खान खानदान जैसा की आप सब जानते ही है मलाईका और अर्जुन कपूर दोनों एक साथ कई सालो तक सुर्खियों मे रहे है हालही में मलाईका के घर पर जो भी हादसा हुआ उसमे सबसे पहले पहुचने वाले रहे मलाईका के पति अरबाज़ खान लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही के अर्जुन कपूर जब वहा पहुचे और उस वक्त जब मलाईका की एक्स ससुराल के लोग यानि सलमान खान और अरबाज़ खान के पेरेंट्स वहा पहुचे सुहेल खान उनके साथ थे उस वक्त अर्जुन कपूर ने जब सामने आकार हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो उनको अनदेखा करके खान खानदान ने अर्जुन कपूर को उनकी औकात बता दिया

इस हादसे के दौरान जो लोग वहा पहुचे उनके बीच के रिस्तो की कहानिया भी अब सामने आ रही है हम सब जानते ही है की मलाईका अरोरा का नाम पिछले कई सालो से अर्जुन कपूर के साथ जुदा रहा फिर भी मलाईका के पिता के देहांत के वक्त सबसे पहले पहुचने वाले रहे उनके पति अरबाज़ खान और उनके पिता और भाई पूरा खान खानदान
खान परिवार ने अर्जुन कपूर को किया इगनौर
जैसा की आप लोग जानते है अर्जुन कपूर को लेकर खान खानदान बहुत अलग तरह की सोच रखते है क्योकि ये वही अर्जुन कपूर है जो एक ज़माने में सलमान खान के अंडर रहकर ट्रेंनिंग ले रहे थे सलमान खान से बॉडी बिल्डिंग के टिप्स सीख रहे थे आप जानते ही है वांटेड मूवी से जब कम बेक हुआ था सलमान खान का उसके बाद से ही अर्जुन कपूर सलमान खान के साथ दिखाई देने लगे थे उन दिनों सलमान खान बोनी कपूर की कई सारी फिल्मो में काम कर रहे थे और एक तरह से बोनी कपूर ने ये करार किया था सलमान के साथ के तुम मेरे बेटे को ट्रेंड करोगे क्योकि उसे एक बड़ा स्टार बनना है |

इस दौरान अर्जुन कपूर का सलमान खान के घर आना जाना सुरु हुआ और इसी दौरान अर्जुन की आंखे चार हुई सलमान की मुह बोली बहन अर्पिता से अर्जुन और अर्पिता एक दुसरे को डेट कर ही रहे थे लेकिन अचानक एक दिन इनका ब्रेकअप हो जाता है और इनके ब्रेकअप की वजह बनती है मलाईका अरोरा और अर्जुन कपूर के सम्बन्ध और ये बात उस समय बहुत हैरान कर देने वाली थी
अर्पिता ही वो पहली सक्स मानी जाती है जिसने इस बात को नोटिस किया था की अर्जुन उनको डेट करते करते उनकी भाभी मलाईका अरोरा पर भी डोरे डाल रहे है और जैसे जैसे ये बात खुल कर सामने आई अरबाज़ और मलाईका के बीच सम्बन्ध टूटते चले गए और एक वक़्त ऐसा आया जब मलाईका ने अरबाज़ खान के साथ अपने सरे रिश्ते तोड़ दिए|
मलाईका की फिर बढ़ी अर्जुन संग नजदीकिया
पिता के निधन के 13 दिन बाद भी दर्द में थी मलाईका गुरूद्वारे में हुई अनिल मेहता की स्रंधांजलि सभा करीना अर्जुन समेत कई करीबी दर्द बांटने पहुचे एकबार फिर अर्जुन के करीब आती दिखी मलाईका पिता के प्रेयर में उतरा दिखा मलाईका का चेहरा दुःख की घडी में एक बार फिर अर्जुन कपूर ने संभाला भले ही एक्स हसबेंड अरबाज़ खान ना आए हो लेकिन अर्जुन कपूर मलाईका के पिता के प्रेयर में उनके साथ दिखे मलाईका को सँभालते नज़र आए

मलाईका अरोरा के सौतेले पिता का 11 सितम्बर 2024 को निधन हो गया था सोमबार 23 सितम्बर को उनकी 13वी पर परिवार वालो ने मुम्बई के सांता क्रूज के गुरूद्वारे में प्रेयर करवाई थी प्रेयर में अर्जुन कपूर करीना कपूर सुजैन खान के अलावा परिवार के कई रिश्तेदार पहुचे वही इस मौके पर मलाईका के पूर्व ससुराल से कोई नज़र नही आया खान खानदान सलमान खान भी इनके दुःख में सामिल हुए थे लेकिन प्रेयर मीट में खान खानदान से कोई नही आया
वही मलाईका अरोरा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद से इनके बॉय फ्रेंड्स अर्जुन कपूर ने लगातार उनका साथ दिया जिस दिन मलाईका के पिता की मौत हुई उसके कुछ देर बाद ही अर्जुन कपूर उनके घर पहुच गए इसके बाद अर्जुन ने एक बार भी मलाईका को अकेला नही छोड़ा और वो हर रस्म में पहुचे मलाईका के पुरे परिवार के साथ खड़े रहे और एकबार फिर से वो सोसल मिडिया पर पॉजिटिव पोस्ट डालने लगे है अर्जुन कपूर के पोस्ट को देख कर ये अंदाजा लगा रहे है की एकबार फिर से उनकी लाइफ में मलाईका आ गई है
मलाईका अरोरा की जिंदगी का काला सच
खान खानदान बार फिर मलाईका अरोरा की निजीं जिंदगी सुर्खियों में है ये पहली दफा नही है जब एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ में सुर्खिया बटोरी हो इससे पहले भी वो कई दफा अपनी लाइफ को लेकर चर्चाओ में रही इनकी शादी से लेकर तलाक तक 11 साल छोटे बोय्फ्रेंड से अफेअर की खबरे और कभी जेठ के साथ नाचने को लेकर उनकी जिंदगी के कई पहलुओ ने लोगो का ध्यान खीचा
हम बात करेंगे मलाईका अरोरा की जिंदगी के उस काले सच के बारे में जिससे अभी तक दुनिया अनजान थी और उनके पिता के मौत के बाद उठे सवालो ने उनकी जिंदगी की एक और हकीकत दुनिया के सामने लाकर रख दी पिता मेहता और बेटी अरोरा आखिर कैसे मलाईका अरोरा की पिता के निधन के बाद सबसे ज्यादा इस सवाल ने लोगो का ध्यान खीचा साथ ही आखिर आखिर वह क्यों अपने पिता से उम्र में महज़ 11 साल कैसे छोटी है ये सवाल भी लोगो के जहन में बैठ गया वही उनकी माँ ज़ोयस पोल्य्कार्प और पिता अनिल मेहता के रिश्ते पर भी लोगो का ध्यान गया क्योकि तलाक के बाद भी यह जोड़ी साथ रहता था

यह सभी सवाल है जिन्हें लेकर लोगो की उत्सुक्ता बढ़ गई तो आईये जानते है मलाईका अरोरा की जिंदगी के इन्ही अन्सुल्झे पहलुओ के बारे में अपने सौतेले पिता के साथ दोनों बहनो का कैसा रिश्ता था मौत से ठीक पहले उनके पिता अनिल मेहता ने दोनों बेटियो से फोन पर क्या कहा और आखिर क्यों मलाईका अपना सरनेम अरोरा लगाती है
मलाईका अरोरा एक नॉन फ़िल्मी फैमिली से आती है उनकी माँ ज़ोयस एक मलयाली क्रिसचन महिला है मलाईका और उनकी बहन अमृता भी क्रिसचन धर्म ही फोलो करती है जबकि उनके पिता अनिल मेहता एक पंजाबी परिवार से थे
मलाईका अरोरा अपनी सर्तो पर जिंदगी जीती है उनका विंदास अंदाज़ हमेशा लोगो का ध्यान खिचता रहा यही वजह है की वह सोसल मिडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस भी बनी मगर मलाईका ने कभी इन बातो पर ध्यान नही दिया |
read more
- https://hindisafar.co.in/web-stories/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%a4%e0%a4%9c%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%86-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b7%e0%a4%aa2-%e0%a4%95/