Govinda Is Back:गोविंदा का सबसे बड़ा धमाका 4 सुपरहिट फिल्मो के साथ

तैयार हो जाइए पुराना Govinda वापस आ रहा है| बात यह है कि सनी देओल की तरह गोविंदा का कम बैक आखिर कब होगा| हर किसी के मन में यही खलबली मची हुई है| गोविंदा की वापसी का इंतजार फैंस सालों से कर रहे हैं|

अब वह इंतजार खत्म होने वाला है| अगले कुछ समय में Govinda की चार बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही है| 5 साल से बड़े परदे से गायब गोविंदा या तो सही मौके का इंतजार कर रहे थे या यूं कहे की बड़ी फिल्में उन्हें मिल ही नहीं रही थी|

credit @Newstrack

लंबे समय से ग्रैंड वापसी की प्लानिंग कर रहे थे

बात यह है कि गोविंद को हर साल 100-200 करोड़ की फिल्में ऑफर होती हैं| लेकिन Govinda उन्हें ठुकरा देते हैं, क्योंकि वह उनके स्तर से थोड़ी छोटी होती है| गोविंदा का अंदाज ही अलग है|

अगर आप भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जब भी हीरो नंबर वन का जिक्र होता है, तो सबसे पहले दिमाग में गोविंदा का नाम आता है|और उनके चिर परिचित मुस्कुराता चेहरा आता है| अपने द्दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार और कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले Govinda का जादू आज भी बरकरार है|

लेकिन गोविंदा के भी अपने कुछ हीरोईक नियम है| गोविंद ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं, जहां वह हीरो हो सपोर्टिंग रोल विलन या कोई पारिवारिक किरदार इन सबके लिए गोविंदा का जवाब है नही|

लंबे समय से वह अपनी ग्रैंड वापसी की प्लानिंग कर रहे थे| और आखिरकार सही मौका देखकर उन्होंने अपनी चार बड़ी फिल्मों का ऐलान कर ही दिया| हाल ही में जब गोविंदा के पैर में गोली लगने की खबर आई तो हर तरफ चर्चा सिर्फ उन्हीं की होने लगी

और गोविंद ने इस मौके को बिल्कुल गॉडफादर स्टाइल में बुलाया,बिना समय गवाए उन्होंने अपनी फिल्मो का अनाउंसमेंट कर दिया|

कपिल शर्मा शो में गोविंदा ने अपनी तीन बड़ी फिल्मो का किया खुलासा

credit @Youtube

बीते दिनों गोविंदा को कपिल शर्मा के शो में मस्ती करते हुए भी देखा गया था| तो तैयार हो जाइए क्योंकि गोविंदा का जलवा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छाने वाला है| कपिल शर्मा के शो में Govinda ने अपनी तीन बड़ी आने वाली फिल्मों का खुलासा किया|

लेकिन अफसोस यह फिल्में उस वक्त उतनी चर्चा में नहीं आ सकी

मजेदार बात यह है कि इन तीनों फिल्मों में Govinda के साथ उनके पुराने साथी शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी धमाल मचाने वाले हैं| मतलब पुराने दौर की मस्ती और गोविंदा का बेमिसाल अंदाज फिर से बड़े पर्दे पर लौटने वाला है|

अगर आप गोविंदा के सच्चे फैन हैं तो इन फिल्मों को देखना बिल्कुल मत भूलिएगा, गोविंदा ने जो तीन फिल्मों का ऐलान किया है, वह वाकई धमाकेदार होने वाली है| Govinda की आने वाली फिल्मो में पहली फिल्म है|

1 बाए हाथ का खेल, जो पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है| इसके बाद दूसरी फिल्म है|  2 पिंकी डार्लिंग जिसका नाम ही काफी आकर्षक है| तीसरी फिल्म का नाम है,3 लेनदेन इट्स ऑल अबाउट बिजनेस जो एक मजेदार कॉमेडी ड्रामा होने का वादा करती है|

2025 में सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है ये चार फिल्मे

credit @youtube

इसके अलावा Govinda की चौथी फिल्म है| भागम भाग 2 बीते दिनों रिलीज हुई अक्षय कुमार और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म भागम भाग के सीक्वल का ऐलान किया गया है| हालांकि इस सीक्वल के लिए अभी तक गोविंद या अक्षय कुमार को अप्रोच नहीं किया गया है|

अगर मेंर्क्स पुरानी स्टार कास्ट के साथ जाते हैं, तो यह फिल्म सुपरहिट हो सकती है| लेकिन अगर नई कास्ट के साथ ये फिल्म किया गया इसके फ्लॉप होने का चांस ज्यादा है,तो जहां तक रिलीज की बात है बाएं हाथ का खेल साल 2025 में सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है|

बाकी फिल्मों की रिलीज डेट भी अगले एक महीने के भीतर घोषित की जाएगी| तो तैयार हो जाइए गोविंदा का धमाका एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए| आपको क्या लगता है क्या इन चार बड़ी फिल्मों के साथ गोविंदा अपनी धमाकेदार वापसी कर पाएंगे|

एक जमाना था जब बॉलीवुड के हर कोने में सिर्फ एक नाम गूंजता था| Govinda वह उनका मस्ताना अंदाज वह लटका झटका वह डायलॉग जो सीधा दिल में उतर जाते थे|

और आज हम बात करने वाले हैं उनके धमाकेदार कमबैक की,अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि गोविंद एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रहे हैं| और सुन के ऐसा लगता है जैसे हीरो नंबर वन का जादू फिर से छाने वाला है|

गोविंदा 5 साल बड़े परदे से दूर रहे है

credit @Amar Ujala

लेकिन थोड़ा रिमाइंड करें तो Govinda ने अपने करीब 5 साल बड़े परदे से दूर गुजारे हैं| कभी उन्हें बड़ी फिल्में नहीं मिली तो कभी वह खुद प्रोजेक्ट के चयन में सिलेक्टिव हो गए| सुनने में आता है कि हर साल उन्हें हजार करोड़ के ऑफर्स मिलते हैं| लेकिन गोविंद उन्हें बस एक ही लाइन में खारिज कर देते हैं| मैं जो करता हूं अपने लेवल का करता हूं|

Govinda का स्वैग ही अलग है,अब बात करते हैं उन अपकमिंग मूवीज की जो उनका कम बैक सेट करने वाली है| सबसे पहले तो बात करते हैं उनकी फिल्म बाए हाथ का खेल की, नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक धमाल एंटरटेनमेंट होने वाली है|

फुल ऑफ गोविंदा स्टाइल कॉमेडी और एक्शन, यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है| दूसरी मूवी है पिंकी डार्लिंग नाम ही इतना कैची है की फैनस अभी से एक्साइड है| और सोर्सेज के मुताबिक यह कुंवर की कॉमेडी लव स्टोरी होगी| जो Govinda के आईकॉनिक अंदाज और एक्सप्रेशंस का एक नया वर्जन दिखाएंगे|

तीसरी मूवी है लेनदेन इट्स ओन अबाउट बिजनेस यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जो कॉर्पोरेट दुनिया के ऊपर एक हिलेरियस टेक देगी इस मूवी में Govinda के साथ एक काफी टैलेंटेड बड़ी कास्ट होने की भी बातें हो रही है|

गोविंदा और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से तूफान लाने वाली है

credit @youtube

इस मजेदार कॉमेडी ड्रामा फिल्म का भी गोविंदा के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म भागम भाग 2 पर वही भागम भाग जिसमें गोविंदा और अक्षय कुमार की जोड़ी ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को हंसी के ठहाको में डुबो दिया था|

भागम भाग 2 की चर्चा बॉलीवुड में जोरों पर है|और इस बार गोविंदा और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर हंसी के ठहको का तूफान लाने वाली है| भागम भाग का पहला पाठ 2006 में रिलीज हुआ था| और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी|

इस फिल्म में Govinda अक्षय कुमार और परेश रावल की शानदार कॉमेडी तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था| अब उसी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल तैयार हो रहा है| और फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं| प्रियदर्शन की कॉमेडी का एक अलग ही जादू है| जो दर्शकों को बिना थके हंसने पर मजबूर कर देता है|

इस फिल्म में तीनों मुख्य किरदार गोविंदा अक्षय कुमार और परेश रावल फिर से अपनी मस्ती और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं| यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस बार फिल्म में नए किरदार जोड़ते हैं, या फिर पुरानी कास्ट के साथ ही पूरा ड्रामा चलता है|

भागम भाग की पहली कास्ट ने शानदार काम किया था

credit @NavBharat Live

फिल्म की कहानी में बंटी बबलू और चंपू फिर से अजीबो गरीब परिस्थितियों में फसेंगे जैसे पहले पाठ में हुआ था| इन तीनों का हमेशा एक ही काम होता है| मुसीबत से बचने के लिए कुछ ना कुछ फर्जी प्लान बनाना, अब तक की कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक भागम भाग 2 में बंटी और बबलू को एक नया मिशन दिया जाएगा|

जो पहले से कहीं ज्यादा मस्ती और ट्विस्ट से भरा हुआ होगा| जहां भागम भाग की पहली कास्ट ने शानदार काम किया था, वहीं भागम भाग 2 में कई नए चेहरों को भी मौका मिलने की खबरें हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कुछ नई एक्ट्रेस और अभिनेता शामिल हो सकते हैं| जो Govinda और अक्षय कुमार की टीम को और भी मजेदार बनाएंगे|

हालांकि इस बार नए ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं| यह भी हो सकता है, की फिल्म में एक नई सेटिंग और नई कॉमिक स्थितियां हो, जो इसे और भी दिलचस्प बना दें, पहली फिल्म की तरह भागम भाग 2 में कॉमेडी का तड़का तो होगा ही, भागम भाग 2 के बारे में सबसे बड़ी बात यह है, की फिल्म का नाम ही इतना पॉप्युलर है, कि यह अपने आप में एक हिट फिल्म बन सकती है|

फिल्म के पहले पाठ ने जो सफलता पाई थी, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है, कि इसका सीक्वल भी उतना ही धमाल मचाएगी| फिल्म में Govinda अक्षय कुमार और परेश रावल फिर से अपने कॉमेडी के जादू से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करेंगे|

आने वाली तीन फिल्मो में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे धमाल मचाते नज़र आएंगे

credit @Mid-day

प्रियदर्शन जिन्होंने पहले भागम भाग को डायरेक्ट किया था, वही इस फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं| फैंस तो बस Govinda और अक्षय कुमार की जोड़ी को फिर से देखने के लिए बेताब है| अब एक और दिलचस्प खबर आई है, कि गोविंद एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं| जो उनका ड्रीम वेंचर है, अगर यह प्रोजेक्ट लॉन्च होता है, तो यह बॉलीवुड के स्टैंडर्ड को एक नई दिशा दे सकता है|

शायद यह प्रोजेक्ट Govinda के करियर का सबसे बड़ा हिट साबित हो, क्योंकि उनका नाम जुड़ा होता है तो फिल्म की एक अलग ही बात होती है| और अगर आपको लगता है कि Govinda का पुराना दौर अब खत्म हो चुका है, तो यह गलतफहमी दूर कर लीजिए, क्योंकि वह अपने पुराने दोस्तों शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ फिर से फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं|






Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155