CNG Motorcycle देश की पहली CNG मोटरसाइकिल का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
इस मोटरसाइकिल को Bajaj Auto कम्पनी तैयार कर रही है
अब नई खबरों के मुताबिक बजाज कम्पनी इस मोटरसाइकिल को इस साल जून में लॉन्च कर रही हैं।
1 किलो CNG में कितने किलो मीटर दौड़ेगी जाने आगे “”
CNG Motorcycle अगर मैं कहूं कि आपके बाइक मे CNG फिट हो सकती है। या फिर आपको सीएनजी वाली बाईक बहुत जल्द ही मिलने वाली है।
जी हां Bajaj कम्पनी के जो MD है राजीव बजाज जी,
उन्होंने ये स्टेटमेंट दी है, बहुत ही जल्द CNG बाईक लॉन्च करेगी। Bajaj कम्पनी का कहना है कि मार्केट मे हमे अपनी पकड़ बनानी है, और पकड़ बनाने के लिए,
कम्पनी CNG बाईक तैयार कर रही है।
इससे पहले Honda Activa के अन्दर थर्ड पार्टी किट लगी थी, लेकिन वह उतना कामयाब नही हुआ।
पब्लिक का ओपीनियन है कि चार पहिए की CNG गाड़ी में सीएनजी के लिए इतनी बड़ी बड़ी लाइनो मे लगना पड़ता है। तो सोचो बाईक मे सीएनजी डलवाने के लिए लोग कितना जल्दी करेंगे।

CNG Motorcycle पेट्रोल से ज्यादा चलने वाली बाईक कार्बन उत्सर्जन जादा करती है और CNG मोटरसाइकिल पेट्रोल वाली बाईक से कम कार्बन उत्सर्जन करती है।
इसका मतलब ये ज्यादा प्रदुषण नही फैलाती हैं।
और दूसरी बात जो लोग बहुत ही ज्यादा बाईक पर चलते
है या फिर बाईक से जॉब करते है उनके लिए बहुत अच्छी माइलेज देने वाली बाईक साबित होने वाली है। CNG Motorcycle कम्पनी सी एन जी मोटरसाइकिल जून में लॉन्च कर सकती है। खबर आ रही थी की 2025 में लॉन्च किया जायेगा।
अबतक इस मोटरसाइकिल के नाम के बारे मे अभितक कोई खबर नही आई है : कम्पनी इस मोटरसाइकिल को इस पैमाने पे पेश करना चाहती हैं के मार्केट मे यह बाईक 100सीसी से 160सीसी तक के कई सेगमेंट को पूरा कर सके।
CNG Motorcycle का फुल डिटेल
- सीएनजी मोटरसाइकिल, पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में कम प्रदूषण करती है और ज़्यादा माइलेज देती है.
- सीएनजी मोटरसाइकिल में कम घर्षण होता है, जिससे रखरखाव की लागत कम आती है.
- सीएनजी टैंक में आग पकड़ने की संभावना, पेट्रोल टैंक की तुलना में कम होती है.
- बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल, बजाज फ़्रीडम 125 को लॉन्च किया है.
125 सीएनजी मोटरसाइकिल की कुछ खाश बाते
- इस मोटरसाइकिल में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है
- यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है
- कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर तक दौड़ेगी
- इसमें 2 किलो का सीएनजी सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक है
- इस मोटरसाइकिल में सीट के नीचे सीएनजी सिलेंडर लगा है, जो दिखाई नहीं देता
- इसमें 11 सेफ़्टी टेस्ट किए गए हैं
- इस मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प और डुअल कलर ग्राफ़िक्स हैं
- CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज पूरी तरह गैस से भरने पर CNG टैंक का वजन 18kg होता है। कंपनी का दावा है कि CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65kpl का माइलेज मिलता है। इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है।

Bajaj auto के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने ये बताया है की सीएनजी क्लीनर डीजल की तुलना में ज्यादा एफिसियेंट है ।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीएनजी नेगलिजिबल पार्टिकुलर मैटर एमिशन के कारण डीजल की तुलना से ज्यादा क्लीन फ्यूल है; परंतु यह शून्य उत्सर्जन फ्यूल नही है;क्यों की कम्पनी अपने पोर्टफोलियो में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) इथेनॉल; ब्लैंडेड फ्यूल जैसे मॉडल को सामिल करने पर भी काम कर रही है।
कम्पनी और देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल प्लेटिना हो सकती हैं
(ब्रूजर E 101 है इसका कोड नाम) इसका डाइवोल्पमेंट आखिरी में है रिपोर्ट में यह भी कहा गया था की कम्पनी साल भर के अंदर सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है। इसके कुछ प्रोटोटाइप बनाए जा चुके है मोटे तौर पर 1.2kg टंकी से 120km किलो मीटर का माइलेज मिल सकता है
बजाज कम्पनी अपने पोर्टफोलियो में क्लीनर की हिस्सेदारी का विवरण करना चाहती है,वो सुरुआत में सलाना करीब 1 से 1.20 लाख सीएनजी बाईक का प्रोडक्शन करेगी। जिसे बाद में बढ़ा कर लगभग 2 लाख यूनिट तक बढ़ा दिया जायेगा, बताना चाहते है कि कम्पनी ने सीएनजी मोटरसाइकिल पर काम करना शुरू कर दिया है इसका पोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है। इसे आने वाले कुछ ही साल में लॉन्च किया जायेगा|

सबसे जरूरी बात ये है कि सीएनजी मोटरसाइकिल बनाई किस लिए है।
जो लोग फिल्ड की नौकरी करते है, और जो लोग बस में सफर करके ऑफिस जाते है उनके लिए बहुत अच्छी बाईक है। सीएनजी मोटरसाइकिल।
जैसे कि Bajaj एक बड़ा ब्रांड है, बजाज कम्पनी ने किसी चीज़ को डब्लॉप किया है, तो हमे लगता है की लोगो के लिए बहुत ही शानदार बाईक लेकर आने वाली है।
ये भी जान ले कि इंडिया की या फिर वर्ल्ड की CNG से चलने वाली पहली भारतीय बाईक होगी।
पेट्रोल और सीएनजी दोनो साथ ही मिलने वाला है क्यों कि हर जगह सीएनजी पम्प तो रहता नहीं है।
CNG Motorcycle बाइक का परफोर्मेंस
CNG Motorcycle दमदार इंगजन और तूफानी फीचर्स के साथ मार्किट में आई बजाज कम्पनी की CNG बाइक
Bajaj CNG Bike की परफोर्मेंस की बात करे तो इसमें आपको 125cc का सिंघल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जिसमे आप जिसे आप पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प के साथ चला सकते है यह इंजन 9.5 PS की अधिकतम पॉवर और 9.7 Nm का टोर्क जरनेटकरता है |
इसके माईलेज की बात करे तो इसमें आपको 60 kmpl तक का शानदार माईलेज मिल जाता है इसके अलावा इसमें एक 2 लीटर का CNG टैंक भी दिया गया है जो बाइक के सीट के नीचे रक्खा गया है यह CNG टेंक एक बार फुल करवाने पर 300km की रेंज देता है |
CNG Motorcycle आप लोगो की आने वाली बाईक सीएनजी मोटरसाइकिल हो सकती है ।
देखते रहिए 2024 मे ऐसे ऐसे बदलाव होंगे के आप लोग हैरान हो जाएंगे।
इसलिए हमसे जुड़े रहे क्योंकि हम आप लोगो के लिए बहुत ही शानदार और पूरी जानकारी के साथ आर्टिकल लिखने की कोशिश करते रहते है|