jsw mg cyberster super electric car

जी हा बहुत जल्द इंडिया में लोंच होने वाली है JSW MG Cyberster super electric Car. कम्प्लीट फुल पेकिज के साथ| इस गाड़ी की एक खाश बात है 3.2 सेकंड 0-100 किलो मीटरप्रति घंटा की रफ़्तार है इस गाड़ी में इस गाड़ी का स्पोर्ट्स लुक और इसका सपोर्ट परफोर्मेंस भी  बहुत ही जान दार है|
टाइम टू टाइम हम आप को बताते राहेंगे की इंडिया के मार्किट में कब लोंच होने वाली है |
JSW MG Cyberster की कार आप ने बहुत देखि होगी लेजिन ये है extra ordinary car
JSW MG Motor India private limited कम्पनी का नाम हो गया है जहा JSW का बहुत बड़ा शेयर रहने वाला है 

Jsw ने बड़े बड़े वादे कर दिए है

अब हम इंतजार कर रहे है इनके वादे पुरे होने का आइये जाने ये वादे पुरे होंगे कैसे |

सबसे पहले तो 6 महीने बाद अगर हम तैयारी देखे तो हर 3 से 4 महीने एक गाड़ी न्यू कार लोंच होगी और उसके साथ कम्पनी प्लान कर रही है अभी तो हम एक साल में एक लाख गाड़िया बना पाते है लेकिन जल्दी ही इसको 3 लाख गाड़िया कर देंगे और इतने आर्डर हो जाये |

और MG जो प्लान कर रहा है के हर 3 महीने में एक न्यू गाड़ी लोंच करेंगे तो जाहिर सी बात है ये तो बिकने वाली है ही | ये कम्पनी का प्लान है 2030 तक नंबर वन ब्रांड बनना है इंडिया में |

credit@mgmotoreurope

क्या ये संभव है जी हा बिलकुल है वो इसलिए क्योकि MG का ओवर ओल पोर्त्पोलियो और कस्टमर सर्विस बहुत अच्छा है और कस्टमर संतुष्टी बहुत ही बढ़िया है |

JSW MG Cyberster लगातार ये कम्पनी नंबर वन रही है और इसके आसपास भी कोई नही आ पा रहा है क्योकि इसकी क्वालिटी और प्रोडकस दोनों बढ़िया मिल जाते है कस्टमर को हा कुछ कुछ चीजे है जहा पर इम्प्रुमेंट की जरुरत है और कम्पनी इसको भी पूरा करने में लगी हुई है |

JSW के कोलाबोरेसन के साथ काफी फर्क पड़ेगा अब हम MG Cyberster के बारे में बात करते है 

ये एक ऐसी गाड़ी है जो की पूरा करेगी BYA23 , BYA2C MG Cyberster KIA EV6और IQNIQS के साथ करेगी किस हिसाब से करेगी इसके स्पेसिफिकैसन यानि इसकी स्पीड के हिसाब से 0 -100 KMPH इन 3.2 के हिसाब से तो BYDC के जो प्राइस अभी आते है वो 45लाख और 55 लाख है उसका टॉप वेरियंट आजाता है 

उसके हिसाब से अगर JSW MG Cyberster को देखे तो अगर 50 लाख तक ये गाड़ी आ जाती है तो कमाल हो जायेगा |

लेकिन फिर भी ये केटेगिरी उपर चली जाती है 60 से 70 लाख तक प्राइस हो सकता है इस प्राइस में इस तरह का लुक कही मिलता है हम तो नहीं मानते लेकिन यहाँ मिल जायेगा |

MG CybeRster का लुक

JSW MG Cyberster ये गाड़ी लो ग्राउंड गाड़ी है ध्यान रख लेना इसके अलावा ये आल इलेक्ट्रिक कार है अगर इसके रेंज की बात करे तो 580KMs की रेंज मिलती है और यहाँ पर आप को उपर की तरफ ओपन होने वाले डोर मिलते है |

credit@mgmotoreurope

इसी की वजह से इसका मेजर लुक है और 360* कैमरा भी मिल जाता है 

इसके एलिविल और टायर की बात करे तो टायर साइज़ 245/40 R20 और एलिविल पर MG के लोगो देखने को मिल जायेंगे और  एयर द्रुम्स भी मिल जायेंगे लेकिन लो ग्राउंड डिस्टेंस है लेकिन स्पोर्ट्स कार है तो ये तो लाज़मी है 

मेजर लुक इसका ये है ह्य्द्रोलिक्स वाले पुरे फुल साइज़ बहुत बड़े रेंज की विंग्स डोर मिल जाते है 

ग्रेट पॉवर ग्रेट रेस्पोंसबिलिटी ब्रेकिंग

बेक साइड में आप देख सकते है दोनों तरफ LED लाइट्स और इंडीगेटर पूरा पूरा एर्रो दे दिया है इन्होने जी हा थोडा सा अजीब लग सकता है लेकिन सबका अपनी अपनी सोच है और काफी लोगो को अच्छा भी लगेगा और किसी को नही भी और बेक में पूरा कनेक्ट लाइटिंग भी मिलजाएगी और Cyberster की बेजिंग भी मिल जाएगी 

इसका रियल कैमरा है और जो पीछे डीफुज़ेर है वो भी बड़े मिलेंगे यहाँ पर भी आप को लाइट देखने को मिल जाएगी

इसके बेक साइड में बूट ओपन करने के लिए प्रेस बटन भी दिया है और इसका बूट भी काफी बड़ा है बूट स्पेस भी बहुत है ह्य्द्रोलिक्स वाली बूट मिलेगी | बूट में ही इसके नीचे बैट्री देखने को मिलेगी बैट्री का पूरा सेटअप बूट में ही रहने वाला है जब बैट्री की बात हो ही रही है तो इसकी पूरी जानकारी दे देता हु |

बैटरी की पॉवर

  • L.4,534 mm
  • W.1,912 mm
  • H.1,329 mm
  • Battery.77 kwh
  • Power.536 PS
  • Torque.729 nm
  • 0-100kmph in 3.2 sec.

JSW MG Cyberster में और भी कुछ खास बात है इस गाड़ी में इसका पूरा का पूरा रूफ बंद और खुल जाता है इसे सुपोर्ट एलिमेंट प्रोवाइड करती है आपलोग इसमें एक चीज नोटिस करेंगे पार्किंग सेंसर काफी जगह देखने को मिलेगी इसको पार्किंग सेंसर नही बोलेंगे क्योकि जब डोर ओपन हो तो ये कही जाके बजे नही डोर में एक खास बात है डोर ओपन होते समये उसके आस पास कोई चीज हो तो रुक जायेगा अपने आप ही |

लाजबाब इंटीरियर

credit@mgmotoreurope

JSW MG Cyberster इसका इंटीरियर अलग अलग मटेरियल से एक ही कलर में बना है लेदर वेलवेट फैब्रिक अलग अलग मटेरियल नज़र आजाते है जो की सिर्फ एक जगह आप को ब्लैक देखने को मिलेगा और इसमें इंस्ट्रूसटिंग चीज पता है क्या है आईये देखते है |

इसमें जो स्क्रीन है वो एक नही तीन तीन है स्पोर्टी चीज तो पूरी नज़र आयेगी और Ac और बेस कण्ट्रोल आप को राईट साइड में पूरा कण्ट्रोल मिलेगा और इसका डोर क्लोज और ओपन करते समय कोई भी आवाज़ नही करती बिलकुल स्मूथ है और इसमें कोई गेअर लगाने और कम करने का भी कोई टेंशन नही है ओउतोमटिक है,एक खास बात और जिस कलर की कार उस कलर का इसका इंटीरियार दिया हुआ है |

JSW MG Cyberster इसके इंटीरियर में एक खास बात और है इसका इस्यटेरिंग लेफ्ट साइड में है इसके जो सीट है वो भी काफी लुग्ज़ुरी है लेदर लुक है काफी आराम दायक है और इसके तीनो डिस्प्ले में अलग अलग फीचर है | लेकिन जो गाड़ी इंडिया में लोंच होगी उसका इस्टेयरिन राईट साइड में ही होगा बहुत ही प्यारा लुक है इस गाड़ी का

JSW MG Cyberster इस कार में हमें दो मॉडल मिलने वाले है पहला सिंगल मोटर और दूसरा डबल मोटर

सिंगल मोटर : बैटरी 64 KWH, पॉवर :308 BHP, रेंज :520KM और टोर्क इसका अभी कांफोर्म नही किया गया है

डबल मोटर :

  • L.4,534 mm
  • W.1,912 mm
  • H.1,329 mm
  • Battery.77 kwh
  • Power.536 PS
  • Torque.729 nm
  • 0-100kmph in 3.2 sec.

Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43