स्कोडा इंडिया ने अपनी Skoda Kylaq को हमारे सामने पेश किया है स्कोडा कायलक क्या कुछ ऑफर कर रही है ये स्कोडा की पहली ओफ्फ्रिंग है जो की कम्पेक्ट SUV में आई है काफी कुछ देखेंगे |
Skoda Kylaq में क्या कुछ एक्स्ट्रा मिल रहा है लुक देखेंगे तो आपको स्कोडा की कुशाक लगेगी जोकि थोड़े छोटे अवतार में आई है और सबसे खाश बात इसकी प्राईज 7.89 लाख
सबसे पहले देखते है इसका फ्रंट लुक जोकि आपको स्कोडा कुशाक से मिलता जुलता दिखेगा फ्रंट लुक में आपको रेड और ब्लैक की थीम मिलेगी जोकि बहुत बढ़िया है सबसे पहले इसके इंजन को देखते है|

Skoda Kylaq अगर आपको ये नाम थोडा अजीब लग रहा है तो कोई बात नही आपको बता दे की स्कोडा इंडिया में अपनी सभी SUV गाडियों का नाम K से सुरु करती है और Q से ख़तम करती है जैसे कोदिएक कुशाक और अब ये Skoda Kylaq तो इसलिए चलो इसके हर एक चीज के बारे में बात करते है |
Skoda Kylaq का इंजन पॉवर
Skoda Kylaq में आपको एक ही इंजन का विकल्प मिलता है और वो है 1 लीटर का 3 सिलिंडर का TSI इंजन जो इस गाडी को 115 HP हॉर्स पॉवर और 178 NM टोर्क निकाल कर देता है |
और इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मेनुअल या 6 स्पीड का टोर्क कन्वटर आटोमेटिक गेयर बॉक्स मिलेगा कंपनी के हिसाब से जो कंपनी क्लेम करती है उसके मुताबिक Skoda Kylaq अपने इस इंजन के साथ 0-100 in 10.5 sec.में टच कर सकती है |
जोकि इसके सभी कोम्पेतितर से ज्यादा है मतलब है सिर्फ 1 या 2 sec.का फर्क है अपने इस इंजन के साथ ये गाडी हमको 20 किलोमीटर पर लीटर का क्लेम माईलेज निकल कर देगी Skoda Kylaq के पॉवर को इसके कुछ मेन कॉम्पीटेटर से कम्पेयर करे तो Skoda Kylaq में तो 115 HP मिलता है |
नेक्सोन में 118 hp मिलता है और ब्रेज़ा में 103 HP Skoda Kylaq को देखे तो बहुत बढ़िया पकड़ है पॉवर के मामले में एक अच्छी बात की बेश मॉडल में ही आपको टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है |
Skoda Kylaq में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है और रियर में ड्रम ब्रेक चाहे आप इसका बेश मोडल लो या फिर टॉप मोडल
Skoda Kylaq का एक्सटीरियर
अब बात करते है इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर क्योकि Skoda Kylaq एक फोर मीटर कार है यानि 4 मीटर से छोटी लेंथ है तो इस गाडी की टोटल लेंथ है 3,995 mm व्हील बेस है 2,566 mm और विरथ है 1,783 mm और ऊचाई है 1,619 mm और साथ ही ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है 189 mm का इस सेगमेंट में नेक्सोन ब्रेज़ा वेनयु इनमे सभी में से कम ग्राउंड क्लियरेंस Skoda Kylaq का है |

लेकिन ग्राउंड क्लियरेंस इस गाड़ी में सबसे कम क्यों न हो लेकिन बूट स्पेस के मामले में सबसे बेस्ट है यानि इन सेगमेंट में सबसे जादा बूट स्पेस जो है 446 लीटर का क्रेटा से भी जादा ऊपर से सिक्सटी फोर्टी रियर सीट का भी फीचर है |
जिसके बाद तो बूट स्पेस 1265 लीटर का बन जाता है अगर लुक की बात करे तो फ्रंट से इसकी लुक बहुत ही ज्यादा शानदार है और साइड से भी इसका लुक डीसेंट है
Skoda Kylaq का इंटीरियर लुक
सबसे पहले इसके सेंटर में आपको 10 इंच की टच स्क्रीन मिलती है और ड्राईवर साइड 8 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है स्कोडा का टीपिकल स्टेयरिंग व्हील है और वायर लेस चार्जिंग वेंटिलेटड फ्रंट सीट्स एलेक्ट्रिक्ली एडजस्टएबल फ्रंट सीट्स और छोटी सी सनरूफ आर्म रेस्ट और अडजस्ट हैड रेस्ट सभी यूज फुल फ़ीचर मिल जाते है |
Skoda Kylaq का जितना बड़ा मोडल लोगे उतना ही ज्यादा फीचर्स मिलता जायेगा
Skoda Kylaq की सेफ्टी की बात करे तो Skoda Kylaq कुछ सेम प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसपर कुशाक भी बेस्ड है जोकि MQB-A 0 प्लेटफार्म जिसको ग्लोबल एनकेप पे फुल 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है |
Skoda Kylaq की सेफ्टी में हमे 6 एयर बैग बेस मोडल से ही 6 एयर बैग मिलेंगे एयर प्रेसर मोनिट्री सिस्टम IRVM ECE टर्न कण्ट्रोल और वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे तो सेफ्टी में भी ये गाडी बहुत ही बढ़िया है |

जो यूरोपियन कवालीटी यहा तक ला सकती थी वो स्कोडा ले आई स्कोडा इंडिया का तो सीधा सीधा कहना है की हम इस गाड़ी के साथ बहुत ही लम्बे लम्बे सपने देख लिये है और हम चाहते है की ये गाड़ी एक एक लाख सेल्स मार्किट में पहुचे एक साल में इसके लिए स्कोडा ने सबसे पहली मेहनत इनकी कवालीटी है जो प्लेटफार्म यूज करा और जो कवालीटी मटेरियल डाले वो चीज उसके साथ इसका प्राईज 7.89 लाख रुपए बिलकुल धुआ धाड़ सुरुआत किया है |
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइलैक हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट मारुति ब्रेज़ा टाटा नेक्सन महिंद्रा एक्सयूवी 300 निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर सहित कई अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी। सवाल यह है कि क्या वाकई Skoda Kylaq सेग्मेंगट में अपने कंपटीटर्स को टक्कर दे पायेगी, और अपनी जगह बना पाएगी? यह तो आने वाला समय बताएगा हालांकि सभी वेरिएंट्स के प्राइस पॉइंट पर भी बहुत कुछ डिपेंड करेगा।
Skoda Kylaq का AC फ़ीचर

Skoda Kylaq काइलैक क्लासिक वेरिएंट में16 इंच स्टील व्हील, पावर्ड विंग मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो12V चार्जिंग सॉकेट फ्रंट डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल 4 स्पीकर मैनुअल AC रियर AC वेंट फैब्रिक सीटें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट 6 एयरबैग SOFIX एंकर सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट सेंट्रल लॉकिंग, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा।
4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में काइलैक Skoda Kylaq SUV को भारत में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है Skoda Kylaq चार ट्रिम्स क्लासिक सिग्नेचर सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसकी शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है हालांकि कंपनी ने सभी वेरिएंट के लिए अभी प्राइस लिस्ट जारी नहीं किया है।