Cristiano Ronaldo जब कही भी फूट बॉल की बात होती है तो सबसे पहले नाम याद आता है वो रोनाल्डो का आता है|
कहानी की शुरुआत होती है 31अक्टूबर 1984 से होती है जब रोनाल्डो की मां मारिया को यह पता चलता है कि यह अपने चौथे बेटे को जन्म देने वाली है तो उसने Cristiano Ronaldo रोनाल्डो को इस दुनिया में आने से पहले ही बेदखल करने की ठान ली पर रोनाल्डो की मां यह अपनी खुशी से नहीं बल्कि परिवार की मजबूरी के चलते करने वाली थी|
क्योंकि मारिया के पहले तीन बच्चे थे और Cristiano Ronaldo रोनाल्डो के पिता जोश डेनिस अपने इन बच्चों को बहुत मुश्किल से पाल रहे थे उनके लिए खाना जुटा पा रहे थे ऐसे में उनका चौथा बच्चा मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा सकता था लेकिन जिस दिन मारिया का अबॉर्शन होना था उसे दिन डॉक्टर ने मारिया को साफ मना कर दिया कि वह अबॉर्शन नहीं करेगा|
रोनाल्डो बचपन से ही फूट बॉल के दीवाने थे
जिसके बाद 5 फरवरी 1985 को Cristiano Ronaldo रोनाल्डो का जन्म हुआ रोनाल्डो के पिता ने इसका नाम उसे समय की उस की राष्ट्रपति रोमन रेगन के नाम पर रखा और जैसा की आपको पता है कि रोनाल्डो का परिवार बहुत गरीब था एक ही कमरे की टपकती टीन के नीचे पूरा परिवार रहता था मां दूसरे के घर में खाना बनाती थी और पिता माली काम करते थे|

इन सब मुश्किलों में Cristiano Ronaldo रोनाल्डो को एक चीज जो खुशी देती थी वह था फुटबॉल का खेल रोनाल्डो फुटबॉल को बचपन से ही काफी ज्यादा पसंद करते थे और इसका नतीजा यह हुआ कि जब यह 7 साल के हुए तब यह एंड्रॉयड ना यूथ क्लब के लिए खेलने लग गए Cristiano Ronaldo रोनाल्डो की इस समय के दोस्त रिकॉर्डटो निकटन डोज बताते हैं कि Cristiano Ronaldo रोनाल्डो हमेशा से जीतने की बहुत चाह रखते थे|
और जब ऐसा नहीं होता था तो बहुत ज्यादा रोते थे जिसके कारण उनके साथी खिलाड़ी उनको क्राय बेबी कहकर उनका मजाक उड़ाते थे पर रोनाल्डो ने कभी भी उनके मजाक को अपने खेल के बीच नहीं आने दिया बल्कि उनके तानों को और ज्यादा मेहनत करने का कारण बना लिया जब रोनाल्डो के पिता रात को अपना माली काम करते और दिन में एंडौरीना क्लब के लिए टीम किट का काम करतेथे|
7 साल के रोनाल्डो को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए वह क्लब की खिलाड़ियों के लिए जर्सी से लेकर जूते और गोल का ध्यान रखते थे 14 साल की उम्र तक रोनाल्डो का स्कूल और फुटबॉल अच्छा चल रहा था लेकिन उन्होंने एक दिन अपने क्लास टीचर पर कुर्सी फेंक दी क्योंकि रोनाल्डो फुटबॉल खेलने में इतनी मस्त हो गए कि उनका स्कूल टाइम का पता ही नहीं चला|
रोनाल्डो को स्कूल से निकाला गया
और वह आधे घंटे लेट स्कूल पहुंचे इस पर उनकी टीचर ने रोनाल्डो को डांटे हुए कहा कि एक तो तुम्हारी घर की स्थिति इतनी खराब है कि तुम्हें दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिल पाता है वही तुम फुटबॉल खेलने में इतने मस्त गुल हो गई कि तुम्हें कुछ पता ही नहीं रहता फुटबॉल तुम्हें कोई बड़ा आदमी नहीं बनाएगा आज यह तुम लिख कर ले लो|

टीचर के इतना कहते ही Cristiano Ronaldo रोनाल्डो अपने आप को काबू में नहीं रख पाए और अपने बैठने वाले स्स्टूल को फेंक कर टीचर का सर फोड़ दिया अब इसके बाद होना क्या था स्कूल वालों ने रोनाल्डो को इस हरकत की वजह से स्कूल से निकाल दिया इस हादसे के चलते अब यह हुआ कि वह पूरा का पूरा ध्यान फुटबॉल पर लगाने लगे जिसके कारण उसके फुटबॉल में काफी ज्यादा सुधार आया लेकिन मुश्किलें अभी रोनाल्डो का पीछा नहीं छोड़ रही थी|
15 साल की उम्र में Cristiano Ronaldo रोनाल्डो को पहली बार पता चला कि उन्हें टचीकाडिया नाम की बिमारी है टचीकाडिया एक हार्ड प्रॉब्लम है जिसमें एक इंसान का दिल बिना बाग दौड़ बिना खेल कूद के भी दुगनी स्पीड से धड़कता है इसके चलते डॉक्टर ने रोनाल्डो को फुटबॉल खेलने से मना कर दिया और अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें हार्ट सर्जरी करवानी पड़ेगी जिसके चलते उनकी जान भी जा सकती है|
Cristiano Ronaldo ने फुटबॉल के लिए स्कूल को छोड़ने वाले रोनाल्डो के पास अब कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था इसलिए उसने ही अंधेरे से जंग लड़ी और ऑपरेशन करवाया और शायद 15 साल के रोनाल्डो की हिम्मत को देखकर भगवान को भी इस पर दया आ गई तभी तो इस जानलेवा ऑपरेशन से जीत कर और बाहर आए और कुछ टाइम बाद ही अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने प्रेटिक्स में जुट गए|
अल्बर्ट ने अपना भविष्य दाव पर क्यों लगाया
1995 में वह नेशनल क्लब में खेलने लग गए जहां की कोच ने उनके खेल में बहुत ज्यादा सुधार किया और कड़ी मेहनत के कारण उनका खेल और ज्यादा बेहतर होता जा रहा था तो उस सीजन तक नेशनल क्लब में जुड़े रहने के बाद उनका ट्रायल अब लिस्बन शहर में होना था जहां पर स्पोर्टिंग लिस्बन ट्रायल ले रहा था रोनाल्डो Cristiano Ronaldo इस ट्रायल के लिए अकेले नहीं आए बल्कि अपने बेस्ट फ्रेंड अल्बर्ट ब्रंटन के साथ आए|

क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी स्पोर्टिंग लिस्बन में शामिल होना चाहते थे लेकिन स्पोर्टिंग लिस्बन ने एक शर्त रखी उन्होंने कहा कि मैच के अंत तक जो सबसे ज्यादा गोल करेगा वही स्पोर्टिंग लिस्बन की युथ टीम में सिलेक्ट होगा इसके बाद मैच शुरू हुआ और मैच की शुरुआत ही पलों में पहला गोल रोनाल्डो ने किया और कुछ ही देर में अल्बर्ट ने बेहतरीन हेडर से दूसरा गोल किया लेकिन अब सब की निगाह उस तीसरे गोल पर थी जिस पर रोनाल्डो और अल्बर्ट में से किसी एक का भविष्य टिका हुआ था|
तीसरे गोल के टाइम अल्बर्ट अकेला ही किपर को चकमा देकर बॉल को गोल पोस्ट के पास ले आया अब उसे गोल करने के लिए गोल को हल्का सा पुश करना था लेकिन उसने गोल करने की बजाय बोल को रोनाल्डो को पास कर दिया जिस वजह से रोनाल्डो ने गोल मारा मैच के बाद जब क्लब की मैनेजर ने अल्बर्ट से पूछा कि उसने अपने भविष्य को दाव पर लगाकर ऐसा क्यों किया इस पर अल्बर्ट का जवाब था कि रोनाल्डो मुझे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है|
इसके बाद Cristiano Ronaldo रोनाल्डो तो स्पोर्टिंग लिस्बन में सेलेक्ट हो गए पर अल्बर्ट का फुटबॉल कैरियर ज्यादा दिन तक नहीं चला और वह बेरोजगार हो गया लेकिन आज भले अल्बर्ट कोई महान खिलाड़ी या किसी बड़ी कंपनी का मालिक नहीं है फिर भी वह एक आलीशान जिंदगी जी रहा है और इसका सारा खर्च उठा रहा है उसका एक ऐसा दोस्त जिसकी उसने 20 साल पहले मदद की थी|
रोनाल्डो की पहली कमाई
रोनाल्डो की स्पोर्टिंग लिस्बन में सेलेक्ट होने के बाद भी गरीबी के दलदल का साया उसके पीछे लिस्बन तक आ गया यह ही नहीं मलेरा से आए हुए रोनाल्डो की भाषा लिस्बन के लोगों के लिए बिल्कुल अलग थी जिस वजह से जब भी रोनाल्डो मुंह खोलते हैं तब सब लोग उनका मजाक उड़ाने लगते इसी कारन से रोनाल्डो लिस्बन के बच्चों से बात नहीं कर पाए और वह रोने लग जाते थे|

पर रोना-धोना कुछ भी कहो रोनाल्डो बचपन से इतनी टैलेंटेड थे कि उनके टैलेंट की वजह से उन्हें एक के बाद एक स्टेडियम मिलने लगी जैसे स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ खेलने के बाद रोनाल्डो ने दो साल नेशनल टीम के लिए खेला क्वेश्चन 1998 में स्पोर्टिंग क्लब भी पुर्तगाल के साथ तीन दिन के ट्रायल के बाद स्पोर्टिंग क्लब के पुर्तगाल ने रोनाल्डो को 1500 पाउंड देखकर साइन कर लिया|
अब वह बहुत अच्छे खिलाड़ी बनते जा रहे थे कुछ सालों बाद स्पोर्टिंग क्लब की पुर्तगाल के लिए खेलने वाले रोनाल्डो ने 7 अगस्त 2003 को मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ एक मैच खेला जिसमें Cristiano Ronaldo रोनाल्डो की टीम ने मैनचेस्टर के खिलाड़ियों को उन्हीं के मैदान में तीन एक से बुरी तरह हरा दिया रोनाल्डो ने इस मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया|
स्पोर्टिंग क्लब भी पुर्तगाल की मिडफील्डर माटुंडी बताते हैं कि हमने मैनचेस्टर यूनाइटेड से उनकी मैदान ओल्ड रिपोर्ट में कठिन में जीता पूरी टीम बहुत थकी हुई थी हम सब लोग छुट्टी पर थे लेकिन रोनाल्डो हमेशा की तरह ट्रेनिंग कर रहे थे मैंने उनसे पूछा कि आप थके नहीं आपको रिकवरी की जरूरत है तो वह कहते हैं कि मैं रात भर रिकवरी ले रहा था|
रात के 2 बजे करते थे प्रेक्टिस
अब मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं रोनाल्डो होने की वजह से मुझे ऐसा करना पड़ता है क्योंकि मैं मानता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी हूं और एक दिन में बनकर रहूंगा वहीं दूसरी और कविराज एक इंटरव्यू में बताते हैं कि अगली रात को जब पैट्रिक युवाओं को पैट्रिक ईवा ने अपने कमरे में सो रहे थे तभी रात 2:00 बजे उन्होंने अपने खिड़की से कुछ पेड़ो को हिलते देखा उन्हें लगा कि मीडिया या दूसरे क्लब वाले उनकी जासूसी कर रहे हैं|

इसके बाद उन्होंने मुझे वह सिक्योरिटी को कॉल करके बुलाया तो पता चला कि Cristiano Ronaldo रोनाल्डो जंगली पेड़ों के बीच रात 2:00 बजे अकेले ट्रेनिंग कर रहा है इसे देखकर हमने हारने के बावजूद भी अपने मैनेजर अलेक्स प्रदर्शन के पास जाकर किसी भी तरह रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करने की रिक्वेस्ट की एलिक्स प्रदर्शन ने भी रोनाल्डो के टैलेंट उनकी ट्रैवलिंग और शोर्ट स्पीड को पसंद करने के बाद 12 अगस्त 2003 को अपनी पूरी जान और पैसा लगाकर 126 करोड़ पर देखकर साइन कर लिया|
जो उसे समय किसी भी 18 साल के प्लेयर को साईन करने की सबसे बड़ी रकम थी यह नहीं रोनाल्डो पहले पुर्तगीज प्लेयर बने जिन्हें मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपनी टीम में शामिल किया रोनाल्डो ने टीम में शामिल होने के बाद अलेक्स प्रदर्शन से 28 नंबर जर्सी की मांग की लेकिन अलेक्स प्रदर्शन ने उनको 7 नंबर की जर्सी देते हुए कहा कि तुम एक दिन बहुत महान खिलाड़ी बनोगे और उसे दिन से लेकर आज तक रोनाल्डो का फेवरेट नंबर 7 बना हुआ है|
Cristiano Ronaldo रोनाल्डो मैनचेस्टर के चमकते सितारे साबित हो ही रहे थे तभी 2005 में उनके पिता की ज्यादा श्सराब सेवन की वजह से मौत हो गई जिस वजह से रोनाल्डो एक बार फिर बुरी तरह से टूट जाते है इसके बाद रोनाल्डो फैसला लेते हैं कि वह कभी भी किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे|
रोनाल्डो का सबसे बड़ा फेन रियल मैड्रिड
2003 से लेकर 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड में खेलने के बाद रोनाल्डो की साईनिंग अब रियल मैड्रिड जैसी तगड़ी टीम ने ले ली सन 2009 में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड को अलविदा कहा और रियल मैड्रिड की टीम में शामिल हो गए रियल मैट्रिक ने रोनाल्डो को 820 करोड रुपए देखकर साईन किया और उनकी प्रेजेंटेशन जिसे देखने करीब 80 हजार लोग आए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रियाल मैट्रिक में आने के बाद उनकी खेल को और भी ज्यादा शराहा गया|

किसी टीम में खेलने के दौरान इन्होंने बहुत सी इंडिविजुअल और टीम ट्रॉफी जीती है जिसमें बैलेंडी आरओ और चैंपियन लीग काफी मशहूर है इसी टीम के साथ खेलते हुए रोनाल्डो को एक गरीब लड़के के बारे में पता चलता है जो काफी अच्छा फुटबॉलर होने के साथ ही रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन था इतना बड़ा की इसने अपने पूरे कमरे में रोनाल्डो की फोटो लगाई हुई थी|
और इन फोटोस के साथ ही अकेले में बात करता है और अपनी मां से वादा करता है कि वह एक दिन अपने आयडल रोनाल्डो से जरूर मिलेगा इस बात का पता जैसे रोनाल्डो को चलता है तो वह रियाल मैट्रिक की सेक्रेटरी जनादिन जिनान को उसे 14 साल के लड़के को अपने साथ प्रैक्टिस के लिए इनवाइट करने की मांग करते हैं|
इसके बाद जीनादिन ने उसे लड़के को रियल मैड्रिड के साथ प्रैक्टिस के लिए इनवाइट किया जहां उस बच्चे का अपनी मां को बताया हुआ सपना पूरा हुआ जो था क्रिस्टियानो रोनाल्डो Cristiano Ronaldo से मिलना हां यह वही लड़का जिसने 2022 के फीफा वर्ल्ड कप में मेंसी के मुंह से ओल मोस्ट जीत छीन ली थी जिसके बाद दुनिया इसकी फेन हो गई|
रोनाल्डो अपना ब्लड डोनेट करते रहते है
रियल मैड्रिड का साथ रोनाल्डो ने 8 जुलाई 2018 को छोड़ा और इसके बाद सन 2018 में रोनाल्डो ने ज्वांडर्स के साथ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट साईन किया जो रोनाल्डो को 64 मिलियन डॉलर एक साल के देंगे यानी 4 साल के 256 मिलियन डॉलर भारतीय रुपए में बताए तो 2113 करोड रुपए न सिर्फ इतना बल्कि रियाल मैट्रिक से जॉन्डिस में आने के लिए 117 मिलियन डॉलर की फीस भी Cristiano Ronaldo को दी गई|

रोनाल्डो की ट्रांसपेरेंट ने पूरी दुनिया को हिला दिया आज रोनाल्डो पूरी दुनिया में अपने खेल के साथ अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन एक चीज जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग बनाती है वह उनके शरीर पर कोई भी टैटू नहीं है ऐसा इन्होंने इसलिए किया क्योंकि बहुत ज्यादा रेगुलरली अपना ब्लड डोनेट करते रहते हैं|
जुवेंडिस क्लब की मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि रोनाल्डो 38 साल की होने के बावजूद भी अभी भी अपने शरीर को 20 साल का बनाए हुए हैं उनके शरीर में 60% बॉडी पेट और 50% मसल मास है क्रिस्टियानो रोनाल्डो Cristiano Ronaldo फीफा वर्ल्ड कप में आम बात है के बाद दूसरी सबसे तेज भागने वाले खिड़की है जब रोनाल्डो रियाल में ज्वांइटिस में है तो क्विंटन फॉर्चून की टीम के साथ खेल रहे थे|
वह कहते हैं कि मैं अपनी आंखों से देखा है कि यह प्लेयर सबसे बेहतर करने के लिए जुनूनी है वह अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस को लेकर बहुत अनुशासित है मैंने अल्बर्ट जैसे वह से टैलेंटेड प्लेयर देखे है जो शायद रोनाल्डो से भी ज्यादा टैलेंटेड थे लेकिन हर किसी में इतनी मेहनत करने की इच्छा नहीं होती क्योंकि लगातार 2 परफॉर्मेंस देने का मतलब है कि आपके पास गलती करने का स्कोप 0.1% है|
पिता का विडिओ देख रोएं रोनाल्डो
लेकिन अपनी जिंदा दिल्ली के लिए मशहूर इस खिलाड़ी का हौसला उस समय एक टीवी शो में टूट गया जब सो के दौरान उनके पिता का एक वीडियो उनके आंखों के सामने आया रोनाल्डो के पिता की मौत को करीब15 साल हो गए थे लेकिन उनका वीडियो देखकर रोनाल्डो फूट फूट कर रोने लगे दरअसल 2020 में पी एस मार्जिन के साथ रोनाल्डो एक इंटरव्यू में थे|

इस दौरान उनके पिता का एक वीडियो जो 2004 की यूरोप कप से पहले का था उसे दिखाया गया इस वीडियो में उनके पिता जोश डेनिस अपने बेटे रोनाल्डो की उपलब्धियां पर गर्व महसूस करते दिख रहे थे वह बताते हैं कि जब हमारा परिवार सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था इतना बुरा कि हमें रात की खाने का तो पता होता था पर सुबह के खाने का कोई पता नहीं होता था कि वह मिलेगा या नहीं
11 साल का Cristiano Ronaldo कहा करता था की हमारे पास एक दिन सब कुछ होगा लंबी गाड़ी होगी महंगा घर होगा खूब पैसा होगा तब मै रोनाल्डो से कहा करता था कि यह कभी नहीं हो सकता बेटे इतना सुनते ही रोनाल्डो फूटकर रोने लगे और जवाब में कहते है हैं कि आज मेरे पास वह सब कुछ है जो मैं अपने पापा से कहा करता था पर आज मेरे पास मेरे पापा नहीं है|
Cristiano Ronaldo रोनाल्डो ने अब तक की फुटबॉल करियर में 32 मैच और ट्रॉफी जीती है जिसमें से सात लीगल टाइटल की है पांच यू ऐप पर चैंपियनशिप लीग की है एक यूएई आपके यूरोपीय चैंपियनशिप लीग की है और एक नेशनल चैंपियनशिप लीग की है और पांच बैलून तैयार ट्रॉफी भी रोनाल्डो के पास हर एक ट्रॉफी जैसे फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को छोड़कर इसके लिए उन्होंने 2022 के फीफा वर्ल्ड कप की खूब मेहनत की लेकिन उनकी मेहनत पर उसे टाइम पानी फिर गया जब फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को ने रोनाल्डो की टीम को एक जीरो से हरा दिया
पर मैच से पहले ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि रोनाल्डो की टीम एक तरफ मोरक्को से हार कर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी इस मैच में कहीं ना कहीं पुर्तगाल की हार की वजह यह भी रही की टीम की स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो Cristiano Ronaldo को लगातार अहम मुकाबले से बाहर रखा गया जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी पहले आधे मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला वहीं पिछले दो माचो से वह खेलने की बजाय बेंच पर बैठ कर मैच देख रहे थे|
रोनाल्डो की फेन फोलोविंग
ऐसे में अगर पुर्तगाल की टीम कमेटी रोनाल्डो पर भरोसा दिखाकर उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरती तो आज परिणाम कुछ और होता क्योंकि रोनाल्डो बड़े मैच के लिए जाने जाते हैं वह आखिरी टाइम में भी धोनी की तरह मैच पलटने का दम रखते हैं इस हार के बाद रोनाल्डो रोने लगे क्योंकि शायद उनके पास पुर्तगाल की टीम को जीताने का यह आखिरी मौका था|

Cristiano Ronaldo रोनाल्डो की फेन फॉलोइंग का अंदाज़ा आप इनकी तीन घटनाओं से लगा सकते हैं नंबर वन रोनाल्डो एक रशियन मॉडल इरीना शेख को 5 सालों से डेट कर रहे थे और 2019 में रोनाल्डो ने उससे ब्रेकअप कर लिया यह कहते हुए की ईरीना उसकी मां का सम्मान नहीं करती ब्रेकअप हो जाने के बाद ईरीना शेख ने अपने इंस्टाग्राम के ऊपर कहा कि जो भी लोग उनको रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड होने की वजह से जानते हैं उन्हें अनफॉलो कर दे|
बस उनकी इतना कहते ही सिर्फ 24 घंटे में 11 मिलियन लोगों ने उनको अनफॉलो कर दिया नंबर 2 रोनाल्डो ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोका-कोला की बोतल को साइड में हटाते हुए कहा कि आप सिर्फ पानी पीजिए इन शब्दों का असर कोका-कोला कंपनी पर इस तरह पड़ा की कंपनी को चार बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा|
भारतीय रुपए में बताए तो 293 अरब करोड रुपए नंबर 3, 2023 में अल नशा क्लब के इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोअर्स थे लेकिन जैसे रोनाल्डो ने अल असर के साथ साईन किया वैसे ही कुछ ही घंटे में अल्सर की इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या आठ लाख से बढ़कर 12 मिलियन हो गई 2023 की शुरुआती दिनों में अल असन ने रोनाल्डो के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया|
इसके अकॉर्डिंग रोनाल्डो को हर एक सेकंड 194 रुपए हर एक मिनट 11646 रुपए हर एक घंटे 7 लख रुपए हर एक दिन एक करोड़ 60 लख रुपए हर एक सप्ताह 11 करोड़ 70 लख रुपए सीधे शब्दों में बोलूं तो रोनाल्डो को 2 साल खेलने की मिल रहे हैं करीब 620 करोड रुपए| तो ये थी Cristiano Ronaldo की कहानी