आज हम बात करेंगे एक ऐसे फिल्म की जिसका नाम है Amaran जी हा Amaran एक कन्नड़ा इंडस्ट्री की फिल्म है लेकिन सबसे बड़ी बात है ये एक ऐसे हीरो की फिल्म है या एक ऐसे इंशान की फिल्म है एक ऐसे इंशान की बायोपिक है जिसको सायद अभी के समय उनको लोग भुला चुके है |
लेकीन ये फिल्म आज के जनरेशन और युवाओ के लिए बहुत जरुरी है क्योकि ये फिल्म जीवन जीने की एक कला या जीवन जीने का एक अर्थ समझाती है क्योकि आप सभी को पता है इस फिल्म में मेजर मुकुंद वर्धराजन के बारे में बताया गया है या फिर ये कहे की उनकी बायोपिक है मेजर मुकुंद वर्धराजन बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे |
मेजर मुकुंद वर्धराजन बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे
लेकिन इसमें सबसे बडी दिक्कत ये थी की उनके माता पिता उनके परिवार वाले उनको आर्मी में नही भेजना चाहते थे लेकिन वो अपने आपसे मेहनत करके और वो खुद से आर्मी में चले जाते जब उनके माता पिता को पता चलता है के वो आर्मी में चले गए है तो वो उनके जिद के आगे हार जाते है |

Amaran ये फिल्म एक ऐसे परिवार की है या फिर कहे एक ऐसे इंशान की है जो 2014 दिसम्बर में अपना सब कुछ खो देता है क्योकि मुकुंद वर्धराजन जिन्होंने जम्मू एंड कश्मीर में एक इंटी टेरेरिस्ट या फिर कह सकते है टेरेरिस्ट काउंटर अट्टेक में मारे गए थे |
लेकिन वहा पर उन्होंने एक ऐसे सौर्य का परिचय दिया था और इतनी कम उम्र में सायद ही कुछ हैं हमारे आर्मी मेन लेटेस्ट की बात करे तो वैसे तो 1999 कारगिल वॉर में बहुत सारे हीरो थे उस समय लेकिन उसके बाद में बहुत कम हीरो थे जो हमे दिखाई दिए |
एक 2014 की घटना है जो बहुत ही जादा दिल दहला देने वाली थी यहाँ पे मेजर साहब शहीद हुए थे शहीद होने के बाद उनको आशोक चक्र दिया गया था लेकिन उनकी कहानी उनकी स्टोरी लोगो तक पहुच नही पाई थी क्योकि इस देश का मीडिया उस समय जिन चीजो में पड़ा हुआ था उनमे ये चीज उनको जरुरी नही लगी |
खाश कर नार्थ इंडिया बेल्ट में जो हमारा मीडिया था उन्होंने नही देखा उसके बाद में ये कहानी जानकार रोंगटे खड़े होने वाले है |
Amaran फिल्म की कहानी एकदम झकझोड़ देने वाली है
Amaran फिल्म की कहानी एकदम झकझोड़ देने वाली है बचपन से लेकर बड़े होने तक जहा नही है के पूरी की पूरी कहानी आर्मी के उपर बनाई गई है इनकी वाइफ जिनका रोल साईं पल्लवी ने निभाया है |

साईं पल्लवी जिनका नाम सिन्धु था रियल में उन्होंने बहुत ही कमाल का रोल निभाया है कह सकते है की जितना सेक्रिफाईज किया है इन्हों ने और आर्मी के सभी परिवार वालो को जितना सेक्रिफाईज करते है सायद ही कोई करता होगा |
Amaran फिल्म की बात करे तो शिवा कार्तिके ने मेन एक्ट किया है जो मेजर मुकुंद वर्धराजन का एक्ट कर रहे है और अगर सही मायने में बताए तो उनसे अच्छा एक्ट कांगड़ा इंडस्ट्री में और भी लोग कर सकते थे लेकिन इन्होने एक भी प्रतिशत ऐसा नही दिखाया जहा पे आप को लगेगा की इनका एक्ट जस्टीफाई नही कर रहा है मेजर मुकुंद वर्धराजन की स्टोरी पे |
हमारे हिसाब से Amaran फिल्म बेस्ट कह सकते है इसके कास्टिंग की बात करे तो शिवा कर्तिकें की कास्टिंग हो या साईं पल्लवी की कास्टिंग हो उसके अलावा राहुल बॉस जिनको आप लोग जानते होंगे सबसे अच्छी बात है जोकि साईं पल्लवी जानी मानी कलाकार है और शिवा कार्तिके जो की बहुत बड़े एक्टर है अगर Amaran फिल्म में कोई भी एक्टर काम करता तो भी ये फिल्म सुपर हिट होती |
क्योकि इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन कमाल का है इससे पहले एक फिल्म आई थी शेरशाह जोकि 1999 में जो शहीद हुए थे उनके ऊपर बनाई गई थी जोकि बहुत कमाल की फिल्म थी और उसके बाद फिर एक बहुत कमाल की फिल्म आई थी वो है मेजर
साईं पल्लवी को मुकुंद वर्धराजन की वाइफ दिखाया गया
मेजर के बाद ये फिल्म है Amaran इस फिल्म की कहानी में बहुत तगड़ा इमोशनल टच है जोकि फिल्म को दिखाने के पीछे बहुत बड़ा कारण है की जिस तरीके से साईं पल्लवी को मुकुंद वर्धराजन की वाइफ दिखाया गया है और उनके बीच जो केमेस्ट्री दिखाई गई है वो बहुत कमाल की है |
अब बात करते है फिल्म के प्रड्यूसर कमल हसन जी की जिन्होंने इस फिल्म में पैसा लगाया है लेकिन ऐसा लगता है इस फिल्म में पैसा लगाना भारत वासियों के लिए आशीर्वाद है क्योकि ऐसी फिल्मे आना आज के टाइम पर बहुत जरुरी है और आजकल देशभक्ति फिल्म बनती ही कहा है |

Amaran फ़िल्म के आखरी आधे घंटे की कहानी की बात करे तो वो बहुत ही अल्टीमेट दिखाया गया है फिल्म में जितना अच्छा क्लाइमेक्स होता है फिल्म उतना ही अच्छा होता है इस फिल्म की क्लाइमेक्स एक नंबर है कश्मीर की वादिया हो या लद्दाक जहा पर भी शूटिंग की गई है और अल्टीमेट सोस्ट्स लिए गए है इंजॉय करोगे इस फिल्म को सभी भाइयो बहनों को सभी भारतिय को देखना चाहिए |
दिवाली के सुभ अवसर पे 4 मूवी रिलीज हुई है और इन चारो मूवी में से सबसे जादा एडवांस बुकिंग हुई है तो वो है Amaran मूवी Amaran
एक देश भक्ति मूवी है और बहुत सारा इमोसंस जुदा हुआ है इस मूवी के साथ क्योकि ये फिल्म सच्ची कहानी के ऊपर बनाई गई है मेजर मुकुंद वर्धराजन की कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है |
दिवाली के सुभ अवसर ये 4 मूवी रिलीज हुई है
Amaran इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है राजकुमार परिस्वामी जी ने इस फिल्म को प्रसुड किया है कमल हसन जी ने और और म्यूजिक है JB प्रकाश जी के 31 अक्टूबर को रिलीज हुई ये फिल्म Amaran टोटल 2 घंटे 59 मिनट की फिल्म है अगर बजट की बात करे तो 150 करोड़ की बजट की फिल्म है बात करे इसके स्क्रीन काउंट की तो Amaran फिल्म इंडिया के अन्दर 500 भाषाओ के साथ पुरे 2800 थेटर में रिलीज हुई है USA के अन्दर भी 500 से ज्यादा थेटर में रिलीज होगी |
Amaran ये फिल्म वर्ल्ड वाईड पुरे 4000 थेटर में रिलीज होगी ये बहुत बड़ी बात है और शिव कार्तिके की फिल्म इतने बड़े लेबल पर पहले कभी रिलीज नही हुआ था अब बात करे इसके एडवांस बुकिंग की तो अभी तक इंडिया से बाहर की बुकिंग है 4 लाख डॉलर का टिकट सोल्ड आउट हो चुका है जो अमाउंट है 3 करोड़ 50 लाख और इंडिया के अन्दर ये फिल्म पुरे 90500 से ज्यादा का टिकेट सोल्ड आउट हो चुका है इन्डियन रेट होता है 2 करोड़ 70 लाख |
अगर हम बात करे फिल्म Bagheera की तो ये फिल्म दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है इस फिल्म की एडवांस बुकिंग दिवाली से पहले से ही सुरु हो चुकी है और एडवांस बुकिंग भी जबरजस्त देखने को मिली है |

Bagheera बघीरा
अभी तो बस सुरुआत हुआ फिल्म Bagheera को डायरेक्शन दिया है डोक्टर सूरी ने वही दोस्तों इस फिल्म को प्रोड्युज किया है क्रेगेंड़ो सर और लेखक है प्रशांत नील बघीरा फिल्म टोटल 2 घंटे 38 मिनट की फिल्म है और बघीरा फिल्म साऊथ के 2 भाषाओ में रिलीज हुई है ये कन्नड़ा फिल्म है और इसके साथ साथ तेलगू भाषा में भी है |
अगर इसके कास्टिंग की बात करे तो बघीरा फिल्म के अन्दर कास्टिंग में देखने को मिलेंगे रोरिंग स्टार श्री मुरारी और प्रकाश राज रुकमिनी अच्युथ कुमार और रामा चंद्रा और ऐसे ही बहुत सारे कलाकर देखने को मिलते है अगर इस फिल्म की बजट की बात करे तो पुरे 40 करोड़ बात करे इसके स्क्रीन काउंट के बारे में तो बघीरा फिल्म इंडिया के अन्दर तेलगू और कन्नड़ा भाषाओ के साथ पुरे 1200 थेटर में रिलीज हुई है और इंडिया के बाहर ये फिल्म पुरे 300 थेटर में रिलीज हुई है |
KA मूवी
अब बात करते है KA मूवी की KA मूवी बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है KA एक तेलगू मूवी है ये बहुत ही बढ़िया फिल्म हो सकती है क्योकि जो रिस्पोंस देखने को मिलता है बहुत ही ज्यादा है |
KA इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है सुजीत मेद्दुल्ला और संदीप मेद्दुल्ला ने इस फिल्म को प्रसुड किया है सिंता गोपाल कृष्ण ने ये फिल्म आपकी जानकारी के लिए सिर्फ तेलगू में रिलीज होगी इस फिल्म के अन्दर कास्टिंग में नज़र आएंगे किरण अब्बवाराम तन्वी राम नयन सारिका और अच्युथ कुमार और ऐसे ही बहुत सारे कलाकारे |
KA फिल्म का पूरा बजट है 5 करोड़ और ये फिल्म वर्ल्ड वाईड 800 थेटर में रिलीज होगी
Lucky Bhaskar लक्की भाष्कर
और चौथी फिल्म है लकी भास्कर Lucky Bhaskar ये फिल्म डायरेक्ट किये है बैंकी अतलुरी और प्रसुडर है सूर्या देवरा नागा ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है ये फिल्म टोटल पुरे 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म है ये फिल्म एक पेन इंडिया मूवी है |
लेकिन इस मूवी को मलयालम भाषाओ के साथ साथ कन्नड़ तेलगू तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है जिसमे हमे लीड रोल में नज़र आएंगे दिलकार सलमान और मीनाक्षी चौधरी को अगर बजट की बात करे तो टोटल बज़ात है 25 करोड़ अगर बात करे इसके स्क्रीन की लक्की भाष्कर फिल्म नार्मल नही है बहुत ही बड़े पैमाने पे इस फिल्म को रिलीज किया गया है |
Read more like this post https://hindisafar.co.in/: आज तक नही बनी थी इंडिया में ऐसी फिल्म Amaran