Best Mileage Car of 2025: सबसे ज्यादा माईलेज वाली कारे

Best Mileage Car of 2025-आज हम बात करेंगे उन 10 गाड़ियों की, जिनको 2024 में बेस्ट माइलेज गाड़ियों से जाना गया है| जिनको 2025 में लेकर आप अपने लाइफ की बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं|

तो चलिए शुरुआत करते हैं मारुति की, Alto K10 से जो 1 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन में आने वाली एक छोटी लेकिन काम की गाड़ी है| मारुति की इस इकोनामी कार से पेट्रोल में 24 की माइलेज के साथ और सीएनजी में 33 की माइलेज क्लेम की जाती है| Best Mileage Car of 2025

प्राइज को जस्टिफाई करते हुए सभी काम के फीचर्स

एक कहावत है ना जो काम बड़े-बड़े न कर पाए वह काम एक छोटी सी चीज कर देती है| अल्टो गाड़ी अपने कंपैक्ट साइज की वजह से बड़ी गाड़ियों पर भारी पड़ जाती है| जो सिटी और विलेज दोनों जगह के लिए एकदम परफेक्ट गाड़ी है|

Credit @NDTV

क्योंकि आजकल ना तो लोगों के पास उतनी जमीन है,और ना ही रोड पर जगह की बड़ी गाड़ी को बेधड़क चलाई जाए और ऐसे में अल्टो गाड़ी कम जगह में चल जाती है| और पार्क हो जाती है जो छोटी होने के बाद भी एक फाइव सीटर फैमिली गाड़ी है|

वहीं प्राइज को जस्टिफाई करते हुए सभी काम के फीचर्स दिए जाते हैं| जबकि इतनी माइलेज के साथ पॉकेट भी अलाव करती है, तो घर वाले भी अलाउड कर ही देते हैं जिसमें 167 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 214 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जाता है| जिसका ऑन रोड प्राइस 4 लाख 56000 से 6 लाख 76000 तक जाता है|

इसके बाद आती है, होंडा सिटी हाइब्रिड जो की 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन में आने वाली एक प्रीमियम माइलेज कार है| इस गाड़ी का हाइब्रिड पावर ट्रेन इंजन लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है| Best Mileage Car of 2025

जबकि फीचर्स और कंफर्ट के मामले में इस चमक चांदनी से कोई भी गाड़ी कंपटीशन में नहीं है| गाड़ी में 165 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 506 लीटर बूट स्पेस ऑफर किया जाता है| माइलेज की बात करें तो हाइब्रिड इंजन के साथ 27 की माइलेज निकाल देती है| Best Mileage Car of 2025

अल्ट्रोज गाड़ी, काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव है

जिसके बाद यह सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल सेडान गाड़ी बन जाती है| जिसका ऑन रोड प्राइस 13 लाख 40000 से 18 लाख 45 हजार तक जाता है| लेकिन हाइब्रिड ऑप्शन 20 लाख वाले वेरिएंट में ही नजर आता है|

इसके बाद आती है, टाटा अल्ट्रोज इस गाड़ी को इसकी क्षमता से कम माना जाता है| जो कि डीजल इंजन में 24 की बेस्ट माइलेज के साथ आती है| तो सीएनजी में भी 26 की अच्छी माइलेज ऑफर करती है| वही पेट्रोल से भी 18 की माइलेज भी काफी संतोष जनक रही है| Best Mileage Car of 2025

Credit @CarhoyaBike

इस गाड़ी का डीजल इंजन बहुत पावरफुल माना गया है| और 24 की माइलेज के साथ यह सबको माइलेज का लालच देता है| लेकिन दिल्ली एनसीआर वाले लोग डीजल इंजन से इतना डरे हुए हैं, कि सपनों में भी गडकरी जी, डीजल इंजन बैन करते दिखाई देते हैं| Best Mileage Car of 2025

अल्ट्रोज गाड़ी वाकैई में काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव है| इसमें हर तरह के एलिमेंट्स को लेकर अच्छे से मेहनत की गई जो दिखती भी है| अल्ट्रोज गाड़ी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहता है| रोड पर एकदम चिपक के चलती है|

जिसको आप अपनी नीड अकॉर्डिंग और वैलिडिटी के हिसाब से किसी भी इंजन ऑप्शन में ले सकते हैं| जिसका ऑन रोड प्राइस 7 लाख 30000 से 12 लाख 70000 तक जाता है| जो आपको एक प्रीमियम ओनर एक्सपीरियंस ऑफर करेगी|

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Credit @CarTrade

इसके बाद आती है, मारुति की वेगनार जो की 1 लीटर और 1.2 लीटर इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में आती है| जिसमें पेट्रोल से 25 और सीएनजी में 34 की माइलेज क्लेम की जाती है|

यह गाड़ी स्पेशल और कंफर्टेबल होने की वजह से बंपर पसंद की जाती है| इस गाड़ी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी सेटिस्फाइड रहता है| और रोज के स्तेमाल में माइलेज की वजह से सबसे ज्यादा खरीदी जाती है|

वेगनार हर महीने 15 से 17000 यूनिट्स बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर रहती है| जिसका ऑन रोड प्राइस 6 लाख से स्टार्ट हो जाता है| जिसको 2025 में खरीद कर आप गाड़ी लेने की भड़क से फ्री हो सकते हैं| Best Mileage Car of 2025

इसके बाद आती है, टाटा नेक्सोंन जो कि अपने प्रीमियम लुक और अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ आने वाली आज के टाइम की सबसे बेस्ट गाड़ी है| इस गाड़ी के डीजल इंजन से 24 की बेस्ट माइलेज ऑफर की जाती है| तो सीएनजी और पेट्रोल से एवरेज माइलेज ही देखी जाती है| Best Mileage Car of 2025

जिनकी रनिंग कम होती है, वह पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन की तरफ जाते हैं| जबकि इस गाड़ी को डीजल इंजन के साथ बहुत पावरफुल माना गया है| और 24 की माइलेज के साथ यह सबसे मजबूत और इकोनॉमी गाड़ी बन जाती है|

इस गाडी को किसी भी इंजन में ले सकते है

Credit @RushLane

इस गाड़ी को अट्रैक्टिव और यूनिक बनाने में बहुत मेहनत की गई है| जो अंदर बैठने से बहुत लग्जरी फुल होती है| और एक्सटीरियर वॉइस भी बेस्ट सेलिंग रहती है| जिसमें 208 मिलीमीटर के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 382 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है| जिसका ऑन रोड प्राइस 11 लाख 20000 से 17 लाख 90000 तक जाता है|

इस गाड़ी का डीजल इंजन आपको अच्छी माइलेज के साथ एक छोटे जैसी पावर फील कराता है| जिसको आप अपनी नीड अकॉर्डिंग किसी भी इंजन ऑप्शन में पसंद कर सकते हैं| Best Mileage Car of 2025

इसके बाद आती है, मारुति की सिलेरियो जो की 1 लीटर इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में आती है| जिसमें पेट्रोल से 25 और सीएनजी में 34 की माइलेज क्लेम की जाती है| यह गाड़ी पेट्रोल में अच्छी माइलेज की वजह से पेट्रोल में भी अच्छी बिक जाती है| Best Mileage Car of 2025

जबकि डेली रनिंग के लिए सीएनजी ही फर्स्ट चॉइस रहती है| इस गाड़ी का कंपैक्ट साइज और गजब माइलेज कम बजट की गाड़ी सर्च करने वालों के लिए परफेक्ट रहता है| जिसका ऑन रोड प्राइस 5 लाख 90000 से स्टार्ट हो जाता है|

टोयोटा कैमरी गाड़ी के स्मार्ट हाइब्रिड इंजन

इसके बाद आती है, टोयोटा कैमरी जो 2.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में आती है| जो की एक प्रीमियम सेडान होने के साथ ही कंफर्टेबल भी है| और अच्छे ड्राइविंग डायनॉमिक्स के साथ आती है|

Credit @CarWale

टोयोटा कैमरी गाड़ी के स्मार्ट हाइब्रिड इंजन से 23 की माइलेज क्लेम की जाती है| जिसमें 145 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 524 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है| जिसका ऑन रोड प्राइस 55 लाख 30000 के आसपास देखा जाता है|

वैसे तो इतने प्राइस की गाड़ी लेने वाले लोग माइलेज नहीं देखते, लेकिन कंपनी इतनी माइलेज के साथ अपने कस्टमर को फेवर देकर कैमरी गाड़ी को बेस्ट माइलेज वाली गाड़ियों में ले आती है| Best Mileage Car of 2025

इसके बाद आती है, मारुति डिज़ायर जो 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन में आने वाली सुपर साइलेंट सेडान कार है| जिससे पेट्रोल में 25 की माइलेज के साथ सीएनजी में 33 की माइलेज क्लेम की जाती है|

इंडिया की पहली सेफ सेडान कार

यह गाड़ी हाल ही अपडेट की गई है, जिसको मिडिल क्लास की मर्सिडीज़ बोला जा रहा है| जिसमें लेटेस्ट फीचर्स लुक बिल्ड क्वालिटी और स्पेस सब अपडेट किए गए हैं| और बैटर रोड प्रसेंस ऑफर करने लगी है|

इस गाड़ी में 163 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया जाता है| जबकि डिजायर को फाइव स्टार की क्रैश टेस्ट रेटिंग मिलने के साथ ही, 10 लाख के बजट से कम में इंडिया की पहली सेफ सेडान गाड़ी बन जाती है| जिसका ऑन रोड प्राइस 7 लाख 60000 से स्टार्ट हो जाता है| Best Mileage Car of 2025

इसके बाद आती है, इनोवा हाई क्रॉस जो 2 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में आती है| जो की एक प्रीमियम एसयूवी होने के साथ ही रूमी स्पेस और प्रीमियम इंटीरियर के साथ बेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है|

इस गाड़ी को भी हाइब्रिड इंजन के साथ माइलेज एफिशिएंट माना जाता है| जो 23 की क्लेम माइलेज के साथ आती है| जिसमें 185 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 300 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है| इसका ऑन रोड प्राइस 22 लाख 80 हजार से 36 लाख 30000 तक जाता है| Best Mileage Car of 2025

यह गाड़ी काफी कंफर्टेबल और रिच मानी जाती है

Credit @CarWale

इसके बाद आती है, स्कोडा कुशाक जो विशाल काय शरीर के साथ अच्छी माइलेज की वजह से इस लिस्ट में आती है| जो की 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल में आने वाली इंडिया की एक प्रीमियम और मजबूत SUV है| यह गाड़ी काफी कंफर्टेबल और रिच मानी जाती है| Best Mileage Car of 2025

जिसमें अच्छी माइलेज और बेटर रोड प्रसेंस के साथ प्रीमियम क्लास कंफर्ट मिल जाता है| जिससे पेट्रोल में 20 की माइलेज क्लेम की जाती है| यह गाड़ी अपने फीचर्स लुक बिल्ड क्वालिटी और स्पेस की वजह से पेट्रोल में 20 की माइलेज के साथ सबसे अच्छी गाड़ी बन जाती है| Best Mileage Car of 2025

जिसको खरीद कर एक रिच क्लास ड्राइविंग एक्सपीरियंस फील किया जाता है| इस गाड़ी में 188 मिलीमीटर का बेस्ट ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया जाता है| जिसका ऑन रोड प्राइस 12 लाख 30000 से स्टार्ट हो जाता है|

इसके बाद आती है, मारुति ग्रैंड विटारा जो की 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक मोटर में आती है| जो एक लीजेंड SUV मानी जाती है| और अपने सेगमेंट में अच्छा माइलेज ऑफर करती है| जिसके हाइब्रिड वेरिएंट से 27 की माइलेज मिल जाती है|

इस गाड़ी के अंदर अच्छा स्पेस ऑफर किया जाता है

जबकि गाड़ी में 210 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 373 लीटर बूट स्पेस भी ऑफर किया जाता है| यह गाड़ी काफी स्पेस केबिन के साथ आती है| जो इंजन वाइस भी पावरफुल है, जिसकी रोड प्रसेंस बेहतरीन देखने को मिलती है| इसकी प्राईज की बात करें तो, हाइब्रिड में ऑन रोड प्राइस 20 लाख से 23 लाख तक जाता है|

इसके बाद आती है, मारुति की स्विफ्ट जो की 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन में आने वाली मारुति के लिए सोने की खदान है| जिसने मारुति की ग्रोथ में अहम योगदान दिया है| यह गाड़ी अच्छी माइलेज और अच्छे लुक के साथ इंजन वाइस बहुत ट्रस्टेड गाड़ी है| Best Mileage Car of 2025

Credit @India Today

जिससे पेट्रोल में 25 की माइलेज के साथ सीएनजी में 32 की माइलेज क्लेम की जाती है| स्विफ्ट को 4 सिलेंडर इंजन से 3 सिलेंडर इंजन में कर दिया गया है| जिस वजह से माइलेज भी बढ़ गई है|

इस गाड़ी के अंदर अच्छा स्पेस ऑफर किया जाता है| जिसका इंजन भी काफी रिफाइन पावरफुल और परफॉर्मेंस है| जबकि गाड़ी में 163 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया जाता है| जिसमें सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड मिल जाते हैं|

जिसका ऑन रोड प्राइस 7 लाख 20 हजार से स्टार्ट हो जाता है| तो यह थी वह बेस्ट 10 गाड़ियां जो अच्छी माइलेज के साथ हर तरह से आपके लिए 2025 में बेस्ट गाड़ी बन सकती है| Best Mileage Car of 2025

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155