हम बात कर रहे है “Pushpa 2 द रूल” मूवी की, पहले पार्ट का नाम था Pushpa The Rise, जिन लोगो ने ये मूवी देखी होगी वो लोग समझ गए होंगे कि पुष्पा मूवी मै नौकर से लेकर मालिक बनने तक की यात्रा दिखाई गई थी।
कुछ फिल्में होती हैं जो सिर्फ थिएटर तक, लिमिटेड नही होती, वो लोगो की सोच से भी ज्यादा, सारी मुसीबतों का सामना करकेबॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना जाती है।
इतिहास मे इनका नाम गोल्डन अक्षरों मे लिखा जायेगा। जितना ही आप पीछे खींचोगे वह उतना ही आगे बढ़ेगा। चैलेंज कितनी भी हो, हमेशा एक ही नाम पुष्पा।
लेकिन अब क्या फ़िल्म का दूसरा पार्ट तो पहले ही घोसित कर दिया गया है जिसका नाम है Pushpa 2 द रूल, इसकी कहानी क्या होगी चलिए जानते है। जैसे बाहुबली में एक सवाल था कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा वैसे ही पुष्पा में पुष्पा भाऊ विलन है या हीरो।

- फिल्म के प्रोड्यूसर ने हैदराबाद में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक इवेंट के दौरान नई रिलीज डेट की जानकारी दी
- फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ₹1085 करोड़ का प्री-रिलीज कलेक्शन किया है
बात आती है पुष्पा के फैंस कि कोई कहता है पुष्पा जीतेगा कोई कहता है पुष्पा मारेगा?
जितने लोग उतनी बाते, लेकिन निश्चिन्त रहिए, हमने आप के लिए कुछ 7 पॉइंट निकले हैं जो कि पार्ट 2 मे देखने को मिल सकता है।
1 . पुष्पा की दोस्ती
वो भाई साहब तो याद ही होंगे जो पुष्पा को देखकर अपना मालिक ही बना लेता है। और बाद में धीरे धीरे पुष्पा का राईट हैंड बन गया, काफी चांस है की पक्का दोस्त ही दूसरे पार्ट में सबसे बड़ा दुश्मन बन जाये।
2. Pushpa 2 द रूल मै डार्क सीक्रेट
जो पुष्पा 2 की कहानी को हिला कर रख देगा, पुष्पा गैंगस्टर नही बल्कि पुलिस वाला है,इसमें भी एक लॉजिक है, पुष्पा अंडर कवर ड्यूटी कर रहे हो लाल चन्दन तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिये गैंगस्टर बनना पड़ा हो।

3. जापान केनेक्शन
शुरुआत में एक एनीमेशन प्लेय होता है जिसमे Pushpa 2 द रूल की कहानी सुनाई जाती हैं, ये कहानी कि शुरुआत नही क्लाइमेक्स है, कुछ ऐसा भी डायोलॉग था, एक गिटार जो जापान में मिलता है, जो चन्दन की लकड़ी से बनाया जाता है, जापान से बाहर ले जाने का काम करते है अपने पुष्पा भईया, मतलब Pushpa 2 द रूल की कहानी इंटरनेशनल लेबल तक होती है, मोर्गन का बॉस कौन है ये नही दिखाया गया इसी के द्वारा फिल्म का कनेक्शन जापान से जोड़ा जाएगा।
4. श्रीवल्ली की मौत
पुष्पा की जिन्दगी मे दो लोग ज्यादा मायने रखती है , एक उसकी मां दूसरी श्रीवल्ली जिसके लिए पुष्पा ने खुद अपनी जिंदगी को ख़तरे मे डाल दिया था, कहानी को फ्लावर से फायर बनना है तो श्रीवल्ली का मरना भी जरूरी है, और ये होगा भी
5.पुष्पा का डाउनफॉल
जब श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी तो पुष्पा का दिमाग उसके दिल को कंट्रोल कर लेगा, बस यहां से पैसा पॉवर सब गया भांड में, पुष्पा की जिन्दगी का फिर एक ही मकसद होगा सिंडिकेट की बर्बादी। लेकिन दुश्मनों की लिस्ट काफी लम्बी हो जाएगी।
6. IPS शेखावत
शेखावत को भूल तो नही गए आप जो पुष्पा मूवी के लास्ट 15 मिनट के सीन मे आये थे और पुष्पा ने उसे मारपीट के नंगा थाने मै भेजा था। अब ये क्लियर नहीं है की वो पुष्पा से बदला कैसे लेगा।
7. पुष्पा के रिश्तेदार
अगर पुष्पा को गिराना है तो उसके बोहुत करीब लोगो को शेखावत टोर्चर कर सकता है और पुष्पा को मजबूर कर के गिरफ्तार कर सकता है और अपना बदला ले सकता है।
Pushpa 2 द रूल का ट्रेलर
Pushpa 2 द रूल का ऑफिसियल ट्रेलर आ चूका है जो की आप निचे देख सकते है।
Pushpa 2 द रूल की नई रिलीज डेट 5 दिसंबर, 2024 घोषित की गई है
इंडिया की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। ये फिल्म एक बार फिर से पोस्टपोन हो गई है। पहले 15 अगस्त से वह 6 दिसंबर खिसकी और अब खबर है कि वह उस दिन नहीं बल्कि 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर ने हैदराबाद में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक बड़े इवेंट के दौरन फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक ऐलान किया है।
फिल्म Pusha 2 की तेजी से शूटिंग की जा रही है। इसने ₹1085 करोड़ का टोटल प्री-रिलीज कलेक्शन भी कर लिया है। डायरेक्टर सुकुमार पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे एक शानदार सिनेमाई अनुभव बनाने में कोई कमी न रह जाए। फिल्म का म्यूजिक पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है, जो हर जगह दर्शकों का दिल जीत रहा है। रिलीज से पहले बिजनेस के आंकड़े भी ये दिखा रहे हैं कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर सकती है।
‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटगरी में नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अल्लू अर्जुन अब एक बार फिर से पर्दे पर गर्दा उड़ाने वाले हैं। इस बार फिल्म में फहाद फासिल और एक्टर के किरदार के बीच टशन देखने को मिलेगा। वहीं, रश्मिका मंदाना से शादी के बाद उनके जीवन में उथल-पुथल भी देखने को मिलेगी। 5 दिसंबर को ये थिएटर्स में रिलीज होगी। पहले पार्ट ने तो ताबड़तोड़ कमाई की थी और कोविड-19 के बाद इंडस्ट्री को उम्मीद दी थी।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
रिपोर्ट के अनुसार, थिएट्रिकल राइट्स को ₹640 करोड़ में बेचा गया है। साथ ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 275 करोड़ में खरीद लिए हैं। अब फैंस अपने आइकन स्टार अल्लू अर्जुन को बड़े पर्दे पर उनके फुल स्टाइल में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज का म्यूजिक है।
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ गई है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ₹640 करोड़ में और नेटफ्लिक्स राइट्स ₹275 करोड़ में बिके हैं।
बॉक्स ऑफिस पर एक नवंबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को ज़ोरदार ओपनिंग मिली है. इधर बॉलीवुड की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं तो उधर साउथ की पुष्पा 2 कमाल करने की तैयारी में है. फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में फिल्म के हज़ारों टिकट बिक गए हैं, जिससे साफ है कि पुष्पा 2 जब आएगी तो सिनेमाघरों में गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी