अब ऐसा लग रहा है की बॉलीवुड Bollywood का अंत नजदीक है लेकिन फिर आया साल 2023 शाहरुख़ खान की तीन फिल्मे आई जवान पठान डंकी और ये बॉक्स ऑफिस पे सोनामी की तरह से आई सोनामी लेकर आई |
इन्होने कई सरे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े इनके बाद मानो Bollywood में एक नई जान आ गई और बाद में आई टाइगर3 रॉकी रानी की प्रेम कहानी OMG2 ड्रीमगर्ल2 और स्यामबहादुर इन फिल्मो ने भी जम कर business किया इंडिया की सभी भाषाए की फिल्म की बात करे तो 2021 में हिंदी फिल्म यानि बॉलीवुड Bollywood का ओवरऑल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शेयर था सिर्फ 19 परसेंट लेकिन 2023 में बढ़कर 44 प्रतिसत हो गया |
और ग़दर2 से लेकर स्त्री2 तक Bollywood को एक के बाद एक नए रेकॉर्ड्स तोड़ता गया |

इसलिए आज के दिन Bollywood ख़त्म होने की चर्चा ख़तम सी हो गई है बहुत कम लोग अब डाउट कर रहे है Bollywood इंडस्ट्रीज़ खुद के सर्वाइबल पर लेकिनं आज इस आर्टिकल के पोस्ट में ये सवाल दुबारा उठाना चाहूँगा |
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के पीछे छुपा है एक कड़वा सच
क्योकि इन सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के पीछे छुपा है एक कड़वा सच एक ऐसा सच जिसकी वजह से हम कहना चाहते है की बॉलीवुड Bollywood अब अपनी आत्मा को खो चुका है और खुद को धीरे धीरे ख़त्म कर रहा है |
इसके पीछे कारण वो नही है जो की आपको लगता है लेकिन जो परिणाम है वो आपको दिखने लगेगा जब आप ये आर्टिकल को पढेंगे तो चलिए समझते है Bollywood की क्खातं होने की कहानी वो भी गहराई से सबसे पहला कारण है Bollywood इंडस्ट्रीज़ को जो झटका लगा वो है covid कोविड का समय जब सम्पूर्ण लोक डाउन लगा |
क्योकि लोग सिनेमा घर नही जा पाए और लोगो को आदत लगी घर बैठे ही अपने स्क्रीन पर फिल्मे देखने की इसी समय के आसपास OTT प्लेटफोर्म पर बहुत बड़ी ग्रोथ देखने को मिली एडवांन्टेज बड़ा शीधा था की बहुत कम कीमत पर लोग बहुत साडी फिल्मे देख सकते थे कुछ टाइम बाद फ्री OTT प्लेटफोर्म भी आने लगे जहा पर पैसे की भी जरुरत नही फ्री में ही आप फिल्मे देख सकते हो |
जैसे की amazon मिनी टीवी और आज amazon ने MX प्लेयर को खरीद लिया है और एमाजोन मिनी टीवी को उसके साथ मर्ज करके बना दिया amazon MX प्लेयर इस जैसे OTT प्लेटफोर्म ऐडवटाईज मेंट रेवेन्यु मोडल पर बेस है जैसेकि youtube भी है कंटेंट के बीच में ऐड आयेगा लेकिन आप फ्री में देख सकते हो और फ्री में आप पुरानी फिल्मे और तमिल तेलगू मलयालम भोजपुरी पंजाबी सभी भाषाओ में कंटेंट मिलता है यहाँ पर |
कई सारी शो और फिल्मे होती है ये सब MX प्लयेर पर फ्री में मौजूद है और यही से ही Bollywood इंडस्ट्रीज़ की दिक्कते बढती चली गई एक तरफ इंटरनेशनल फिल्मे और दूसरी तरफ रीजनल फिल्मे Bollywood को दोनों तरफ से बहुत जबरजस्त कोम्पीटीसन फेस करनी पड़ी साथ ही साथ कई सालो से बॉलीवुड Bollywood इंडस्ट्रीज़ खुद के अन्दर भी एक नई प्रोब्लम उभर कर आई जा रही थी |
एक ऐसी प्रोब्लम जो Bollywood को अन्दर से खोखला कर रही थी
एक ऐसी प्रोब्लम जो Bollywood को धीरे धीरे अन्दर से खोखला कर रही थी वो थी बढ़ती कॉर्पोटाईजेशन कई सारे फिल्म प्रोडुसेर कॉर्पोटाईजेशन की तरफ बढ़ते जा रहे है कम से कम एफर्ट करना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए |
और इसी के चलते उन्होंने एक हिट फिल्म करने करने का एक फार्मूला बना लिया है क्या है ये फार्मूला
पहला कुछ भी नया ट्राई मात करो जो चल रहा है बार बार वही करो जबतक वो चल रहा है
दूसरा एक्शन फिल्मे बनाओ बहुत सारा फाइट करो सिक्वेल्स बनाओ सुपरहिट फिल्मो का रीमेक करो किसी पुराने गाने का रीमेक बना कर अपनी फिल्म में डाल दो

तीसरा लीड रोल में सुपर स्टार को कास्ट करो साइड रोल में उसको कास्ट करो जिसकी अच्छी खाशी फेस वेल्यु हो और चौथा हॉलीवुड फिल्मो को कॉपी करो उनकी कहानी या उनके सीन्स उनके स्क्रिप्ट्स सब कॉपी करलो और पाचवा लोगो के गलत माइंड सेट को कुएस्चन मत करो समाज को आइना मत दिखाओ |
इस सबका असर ये हुआ है के फिल्मे ब्लोक्क्बस्टर तो हो रही है सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रही है लेकिन फिल्मे यादगार नही बन रही है जो फिल्म आपके दिल को छू ले आप सोचने पर मजबूर करे और जिन्हें आपको मन करे बार बार देखने का ऐसी फिल्मे गायब होती जा रही है
फिल्म मेकर शेखर कपूर के कुछ साल पुराने टयूट में लिखा है 25 साल पहले मणि रतन राम गोपाल वर्मा और मैंने प्रिदिक्त किया था की जल्द ही हमारी क्रियेविटी को बड़ी कॉर्पोरेशन कण्ट्रोल करेंगी अगर डिरेक्टर इक्कठे नही हुए इस कॉर्पोरेट पॉवर को कण्ट्रोल करने के लिए दिल से जो फिल्म थी वो इस तरह की पहली कोलेब्रेसन थी लेकिन आखरी भी थी दिल से फिल्म का स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन किया था मणि रत्नम ने और शेखर कपूर इसके प्रडूसर में से एक थे |
अनुराग बाशु ने कहा था की स्टूडियो तैय करेगी की क्या बनाना है
डिरेक्टर के पास भले ही सब्जेक्ट हो स्क्रिप्ट हो लेकिन ये जरुरी नही की स्टूडियो माने अक्शर वो मानते ही नही है फिल्म मेकर श्याम बेनेगल जिन्होंने हिंदी सिनेमा Ankur /Nishan और मंथन जैसी फिल्मे दी ये स्टूडियो फिल्म को फेक्टरी लाइन की तरह देखते है |
Bollywood स्क्रीन राईटर चिराग गर्ग कहते है की एक समय पर राईटर पुरे पैशन के साथ फिल्म लिखता था लेकिन आज राईटर डिपार्टमेंट को क्रिकेट टीम बना दिया जाता है सब कुछ मकेनिकल तरीके से होता है अब ऐसा नही है के कॉर्पोटाईजेशन का ये ट्रेन्ड सिर्फ Bollywood इंडस्ट्रीज़ में ही देखने को मिला यही दिक्कत हॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ में भी देखने को मिल रही है |
वहा भी लोग बोल रहे है की फिल्म में VFX है या VFX में फिल्म है एड्वेंजर एन्डगेम और मारवेल की कई फिल्म को इन्ही चीजो को लेकर एक्युज किया गया बस पैसा कमाने के लिए बनाई गई है कोई कहानी नही कोई क्रियेविटी नही लेकिन बात ये है की जब हॉलीवुड का कॉर्पोटाईजेशन Bollywood के कॉर्पोटाईजेशन से टकराएगा तो जीत यहाँ पर हॉलीवुड की ही होगी |

क्योकि बड़ा बजट बड़ा VFX और बड़े सेट्स इसका मुकाबला हॉलीवुड से करना बहुत मुस्किल है और पैसो की ही येही प्रोब्लम Bollywood इंडस्ट्रीज डिक्लाइन के पीछे अगला बड़ा कारण बन गई है आप सोचोगे Bollywood इंडस्ट्रीज को पैसो की क्या प्रोब्लम है एक करोड़ पति एक्टर्स इतने अमीर है लेकिन पैसो की प्रोब्लम है और पूरी इंडस्ट्रीज में |
Bollywood इंडस्ट्रीज में ख़तरनाक लेबल की इनीक्वालिटी देखने को मिल रही है और मीडिया रिपोर्ट के अनुशार 2023 का साल इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए बेस्ट एवर इयर था अरनिंग के मामले में करीब हज़ार फिल्मे रिलीज हुई और टोटल 12226 करोड़ की कमाई हुई इन्डियन बॉक्स ऑफिस पर लेकिन इस टोटल कमाई का 40 प्रतिशत हिस्सा केवल टॉप 1 प्रतिशत फिल्मो ने कमाया |
और 2024 का भी यही हाल है कई सारी ऐसी फिल्मे जो इस हिट फार्मूला के पीछे भागने की कोशिश कर रही थी फिर भी फ्लॉप रही
आखिर दिक्कत कहा आ रही है क्या कारण है
कारण तो आपको बताया की OTT से जबरजस्त कॉम्पेटीशन देखने को मिल रहा है पहले की तरह तमिल तेलगू फिल्मो की रिमेक बनाने की जो टेक्निक थी अब वो काम नही कर रही क्योकि लोगो ने ये सब फिल्मे पहले ही देख ली है दूसरा बड़ा कारण है Bollywood के सुपर स्टार की फीश फिल्मो का आधा बजट तो एक फिल्म स्टार को पैसे देने में ही खर्च हो जाता है |
ABP news के आर्टिकल में लिखा है की जब ये फिल्म आई थी अक्षय कुमार की खेल खेल में इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए का था 100 करोड़ में से 60 करोड़ रुपए खर्च हुए सिर्फ अक्षय कुमार की फीश देने में मतलब फिल्म का 60 प्रतिशत बजट सिर्फ एक एक्टर के उपर खर्च किया जा रहा है बाकि एक्टर्स को नेग्जिलिबल अमाउंट मिला है इसके कोपेरिजन में और इसके बाद फिर कितना पैसा रहेगा फिल्म की स्टोरी पर खर्च करने के लिए स्क्रीन प्ले के लिए इत्यादि |
इस फिल्म की टोटल कमाई करीब 57 करोड़ की थी 100 करोड़ के बजट पर अगर इतनी जादा फीस यहाँ ना गई होती तो ये फिल्म सायद फ्लॉप नही होती एक हिट फिल्म होती

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहता कहते है कोई भी लार्ज इंडस्ट्रीज के बारे में नही सोच रहा एक्टर्स अपने बैंक बैलेंस का सोच रहे है प्रड्यूसर सोच रहे है की बस किसी तरीके से उनकी फिल्म चल जाए इंडस्ट्रीज गई गड्ढे में किसे परवाह है मै इसे लेकर बहुत उदाश हु |
Bollywood फिल्म्स में कोई इमेजिनेसन तो है नही और साथ में जो पुराने Bollywood जो मसाला होता था अब वो भी नही रहा कोई देशी एलिमेंट नही रहा |
रॉय कपूर फिल्म के फाउंडर मेनेजींग डायरेक्टर शिधार्थ रॉय कपूर ने कहा की छोटे बजट की फिल्मे इंडस्ट्रीज के पहिये की ओइलिंग करती है अगर एक साल में सिर्फ कुछ बड़ी ब्लोक्क्बस्टर फिल्मे ही बनेगी तो ये भविष्य में सस्टेनेबल इंडस्ट्रीज़ नही होगी इस इंडस्ट्रीज के पास खुद को सपोर्ट करने के लिए एक वर्क फ़ोर्स नही होगी |
क्या होगा इन सबका सोलूशन
कहना आशान है लेकिन इम्प्लीमेंट करना मुश्किल है Bollywood के पुरे इको सिस्टम को ज्यादा इन्क्लिजिव बनाना होगा कम बजट वाली फिल्मो को स्पेस देना होगा प्रोडक्शन से लेकर रिलीज तक छोटे बजट की फिल्मो को सपोर्ट करना होगा कम बजट मतलब सेम पैसे पर ज्यादा फिल्मे बनाई जा सकती है ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा कम कास्ट की वजह से सस्ती टिकेट होगी अगर सस्ती टिकेट होगी तो दर्शक भी ज्यादा तादात में होंगे |
गरीब लोगो को भी सिनेमा घर में जाने का मौका मिल पायेगा मिडल क्लास ज्यादा फ़्रेक़ुएन्त् फिल्मे देखने जाएगी ये काम बड़े बड़े फिल्म एक्टर्स की खुद की प्रोडक्शन हाउस भी कर सकते है जैसे की आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने लापता लेडिस जैसी फिल्म को बनाया
आशा करते है की Bollywood के बिग बोस्सेस Bollywood में भी अच्छे म्यूजिक सोंग एक्टिंग कंटेंट वाली यूनिक मिनी फिल्म का चलन फिरसे सुरु हो सके क्योकि यही एक तरीका है हमारी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्रीज Bollywood को बचाने का
Read more like this post https://hindisafar.co.in/साऊथ-फिल्मो-में-rajnikant-जी-को-मार/ : Bollywood इंडस्ट्रीज़ हुई ख़त्म