Akshaye Khanna: छावा में छा गए अक्षय खन्ना

विकी कौशल की छावा आई और विकी के अलावा एक और एक्टर का नाम पूरा भारत लेने लगा Akshaye Khanna लोग कहने लगे कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसा है, जो कुछ सालों के गैप में आता है एक शानदार परफॉर्मेंस देता है| और वापस अपनी दुनिया में चला जाता है|

बात तो सही है तो हमने सोचा क्यों ना अक्षय खन्ना की चुनिंदा अच्छी परफॉर्मेंसेस को आपके साथ शेयर किया जाए  तो देर किस बात की चलिए सुरु करते है| Akshaye Khanna की कुछ परफोर्मेंस के बारे में|

बोल्ड बाल्ड एंड ब्रेव एक्टर जिसके पिता ने उसे महज 6 साल की उम्र में बेदखल कर दिया था| अपने पिता की तरह ही बड़े होकर यह भी एक्टर बनना चाहते थे| लेकिन 19 साल की उम्र में इनके बाल उड़ने लगे, हालांकि इस सेट बैक का इन्होंने डटकर मुकाबला किया|

स्टार किड होने के बावजूद इनकी जर्नी आसान नहीं रही

Credit @Navbharat Time-Indiatimes

और दूसरे एक्टर की तरह विग या ट्रांसप्लांट ना कराकर अपने लुक को एंब्रेस किया 1990 की फिल्मों में एंट्री की और दर्जनों हिट फिल्में देकर तब के चॉकलेटी और एक्शन हीरो से एक अलग फैन बेस बनाया| लेकिन एक स्टार किड होने के बावजूद इनकी जर्नी आसान नहीं रही कभी किसी खान एक्टर ने इनके फिल्में छीन ली तो कभी अजय देवगन,अक्षय कुमार और खान एक्टर्स के मुकाबले इन्हें कम आंका गया|

कभी करिश्मा कपूर के साथ इनकी आपत्ति जनक फोटो वायरल हो गई तो कभी ऐश्वर्या राय नेहा और रिया सेन के साथ इनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी फिर एक्ट्रेस तारा शर्मा के साथ इनकी सगाई भी टूट गई और आज भी यह अकेले है|

आज हम बात कर रहे हैं Akshaye Khanna (अक्षय खन्ना) की जिसने तमाम सेट बैक के बावजूद हार नहीं मानी और अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहे तो चलिए इस इंटरेस्टिंग जर्नी की शुरुआत इनके बचपन से करते हैं|

Akshaye Khanna का जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई में हुआ इनके पिता 80 के दशक के फेमस एक्टर विनोद खन्ना थे| वहीं इनकी मां गीतांजलि अपने जमाने की फेमस मॉडल रही इनके एक बड़े भाई राहुल खन्ना थे जिन्होंने आगे चलकर एक्टिंग में अपना करियर बनाया और कामयाब भी रहे|

बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई

Credit @India Today

Akshaye Khanna (अक्षय खन्ना) जब महज 6 साल के थे तभी साल 1982 में इनके पिता विनोद खन्ना ने घरबार गृहस्थ जीवन और फिल्म सब कुछ छोड़कर ओशो की शरण अपना ली जानकार बताते हैं कि विनोद खन्ना सन्यास लेकर अमेरिका चले गए और वहीं ओशो के एक आश्रम में रहने लगे|

इधर Akshaye Khanna की मां गीतांजलि ने अपने बच्चों को लेकर पहले तो विनोद के साथ रहने की कोशिश की लेकिन बाद में हालात ना सुधरता देख बच्चों को लेकर भारत वापस लौट आई| और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से धीरे-धीरे विनोद और गीतांजली के विवाहित रिश्ते में दरार आने लगी|

और पति को ना लौटता देख साल 1985 में गीतांजलि ने उन्हें डिवोर्स दे दिया 5 साल तक तो विनोद वहीं रहे लेकिन जब ओशो विवादों में घिर गए और उनका आश्रम भी बंद हो गया तो साल 1987 में विनोद खन्ना भारत लौट आए लेकिन अब उन्हें पत्नी छोड़ चुकी थी और बच्चे भी बड़े हो रहे थे|

Akshaye Khanna तब तक 12 साल के हो चुके थे और मुंबई में ही बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे फिर हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए इन्हें ऊंटी के लॉरेंस स्कूल में भेज दिया गया अक्षय पढ़ाई में कमजोर थे लेकिन स्पोर्ट्स में काफी अच्छा परफॉर्म करते थे|

अक्षय ने छोड़ा कॉलेज एग्जाम

Credit @DNA India

बताते हैं कि तब  Akshaye Khanna और करण जौहर साउथ बॉम्बे में पड़ोसी हुआ करते थे और एक ही साथ बैडमिंटन कोर्ट में खेला करते थे| बताया जाता है कि 17 साल की उम्र में Akshaye Khanna (अक्षय खन्ना) ने एक बार सिर्फ इसलिए कॉलेज का एग्जाम छोड़ दिया क्योंकि यह जानते थे कि यह फेल होने वाले हैं|

और इसके कुछ समय बाद अक्षय ने पढ़ाई ही छोड़ दी इस समय तक विनोद खन्ना दूसरी शादी कर चुके थे लेकिन फिर भी अपने बच्चों से मिलने अक्सर आया करते थे और बच्चों के मन से भी पिता के लिए कड़वाहट धीरे-धीरे कम हो रही थी|

इसके बाद विनोद खन्ना ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए Akshaye Khanna का दाखिला किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट में करा दिया फिर साल 1997 में हिमालय पुत्र नाम की फिल्म से अक्षय ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया|

यह फिल्म Akshaye Khanna को इसलिए मिली क्योंकि इसमें विनोद खन्ना के पैसे लगे थे पहले इस फिल्म में बिपाशा बसू को कास्ट किया गया था| लेकिन उनके मना करने के बाद अंजला झावेरी ने अक्षय खन्ना के साथ ही इस फिल्म से अपना डेब्यू किया|

फिल्म हिमालय पुत्र बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी हालांकि इसी साल Akshaye Khanna की कुछ और फिल्में रिलीज हुई जिनमें मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर हिट रही|

बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्म फेयर अवार्ड

Credit @India TV News

इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे सोल्जर की भूमिका में नजर आए जो अपनी करीबियों को पीछे छोड़ आता है और उन्हीं को याद करते हुए बॉर्डर पर लड़ाई करते हुए शहीद हो जाता है| इस फिल्म में अक्षय के को लोगों ने काफी पसंद किया, और इसके लिए अक्षय को उस साल के बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया|

इसी साल माधुरी दीक्षित के साथ इनकी एक और फिल्म आई मोहब्बत हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और अक्षय के करियर को भी इससे कुछ खास फायदा नहीं मिला| इसके अलावा इसी साल इनकी चौथी फिल्म रही भाई भाई और यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई|

लेकिन इसके आगे के सालों में अक्षय ने कुछ बड़ी फिल्मों में भी काम किया जिनमें साल 1999 में आई फिल्म आ अब लौट चले और ताल में यह ऐश्वर्या के साथ नजर आए फिल्म आ अब लौट चले तो एवरेज रही लेकिन ताल से अक्षय को पॉपुलर मिलने लगी| साथ ही कई डायरेक्टर्स ने इन्हें अप्रोच करना भी शुरू कर दिया|

साल 2001 में अक्षय की एक ऐसी फिल्म आई जो मल्टीस्टारर होने के बावजूद इनके लिए बेहद खास रही और यह फिल्म थी दिल चाहता है| हालांकि इस फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत कर रहे फरहान अख्तर ने इन्हें पहले आमिर खान वाला किरदार दिया था| लेकिन अक्षय से वो रोल आमिर ने इसलिए ले लिया क्योंकि आमिर को वो रोल ज्यादा प्रभावशाली लगा था|

2002 में इनकी दो हिट फिल्में नजर आई

Credit @NDTV

पर साइड रोल में भी अक्षय ने इसमें धमाकेदार काम कि और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर लिया|  इसी तरह फिल्म तारे जमीन पर भी पहले Akshaye Khanna (अक्षय खन्ना) को ही ऑफर हुई थी लेकिन आमिर खान ने इसके मेकर अमोल गुप्ते से कहा कि वह खुद इस फिल्म में काम करना चाहते हैं|

इस तरह यह बेहतरीन फिल्म भी अक्षय के हाथ से निकल गई खैर दिल चाहता है कि सफलता के बाद अगले साल यानी 2002 में इनकी दो हिट फिल्में नजर आई जिसमें एक थी हमराज| इस फिल्म की कहानी और गानों के साथ ही इसमें अक्षय की एक्टिंग को भी बेहद पसंद किया गया|

और इस साल की अक्षय की दूसरी फिल्म रही दीवानगी जिसमें इन्होंने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया, वही इस फिल्म के कुछ गाने भी सुपरहिट रहे| 2002 में ही एक फिल्म आई बॉलीवुड हॉलीवुड जिसमें इनके भाई राहुल खन्ना लीड एक्टर थे| और अक्षय कैमियो करते नजर आए|

साल 2003 में इनकी तीन फिल्में आई जिनम से एक फिल्म रही हंगामा  इसमें अक्षय ने कॉमेडी की और इनके इस अंदाज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया| वही साल 2004 में अक्षय की फिल्म हलचल ने खूब सुर्खियां बटोरी और इस फिल्म में भी अक्षय की कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया|

इस बीच इन्होंने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन नकाब में इनके किरदार को पसंद किया गया हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी| वहीं साल 2007 की फिल्म गांधी माय फादर ने इंटरनेशनल फेम हासिल किया जो एक बायोपिक थी|

कुछ वक्त के लिए फिल्मों से दूरी बना ली

Credit @Aaj Tak

Akshaye Khanna (अक्षय खन्ना) को साल 2007 में ऑस्ट्रेलियन इंडियन फिल्म फेस्टिवल की तरफ से इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार से भी नवाजा गया इसके बाद साल 2008 में अक्षय खन्ना मल्टीस्टारर फिल्म रेस में नजर आए जिसमें इनके रोल को फिर से पसंद किया गया|

साल 2009 में अक्षय लक बाय चांस और शॉर्टकट जैसी फिल्मों में साइड रोल्स करते नजर आए हालांकि ये फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी इसी तर साल 2010 में आई इनकी आक्रोश नो प्रॉब्लम और 30 मार् खान भी फ्लॉप ही रही|

अक्षय साल 2012 की दो फिल्में दिल्ली सफारी और गली गली चोर है का हिस्सा रहे लेकिन यह फिल्में कब आई और कब चली गई किसी को पता भी नहीं चल सका, साल 2012 आते-आते अक्षय को लीड हीरो वाली फिल्में मिलनी कम हो गई और जो फिल्में मिल भी रही थी उसमें अक्षय को अपना किरदार अच्छा नहीं मिल रहा था|

इसके बाद इन्होंने एक टफ डिसीजन लिया और कुछ वक्त के लिए फिल्मों से दूरी बना ली बताते हैं कि इन सालों में अक्षय ने अपना सारा समय कई तरह के क्रिएटिव कामों में लगाया जिसमें गार्डनिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे काम शामिल रहे|

वहीं खाली समय में यह चेस और स्क्वाश जैसे गेम्स खेलने में बिजी रहते इसके बाद साल 2016 में Akshaye Khanna अक्षय खन्ना ने फिल्म डिशूम से कम बैक किया| लेकिन इस गैप के बाद अब अक्षय को साइड रोल ही ऑफर हो रहे थे| इसके बाद साल 2017 में अक्षय ने मॉम और इत्तफाक जैसी फिल्मों में काम किया|

अक्षय ज्यादातर इन्वेस्टिगेटिंग पुलिस ऑफिसर के रोल्स में नजर आए

Credit @Scroll

साल 2019 में इनकी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई जिसमें अक्षय की भूमिका बेहद दमदार रही| हालांकि इस फिल्म को एक राजनीतिक प्रोपेगेंडा करार दे दिया गया जिसमें अक्षय खन्ना ने पीएम के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभाई थी|

हालाकि इनके काम की सराहना हुई, इसी साल अक्षय की लीड एक्टर के तौर पर फिल्म सेक्शन 375 भी आई जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, इसके बाद साल 2020 में अक्षय की फिल्म सब कुशल मंगल और साल 2021 में स्टेट ऑफ सेज और हंगामा टू रिलीज हुई|

साल 2022 में भी अक्षय की दो फिल्में आई लव यू हमेशा और दृश्यम टू जिसमें में अक्षय के रोल की बहुत तारीफ हुई, अपनी सेकंड इनिंग में अक्षय ज्यादातर इन्वेस्टिगेटिंग पुलिस ऑफिसर के रोल्स में नजर आए और उसी तौर पर नई फिल्मों में अपनी रफ एंड टफ इमेज भी बनाई|

क्रिटिक्स का मानना रहा कि Akshaye Khannaअक्षय खन्ना एक बेहतरीन एक्टर थे, इनमें काफी संभावनाएं भी थी लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें वोह सफलता नहीं मिल सकी जिसके यह हकदार थे उस हिसाब से देखें तो यह एक अंडर रेटेड एक्टर रहे और वास्तविक स्टारडम के लिए हमेशा जूझते नजर आए|

एक्ट्रेस तारा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे

Credit @You Tube

हालांकि अपनी एक्टिंग और अलहदा अंदाज से इन्होंने एक अलग फैन बेस बनाया और उनका दिल जीतने में कामयाब भी रहे| वही अक्षय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनका नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन किसी के साथ भी इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका इसमें ऐश्वर्या राय रिया सेन और एक्ट्रेस नेहा का भी नाम शामिल रहा|

हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई रही कहना मुश्किल है वहीं अक्षय एक समय में साया फेम एक्ट्रेस तारा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे अक्षय जब कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में पहुंचे तो इन्होंने अपने इस रिश्ते पर खुलकर बात भी की रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय खन्ना और तारा के ब्रेकअप का कारण जॉन अब्राहम को बताया गया|

क्योंकि तारा ने जॉन के लिए Akshaye Khanna अक्षय खन्ना से सगाई तोड़ ली वहीं एक और दावे के मुताबिक रणधीर कपूर ने अपनी बेटी करिश्मा कपूर का रिश्ता अपने दोस्त रहे विनोद खन्ना के बेटे यानी अक्षय खन्ना से करवाने की मंशा जताई विनोद खन्ना को भी यह रिश्ता पसंद आया लेकिन बाद में करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया|

हालांकि इसमें Akshaye Khanna की क्या मर्जी रही यह सामने नहीं आ सका, 48 साल के हो चुके अक्षय खन्ना आज भी सिंगल है ना इन्होंने शादी की और ना आगे भी करना चाहते हैं| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले अक्षय ने कहा था कि इन्हें लगता है कि यह मैरिज मटेरियल नहीं है|

तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद

Credit @Navbharat Time-Indiatimes

साथ ही अक्षय ने अपनी लाइफ पर खुद का कंट्रोल रखने की बात भी कही थी जो अकेले रहकर ही संभव है| साल 2017 में इनके पिता विनोद खन्ना का निधन हो गया तो वहीं 2018 में इनकी मां गीतांजलि भी चल बसी ,इनके भाई से इनके अच्छे रिश्ते हैं और दोनों इंडस्ट्री में अपना एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं|

खास करके अक्षय ने अपने पिता की लेगसी को अलग अंदाज में आगे बढ़ाया है| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 20 मिलियन यानी 148 करोड़ के मालिक हैं| दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इनकी बहुत सारी प्रॉपर्टीज हैं और इंपोर्टेड और महंगी गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है|

कह सकते हैं कि अप्स एंड डाउंस लाइफ का हिस्सा होता है और सेलिब्रिटी भी इससे अछूते नहीं है हालांकि तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद आज अक्षय एक सुकून भरी लग्जरियस लाइफ जीते हैं और फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं|

अब बात आती है छावा की, विक्की कौशल अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदना को देश भर से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है| यही फिल्म की कमाई में भी छलक रहा है विकी ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया उनके काम की तारीफ हो रही है|

औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना ने कमाल कर दिया

Credit @Youtube

लेकिन यह तारीफ सिर्फ उनके किरदार तक ही सीमित नहीं है| जनता Akshaye Khanna को फिल्म में देखकर बौराई हुई है, इंटरनेट पर लोग लिख रहे हैं कि यह इस साल की बेस्ट परफॉर्मेंस है| अक्षय खन्ना की उतनी तारीफ नहीं होती जितनी होनी चाहिए|

वह हमारी जनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं ऐसी बातों से सोशल मीडिया लबालब है| छावा में Akshaye Khanna ने औरंगजेब का रोल किया था फिल्म में भले ही उनका स्क्रीन टाइम काफी कम था| लेकिन उतने में भी वह अपनी छाप छोड़ गए हैं|

एक यूजर ने इस पर लिखा औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना ने कमाल कर दिया उनकी बॉडी लैंग्वेज उनके एक्सप्रेशंस और डायलॉग डिलीवरी बहुत बेहतरीन है| एक और यूजर ने लिखा अक्षय खन्ना हमारे समय के सबसे अंडर रेटेड एक्टर हैं|

वह इससे भी ज्यादा सम्मान और प्रशंसा के हक़दार हैं सागर नाम के एक यूजर ने अक्षय की तुलना अमेरिकन सिंगर ब्रूनो मार्स से करते हुए लिखा अक्षय खन्ना इंडिया के ब्रूनो मार्स हैं| सालों तक गायब हो जाते हैं और फिर अचानक से आकर तगड़ी परफॉर्मेंस देते हैं|

और फिर से इस तरह गायब हो जाते हैं कि जैसे वह थे ही नहीं वहीं निखिल नाम के एक यूजर का कहना था यह बहुत उम्दा एक्टर हैं अक्षय खन्ना हर किरदार को कुशलता से निभाते हैं और इस मामले में छावा भी अपवाद नहीं है|

अक्षय खन्ना हर किरदार को कुशलता से निभाते हैं

Credit @TV9 Bharatvarsh

बादशाह औरंगजेब के रोल में उन्होंने इतनी दमदार परफॉर्मेंस दी है कि, आपका ध्यान ही नहीं हटता Akshaye Khanna अक्षय खन्ना की तारीफ में लिखा एक तरफ एक्टर्स होते हैं और फिर होते हैं अक्षय खन्ना वो बस कैमरे के सामने आते हैं धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हैं और अपनी निजी जिंदगी की तरफ लौट जाते हैं|

कोई पीआर नहीं करते हमें ऐसे ही एक्टर्स की जरूरत है, सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के काम के मुरीद हो रखे हैं| औरंगजेब का किरदार पूरी फिल्म में मुश्किल से 20 शब्द बोलता है, मगर उससे गंभीर और मजबूत पात्र कोई नहीं है|

आपको दिखेगा कि औरंगजेब अति क्रूर व्यक्ति है वह अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है उसके रास्ते में जो भी आएगा वह उसे मार देगा चाहे वह उसका बेटा ही क्यों ना हो उसके कैरेक्टर की ये बातें हमें उसकी देह भाषा और चुप्पियो से ही समझ आ जाती है|

उसे चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती औरंगजेब का रोल अक्षय खन्ना ने किया है| और इसके लिए उनकी भरपूर तारीफ होनी चाहिए| औरंगजेब का सफर आसान तो नहीं है, वह एक एक्टर के तौर पर उनकी रेंज बताता है|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155