आ गई धूम मचाने Skoda Slavia आइये सुरु करते है इसके वेरियंट से इसके टोटल 5 वेरियंट है जो इसका इस्तार्टिंग वेरियंट है Classic इसके बाद Signature इसके बाद है जिस गाडी के बारे में बात कर रहे है Sportline उसके बाद Prestige और टॉप मोडल है Monte Carlo और कलर ओपसन की बात करे तो टोटल 6 कलर मिलते है 5 ड्यूल टोन ओपसन मिलेगा और एक सिंघल टोन ओपसन मिलता है |
ये तो हो गया वेरियंट और कलर के बारे में अब बात करते है इसके फ़ीचर्स के बारे में तो चलिए सुरुआत इसकी चाबी से करते है इसके चाबी में स्कोडा का लोगो और दूसरी तरफ बूट लॉक और अनलोक के बटन दिखेगा इस तरह की दो चाबी ऑफर की गयी है |
सबसे पहले इस गाड़ी के लुक के बारे में बात करते है इस गाड़ी का लुक बहुत ही शानदार है जैसा की आप लोगो को मालूम ही है के स्कोडा का लुक ही है जो सबको पसंद होती है | इसका width जो है वो 1752 mm देखने को मिल जाएगी |
Skoda Slavia का लुक

Skoda Slavia का फ्रंट ग्रिल जब हम देखते है तो यहाँ पे आपको एक कम्प्लीट ब्लैक फिनिश के साथ देखने को मिलेगा इस नोज को थोडा हग्सटेनड किया गया है और यहाँ स्कोडा का लोगो दिया गया है उसके बाद इसका हैड लाइट सेटअप देखेंगे तो काफी स्लिक सा डीजाईन देखने को मिल जायेगा काफी जादा सुन्दर लगता है स्कोडा क्रिस्टल लाइट दीखता है LED प्रोजेक्टर लाइट मिलता है इसके अन्दर रेगुलर टर्न इंडीगेटर मिल जायेगा और रेगुलर फोग्ग लाइट भी मिल जाता है ब्लैक ग्लोस्य पैनल के साथ इसके बाद इंजन हुड का डिज़ाईन जो है वो काफी खूबसूरत लगता है |
Skoda Slavia इसमें कुछ एक्स्ट्रा फ़ीचर्स मिलते है जैसे जो Signature वेरिएन्ट है उसमे आपको हईलोजन लाइट्स मिलते है लेकिन Skoda Slavia में आपको LED लाइट्स मिलते है एक आपको अन्दर की तरफ ऑटो डेमिंग RVIR मिल जायेगा और एक डिफरेंट जो है वो रहने वाला है वो है इसका सनरूफ एकबार साइड से देखे तो अच्छी खासी लेंथ इसकी दी गयी है length 4541mm उसके बाद टायर जब आप देखेंगे तो 16 इंच के ब्लैक फिनिश के साथ देखने को मिलता है |
टायर साइज़ 205/55 R16 मिलता है सामने की तरफ डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलने वाले है और इन टायर्स को एलोइस को देख कर ही पता लग जाता है के ये सपोर्ट लाइन वेरियंट है या फिर मोंटो कार्लो वेरियंट है दोनों मोडल में सेम है और इसके साइड में स्कोडा को लोगो भी देखने को मिलेगा और इसके साइड मिरर पियानो ब्लैक फिनिश में दिखने को मिलेगा आटोमेटिक फोल्ड हो जाता है |
स्कोडा स्लाविया का इंटीरियर लुक

Skoda Slavia का जैसे ही डोर ओपन करते है तो जो डोर त्रिम्स है वो ड्युअल टोन के साथ मिलेगी और इसकी सीट्स फेबरिक की है काफी अच्छी क्वालिटी जो है स्पेस एक बार देख लेते है लेगरूम स्पेस भरपूर है व्हील बेस 2651 mm मिलता है और रिक्लाईन एंगल काफी अच्छा मिलता है सीट काफी अच्छे से डीजाईन किया गया है और हैड रेस्ट मिल जायेगा
अब ड्राईवर सीट पर चलते है इंटीरियर जो है काफी प्रीमियम आपको फील होंगे हालाकि हर जगह का जो है हार्ड प्लास्टिक आप को दिखाई देगा लेकिन इंटीरियर जो है काफी अच्छे लगते है जिस तरह से यूज़किया गया है कलर सिलेक्शन यहाँ पे डी गयी है फिट एंड फ़िनिश जो है काफी अच्छे आपको मिलेगी तो स्टेरिंग जब आप देखेंगे तो ये लेदर रेप आप को मिलेगा टू स्मैक स्टेरिंग दिया गया है|
मल्टीमिडिया के कंट्रोल मिल जाते है सामने DIS के कण्ट्रोल आपकों मिल जाता है अर्जेटमेंट स्टेरिंग मिल जाता है सेंटर पार्ट को जब आप देखेंगे तो यहाँ पे आप को मिल जायेगा ये 10 इंच का टच स्क्रीन और म्यूजिक सिस्टम और एप्पल कार प्ले और चार स्पीकर और चार टूटर मिल जायेगा |
और इसका AC भी काफी डिसेंट दिया गया है auto मेटिक AC आपको मिलता है टच बोटों के साथ सेन्टर में एक आर्म रेस्ट जो की स्लाइडर के साथ दिया गया है और Skoda Slavia में आपको ओटोमेटिक सनरूफ मिल जाता है तो ये कुछ थे इसके इंटीरियर्स
स्कोडा स्लाविया की सेफ्टी और इंजन

अब बात करते है इसके इंजन और सेफ्टी और प्राइसेज के बारे में सेफ्टी फीचर के बारे में स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल 5 Star की रेटिंग मिली है यहाँ पे 6 एयर बैग आपको स्टेन्डर मिल जायेंगे ड्राईवर को और साइड एयर बैग करतें एयर बग्स abs ब्रेक्स और रेवेर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा भी देखने को मिल जायेगा
स्कोडा स्लाविया कार के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी
- स्कोडा स्लाविया एक 5 सीटर सिडैन कार है
- इसकी लंबाई 4,541 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,752 मिलीमीटर, और व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है
- इसमें 999 सीसी और 1,498 सीसी के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं
- यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है
- स्लाविया की कीमत 10.69 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये के बीच है.
- इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ़्टी फ़ीचर हैं
- इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस फ़ोन चार्जिंग, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ़, वेंटिलेटेड फ़्रंट सीटें, और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फ़ीचर हैं
- स्कोडा स्लाविया 7 रंगों में उपलब्ध है. इनमें ब्रिलिएंट सिल्वर, लावा ब्लू, कार्बन स्टील, क्रिस्टल ब्लू, डीप ब्लैक, टॉर्नेडो
Price | Rs. 10.69 Lakh onwards |
Mileage | 18.73 to 20.32 kmpl |
Engine | 1498 cc & 999 cc |
Safety | 5 Star (Global NCAP) |
Fuel Type | Petrol |
Transmission | Manual & Automatic |
Seating Capacity | 5 Seater |
बात इंजन की करे तो तो यहा पे स्लाविया में आपको सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है एक आपको 1.0 लीटर TSI इंजन मिलेगा और एक आपको 1.5 लीटर TSI इंजन मिलेगा पहले 1.0 लीटर की बात करे तो ये मैक्सिमम आउटपुट जरनेट करता है 115PS पॉवर का और Torque178NM फिर आप को 1.5 लीटर का TSIइंजन मिलता है जहा पे आपको एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलती है जो बेसिकली हेल्प करती है गाड़ी की जादा फियुल इकोनोमी में और ये इंजन मैक्सिमम आउटपुट आपको निकल कर देगी 150PS पॉवर का और इसका Torque है 250NM