क्यों और किसने कहा HASHIM AMLA को आतंकवादी

आतंकवादी
ये एक ऐसा शब्द है जिसे कोई भी खुद के लिये नही सुनना चाहेगा
लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद के लिए ये भी सुना
भले इस खिलाडी को मास्टर ब्लास्टर के नाम से नही नवाजा गया, लेकिन सही मायने में ये मास्टर ब्लास्टर ही था। धर्म के प्रति ऐसा समर्पण की वो बिना लोगो लगी जर्सी पहनते रहे, जिसके एवज मे उन्हे जुर्माना भी भरना पड़ा। एक ऐसा खिलाडी जिसने अपने खेल से हैरान कर दिया था हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजो में शुमार Hashim Amla हासिम आमला की।
फिर किसने और क्यों कहा आतंकवादी और क्यो इस खिलाड़ी को जुर्माना भरना पड़ा, और कैसे ये बन बैठे अपने देश के सबसे महान बल्लेबाज आईए जानते है।

credit @getty image

Hashim Amla का जन्म डरबन साउथ अफ्रीका में 31 मार्च 1983 को हुआ था, एक कट्टर मुस्लिम परिवार में हुआ था
बहुत कम लोगो को पता होगा कि आमला की जड़े हिन्दुस्तान से जुडी हुई हैं, इनके दादा मूल रुप से गुजरात के सूरत के रहने वाले थे, आमला के बड़े भाई अहमद आमला भी पेशेवर खिलाड़ी है इन्हों हासिम से पहले ही 2 साल पहले ही क्रिकेट में कदम रखा था।
बाद में उन्होंने डॉल्फ़िन की कप्तानी की लेकिन वो हासिम की तरह नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन अपने बड़े भाई का सपना हासिम आमला Hashim Amla ने पुरा किया|

साउथ अफ्रीका के पश्चिमी प्रांत कोच एक्रमेन ने आमला के छिपे टैलेंट को पहचान लिया यही वो व्यक्ति थे जिन्होंने आमला को निखारा और सवारा स्कूली दिनों से खेलने वाले आमला को टीम डॉल्फिन टीम के कप्तान बनाए गए
सन् 2002 में अंडर 19 टीम की कप्तानी भी की

Hashim Amla का खेल और कप्तानी ही थी कि उनकी टीम फाइनल तक पहुच पाई, उनके खेल की बदौलत ही उन्हें 2004 में
भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उन्हे नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया 28 नवंबर 2004 ईडनगार्डन का मैदान और सामने भारत आमला का पहला मैच नैशनल टीम के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हो रहा था लेकिन अफसोस अन्तरास्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही अपनी खराब तकनिकी के कारण यलोचनो के नजर में आ गए , उनकी खूब आलोचना टीम के बाहर भी हुई।

धार्मिक होने की वजह से चर्चा में रहे

credit @getty image

लेकिन Hashim Amla हाशिम आमला ने हार मानना नही सीखा था, उन्होनो अपनी तकनिकी पर काम किया, और 2006 में न्यूजलैंड के खिलाफ़ 149 रानो की पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुहतोड़ जबाब दिया, आमला की पारी की बदौलत साऊथ अफ्रीका ये मैच ड्रॉ कराने मे सफ़ल रही, अबतक आमला के मुंह रनो का स्वाद लग चुका था।
अब वह रुकने थमने वाले नही थे, अगले 19 टेस्ट मैचों में
57 से भी ज्यादा के एवरेज से 1599 रन जोड़ दिए

इसका यह परिणाम रहा कि Hashim Amla हाशिम आमला को और उन्होंने 3 नम्बर की पोजीशन भी अपने नाम किया, उनके बल्ले से रन निकलते रहे, साल दर साल उनकी बैटिंग और खतरनाक होती रही, साल 2008 में उन्होंने 1000 से भी ज्यादा रन कूट डाला इसमें कई सतक सामिल थे इनका बल्ला इंडिया,इंग्लैन, और ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ़ जम के गर्जे
लेकिन वनडे टीम में शामिल होने के लिए इन्हें लम्बा इंतेजार करना पड़ा, साल 2008 मे इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ अपना पहला वनडे मैच खेला, आमला का वनडे करियर भी लाजवाब रहा।
आमला के नाम सबसे तेज 2000,3000,4000,,,,7000, वनडे रन करने का रिकॉर्ड है,यही नही सबसे कम समय में 10 वनडे सेंचुरी का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
जून 2017 मे Hashim Amla हाशिम आमला सबसे तेज रफ्तार से 25 वनडे सेंचुरी बनाने वाले बैटमैन बन गए।

credit @getty image

Hashim Amla मैदान पर खूटा गाड़ देते थे

ठीक अगले ही साल आमला ने सबसे कम मैचो में 27 वनडे सेंचुरी बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये रिकॉर्ड इससे पहले विराट कोहली के नाम था, विराट ने जहां 27 सेंचुरी के लिए 169 मैच खेले थे, वही आमला ने महज 167 मैचों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Hashim Amla ने टेस्ट मैचों में सभी देशों के खिलाफ़ शतक जड़ा था। और ऐसा करने वाले ये मात्र चौथे खिलाड़ी है।
2013 में अपने शानदार खेल के लिए इन्हें रेजीडेंट क्रिकेट ऑफ द ईयर भी चुना गया। हासिम आमला कमाल के टी 20 खिलाडी भी रहे है। 2019 में आमला ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इनके साथ कुछ अनचाहे विवाद भी जुड़े हुए है|

साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ़ एकमुहिम टेस्ट मैच के दौरान कॉमेंटेटर (डीन जॉन्स) ने आमला को आतंकवादी तक कह दिया था।
जॉन्स ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो उस दौरान कॉमेंटेटरी कर रहे थे, कुमार संगकारा को कैच आउट कर दिया था, जॉन्स को जाने क्या सूझी वो टीवी पर लाइव ही बोल पड़े, के आतंकवादी को एक और विकेट मिल गया।
इसके बाद इस पर भारी बवाल खड़ा हुआ, जॉन्स की जम कर आलोचना हुई, बाद में उन्होंने अपनी गलती के लिए माफ़ी भी मांग ली, लेकिन फिर भी उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी, ब्रॉडकास्टर ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया

credit @getty image

इसे कहते है सच्चा मुस्लमान

आपको जानकर हैरानी होगी की Hashim Amla के साथ एक ऐसा विवाद भी जुड़ा है जिसके कारण इनको हर महीने जुर्माना भी भरना पड़ता है |
साऊथ अफ्रीका टीम के इन्स्पोंसर एक बीयर कम्पनी थी Hashim Amla एक मुसलमान है उन्होंने अपनी जर्सी पर बीयर कम्पनी का लोगो लगाने से मना कर दिया इसी कारण अमला को हर महीने 500 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ता है |

साल 2017 में आमला पर एक टीवी महिला होस्ट को इन्टरव्यू न देने के आरोप भी लगे क्यों की अमला के हिसाब से उस होस्ट ने ठीक से कपडे नही पहन रक्खी थी रिपोर्ट्स की माने तो जब महिला होस्ट उनका इन्टरव्यू लेने आई तो आमला ने उसे कम कपडे में देख उनको इन्टरव्यू देने से मना कर दिया आमला ने होस्ट को सही और पुरे कपडे पहन कर आने को कहा होस्ट ने भी आमला की बात को माना और दूसरा ड्रेस पहन कर इन्टरव्यू लिया |

इस बात को लेकर जम कर विवाद हुआ कुछ लोगो ने इस बात पर विवाद फैलाया और कुछ लोगो ने सही कहा Hashim Amla जैसे खिलाडी बार बार पैदा नही होते इस खिलाडी ने सफलता की एक नई ईमारत खड़ी पूरा देश ऐसे महान खिलाडी को सलाम करता है आप लोग आमला के बारे में क्या सोच रखते है हमें बताए hindisafar.co.in

Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43