Lionel Messi एक ऐसे लड़के की कहानी जिसके पिता मजदूरी करते थे जिसकी मां नौकरानी थी|
जिसकी फैमिली में पैसे की कमी थी जिसे डॉक्टर ने कह दिया था कि अब आपका कुछ नहीं हो सकता खेलने के बारे में तो सोचिए भी मत लेकिन आज वही लड़का इस दुनिया का सबसे बड़ा सबसे महान फुटबॉलर कहा जाता है|
Lionel Messi वह खिलाड़ी है जिसके बारे में वह लोग भी जानते हैं जो फुटबॉल के बारे में बहुत कम जानते हैं नाम है इस खिलाड़ी का लियोनेल मेसी Lionel Messi

Lionel Messi की कहानी से पांच बड़ी बातें सीखने को मिलती है तो चलिए आपको बताते है लिओ मेसी 24 जून 1987 को रोसारी अर्जेंटीना में लियोनेल मेसी का जन्म हुआ उनकी फैमिली में उनके दो भाई हैं एक बहन है परिवार की जो आर्थिक हालत है वह बहुत ख़राब थी|
चार साल की उम्र से ही सुरु किया खेलना
और Lionel Messi के पिता एक स्टील कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते थे उनकी मां नौकरानी का काम करती थी तमाम आर्थिक तंगी के बाद भी पिता ने सोचा हुआ था कि बच्चों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दूंगा कहा जाता है कि लियोनेल मेसी Lionel Messi को उनकी दादी ने इंस्पायर किया कि बेटा तुम्हें फुटबॉलर बनना चाहिए|
और 4 साल की उम्र में उन्होंने एक जो ट्रेनिंग क्लब था उसे ज्वाइन कर लिया और सिर्फ दादी थी उस वक्त जो चाहती थी कि लियोनेल मेसी Lionel Messi जो है वह फुटबॉलर बने वहां का जो लोकल फुटबॉल क्लब था उसमें उनका दाखिला करवाया और 8 साल की उम्र होते-होते- रोसारियो का जो सबसे बढ़िया वाला फुटबॉल क्लब था उसकी तरफ से मेसी खेलने लगे|
और बिना हारे थके दिन रात प्रैक्टिस कर रहे थे मेहनत कर रहे थे और दादी के सपने को पूरा करना चाह रहे थे लेकिन 10 साल के जब लियोनेल मेसी Lionel Messi थे उस वक्त उनकी दादी मां का निधन हो गया और दादी के चले जाने के बाद में लियोनेल मेसी जो थे वह एक तरीके से डिप्रेशन में चले गए उन्होंने फुटबॉल को काफी समय तक छुआ भी नहीं|
उनके पिता ने फिर उन्हें धीरे-धीरे समझाया कि आपके दादी के चले जाने से परेशान नहीं होना है बल्कि जो कहती थी कि दुनिया में नंबर वन फुटबॉलर बनो सबसे बेस्ट बनो वह सपना पूरा करके दिखाना है तो पहली बात जो सीखने को मिलती है वह है कि वर्स्ट सिचुएशन भी आ जाए तब भी आपको हमेशा बेस्ट के बारे में सोचते रहना है|
मेसी को हुई एक गंभीर बीमारी
दादी के चले जाने के बाद में दुखी थे लेकिन पिता ने सहारा दिया समझाया खेलने के लिए तैयार हुए लेकिन फिर एक और समस्या आ गई उसे समस्या थी Lionel Messi को एक गंभीर बीमारी हो गई ग्रोथ हॉरमोन डिफिशिएंसी जिसकी वजह से उनकी जो हाइट की ग्रोथ थी वह रख चुकी थी|

और डॉक्टर्स ने कहा के अब आपकी लम्बाई में कोई जादा ग्रोथ नही होगी और आप छोटे कद के रहजाओगे इस बीमारी को ठीक करने में जो प्रक्रिया और ट्रीटमेंट का खर्चा था वह बहुत ज्यादा था तकरीबन उस जमाने में 1500 डॉलर हर महीने का खर्चा था और यह खर्चा उठाने के लिए उनके वहां के जो क्लब्स थे वह तैयार नहीं थे|
इस बात ने भी Lionel Messi का मनोबल तोड़ दिया कि कोई भी मेरा सहारा नहीं बन रहा है कोई मेरा साथ नहीं दे रहा अगर कोई मेरा साथ दे दे तो शायद मैं कुछ करूं लेकिन उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस को गिरने नहीं दिया लगातार क्लब में जाते रहे ट्राई करते रहे अपने खेल को सुधारते रहे और उस बीमारी के बारे में उसे खर्च के बारे में थोड़ा कम सोचने लगे|
और दूसरी बात जो सीखने को मिलती है कि कभी भी किसी भी सिचुएशन से अपने आप को इंपैक्ट मत होने दीजिए खुद पर प्रभाव मत डलने दीजिए जो काम आप कर सकते हैं जो सिचुएशन आप कंट्रोल कर सकते हैं आपका खेल आप सुधर सकते हैं आपकी पढ़ाई आप सुधर सकते हैं जिस भी काम में आप है बाकी सारी चीज अपने आप ऊपर वाला मैनेज कर देता है|
अर्जेंटीना के जितने महान फूट्बोलर हैं उनकी हाइट कमी रही है जो कि मेराडोना है उनकी जो हाइट है 1.65 मीटर और Lionel Messi की जो हाईट है 1.69 मीटर आगे इस कहानी में क्या होता है क्या सीखने को मिल रहा है चलिए देखते है तीसरी बात जो सिखने को मिलती है Lionel Messi लियोनेल मेसी की लाइफ से अगर आपके अंदर टैलेंट है अगर आप खरा सोना है तो वह ज्यादा दिन छुप नहीं सकता|
एफसी बर्सिलोना से ली थी ट्रेनिंग
और वह टैलेंट जो है दुनिया के सामने एक ना एक दिन आ ही जाता है Lionel Messi लियोनेल मेसी 13 साल की उम्र में एक बीमारी से पीड़ित थे परेशान थे खर्च करने के लिए कोई तैयार नहीं था कोई क्लब नहीं ले रहा था यह सारी कहानी जो थी उनके स्ट्रगल कि और ये बात पहुंच जाती है स्पेन के बर्सिलोना एफसी बार्सिलोना क्लब के डायरेक्टर के पास|

और उनसे कोई कहता है कि एक लड़का है Lionel Messi मेसी नाम का जो की बहुत कमाल का उसके अंदर टैलेंट है बहुत आगे जा सकता है उसे हमारे क्लब को लेना चाहिए उस वक्त बार्सिलोना जो क्लब था एफसी बर्सिलोना यह बुलाते थे ऐसे लड़कों को ट्रेन करते थे उनकी एक युद्ध एकेडमी थी तो कहा गया मेस्सी से उनकी फैमिली से की आपको वहां से जगह छोड़कर के बार्सिलोना आना होगा स्पेन आना होगा यहां आकर के रहना होगा और यह लोग तैयार हो गए|
लेकिन वह कांट्रेक्ट साईन नहीं हो रहा था तो पिताजी जो थे मेसी के वह भी परेशान हो गए उन्होंने कह दिया डायरेक्ट से कि अगर आपको रखना है रखो वरना बताओ हम लोग कहीं और जाते हैं तो जो कोच थे उन्होंने कहा एक बार आप इसका खेल दिखाओ और जब खेल उन्होंने देखा तो उस वक्त उनके पास में पेपर भी नहीं था कांट्रेक्ट साइन करने के लिए|
तब उन्होंने टिशू पेपर लिया और उस पर लिख दिया कॉन्ट्रैक्ट और उस पर जो है कांट्रेक्ट साइन हो गया अब हम इस लड़की की जिम्मेदारी लेते हैं जो इसका खर्चा है जो इसकी इलाज का खर्चा है वह सब हमारे एकेडमी हमारा क्लब जो है उठाने वाला है तो एक्सीलेंट फुटबॉलर को ट्रेनिंग देने का काम एफसी बर्सिलोना करता था|
मेसी के पैर में सातो दिन इंजेक्शन लगता था
Lionel Messi लियोनेल मेसी को उस वक्त मौका मिला और वो अपॉर्चुनिटी आई उन्होंने दोनों हाथों सेस्वीकार किया और उस माहौल में ढलने लगे लेकिन शुरुआत में जो वहां पर बाकी बच्चे थे जो बाकी खिलाड़ी थे उनको लगता था कि यह छोटे कद का है कैसे खेलेगा क्या करेगा लेकिन जैसे वह ग्राउंड में उतरे उन्होंने बता दिया कि वह क्यों एक महान फुटबॉलर बनने के काबिल है|

Lionel Messi का जो इलाज चल रहा था उस वक्त लियोनेल मेसी का 7 दिन उनके पैर में इंजेक्शन लगता था 7 दिन दूसरे पैर में इंजेक्शन लगता था उस ट्रीटमेंट के साथ-साथ वह लाइफ में आगे भी बढ़ते जा रहे थे लगभग 2003 की बात है उन्होंने 2003 में 16 साल की उम्र में बार्सिलोना क्लब के लिए मैच खेला प्रोटो टीम सामने थी उन्हें बार बार धक्के मारे जा रहे थे|
लेकिन वह चार डिफेंडर को चुका करके फाइनली गोल कर देते हैं 17 अगस्त 2005 को वह अर्जेंटीना के लिए वह स्पेन आ चुके थे बार्सिलोना में रह रहे थे बार्सिलोना क्लब के लिए खेल रहे थे लेकिन अपने देश को आगे रखा वह अर्जेंटीना के लिए ही अपना पहला मैच खेलते हैं और कमाल करते चले जाते हैं उस वक्त जो अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मेराडोना उन्होंने कहा कि जब मैं मेसी को खेलते हुए देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरे बाद यह लड़का इस देश का नाम रोशन करने वाला है|
इस देश का एक महान फुटबॉलर बनने वाला है और चौथी बात जो सिखने को मिलती है Lionel Messi की लाइफ से उनके बारे में कहा जाता है कि बहुत शांत है इमोशनल है जेंटलमैन और वहीं अगर आप फुटबॉल का गेम देखेंगे तो बहुत अग्रेशन ग्राउंड में दिखता है बहुत सारे लोग जो धक्का मारते हुए आगे निकलते हैं बहुत कुछ मैदान में चल रहा होता है|
मेसी के बेटे रोनाल्डो के फेन है
लेकिन लियोनेल मेसी Lionel Messi जो है वह ना कभी किसी के बारे में कुछ कहते हैं ना फालतू किसी की बुराई करते हैं वह एक भी शब्द फालतू का अपने मुंह से निकालते नही हैं उन्हें पसंद नहीं है किसी के बारे में बुरा भाल बात करना वो अपने गेम पर फोकस करते हैं Lionel Messi ने कर दिखाया है कुछ ऐसा कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहती अब उनके जैसा मेसी और रोनाल्डो जो कि इस जनरेशन के सबसे कमाल के फुटबॉलर है|

अगर मैं आपसे पूछूं कि आप मेसी के फेन है या क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन है तो आप शायद कुछ भी जवाब दें लेकिन मेसी के जो बेटे हैं वह रोनाल्डो के फैन है और रोनाल्डो के जो बेटे है वह कहते हैं कि मेसी जो है वह रोनाल्डो से भी बेहतर फुटबॉलर है|
लाइफ में विनम्र बने रहिए और आगे बढ़ते रहिए चाहे जितनी ऊंचाई पर आप जीवन में सफलता की पहुंच जाए और पांचवी बात जो उनकी लाइफ से सीखने को मिलती है वो है हमेशा लॉयल रहिए 5 साल की उम्र में एन्थोनिया से मुलाकात होती है लियोनेल मेसी Lionel Messi की और एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं|
लेकिन वह 13 साल की उम्र में स्पेन चले जाते हैं बार्सिलोना में जाकर रहने लगते हैं सुपरस्टार बन जाते हैं दुनिया उनसे पूछने लगती है गर्लफ्रेंड के बारे में लेकिन वह इस सवाल पर चुप रह जाते हैं चुप्पी साध लेते हैं बताते नहीं है अपनी कहानी को छपा करके रखते हैं दुनिया की नजरों से 2009 में उनकी टीम थी उसके लिए उन्होंने यूईएफए चैंपियंस लीग जीती थी|
एंथोनीया बार्सिलोना में आ कर रहने लगी
और जब इंटरव्यू चल रहा था तो इंटरव्यू में पूछा उनसे की आपकी कोई गर्लफ्रेंड है उसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां है और वो अर्जेंटीना में रहती है यह उन्होंने दुनिया के सामने स्वीकार की उनकी गर्लफ्रेंड है और दुनिया और उसके बाद में एंथोनीया भी बार्सिलोना आ करके रहने लगी 2012 में एक मैच था एकबडोर के खिलाफ उस मैच में गोल करने के बाद में फुटबॉल को मैसी ने अपनी शर्ट के अंदर रख लिया था और दुनिया को बताया था की खुशखबरी आने वाली है|

नन्हा मेहमान हमारे घर पर आ रहा है तीन बच्चों के पिता है आज Lionel Messi और वह अपनी जिंदगी में लव लाइफ पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ सबको बैलेंस करके चल रहे हैं और दुनिया के महान फुटबॉलर बन चुके हैं एक ऐसी लड़के की कहानी जिसके पिता मजदूरी करते थे एक ऐसी लड़के कहानी जिसकी मां नौकरानी थी|
जिसके घर में पैसों की तंगी थी लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद जिसको डॉक्टर ने कह रहे थे कि आपकी हाइट में ग्रोथ नहीं आने वाली है आप एक डिसऑर्डर से पीढ़ी है इस सब बात के बावजूद उस बंदे ने कर दिखाया लियोनेल मेसी कहते हैं कि मुझे बेस्ट हेयर स्टाइल की जरूरत नहीं है मुझे बॉडी की जरूरत नहीं है मुझे सिर्फ एक फुटबॉल दे दीजिए और मैं आपको बताऊंगा कि मैं क्या करके दिखा सकता हूं|
फुटबॉल की तरह ही लाइफ में आप तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आपको मालूम ना हो कि आपका गोल पोस्ट कहां है|