ऐसा क्या हो गया Aishwarya और Abhishek के बीच क्यों होने वाला है तलाक?

आखिर किसकी नज़र लगी है बॉलीवुड के एक्टर्स को और बॉलीवुड के शादी सुदा जोडियो को क्यों हो रहे है एक दूसरे से जुदा आइए जानते है बॉलीवुड के एक ऐसी ही मोस्ट पॉपुलर जोड़ी के बारे में Aishwarya और Abhishek बच्चन की शादी के बाद की कहानी|

अप लोगो को मालूम होगा 20 अप्रैल 2007 Aishwarya और Abhishek दोनों शादी के बंधन में बंध गए इस बात को लगभग 17 साल बीत चुके है और आज हालात एकदम अलग है क्योकि अब ये जोड़ी टूटते हुए नज़र आ रही है
क्योंकी इनके रिस्तो में दरारे दिखने गली है मोहब्बत की मजबूत दीवार दरकने लगी है रिस्तो में दुरिया बढ़ती नज़र आ रही है बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरे रह रह कर उड़ रही है|

हालात ऐसे बन रहे है के जैसे अब हुआ,अब हुआ आखिर कार एक हस्ता खेलता बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत जोड़ा अलग होने की कगार तक कैसे पहुच गया क्यों ये जोड़ी अब एक साथ नही दिखती|

वजह क्या और कौन हो सकता है

वजह अक्शर अपने घमंड और अहंकार का प्रदर्शन करने वाली ऐश्वर्या की शास और अभिषेक बच्चन की मम्मी जया बच्चन या अमिताभ बच्चन है या अभिषेक की सास है वजह शादी सुदा होने के बावजूद अपने माँ बाप के घर में रह रही स्वेता बच्चन है |

credit @koimoi

क्या फिर कोई ऐसा राज़ है जिससे हम सब एकदम अनजान है Aishwarya और Abhishek के अलग होने की वजह मना जा रहा है जाया बच्चन और अमिताभ जी की बेटी स्वेता नंदा इन खबरों को बल तब मिलता है जब बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या से जादा स्वेता दिखाई देती है
हालाकि परिवार की बाकि मेम्बर की तरह हमेसा से लाइन लाइट से दूर रही और मिडिया से हमेसा दूर रही इन्टरनेट की जगत में इनके बारे में बहुत जादा जानकारी मौजूद नही है लेकीन हम फिर भी कोशिश करते है स्वेता का सच जानने की स्वेता नंदा अपने परिवार के बाकी लोगो से धोड़ी अलग है |

एक्टिंग फील्ड में स्वेता का दूर दूर तक कोई नाता नही है क्योकि उन्हें कैमरे से डर लगता है इसकी भी एक वजह है DNA को दिए गए एक इन्टरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था की स्कूली दिनों में उन्होंने एक प्ले में हिस्सा लिया था प्ले में उनका सलेक्सन एक्टिंग टेलेंट की वजह से नही बल्कि उनके हाईट की वजह से हुआ था 5.8 इंच हाईट वाली स्वेता बच्चन की हाईट बचपन में भी और बच्चो से ज्यादा थी|

लेकिन जब उनका सीन आया तब वह अपना डायलोक ही भूल गई यही इनकी सुरुआत थी और यही अंत उसके बाद उन्होंने कभी एक्टिंग की तरफ मुड करके नही देखा स्वेता बच्चन ने स्कूलिंग के बाद आगे की पढाई के लिए Boston University UAS चली गई हर पढ़ी लिखी लड़की की तरह स्वेता बच्चन की भी कुछ सपने थे वो कुछ करना चाहती थी अपने पैरो पर खड़े होना चाहती थी और अपना नाम बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ वो बस अपनी पढाई पूरी करके भारत वापस लौटी तो उनकी शादी करा डी गयी

credit @jansatta

महज 23 साल की उम्र में 6 फ़रवरी 1997 को स्वेता की शादी राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे बिज़नस मेन निखिल नंदा से हो गई स्वेता की तरह हर कोई हैरान थे आखिर शादी की ऐसी भी क्या जल्दी थी स्वेता की जल्दी शादी की वजह थी बच्चन परिवार की बिगडती माली हालात अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में Amitabh Bachchan Corporation Ltd यानि ABCL नाम की कम्पनी बनाई सुरुआती कामयाबी के बाद कम्पनी की हालत बिगड़ने लगे

जबतक स्वेता UAS से वापस लौटी तबतक कम्पनी बुरी तरह से कर्जे में डूब चुकी थी अमिताभ की फिल्मे भी नही चल रही थी ऐसे में बच्चन परिवार ने जल्दी जल्दी में स्वेता की शादी कर दी शादी के बाद स्वेता 2 बच्चो की माँ भी बन गई शादी के बाद स्वेता अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी कुछ सालो बाद स्वेता अपने बच्चो के साथ वापस अपने मम्मी पापा के घर मुम्बई लौट आई

स्वेता क्यों वापस आई और क्यों अपने माँ बाप के साथ रह रही है

स्वेता क्यों वापस आई और क्यों अपने माँ बाप के साथ रह रही है ये आज भी एक रहस्य है ये भी कहा जाता है की स्वेता का अपने पति से तलाक हो चुका है हालाकि कुछ लोगो का कहना है की वो अपना करियर बनाने के लिए मुम्बई वापस आई है लेकिन करियर के नाम पर वो कुछ मेगजिन्स में आर्टिकल लिखती है पैराडाइस टावर नाम का एक नोवेल भी लिखा है और साल 2018 में MXS नाम का एक फैसन लेबल भी लोंच किया है अब सवाल ये उठता है इनमे से कोई भी ऐसा काम है जो दिल्ली से नही हो सकता एकबार को मान भी ले उनका तलाक नही हुआ है तो फिर ऐसी क्या वजह है की वो कभी अपने पति साथ नही दिखती

credit @DNAindia

स्वेता की पहचान सिर्फ इतनी है के वो बच्चन परिवार की बेटी है दुनिया सिर्फ इसलिए स्वेता को जानती है और ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहु होने के साथ ही पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है इस मौके पर अभिषेक बच्चन के चेहरे पर भी तनाव की रेखाए साफ़ देखि जा सकती है ऐसा लगता है की चीजे बिगड़ी हुई है लेकिन अभिषेक उन्हें सँभालने की कोसिस कर रहे है

अब बात करते है जया बच्चन की

अब बात करते है जया बच्चन की जया बच्चन वैसे भी अपने एटीटियुट की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है वो कही भी किसी से भी भीड़ जाती है लोग उन्हें बॉलीवुड के सबसे घमंडी महिला भी कहते है और उसका सार्वजनिक प्रदर्सन करने से भी नही चुकती वह बेटी और बहु में भी बहुत फर्क करती है सायद यही वजह है की वो जितना स्वेता के करीब नज़र आती है उतना ऐश्वर्या के नही

ऐसे में स्वेता और ऐश्वर्या की अनबन होती है तो जया अपनी बेटी स्वेता का ही साथ देती है जया बच्चन ऐश्वर्या के फ़िल्मी करियर को भी कण्ट्रोल करती है Aishwarya और Abhishek के बीच के आपसी सम्बन्ध भी समय के साथ बिगड़े कई मोको पर दोनों के बीच तनाव साफ देखने को मिली हालही में अभिषेक ने एक सोसल मिडिया पोस्ट को like किया तो दोनों के बीच डिवोर्स की खबर थी

Abhishek ने जिस पोस्ट को लाइक किया था उसमे एक टूटे हुए दिल की फोटो थी जिसमे पति पत्नी अलग अलग दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे थे पोस्ट के कैप्शन में लिखा है की तलाक किसी के लिए आसन नही होता

आराध्य के स्कूल फंक्शन के मौके पर Aishwarya और Abhishek दोनों अलग अलग नज़र आए यु तो पूरी बच्चन फैमिली आराध्य का सो देखने पहुचे थे लेकिन जब दोनों वापस लौट रहे थे तो दोनों में गरमा गर्मी हुई तीखी बहस के बाद दोनों ने एक दुसरे से मुह मॉड लिया जहा तक अनंत अम्बानी की शादी में दोनों साथ और डांस करते दिखे मतलब कभी कभी बात बनते दिखती है तो कभी बिगडती कही ऐसा तो नही Aishwarya और Abhishek अपने परिवार के बीच असहज महसूस कर रहे है |

credit @siasat.com

या परिवार का ही कोई सदस्य दोनों के सम्बन्धो को बिगाड़ रहा है लेकिन सायद दोनों अपने रिश्ते को बचाना चाह्ते है Aishwarya और Abhishek को लेकर मिडिया में कई तरह की अफवाहे उड़ रही है इसी बात पर हाल ही में अभिषेक ने अपने रिश्ते को लेकर किया एक नया खुलासा अभिषेक बच्चन ने कहा अभी भी हम शादी सुदा है और हम अपनी शादी सुदा जीवन में काफी खुस है|

Hindi Safar
Hindi Safar
Articles: 43