Vinod Kambli विनोद कांबली की कहानी को दुनिया अक्सर अर्जुन और एकलव्य के साथ देखी है जहां एकलव्य विनोद कांबली Vinod Kambli और अर्जुन सचिन तेंदुलकर को बताया जाता था|
मगर बात यह है कि गुरु द्रोणाचार्य कौन है तो इस कहानी में भी एक गुरु जरूर हैं मगर उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य की तरह विनोद से ऐसी कोई दक्षिणा नहीं मांगी जिसके बाद Vinod Kambli का बुरा दौर शुरू हुआ बल्कि सचिन और कांबली के गुरु रमाकांत आचरेकर इन दोनों को अर्जुन की तरह माना और एक बार कहा था कि कांबली Vinod Kambli सचिन से ज्यादा बेहतर था|
कोच रमाकांत आचरेकर की कही बातें
लेकिन इंटरव्यू में ही रमाकांत आचरेकर ने कहा था कि Vinod Kambli में प्रतिभा ज्यादा थी लेकिन जब उसे फैम मिली तो उसका वक्त मैदान से ज्यादा शीशे के सामने से गुजरने लगा कोच रमाकांत आचार्यकर की कही बात आज आर्टिकल लिखते हुए लौट लौट कर याद आ रही है|

क्योंकि जब सचिन और कांबली ने स्कूल के दिनों में हैरिस शील्ड के एक मैच में 644 रनों की पार्टनरशिप कर सिर्फ नेशनल नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी चर्चा बटोरी थी तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उस मेहनती Vinod Kambli को कभी पैसों के लिए मोहताज होना पड़ेगा और पैसों की कमी की यह बात तब तो शायद कांबली ने भी सोचनी बंद कर दी होगी जब 1989 में डेब्यू करने वाले कामवाली ने साल 1993 में इंग्लैंड और जिंबॉब्वे के खिलाफ बेहद ही शानदार अंदाज में एक के बाद एक दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले और अब तक के इकलौते भारतीय बल्लेबाज का गौरव हासिल किया था|
उसके बाद उसी साल श्रीलंका में उनके दो शतक लगाते ही पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में Vinod Kambli कांबली के नाम की धमक बैठ गई थी साथी कांबली की हिटिंग एबिलिटी उन्हें जल्द ही वनडे टीम में भी ले आई उस वक्त Vinod Kambli भारतीय टीम की शान बन गए थे और ऑपोजिंग टीमों के लिए मुसीबत यह वक्त था जब एक्सपट्र्स कांबली के एटीट्यूड स्ट्रोक्स और क्लास को लारा से कंपेयर करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट का बेस्ट लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन बोलते थे|
लेकिन कुछ दिन ही लगे और विश्व क्रिकेट को Vinod Kambli की शोर्ट पीस बाल अच्छे से ना खेलने की कमी पता चल गई फिर क्या था कांबली की कमी जंगल में आज की तरह फैल गई और देखते ही देखते उनका वह बुरा दौर शुरू हुआ जिसने उन्हें टीम से बाहर करवा कर ही दम लिया|
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का बेस्ट एवरेज 54.02
क्योंकि उस दौरान ही टीम को लक्ष्मण द्रविड़ और गांगुली जैसे मीडल ऑर्डर प्लेयर मिल चुके थे इसलिए कांबली Vinod Kambli के लिए भारतीय टीम में वापसी कर पाना मुश्किल हो गया फिर धीरे-धीरे कांबली भी क्रिकेट से दूर होते गए और Vinod Kambli कांबली के बैंक क्रप्ट होने की कहानी यही से सुरु होती है|

इंडियन टीम से दूर होने के बाद का वक्त हो या फिर रिटायरमेंट के बाद का दौर Vinod Kambli कांबली लगातार खबरों में रहे क्योंकि वह खिलाड़ी जिसने 17 टेस्ट में 1084 रन अभी तक की भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की बेस्ट एवरेज 54.02 के साथ बनाएं और साथ ईडन गार्डन पर रोते हुए कांबली के साथ पूरे देश की सिंपैथी हो तो कोई भी चैनल उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगा|
Vinod Kambli सन 2000 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद से काफी वक्त तक डिमांड में रहे यह वक्त था जब दुनिया में गले में गोल्ड चेन कान में इयररिंग्स और हाथ में अंगूठी पहने Vinod Kambli को कई बार स्क्रीन पर रोते हुए देखा कभी Vinod Kambli 1996 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हार के लिए रोते तो कभी सचिन की विदाई पर कांबली Vinod Kambli की रोती हुई तस्वीर वायरल हुई|
लेकिन कुछ भी हो Vinod Kambli खबरों में लगातार बने रहे उस दौरान ही बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत को आजमाया वहीं से फैंस को Vinod Kambli की स्टाइलिश और स्टाइलिश लुक्स यानी की ग्लैमरस लाइफ की झलक देखने को मिली Vinod Kambli के अंदाज से लगता था कि कितने खर्चीले हैं और इन सब में ही कांबली अपने बैंक बैलेंस पर कंट्रोल नहीं रख पाए|
काम्बली ने इंटरव्यू में अपनी हालत का जिक्र किया
आज Vinod Kambli के पास ना ग्लैमर है ना शोहरत है और ना ही दौलत ना ही कांबली के गले में सोने की चेन नजर आती है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती थी ना ही अब उनके पास किसी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी है मगर इस वक्त Vinod Kambli के पास कुछ है तो वह है बिल की लिस्ट और आने वाले कल की फ़िक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी हालत का जिक्र किया और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से काम की मांग की इस इंटरव्यू में ही Vinod Kambli ने कहा था कि मुझ पर एमसीए के बहुत एहसान है|

मुझे जो भी काम मिले मैं उसके लिए तैयार और मैं अपनी आदतें बदलने का वादा करता आदतें बदलने की बात कही क्योंकि उनके लाइफस्टाइल से तो वैसे भी लोग मसरूफ हैं मगर कुछ महीने पहले एक वीडियो ऐसी वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर कांबली को शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाते हुए देखा गया था|
हालांकि बाद में Vinod Kambli ने उस वीडियो को फर्जी और उनका नाम खराब करने वाला बताया लेकिन तब तक बदनामी काम्बली के हिस्से में आ गई थी वह बदनामी जो उनके सामने इस मुसीबत के दौर में भी खड़ी है इसके बावजूद भी कुछ हाथ कांबली की मदद को आगे आए हैं क्हम सब दुआ करटे है कि Vinod Kambli जल से जल्द इस मुश्किल दौर से बाहर निकले|
और उनकी फाइटिंग स्पिरिट एक बार फिर जीत के साथ अपने अंजाम को हासिल करें तो यह थी Vinod Kambli के कंगाल होने की पूरी कहानी
मुझे असाइनमेंट की जरूरत है मेरे पास एक फैमिली है जिसका खयाल मुझे ही रखना है मेरा इकलौता सोर्स आफ इनकम बीसीसीआई से मिलने वाली ₹30000 की पेंशन है जो काफी नहीं है मुझे मदद की जरूरत है|
यह कहते हुए हमें बहुत अफसोस हो रहा है कि यह स्टेटमेंट उस खिलाड़ी की हैं जिसे एक समय भारतीय क्रिकेट का सबसे चर्चित क्रिकेटर खर्चीला इंसान और सेंटर आफ अट्रैक्शन पर्सनालिटी कहा जाता था मगर वह खिलाड़ी यानी Vinod Kambli विनोद कांबली आज फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं|
टेस्ट क्रिकेट में Vinod Kambli के आंकड़े

और हालात यह हैं की Vinod Kambli को सामने आकर मदद के लिए गुहार लगानी पड़ रही है काम्बली के बुरे हालात भले ही बहुत से समझदार इंसानों के लिए गैर जिम्मेदारी के हस्र वाली मिसाल में बस एक और नाम लेकिन बहुत से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए कांबली कि ये हालत दिल दुखाने वाली है|
इस कहानी में Hindi सफ़र का कोई अपना ओपिनियन सामिल नही है
इंडियन क्रिकेट के इतिहाश में अब तक Vinod Kambli इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने बैक टू बैक टेस्ट में दो डबल सेंचुरी लगाई थी एक इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में और अगला जिंबॉब्वे के खिलाफ दिल्ली में उस समय के क्रिकेट एक्सपट्र्स Vinod Kambli को सचिन से बेहतर स्टॉकर बुलाते थे 1993 में दो डबल हंड्रेड के बाद Vinod Kambli ने श्रीलंका दौरे पर भी दो बैक टू बैक शतक लगाया और अब काम्बली भारतीय टीम में सचिन के साथ मिडिल ऑर्डर के मुख्य बल्लेबाज बन गए|
टेस्ट क्रिकेट में Vinod Kambli के आंकड़े देखें तो आप यकीन नहीं करेंगे कि भारत में उनसे ज्यादा बैटिंग एवरेज किसी भी बल्लेबाज का है इस लिस्ट में सचिन गावस्कर कोहली द्रविड़ सब इससे पीछे हैं Vinod Kambli 17 माचो में 54.2 की एवरेज से रन बनाएं काम्बली के बाद नंबर आता है सचिन का जिनका एवरेज 53.78 रहा है तीसरे नंबर पर आते हैं राहुल द्रविड़ चौथ नंबर पर सुनील गावस्कर और पांच पर किंग कोहली|
सन 2000 आते आते काम्बली टीम की रडार से बाहर

आखिर हुआ क्या की Vinod Kambli आज ऐसे कठिन हालातो में गिर चुके है दरअसल अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले काम्बली पर हमेशा ही इल्जाम लगा है कि वह एरोगेंट थे और उनके सिर पर उनका प्रदर्शन चढ़ चुका था कई बार तो कप्तान और कोच से भी उनकी बहस मीडिया के जरिए बाहर आई इसके अलावा लोग यह भी कहते थे कि शायद उन्हें शराब पीने की आदत ने जकड़ रखा था|
जिसकी वजह से टीम के दरवाजे उनके लिए बंद कर दिए गए लोगों की मांने तो उनके नेगेटिव रवैया के चलते Vinod Kambli समय पर टीम से ड्रॉप होते रहे और साल 2000 आते आते काम्बली टीम की रडार से एकदम ही बाहर हो गए आज लगभग 20 साल बाद विनोद कांबली Vinod Kambli की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है|
एक इन्टरव्यू में कहा की वो क्रिकेट से जुडी काम ढूंढ रहे हैं और बहुत ही खराब हालातो में अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं Vinod Kambli ने BCCI को धन्यवाद बोलते हुए कहा कि इंडियन क्रिकेट को रिप्रेजेंट करने के लिए उन्हें महीने के ₹30000 पेंशन तो मिलती है जिसके लिए वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शुक्रगुजार मगर इतने पैसे में उनका परिवार नहीं चल पा रहा है|
और वह क्रिकेट से जुड़ा कोई और असाइनमेंट करने को भी तैयार है Vinod Kambli ने कहा वो युवा खिलाडियों की मदद करना चाहते है और अपने खेल के एक्सपीरियंस को उनके साथ बांटना चाहते है और इसी संदर्भ में उन्होंने मुंबई क्रिकेट के कोच को भी कई बार अपनी अवेलेबिलिटी के बारे में बताया लेकिन किसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया|
काम्बली ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आज़माए

Vinod Kambli हर किसी का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन कोई अभी तक सामने नहीं आया काम्बली के दोस्त सचिन को भी उनकी हालात की जानकारी है मगर काम्बली उनसे कोई उम्मीद नहीं रखते Vinod Kambli ने सन 2000 में आखरी इंटरनेशनल मैच खेला था जिसके बाद वह कई प्रोफेशन में हाथ जमा चुके हैं|
लेकिन सफलता उन्हें कहीं नहीं मिली बॉलीवुड में भी Vinod Kambli ने अपनी किस्मत आजमाई और कुछ फिल्मों में नजर भी आए इसके बाद वह क्रिकेट में लौट कर आए और आखरी बार 2019 में मुंबई T20 लीग टीम को कोचिंग दिया था मगर वहां भी उन्हें निराशा ही मिली एक टाइम पर जिस खिलाड़ी को माना गया था कि वो क्रिकेट की दुनिया में राज करने का दम रखता है उनके क्रिकेट का करियर ऐसे खत्म होगा वह किसी ने भी नहीं सोचा था|
Vinod Kambli विनोद कांबली की लाइफ कई उतार-चढ़ाव से भरी हुई है और हम सब यही उम्मीद करते हैं और प्रार्थना भी करते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो जाए|