Sunita Ahuja Over Divorce With Govinda:  गोविंदा के तलाक की वजह आई सामने

Sunita Ahuja Over Divorce With Govinda-गोविंदा के तलाक की वजह आई सामने, रवीना टंडन ने खोले ऐसे राज कि उड़ जाएंगे आपके होश |

आखिर किसने तोड़ा इस रिश्ते को गोविंदा ने किया धोखा या फिर सुनीता ने लगाया अपने प्यार का सौदा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा जिनकी एक्टिंग और डांसिंग के करोड़ों फैन हैं|

उनकी पर्सनल लाइफ में इन दिनों तूफान मचा हुआ है| सालों से जिस रिश्ते को उन्होंने संभाल कर रखा वो अब टूट चुका है| और इस टूटने की वजह ऐसी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है|

Govinda (गोविंदा) और उनकी पत्नी सुनीता ने आखिरकार अपने 37 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया, लेकिन यह तलाक सिर्फ एक साधारण तलाक नहीं है| इसके पीछे ऐसी कहानियां छुपी हैं जो पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख सकती हैं|

सुनीता ने तलाक के पीछे की वजह बताई

Credit @Amar Ujala

किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने प्यार करने वाले इस कपल की लाइफ में ऐसी हकीकत छुपी होगी लेकिन सवाल यह है कि इस तलाक की असली वजह क्या है? क्या Govinda ने अपनी पत्नी के साथ बेवफाई की या फिर सुनीता ने अपने पति के भरोसे को तोड़ा, क्या इस रिश्ते में तीसरा कोई आ का है|

जिसने इस शादी को खत्म करने के लिए मजबूर कर दिया क्या Govinda की लाइफ में कोई और थी या फिर सुनीता ने अपनी शादी के बाद किसी और से रिश्ता बना लिया|

इस तलाक के पीछे कौन है असली गुनहगार और सबसे बड़ी बात यह कि आखिर जब यह रिश्ते की डोर इतनी कमजोर हो चुकी थी तो यह अब तक कैसे टिके रहे और अब अचानक ऐसा क्या हुआ जो मामला कोर्ट तक पहुंच गया|

और फिर सब कुछ खत्म हो गया Govinda की पत्नी सुनीता ने जब इस तलाक के पीछे की वजह बताई तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने ना सिर्फ गोविंदा की सच्चाई को उजागर किया बल्कि कुछ ऐसे दावे किए जो बॉलीवुड के लिए किसी बड़े धमाके से कम नहीं थे|

उन्होंने कहा कि यह रिश्ता जितना बाहर से खुशहाल दिखता था उतना अंदर से नहीं था वहीं गोविंदा की तरफ से भी ऐसे राज खोले गए जिनके बारे में सुनकर यकीन करना मुश्किल था क्या सच में यह कपल पिछले कई सालों से सिर्फ दिखावे के लिए साथ था और इनके बीच सब कुछ पहले ही खत्म हो चुका था|

गोविंदा का करियर डूबने की सबसे बड़ी वजह

Credit @Hindustan Times

इस पूरे मामले में अब गोविंदा और सुनीता के बच्चे किसका साथ दे रहे हैं क्या वह अपने पिता के समर्थन में हैं या फिर अपनी मां के साथ खड़े हैं| आखिर कौन था इस रिश्ते का सबसे बड़ा गुनहगार और इस तलाक के बाद अब गोविंदा और सुनीता की जिंदगी में क्या नया मोड़ आने वाला है|

इन सभी सवालों के जवाब आपको आखिर तक पढ़ने में मिलेंगे क्योंकि जो खुलासे हम करने जा रहे हैं वो आपको अंदर तक हिलाकर रख देंगे| अगर आप 90 के दौर में बड़े हुए हैं, तो आपको यह बताने की जरूरत नहीं कि Govinda कितने बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे|

उनका करियर उस समय आसमान छू रहा था बॉलीवुड में उनका दबदबा इतना ज्यादा था कि हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था| उनकी एक्टिंग टाइमिंग डांस और एक्सप्रेशन इतने परफेक्ट थे कि दर्शक उनकी फिल्मों को देखने के लिए थिएटर के बाहर लंबी लाइनें लगाते थे|

 कुली नंबर एक, हसीना मान जाएगी, राजा बाबू, साजन चले ससुराल, दुल्हे राजा, जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का किंग बना दिया था| उनकी फिल्में हिट पर हिट हो रही थी| और वह लगातार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर्स में गिने जाते थे|

गोविंदा को अपने स्टारडम पर इतना ज्यादा घमंड

Credit @HerZindagi

लेकिन पिछले कुछ सालों में Govinda का करियर लगातार गिरता गया और धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपना वो स्थान थान खो दिया जो उन्होंने सालों की मेहनत से कमाया था| कई लोगों का कहना है कि गोविंदा के करियर के डूबने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब व्यवहार था|

वह शूटिंग सेट पर देर से आते थे जिसकी वजह से डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता था कई बार ऐसा होता था कि पूरी यूनिट उनकी वजह से घंटों इंतजार करती थी लेकिन वह बेफिक्र होकर अपने ही स्टाइल में आते थे|

और काम शुरू करते थे यही नहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि Govinda सेट पर कई बार डायरेक्टर्स की बात नहीं मानते थे उन्हें जो सही लगता था वह वही करते थे कई बार वह शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट में बदलाव करवाते थे और खुद अपने हिसाब से डायलॉग्स या सींस में एडिटिंग करवाते थे जिससे डायरेक्टर और पूरी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था|

कुछ लोग यह भी कहते हैं कि Govinda को अपने स्टारडम पर इतना ज्यादा घमंड हो गया था कि उन्होंने कई डायरेक्टर्स और कोस्टार्स के साथ बदतमीजी तक कर दी थी यही वजह थी कि धीरे-धीरे कई बड़े डायरेक्टर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों से निकालना शुरू कर दिया|

रवीना टंडन ने किया खुलासा

Credit @Bollywood Bubble

हालांकि Govinda के करियर के गिरने की वजह सिर्फ उनका व्यवहार ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी थी कई रिपोर्ट्स का कहना है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी उनके करियर को डुबाने में अहम भूमिका निभाई सुनीता को अपने पति पर पूरा कंट्रोल चाहिए था|

और वह चाहती थी कि गोविंदा सिर्फ उन्हीं की बात माने इस वजह से उन्होंने गोविंदा को कई ऐसी फिल्मों को करने से मना कर दिया जो बाद में सुपरहिट साबित हुई कहा जाता है कि Govinda के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर थे लेकिन सुनीता को वह स्क्रिप्ट या उनकी कोस्टार्स पसंद नहीं थी इस वजह से उन्होंने गोविंदा को उन फिल्मों को साइन करने से रोक दिया|

और इस इसका नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे गोविंदा के पास अच्छे प्रोजेक्ट्स की कमी होने लगी इसी मुद्दे पर जब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से सवाल किया गया तो उन्होंने Govinda का सपोर्ट करते हुए कहा गोविंदा एक बहुत अच्छे इंसान हैं बस वक्त के हालातों ने उन्हें बुरा बना दिया है|

आज तक उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं सभी हिट रही हैं| जहां तक मैं उनकी पत्नी को जानती हूं वह Govinda पर काफी प्रेशर बनाती थी हर चीज को लेकर किससे मिलना है किससे नहीं मिलना है किसके साथ काम करना है और किसके साथ नहीं करना जिस वजह से वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर होते चले गए|

इंडस्ट्री से दूर होने में सबसे बड़ा हाथ

Credit @Galgotias Times

अगर गोविंदा के इंडस्ट्री से दूर होने में किसी का सबसे बड़ा हाथ है तो वह उनकी बीवी का है| वह नहीं चाहती थी कि गोविंदा कभी किसी हीरोइन के साथ काम करें या फिर उनसे ज्यादा मेलजोल बढ़ाएं रवीना टंडन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय आने लगी कुछ लोग Govinda का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ सुनीता को सही ठहरा रहे हैं|

हालांकि इंडस्ट्री में यह चर्चा हमेशा रही कि सुनीता गोविंदा पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल रखती थी और इसी वजह से गोविंदा धीरे-धीरे अपने कोस्टार्स और इंडस्ट्री के लोगों से कटते चले गए |अब बात करते हैं असली मुद्दे की Govinda और सुनीता के बीच बीते कुछ सालों में लगातार झगड़े बढ़ रहे थे| कई बार वे पब्लिक इवेंट्स में भी एक दूसरे से बात करने से बचते थे|

लेकिन अंदर ही अंदर उनका रिश्ता टूट रहा था सूत्रों का कहना है कि गोविंदा की लाइफ में किसी और महिला की एंट्री हो चुकी थी वह अक्सर शूटिंग के बहाने उस महिला से मिलने जाते थे| सुनीता को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने गोविंदा का पीछा करवाया और जब सच्चाई सामने आई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया|

अब सवाल यह उठता है कि क्या Govinda वाकई में किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में थे| कई रिपोर्ट्स का दावा है कि गोविंदा का अफेयर बॉलीवुड की एक नई एक्ट्रेस के साथ चल रहा था जिसका नाम अभी तक पब्लिक नहीं हुआ है| कहा जाता है कि वह एक्ट्रेस गोविंदा से उम्र में काफी छोटी थी और वह उनके साथ वक्त बिताना पसंद करते थे|

गोविंदा ने सुनीता पर लगाए आरोप

Credit @Hindnow

इसके अलावा कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि गोविंदा का नाम उनकी कोस्टार रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा था हालांकि दोनों ने हमेशा इस बात से इंकार किया लेकिन इंडस्ट्री में यह चर्चा आम थी कि गोविंदा और रानी के बीच कुछ खास चल रहा था| जब गोविंदा ने सुनीता पर आरोप लगाए तो सुनीता भी चुप नहीं रही उन्होंने कहा कि गोविंदा सिर्फ एक अच्छे कॉमेडियन और डांसर थे|

लेकिन असल जिंदगी में वे बहुत गैर जिम्मेदार थे सुनीता के मुताबिक गोविंदा अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाए उनके पास करोड़ों की संपत्ति थी लेकिन उन्होंने इसे गलत जगह इन्वेस्ट किया और बाद में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा|

कहा जाता है कि Govinda को जब इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया तो उन्होंने अपनी सेविंग्स को बिजनेस में इन्वेस्ट करने का फैसला किया लेकिन उनकी प्लानिंग सही नहीं थी और उन्होंने कई गलत फैसले लिए जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ|

अब एक सवाल यह उठता है कि इस तलाक के बाद उनके बच्चे किसका साथ दे रहे हैं गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बेटी टीना अपनी मां सुनीता के ज्यादा करीब है| जबकि बेटा यशवर्धन गोविंदा के सपोर्ट में है टीना का कहना है कि उनकी मां ने हमेशा इस परिवार को जोड़े रखा|

गोविंदा को अपने फैसले पर कोई पछतावा नही

Credit @India Today

लेकिन अब वह और दर्द नहीं सह सकती वहीं यशवर्धन का कहना है कि उनके पिता एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें गलत समझा जा रहा है हालांकि इन सब के बाद अब देखना यह होगा कि क्या यह लड़ाई यहीं खत्म होगी या आगे और बड़े खुलासे होंगे|

कई लोगों का कहना है कि सुनीता अब भी और भी बड़े राज खोल सकती हैं उन्होंने कहा है कि उनके पास Govinda की हरकतों के सबूत हैं और अगर वक्त आया तो वह इसे सबके सामने लाएंगे वहीं गोविंदा का कहना है कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है उनका कहना है कि वह अब अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं| और अपने करियर पर फिर से फोकस कर करना चाहते हैं|

गोविंदा और सुनीता का रिश्ता एक समय पर बॉलीवुड का सबसे मजबूत रिश्ता माना जाता था लेकिन यह दिखाता है कि जब रिश्ते में भरोसा टूट जाता है तो कुछ भी संभव हो सकता है| अब देखना यह है कि क्या गोविंदा फिर से बॉलीवुड में अपनी खोई हुई पहचान बना पाएंगे या फिर यह विवाद उनकी छवि को और ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा|

आप इस पूरे मामले पर क्या सोचते हैं क्या गोविंदा ने सही किया या सुनीता का पक्ष मजबूत है क्या यह रिश्ता सिर्फ दिखावे के लिए चल रहा था|


Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155