Allu Arjun पुष्पा मूवी के कारण अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

Allu Arjun ऑल इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिन धाराओं में उन्हें गिरफ्तार किया गया है अगर इन धाराओं के अंतर्गत उन्हें सजा मिलेगी तो कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र भर अल्लू अर्जुन को जेल में रहना पड़ सकता है|

संध्या हॉल में मची भगदड़

जैसा कि आप जानते हैं हैदराबाद में एक सिनेमा हॉल है जिसका नाम संध्या है, उस हॉल में जाते हैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वहां भगदड़ हो जाती है और उस भगदड़ में एक औरत दम घुटने से मर जाती है और उसका बच्चा भी घायल हो जाता है और इसी के चलते आज हैदराबाद पुलिस जो है उनके घर पहुंची उन्हें गिरफ्तार करने के लिए|

यह बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन Allu Arjun उस समय नाश्ता कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें नाश्ता भी नहीं करने दिया उन्हें जिस अंदाज में गिरफ्तार किया गया है इसको लेकर Allu Arjun अल्लू अर्जुन की कई सारी शिकायतें हैं जो आप लोग वीडियो के जरिए देख सकते है|

credit @youtube

किस तरह से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है उनसे बातचीत कर रही है उनके हाथ में चाय या कॉफी का कफ है और फिर वह पुलिस के वैन में बैठ जाते हैं|

चलिए जानते है Allu Arjun अल्लू अर्जुन और उनके परिवार का क्या कहना है कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठा कर ले गई वह क्या शिकायत कर रहे हैं गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन Allu Arjun को हिरासत में लिए जाने के तरीके पर आपत्ति जताते हुए दिखाया गया है|

पुलिस ने बेड रूम से उठाया पुष्पा भाऊ को

पुलिस को यह कहते हुए देखा गया है कि उन्हें बेडरूम से ले जाया जाता है और उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उसे ले जाने से पहले उसे अपना नाश्ता तो खत्म करने दिया जाए|

यह वीडियो अपने आप में बहुत कुछ कहता है इससे पहले कई ऐसे ममले सामने उभर कर आई हैं जब एक्टर्स को जेल जाना पड़ा है चाहे संजय दत्त हो चाहे सलमान खान हो और अब और Allu Arjun अल्लू अर्जुन का जेल जाना अपने आप में बहुत कुछ कहता है|

credit @AAJ ki News

क्योंकि इस वक्त उनकी जो फिल्म रिलीज हुई है पुष्पा 2 उसका तूफान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चल रहा है फिल्म ने एक हजार करोड़ की कमाई को पार कर लिया है और वह भी रिकॉर्ड टाइम में बताया जाता है कि 1000 करोड़ की जो कमाई पुष्पा 2 ने पार की है इतनी तेजी से किसी भी फिल्म में इस कमाई को इस आंकड़े को पार नहीं किया है|

लेकिन आज सुबह इस तरह से पुलिस उन्हें अपने घर से ले जाती है हम जानते आपके ज़हन में एक सवाल होगा कि आखिर वह मामला क्या है जिसके अंतर्गत उन्हें गिरफ्तार किया गया है वह कुछ देर बाद मगर इस वक्त जो Allu Arjun अल्लू अर्जुन को पुलिस उठाकर ले गई है जो उन पर धाराएं हैं जो केस हैं उसके अंतर्गत उन्हें कितनी देर जेल में रहना पड़ सकता है|

इस पर भी आप निगाह डालें इस पर गौर करें भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के मुताबिक दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास यानी लाइफ इंप्रिजनमेंट की सजा से दंडित किया जा सकता है|

दोसी पाने पर पूरी जिंदगी ज़ेल में रहना पड़ेगा

जिसमें दोषी व्यक्ति को अपनी पूरी जिंदगी जेल में रहना पड़ सकता है अदालत द्वारा दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है जिसमें जुर्माने की राशि अपराध की गंभीरता को देखते हुए तय किया जा सकता है वहीं BNS118 एक में दोषी पाए जाने पर 3 साल की कैद और ₹20 हजार रुपए का जुर्माना से दंडित किया जा सकता है|

credit @RepublicWorld

एक तरह से कहा जा सकता है कि Allu Arjun अल्लू अर्जुन जबरदस्त मुश्किल में है अब देखना यह है कि जो मामला है क्या यह बेलेबल है जहां तक लगता है की इसमें बेल मिल सकती है और यकीनन अगर यह व्यक्ति जेल में गया और लंबे आरसे के लिए तो तेलुगू इंडस्ट्री को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को इसका जबरदस्त नुकसान होगा|

लेकिन जाहिर सी बात है उनके एक सिनेमा हॉल में जाने से वहां जो भगदड़ मची और पुलिस यह भी कह रही है कि जो भगदड़ मची उसकी जिम्मेदार उनकी अपनी सुरक्षा की टीम है अभी अदालत के अंदर जब बहस होगी तो यह बात सामने उभर कर आएगी कि क्या Allu Arjun अल्लू अर्जुन इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार थे ज्या नहीं|

यह पूरा मामला क्या है इस पर भी गौर करने की जरूरत है Allu Arjun अल्लू अर्जुन अपने निज़ि सुरक्षा कर्मियों के साथ 4 दिसंबर की रात करीब साढे 9 बजे थिएटर पहुंचे जब सैकड़ो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए परिसर में यानी थिएटर में उमढ पड़े तो उनकी सुरक्षा टीम ने भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया जिससे स्थिति और बिगड़ गई|

रेवती महिला की दम घुटने से हुई मौत

एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम भीड़ के साथ थिएटर के निचली बालकनी एरिया में घुस गए इसमें रेवती जिस औरत की मौत हो गई उसका नाम रेवती है इसमें रेवती और उनके बेटे को घुटन महसूस हुई पुलिस कर्मियों ने उन्हें लोगों से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया|

credit @Filmibeat

बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया इस वक्त ने सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री साउथ की तमाम फिल्म इंडस्ट्री बल्कि इस खबर को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है क्योंकि फ्राइडे में भी पुष्पा 2 के तमाम शो हैं वह हाउस फुल है कई लोग यह कह रहे हैं कि क्या उनकी गिरफ्तारी का बुरा असर उनकी फिल्मों पर पड़ेगा|

आपको याद दिला दे की टाड़ा के अंतर्गत संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था मगर गिरफ्तारी के बावजूद उनकी फिल्म खलनायक ने सुपर डुपर बिजनेस किया था यानी कि अगर आपके साथ कंट्रोवर्सी जुड़ती है तो आपकी फिल्मों को और भी मदद मिलती है|

सलमान खान की बात कर ली जाए इन के साथ कितनी कंट्रोवर्सी जुड़ी हुई है ब्लॉकबग केस उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी गाड़ी से सड़क पर कई लोगों को कुचल दिया था इस सबके बावजूद सलमान खान की हर फिल्म को बहुत ही शानदार ओपनिंग मिलती है|

अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं कहा जा सकता

देश का दुर्भाग्य है की हम अपने पसंदीदा एक्टर्स को सही मायने में नहीं आकते एक बात स्पष्ट है की जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता यब तक Allu Arjun अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं कहा जा सकता है  लेकिन हा इससे उनकी टीम के गैर जिम्मेदारआना रवैया जरूर पता चलता है जो सिनेमा हॉल का मैनेजमेंट था उन्हें पता होना चाहिए|

कि अगर Allu Arjun अल्लू अर्जुन आ रहे हैं वहां भगदड़ होगी ऐसे में इसमें कई खिलाड़ी हैं जिन पर दोष डाला  जा सकता है हम चाहते है इस मामले की जांच हो दूध का दूध और पानी का पानी हो और हम मामले की तह तक पहुंचे|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155