल सकते हैं| (13 Upcoming Bikes Launch in India 2025)
ABS के साथ में नई RX 100 इंडिया के अंदर CT 100 और कि वे sr 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी, और यह बाइक हमें इंडिया के अंदर दिसंबर महीने में देखने के लिए मिल सकती है| तो यही थी 13 अपकमिंग बाईक्स जो कि हमें साल 2025 के अंदर देखने के लिए मिल सकती हैं|