आपको बता दे की हिन्दू मान्यताओं के अनुशार पुराने समय में Ataapi aur Vataapi दो दैत्य भाई थे और आज की डेट में दुनिया उनको संजू और तिलक के नाम से जानती है|
साऊथ अफ्रीका बनाम इंडिया के टी20 मैच में जो हुआ है उसको कोई भुला नही सकता और इसको कोई मैच ना बोले क्योकि ये मैच नही था शक्ति प्रदर्शन था जो की चीख चीख कर बता रहा था की हमने 2024 टी20 वर्ल्डकप तो जीत लिया है|
2026 वाले वर्ल्डकप पर भी हमारा नाम लिख दो
लेकिन 2026 वाले वर्ल्डकप पर भी हमारा नाम लिख दो क्योकि जैसा हम चाहते थे की टी20 मैच में इंडिया खेले बिलकुल वैसे ही खेला जा रहा है और साऊथ अफ्रीका बनाम इंडिया के टी20 मैच में भी लेबल ऊपर कर दिया गया|Ataapi aur Vataapi

Ataapi aur Vataapi यानि संजू और तिलक ने ऐसा धोया जैसे विडिओ गेम में चीट कोड लगा कर खेला जाता है इस मैच की हाईलाइट काटने वाले को पगार नही मिलेगी क्योकि एडिटर बोलेगा की हाईलाइट काटने की जरुरत ही नही है क्योकि हर बॉल पे चौका छक्का गया है
पूरा मैच ही हाईलाइट है Ataapi aur Vataapi यानि संजू और तिलक ने पूरा ईलाका धुँआ धुँआ कर दिया और संजू भाई का एकदम मामला सेट है या तो शतक बनाते है या बतख बनाते है|Ataapi aur Vataapi
Ataapi aur Vataapi और तिलक वर्मा तो ये ही सोच रहे होंगे की अगर 31 ओक्टुबर से पहले साऊथ अफ्रीका सीरिज हो गई होती और उनके 2 लगातार शतक आ गए होते तो अम्बानी जी से 8 करोड़ से कुछ जादा रकम वसूली जा सकती थी|
Ataapi aur Vataap यानि संजू और तिलक और तिलक ऐसे ही खेलते रहे तो मुम्बई वाले आपके माथे पर राज तिलक जरुर करेंगे क्योकि भाई जबरजस्त क्रिकेट खेला है
तिलक वर्मा का राज तिलक
बात ऐसी है की अबकी बार टीम इंडिया ने टॉस जीता और कहा की पहली 3 मैच में हमने बैटिंग करी थी तो इस बार भी बैटिंग ही कर लेते है मैच सुरु हुआ संजू के सामने यंसन थे जो पिछले 2 मैच में संजू को खाता भी नही खोलने दिया और लास्ट मैच में भी पहले ओवर में उन्होंने संजू को परेशांन किया|Ataapi aur Vataapi
इसी ओवर में ही अभिषेक शर्मा को बेहतरीन बौन्षर लगाया लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने जैसे ही पहला ओवर ख़तम हुआ उसके बाद तो तांडव मचाया जो तांडव मचाया है शास्त्रों में उसे ही त्राहीमाम कहते है|
पहले विक्केट गिरी पॉवर प्ले के अन्दर और 73 रन की पार्टनर सिप और अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर नही बना पाए लेकिन Ataapi aur Vataap यानि संजू और तिलक पर इसका कोई असर नही हुआ|

पहले मैच में शतक लगाने के बाद जब कमेंटेटर ने संजू सेमसन से पूछा था की उनके खेल में क्या फर्क आया है तो उन्होंने कहा की कप्तान सूर्या कुमार यादव ने बांग्लादेश सीरिज से पहले कहा था की संजू भाई चाहे कुछ भी हो जाए अगले 7 मैच में तुम टीम में हो|
और ओपनर हो संजू ने कहा ऐसा पहली बार हो रहा था की उन्हें लगातार 7 मैच में मौका मिला है और इस कोम्फिड़ेन्स की वजह से उनका प्रदर्शन ऐसा निकल कर आया संजू भारत क्रिकेट के इतिहाश में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतिय बल्लेबाज़ बन गए
टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतिय बल्लेबाज़
और दूसरी तरफ तिलक वर्मा भी इतने जबरजस्त फोम में थे की पॉवर प्ले के बाद आने के बाद संजू के स्कोर से कंधे से कन्धा मिला कर वो चल रहे थे तिलक की पारी के पीछे भी सूर्य कुमार को बधाई देना चाहेंगे की उन्होंने अपनी नंबर 3 की पोजीशन सेक्रिफ़ाइज करके तिलक वर्मा को प्रमोट किया|
और तिलक ने लगातार 2 मैचो में सेंचुरी मार कर कप्तान का भरोशा जीत लिया संजू के बाद लगातार 2 शतक टी20 शतक बनाने वाले तिलक दुसरे बैट्स मेन बने है बाकी इस मैच में कितने रिकॉर्ड टूटे है आप सभी को पता चल ही गया होगा|

फिलहाल एक बेहतरीन रिकॉर्ड बता दू की टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार ऐसा हुआ है की एक ही इनिंग में दो बल्लेबाज़ ने शतक लगाया है बस इसी वजह से टीम इंडिया ने 283 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया यहाँ तक तो एक बात साफ़ हो गया था की साऊथ अफ्रीका ये मैच जीत नही सकती थी|Ataapi aur Vataapi
जिसको लग रहा था की साऊथ अफ्रीका 284 बना लेगी तो वो अपने घर में नही गलत फेमि में रहता है
लेकिन ये मैच सिर्फ सीरिज डीसाईडर के लिए इम्पोटेंट नही था ये मैच इसलिए इम्पोर्टेंट था क्योकि ओक्सेन से पहले ये आखरी टी20 सीरिज थी हालाकि इस सीरिज के कई स्टार पर्फोर्म्मेर अपनी अपनी टीमो के लिए पहले से ही रिटेन खिलाडी है|
तिलक की एक बात ने सबका दिल जीत लिया
तिलक वर्मा ने संजू सेमसन के लिए दिल जीतने वाला काम किया चौथे टी20 मैच में साऊथ अफ्रीका की टीम को रौंद कर भारतिय टीम ने इस सीरिज को अपने नाम कर लिया इस मैच के मेन ऑफ द मैच तिलक वर्मा बने तिलक वर्मा ने बात करते हुए कहा की सिर्फ मुझे मेन ऑफ द मैच देना ये संजू भाई के साथ ना इन्शाफी होगी Ataapi aur Vataapi
उन्होंने पहले जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी सुरु की उसके बाद मुझे भी बैटिंग करना आशान हो गया और वो हर वक्त बल्लेबाज़ी के दौरान मेरी मदद कर रहे थे संजू भाई ने भी अपने शतक के लिए काफी मेहनत की है तो ऐसे माँ सिर्फ मुझे अवार्ड देना ये सही नही होगा इसीलिए मै अपना ये अवार्ड उनके साथ शेअर करना चाहता हु तिलक की इस बात ने सभी का दिल जीत लिया|

जैसे तिलक वर्मा संजू सेमसन वरुण चक्रवर्ती लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे भी है जिनको उनकी टीम ने रिटेन नही किया है उनके पास मौका था बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी फीस में इजाफा करने का और अर्शदीप सिंह ने बिलकुल ऐसा ही किया है|
अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली 12 गेंद में 3 विकेट ले लिया था साऊथ अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर के बाद हो गया था 10 रन पर 4 विकेट और पहले तीन ओवर में ही साऊथ अफ्रीका की कमर टूट चुकी थी और थोड़े ही टाइम में नौबत ऐसी आ गई के मैच खाली फोर्मेलटी के लिए खेला जा रहा था क्योकि साऊथ अफ्रीका हर गेंद पर छक्का मारती तो भी ये मैच नही जीत पाती|
टीम इंडिया ने बुरी तरह से साऊथ अफ्रीका को इस मैच में 135 रनों से रौंद दिया और सीरिज 3 एक से अपने नाम कर लिया और इस साल हम टी20 वर्ल्ड चेम्पियन बने और सिर्फ दो मैच हारे जिसमे एक जिम्बाबे के खिलाफ था और एक इस सीरिज में साऊथ अफ्रीका के साथ
कैसा लगा आपको साल 2024 टी20 में इंडिया के नज़रिए से ये जरूर बताना hindisafar.co.in