खान खानदान Khan khandan ने अर्जुन कपूर को दिया करारा जबाब

खान खानदान जैसा की आप सब जानते ही है मलाईका और अर्जुन कपूर दोनों एक साथ कई सालो तक सुर्खियों मे रहे है हालही में मलाईका के घर पर जो भी हादसा हुआ उसमे सबसे पहले पहुचने वाले रहे मलाईका के पति अरबाज़ खान लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही के अर्जुन कपूर जब वहा पहुचे और उस वक्त जब मलाईका की एक्स ससुराल के लोग यानि सलमान खान और अरबाज़ खान के पेरेंट्स वहा पहुचे सुहेल खान उनके साथ थे उस वक्त अर्जुन कपूर ने जब सामने आकार हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो उनको अनदेखा करके खान खानदान ने अर्जुन कपूर को उनकी औकात बता दिया

credit @bollywood shaadis

इस हादसे के दौरान जो लोग वहा पहुचे उनके बीच के रिस्तो की कहानिया भी अब सामने आ रही है हम सब जानते ही है की मलाईका अरोरा का नाम पिछले कई सालो से अर्जुन कपूर के साथ जुदा रहा फिर भी मलाईका के पिता के देहांत के वक्त सबसे पहले पहुचने वाले रहे उनके पति अरबाज़ खान और उनके पिता और भाई पूरा खान खानदान

खान परिवार ने अर्जुन कपूर को किया इगनौर

जैसा की आप लोग जानते है अर्जुन कपूर को लेकर खान खानदान बहुत अलग तरह की सोच रखते है क्योकि ये वही अर्जुन कपूर है जो एक ज़माने में सलमान खान के अंडर रहकर ट्रेंनिंग ले रहे थे सलमान खान से बॉडी बिल्डिंग के टिप्स सीख रहे थे आप जानते ही है वांटेड मूवी से जब कम बेक हुआ था सलमान खान का उसके बाद से ही अर्जुन कपूर सलमान खान के साथ दिखाई देने लगे थे उन दिनों सलमान खान बोनी कपूर की कई सारी फिल्मो में काम कर रहे थे और एक तरह से बोनी कपूर ने ये करार किया था सलमान के साथ के तुम मेरे बेटे को ट्रेंड करोगे क्योकि उसे एक बड़ा स्टार बनना है |

credit @insta

इस दौरान अर्जुन कपूर का सलमान खान के घर आना जाना सुरु हुआ और इसी दौरान अर्जुन की आंखे चार हुई सलमान की मुह बोली बहन अर्पिता से अर्जुन और अर्पिता एक दुसरे को डेट कर ही रहे थे लेकिन अचानक एक दिन इनका ब्रेकअप हो जाता है और इनके ब्रेकअप की वजह बनती है मलाईका अरोरा और अर्जुन कपूर के सम्बन्ध और ये बात उस समय बहुत हैरान कर देने वाली थी

अर्पिता ही वो पहली सक्स मानी जाती है जिसने इस बात को नोटिस किया था की अर्जुन उनको डेट करते करते उनकी भाभी मलाईका अरोरा पर भी डोरे डाल रहे है और जैसे जैसे ये बात खुल कर सामने आई अरबाज़ और मलाईका के बीच सम्बन्ध टूटते चले गए और एक वक़्त ऐसा आया जब मलाईका ने अरबाज़ खान के साथ अपने सरे रिश्ते तोड़ दिए|

मलाईका की फिर बढ़ी अर्जुन संग नजदीकिया

पिता के निधन के 13 दिन बाद भी दर्द में थी मलाईका गुरूद्वारे में हुई अनिल मेहता की स्रंधांजलि सभा करीना अर्जुन समेत कई करीबी दर्द बांटने पहुचे एकबार फिर अर्जुन के करीब आती दिखी मलाईका पिता के प्रेयर में उतरा दिखा मलाईका का चेहरा दुःख की घडी में एक बार फिर अर्जुन कपूर ने संभाला भले ही एक्स हसबेंड अरबाज़ खान ना आए हो लेकिन अर्जुन कपूर मलाईका के पिता के प्रेयर में उनके साथ दिखे मलाईका को सँभालते नज़र आए

credit @insta

मलाईका अरोरा के सौतेले पिता का 11 सितम्बर 2024 को निधन हो गया था सोमबार 23 सितम्बर को उनकी 13वी पर परिवार वालो ने मुम्बई के सांता क्रूज के गुरूद्वारे में प्रेयर करवाई थी प्रेयर में अर्जुन कपूर करीना कपूर सुजैन खान के अलावा परिवार के कई रिश्तेदार पहुचे वही इस मौके पर मलाईका के पूर्व ससुराल से कोई नज़र नही आया खान खानदान सलमान खान भी इनके दुःख में सामिल हुए थे लेकिन प्रेयर मीट में खान खानदान से कोई नही आया

वही मलाईका अरोरा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद से इनके बॉय फ्रेंड्स अर्जुन कपूर ने लगातार उनका साथ दिया जिस दिन मलाईका के पिता की मौत हुई उसके कुछ देर बाद ही अर्जुन कपूर उनके घर पहुच गए इसके बाद अर्जुन ने एक बार भी मलाईका को अकेला नही छोड़ा और वो हर रस्म में पहुचे मलाईका के पुरे परिवार के साथ खड़े रहे और एकबार फिर से वो सोसल मिडिया पर पॉजिटिव पोस्ट डालने लगे है अर्जुन कपूर के पोस्ट को देख कर ये अंदाजा लगा रहे है की एकबार फिर से उनकी लाइफ में मलाईका आ गई है

मलाईका अरोरा की जिंदगी का काला सच

खान खानदान बार फिर मलाईका अरोरा की निजीं जिंदगी सुर्खियों में है ये पहली दफा नही है जब एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ में सुर्खिया बटोरी हो इससे पहले भी वो कई दफा अपनी लाइफ को लेकर चर्चाओ में रही इनकी शादी से लेकर तलाक तक 11 साल छोटे बोय्फ्रेंड से अफेअर की खबरे और कभी जेठ के साथ नाचने को लेकर उनकी जिंदगी के कई पहलुओ ने लोगो का ध्यान खीचा

हम बात करेंगे मलाईका अरोरा की जिंदगी के उस काले सच के बारे में जिससे अभी तक दुनिया अनजान थी और उनके पिता के मौत के बाद उठे सवालो ने उनकी जिंदगी की एक और हकीकत दुनिया के सामने लाकर रख दी पिता मेहता और बेटी अरोरा आखिर कैसे मलाईका अरोरा की पिता के निधन के बाद सबसे ज्यादा इस सवाल ने लोगो का ध्यान खीचा साथ ही आखिर आखिर वह क्यों अपने पिता से उम्र में महज़ 11 साल कैसे छोटी है ये सवाल भी लोगो के जहन में बैठ गया वही उनकी माँ ज़ोयस पोल्य्कार्प और पिता अनिल मेहता के रिश्ते पर भी लोगो का ध्यान गया क्योकि तलाक के बाद भी यह जोड़ी साथ रहता था

credit @dreams sports

यह सभी सवाल है जिन्हें लेकर लोगो की उत्सुक्ता बढ़ गई तो आईये जानते है मलाईका अरोरा की जिंदगी के इन्ही अन्सुल्झे पहलुओ के बारे में अपने सौतेले पिता के साथ दोनों बहनो का कैसा रिश्ता था मौत से ठीक पहले उनके पिता अनिल मेहता ने दोनों बेटियो से फोन पर क्या कहा और आखिर क्यों मलाईका अपना सरनेम अरोरा लगाती है

मलाईका अरोरा एक नॉन फ़िल्मी फैमिली से आती है उनकी माँ ज़ोयस एक मलयाली क्रिसचन महिला है मलाईका और उनकी बहन अमृता भी क्रिसचन धर्म ही फोलो करती है जबकि उनके पिता अनिल मेहता एक पंजाबी परिवार से थे

मलाईका अरोरा अपनी सर्तो पर जिंदगी जीती है उनका विंदास अंदाज़ हमेशा लोगो का ध्यान खिचता रहा यही वजह है की वह सोसल मिडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस भी बनी मगर मलाईका ने कभी इन बातो पर ध्यान नही दिया |

read more

  • https://hindisafar.co.in/web-stories/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%a4%e0%a4%9c%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%86-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b7%e0%a4%aa2-%e0%a4%95/
Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43