Honda New CB 300F भारत की पहली 300 सीसी वाली दमदार बाइक

Honda New CB 300F भारत में हौंडा ने एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जो कि अपने सेगमेंट में पहली है यह इंडिया की पहली 300 सीसी बाइक जो की 85% एथेनॉल सपोर्ट करती है|

साधारण तरीके से बताए तो यह Honda New CB 300F बाइक गन्ने रस से जो एथेनॉल बनता है ना वह 85% तक के सपोर्ट करने वाली है जो की फ्यूचर रेडी बाइक है अभी जो इंडिया में फ्यूल मिल रहा है ना वह E-20 या E10 मिल रहा है इसका मतलब है कि इसमें 20% आपको एथेनॉल मिलता है|

credit @Honda BigWing

इंजन की क्षमता ENGINE

ENGINE CB300FCB300F FLEX FUEL
Type4 stroke,SI,oil cooled engine4 stroke,SI,oil cooled engine
Displacement293.52cc293.52cc
Max engine output18kw / 7500rpm18.3kw /7500 rpm
Max torque25.6Nm / 5500 rpm25.9nm / 5500 rpm
Fuel systemPGM-FiPGM-Fi
Bore x stroke77.000 X 63.03377.000 X 63.033
Compression ratio9.3.19.3.1
Starting methodSelf startSelf start

मगर भविष्य में जैसे-जैसे एथेनॉल बढ़ेगा इस तरह की मोटरसाईकिल की जरूरत पड़ेगी यही सोचते हुए होंडा ने यह Honda New CB 300F फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च की है इसकी कीमत 1 लाख 70 हजार है चलिए जान लेते है की इसमें आपको मिलता क्या क्या है|

सबसे पहली चीज इसका इंजन आप देखेंगे तो सबसे इंपोर्टेंट चीज़ यह है की 294 सीसी का इंजन दिया गया है 24PS निकलता है 25.9 NM का टॉर्क देने वाला है और इस इंजन में एथेनॉल सपोर्ट करेंगी इसके लिए इंटरनल बहुत सारे बदलाव किए गए हैं|

credit @Honda BigWing

ECO को बदल गया है और इंटरनल पार्ट में भी बहुत सारे बदलाव किये गए हैं अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि एथेनॉल डालेंगे तो इसके जो बियर एंड टियर है यानी खराबी होने की ज्यादा चांसेस है तो ऐसा नहीं है होंडा कह रही है कि उन्होंने ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है ऐसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है की परफॉर्मेंस पर या बियर एंड टियर में कोई डिफरेंस नहीं आने वाला|

BODY DIMENSIONS बॉडी डाइमेंशन्स

BODY DIMENSIONSCB300FCB300F FLEX FUEL
Length2084mm2084mm
Width765mm765mm
Height1075mm1075mm
Wheel base1390mm1390mm
Ground clearance177mm177mm
Kerb weight153kg153kg
Seat length614mm614mm
Seat height789mm789mm
Fuel tank capacity14.1L14.1L

Honda New CB 300F यह लंबी चलने वाली ही बाइक रहने वाली है जैसे कि नॉर्मल पेट्रोल बाइक चलती है फीचर की भी बात करे तो इससे पहले आपको बता दे की 15% पेट्रोल और 85% एथेनॉल यह मिक्सर इसमें सपोर्ट कर सकता है जो की फीचर में आपको देखने को मिलेगा चलिए इसका फीचर देख लेते हैं| Honda New CB 300F

credit @Honda BigWing

आगे की तरफ से देखेंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं CB300f तो ऑल एलइडी लाइटिंग दी गई है चाहे आप हेडलाइट की बात करो या इंडिकेटर की बात करो यहां आप देखेंगे 17 इंच के आपको व्हील मिलने वाले हैं तो व्हील आप देखेंगे तो काफी खूबसूरत से एलॉय व्हील दिए गए हैं| Honda New CB 300F

और डुएल डिस्क दिया गया है यानी आगे भी डिस्क ब्रेक मिलेगा और पीछे भी दिया गया साथ में डुएल चैनल ABS आपको देखने को मिलने वाला है तो 17 इंच के व्हील है अब यह देखेंगे आप साइड डाउन फ्रंटवॉक दिए गए हैं गोल्डन में जो कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत तो है ही साथ ही इसके कंफर्ट को भी बढ़ा देते हैं|

TYRES & BRAKES टायर और ब्रेक

TYRES & BRAKESCB300FCB300F FLEX FUEL
Tyre size &type front110/70R-17M/C54H110/70R-17M/C54H
Tyre size &type back150/60R-17M/C66H150/60R-17M/C66H
Brake type & size frontDisc-276mmDisc-276mm
Brake type & size backDisc-220mmDisc-220mm
Braking SystemDual Channel ABSDual Channel ABS

Honda New CB 300F यह बाइक मार्केट में पहले से आती है पेट्रोल वर्जन में नॉर्मल वाली 300 एफ क्योंकि फ्लेक्स फ्यूल है इसलिए यहां पर आप देखेंगे ग्रीन कलर की बैजिंग देखने को मिलेगी होंडा फ्लेक्स टेक नाम से लिखा हुआ यहां पर दिख जाएगा CB300f यहां पर लिखा हुआ मिलेगा| Honda New CB 300F

credit @Honda BigWing

और इस Honda New CB 300F इसमें आपको फुली डिजिटल डिसप्ले मिलने वाला है और यह डिस्प्ले में एक ऐसा ख़ास फीचर दिया गया है जो की भविष्य में बहुत ज्यादा काम आएगा उसका नाम है इंटेलिजेंट एथेनॉल इंडिकेटर जो की क्या करेगा अगर मान लीजिए इसमें 85% से ज्यादा एथेनॉल वाला मिक्सर डाल जाए तो बाइक खराब ना हो जाए इस वजह से यह पहले ही इंडिकेट कर देगी कि एथेनॉल ज्यादा हो गया है| Honda New CB 300F

आप उसको थोड़ा सा कम कर सकते है इस तरह से बाइक आपकी आपको परेशान होने से बचा सकती है Honda New CB 300F बाइक में आप देखेंगे थोड़ा सा डिजाइन एलिमेंट्स दिया गया है नीचे की तरफ आप देखेंगे तो इंजन पर कॉउल भी देखने को मिलेगा जो कि इसके सपोर्ट का काम करता है इंजन को बचाएगा बीच में अगर आप देखेंगे तो इसकी सीट आपको मिलने वाली है|

ELECTRICALS इलेक्ट्रिकल्स

ELECTRICALSCB300FCB300F FLEX FUEL
Battery12V,5.0 AH12V,5.0 AH
Head Lamp/Tall Lamp/WinkersLEDLED

Honda New CB 300F इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का मिलने वाला है और फ्यूल टैंक पर ही आपको चाबी लगाने का सिस्टम दिया गया है और देखें तो हेंडलबार पर ए इंजन स्टार्ट शॉट का स्विच दिया गया है हजार्ड लैंप का भी स्विच यहां पर मिल जाएगा और सेल्फ स्टार्ट के लिए है और काफी चौड़े हेंडलबार इसमें आपको देखने को मिलने वाले हैं|

credit @Honda BigWing

इस Honda New CB 300F बाइक में जो ओवरबीएम है वह भी काफी ज्यादा अच्छे हैं और हॉर्न  मिल जाएगा और ऊपर की तरफ पास का स्विच दिया गया है और नीचे इंडिकेटर के लिए दिया गया है यहां पर कुछ इस तरह का सबकुछ दिया गया है|

पीछे की तरफ देखे तो यह स्प्लिट सीट ऑप्शन मिलने वाला है यानी स्प्लिट सीट दी गई है जो की दिखने में भी काफी कूल लगती है और आपके सपोर्ट भी अच्छा खासा देती है एग्जास्ट आप देखेंगे तो खाफी खूबसूरत से एग्जास्ट है और रियल में आप देखेंगे तो काफी चौडा टायर दिया गया है 170 सेक्शन का टायर है 17 इंच|

और पीछे भी आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाले हैं और भी फीचर है इस बाइक Honda New CB 300F में जो कि इस बाइक में आपको मिलते हैं जैसे कि एसिस्ट क्लच का फीचर इसमें आपको मिलने वाला है इसके अलावा ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है आपको जो कि इसकी परफॉर्मेंस को काफी अच्छा बनाए रखता है|

FEATURES बाइक के फीचर्ड

FEATURESCB300F DLX PROCB300F FLEX FUEL
Max.Engine output18kw-7500 rpm18.3kw-7500 rpm
Max.torque25.6 nm-5500 rpm25.9Nm-5500 rpm
Fuel complianceUpto E20Upto E85
ConnectivityHSVCS EnabledHSVCS Enabled

और इसके इंजन को गर्म नहीं होने देता ट्रेक्शन कंट्रोल इसमें आपको देखने को मिल जाएगा जो कि आपकी ख़राब रास्ते हो या टूटे रास्ते हो वहां पर इसकी स्टेबिलिटी को बनाए रखता है अब बात आती है की एथेनॉल ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको फायदा क्या होगा पहला फायदा तो यह होगा कि एथेनॉल का मिक्सर जितना ज्यादा होगा बाइक CO2 एमिशन यानी प्रदुषण उतना ही कम करने वाली है|

credit @Honda BigWing

दूसरा फायदा होगा जो की इसकी रनिंग कॉस्ट कम हो सकती है क्योंकि एथेनॉल बेस जो फ्यूल रहेगा वह सस्ता हो सकता है भविष्य में इसी वजह से इंडियन गवर्नमेंट इतने प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा फ्लेक्स फ्यूल के व्हीकल इंडियन मार्केट में नजर आए|

और भी कुछ चीजे है जैसे की वेट कितना है इसका वेट है 153 किलोग्राम सीट हाइट है 759mm  और जिसका फ्यूल टैंक है वह 14 लीटर का रहने वाला है तो यह है होंडा की इंडिया में पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक Honda New CB 300F और 300 सीसी सेगमेंट में इंडिया की पहली बाइक है जो की E85 एथेनॉल सपोर्ट के साथ लाई गई है|

और इसकी कीमत 170000 रुपए इसकी कीमत रखी है और कंपनी का कहना है कि फिलहाल वह दोनों बाइकों को बेचेगी यानी कि जो नॉर्मल पेट्रोल इंजन वाली बाइक है वह भी बिकेगी और फ्लेक्स फ्यूल वाली यह भी दोनों बिकने वाली हैं|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155