चेम्पियन ट्रोफी Champions Trophy 2025 में इंडिया के पाकिस्तान में नही जा कर खेलने का BCCI का दिया फैसला अब इस मामले को और भी ज्यादा कॉम्प्लीकेट हो गया है|
BCCI के सामने अब भारी मुसीबत आ चुकी है और ICC के अगले चेयर मेन बनने जा रहे जय शाह के लिए भी ये सभी बाते परेशानी रहेगी क्योकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जय शाह को भी सफाई देनी पड़ सकती है|
चैंपियन ट्रोफी का क्या है पूरा मामला
Champions Trophy 2025 के मुद्दे पर पाकिस्तान ने क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी ICC को ही अब खुली धमकी दे दी है और क्या है ये खुली धमकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बारे में बताए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब ICC से बोल रहा है की अगर टीम इंडिया Champions Trophy 2025 के लिए नही आती है तो भविष्य में पाकिस्तान की टीम भी इंडिया में नही आएगी|

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साफ और सीधा बयाँन आता हुआ नज़र आ रहा है या तो टीम इंडिया को पकिस्तान में लेकर आइए नही तो पाकिस्तान टीम भी कभी भविष्य में इंडिया नही जाएगी|
यहाँ तक की ये भी कह दिया गया है की ICC के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नही जाएगी अगर हम ICC के फ्यूचर की बात करे तो 2031 तक हिंदुस्तान में ICC के तीन बड़े इवेंट होने वाले है|2026 में टी20 वर्ल्डकप होना है अगली 2029 में होने वाली Champions Trophy वो भी भारत में होगी|
2031 का ODI वर्ल्डकप भी इंडिया में ही होना है तो ICC के तरफ से जो प्लानिंग की गई है उसमे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अगर खेलती है तो फिर पाकिस्तान ने कह दिया है की उसके बाद भारत नही जाने वाले और सिर्फ भारत नही पाकिस्तान टीम से भी ICC को होती है कमाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ये स्टेटमेंट आया है की आप सिर्फ BCCI इंडियन टीम के जो स्पोंसर्स फायदे है उन्ही को देखे|
और पाकिस्तान से भी ICC को करोड़ो डॉलर्स की कमाई होती है आपको बता दे की 2031 तक अकेले भारत में ICC के तीन तीन इवेंट होने है और PCB ने बाकायदा ख़त लिख कर पाकिस्तानी मिडिया में रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक PCB ने ख़त लिख कर Email लिख कर ICC से इंडियन टीम पर इस पुरे मामले पर सफाई मांगी है की ये बताए ये जो पूरा विवाद है क्यों ख़त्म नही हो रहा|
चैंपियन ट्रोफी से भी हट सकता है पाकिस्तान
फैसला लेने से पहले PCB ने ये भी कहा है ICC से की जो अन्य बोर्ड है जो दुसरे चेस होल्डर है Champions Trophy 2025 के उनसे भी राय ली जाए की कोई भी फैसला अगर लिया जाता है क्योकि BCCI अगर टीम इंडिया को पाकिस्तान नही भेज रही है तो ऐसे में सबसे पहला विकल्प सामने आता है की ये हाई ब्रिड मोडल में Champions Trophy 2025 का आयोजन करे लेकिन यहाँ पर PCB कह रहा है के आप कोई भी फैसला लेना तो उससे पहले Champions Trophy 2025 में हिस्सा ले रहे दूसरी टीमो के जो बोर्ड है उनसे भी बात करी जाए|

क्योकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किए PCB ने साफ़ स्टेटमेंट दे दिया है की अगर अपने स्वाभिमान पर बात आ गई तो PCB खुद भी Champions Trophy 2025 से पीछे हट सकता है क्योकि अगर पाकिस्तान को हाई ब्रिड मोडल के तहत Champions Trophy 2025 का आयोजन करना पड़ेगा तो फिर हो सकता है की बोल दे ठीक है आप Champions Trophy 2025 का आयोजन करो|
दुबई में करो या श्रीलंका में करो या फिर कही भी करो लेकिन अब हम ही Champions Trophy 2025 से विडरो कर रहे है तो ये एक जय शाह के लिए ICC के अगले चेयर मेन है उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है अगर एक ऐसे बोर्ड को जिसको Champions Trophy 2025 की मेजबानी दी गई है वही अपनी टीम का बेक आउट करने के बारे में सोच रहा है तो वो क्या करेंगे|
PCB अब करेगा आर या पार
PCB अधिकारी का स्टेटमेंट पाकिस्तान की भूमिका न केवल खेल है बल्कि क्रिकेट के फाइनेंसियल सिस्टम के लिए भी महत्वपूर्ण है पाकिस्तान टीम शीर्ष प्रायजको और दर्शको को आकर्षित करती है जो ICC और साथ ही सभी क्रिकेट देशो के लिए राजस्व में तब्दील होता है|हम ICC से पूछना चाहते है की जब अन्य देशो की टीमे पाकिस्तान में खुद को सुरक्षित मानते हुए क्रिकेट खेल रही है तो भारतिय टीम को ही इसे लेकर ऐतराज़ क्यों है|
Champions Trophy 2025 मेजबानी हमारा अधिकार है और हम सिर्फ भारतिय टीम के लिए हाईब्रिड मोडल को स्वीकार नही कर सकते अगर ICC इस मामले में एक तरफ़ा फैसला लेती है तो भविष्य में पाकिस्तान की टीम किसी भी इवेंट के लिए भारत नही जाएगी और तब ICC और BCCI दोनों को ही इससे कही जादा नुकशान होगा|

अगर इस PCB अधिकारी की मान ली जाए तो ये बात साफ़ है के अब PCB आर या पार के मुड में आ चुका है
आपको बता दे की जो BCCI है दो दिन पहले ही ICC को बताया था की टीम इंडिया को पाकिस्तान नही भेज सकते क्योकि सेकुरिटी कंसल्ट है और ICC ने ये सन्देश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया था जिसके बाद जो 11 नवम्बर को Champions Trophy 2025 का सेड्युल जारी होने का एक इवेंट रक्खा गया था लाहोर में उसको भी रद्द कर दिया गया लेकिन अब ये खबर और भी ज्यादा बढ़ती हुई नज़र आ रही है क्योकि PCB को अब पाकिस्तान सरकार ने Champions Trophy 2025 के मुद्दे पर खुलेआम कह दिया है के आपको खुला लाईसेंस है|
की आप जाकर बगावत करो ICC के साथ सवाल उठाओ दुसरे बोर्ड के साथ में बात करो लीगल फोर्मेलटी अगर आप को चाहिए तो वो भी आपको पूरी कर सकते है|
अब एक नया मुद्दा सामने आ रहा है
क्योकि यहा पर अब एक नया मुद्दा सामने आ रहा है के ICC के अलावा जो कोट ऑफ अर्बिट्रेसन स्पोर्ट्स जो इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की रेगुलेटरी बॉडी है पर तमाम तरह की जो विवाद होती है उनको सुल्झाया जाता है वहा पर CAS में भी BCCI की शिकायत करेगी ये पाकिस्तानी मिडिया की रिपोर्ट है क्रिकेट पाकिस्तान एक वेबसाइट है पाकिस्तान की बहुत फेमस जानी मानी वेबसाइट है वहा पर ये रिपोर्ट आई है आप चाहे तो वहा जा कर पढ़ सकते है|
आखिर कार पाकिस्तान ने काफी इंतजार के बाद BCCI के जबाब के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया है इंडिया को पाक आना ही होगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो अपना मेल ICC को लिखा है उसमे उन्होंने साफ़ किया है की भारत को हर हाल में पाकिस्तान जाना होगा Champions Trophy 2025 खेलने के लिए हाईब्रिड मोडल में चैंपियन ट्रोफी नही और उन्होंने साफ बोल दिया है PCB ने की हम हाईब्रिड मोडल में Champions Trophy 2025 नही करवाएंगे|
इंडिया के बिना चैंपियन ट्रोफी करवाएंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिंपल सा जो मेल लिखा है उसमे उन्होंने साफ़ करा है की जो चैंपियन ट्रोफी है हम इंडिया के साथ और बिना इंडिया के करवा सकते है इंडिया के साथ पाकिस्तान में करवाएंगे और इंडिया के बिना भी पाकिस्तान में करवाएँगे|

PCB ने कहा है की Champions Trophy 2025 हम ही होस्ट करेंगे और होस्ट के राईट्स हमारे पास ही रहेंगे ये होस्ट राईट्स किसी को भी नही देंगे इंडिया के बिना Champions Trophy 2025 नही होगी और जब ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेल लिखा ICC को तो ICC का जबाब आया की इंडिया के बिना चैंपियन ट्रोफी नही होगी|
दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है चैंपियन ट्रोफी
ICC ने बताया है दक्षिण अफ्रीका में चैंपियन ट्रोफी हो सकता है साफ हो गया है ICC ने की या तो हाईब्रिड मोडल UAE में करवालो इंडिया के मैच UAE में हो जाये बाकि सारे मैच पाकिस्तान में लेकिन अगर पाकिस्तान जादा ड्रामा करता है पाकिस्तान अगर नही मानता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका में पूरी चैंपियन ट्रोफी को उठायेंगे और ले जायेंगे|
और अगर पाकिस्तान आना चाहे तो आ सकती है और ना आना चाहे तो भी कोई बात नही पाकिस्तान के बिना भीChampions Trophy 2025 मुमकिन है ICC ने साफ़ तौर पर कहा है पाकिस्तान क्रिकेट के बिना चैंपियन ट्रोफी होना पूरी तरह से मुमकिन है|
PCB के पास इस Champions Trophy 2025 को करवाने का अधिकार नही है वो सिर्फ होस्ट है इसके ओर्गनाईजर ICC है और जो फैसला ICC लेगी वो फाईनल होगा और चैंपियन ट्रोफी कब करनी है और कहा करवानी है और किसके साथ करवानी है और किसके बिना करवानी है ये फैसला भी ICC का होगा|