Inder Kumar Biography: कैसे एक हादसे ने तबाह कर दी जिंदगी 

90 का बॉलीवुड तीन खान एक्टरों के बीच एक अभिनेता बड़ी तेजी से उभर रहा था, नाम था Inder Kumar (इंदर कुमार) परफेक्ट लुक्स शानदार बॉडी और गजब की अदाकारी वह हर चीज जो हिंदी फिल्म के हीरो में होनी चाहिए |

यह अभिनेता सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर सपोर्टिंग रोल में भी बड़े-बड़े स्टार्स पर भारी पड़ने लगा था मगर अचानक एक खौफनाक हादसा हो गया जिसने Inder Kumar (इंद्र कुमार) का पूरा करियर तबाह कर डाला सिर्फ करियर ही नहीं वह दुर्घटना तो ऐसी हुई जो उनकी दर्दनाक मौत की वजह भी बन गई |

चलिए इस बदकिस्मत अभिनेता के बॉलीवुड हीरो बनने का दिलचस्प किस्सा आपको बताते है |

Credit @Amar Ujala

साथ ही वह हादसा और उनकी मौत का पूरा सच भी बताते हैं | Inder Kumar (इंदर कुमार) के साथ हुए हादसे और उनकी दर्दनाक मौत का पूरा सच जानने से पहले उनकी निजी जिंदगी के बारे में जान लीजिए |

इनके बारे में कई बातें गलत बताई गई हैं -जैसे Inder Kumar (इंद्र कुमार) ने कभी मुंबई में पढ़ाई नहीं की वह तो जयपुर से मुंबई साल 1993 और 94 के बीच पहुंचे थे | जयपुर में 26 अगस्त 1973 को जन्मे इंद्र का पूरा नाम इंद्र कुमार सराफ था |

एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का जिसकी आंखों ने बड़ा सपना देख लिया था | हीरो बनने का बचपन से ही दो शौक थे एक ताइक्वांडो जिसमें वह ब्लैक बेल्टर थे, दूसरे अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म दे देखना सिनेमा देखते देखते ही बॉलीवुड हीरो बनने का शौक भी जाग गया |

किस्मत से चेहरा और लंबाई भी अच्छी थी तो स्कूल कॉलेज में दोस्त बोला करते मुंबई जा हीरो बन जाएगा बस फिर क्या था दोस्तों ने उत्साह बढ़ाया और पढ़ाई पूरी करते ही पहुंच गए सीधा मम्मी पापा से बात करने 19-20 साल की उम्र |

बोले मुझे बंबई जाना है बॉलीवुड हीरो बनने मां-बाप बात सुनते ही चौक उठे पिता बोले हम मिडिल क्लास लोग ना बंबई में कोई जान पहचान नही है कहां रहोगे क्या खाओगे इतना पैसा भी नहीं कि हर महीने तुमको भेज सके हीरो |

Credit @Newstrend

हीरो बनने का सपना छोड़ो कोई नौकरी देख लो पिता साफ मना कर निकल गए तो Inder Kumar उदास हो गए बेटे का उदास चेहरा मां से ना देखा गया पास आई, और बोली तू जा बंबई अब अपना सपना पूरा कर खर्च का मैं देख लूंगी बस मां ने सहारा दिया तो बेटा निकल गया |

माया नगरी साल 1993 या 94 पहुंच गए बंबई मा ने हर महीने बचत कर पैसा भेजना शुरू कर दिया हीरो बनने पहुंचे तो लोगों ने कहा हीरो को सब आना चाहिए इसी वजह से  Inder Kumar ने मार्शल आर्ट से लेकर डांस और एक्टिंग सबकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी |

इसी के साथ स्ट्रगल भी शुरू कर दिया एक्टिंग डांस और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेते, लेते अपनी एक वीडियो बनवा ली जिसमें सब कुछ था उनकी एक्टिंग के शॉर्ट्स डांस के शॉर्ट्स और फाइटिंग के शॉट्स यही कैसेट लेकर प्रोड्यूसर के ऑफिसों के चक्कर का काटते मगर सब यह कहकर रिजेक्ट कर देते कि तू हीरो जैसा नहीं दिखता |

डेढ़ दो साल तक कैसेट लेकर भटकते रहे लेकिन सब भगाते गए फिर, एक दिन अचानक किस्मत खुल गई उनको पहली फिल्म मिलने का मजेदार किस्सा आपको बताते हैं |

Credit @YouTube

हुआ यह कि 1950 में शुरू हो रहा था, काम ना मिलने से परेशान इंद्र ने मां को फोन किया नया साल विश करने के बाद बोले मां वापस घर आ रहा हूं बहुत थक गया हूं मां बोली ठीक है बस तीन महीने और रुक जा होली तक फिर आ जाना सब मिलकर साथ होली मनाएंगे |

मां की बात मानी और रुक गए सोचा तीन महीने भागदौड़ और कर ली जाए कई फिल्म मेकर्स के चक्कर लगाते लगाते एक दिन पहुंचे मशहूर प्रोड्यूसर प्रवीण शाह के दफ्तर उनको अपनी वीडियो कैसेट दी तो शाह ने कुछ देर देखी फिर बोले ठीक है कल आना देखते हैं |

Inder Kumar को लगा यहां भी कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन कम से कम अपनी टेप तो ले आए जो बड़ी महंगी बना करती थी | बस अगले दिन अपनी कैसेट लेने पहुंच गए शाह के दफ्तर मगर जैसे ही प्रवीण शाह से मिले वह बोले चलो ठीक है तुमको हीरो बना देता हूं |

इसी बीच एक और कामयाबी Inder Kumar के हाथ लग गई उनको अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिल गई जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई, वहीं प्रवीण शाह ने आयशा झुलका के साथ Inder Kumar को लॉन्च कर दिया |

Credit @AajTak

1996 में उनकी दो फिल्में आई प्रवीण शाह की फिल्म मासूम जिसमें वह लीड हीरो बनकर नजर आए वहीं अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों का खिलाड़ी जिसमें वह अक्षय के भाई बने दोनों ही फिल्में हिट हो गई, और Inder Kumar का करियर अचानक ही चल पड़ा |

इसके बाद तो Inder Kumar (इंदर कुमार) पर फिल्मों की बरसात होनी शुरू हो गई इंदर को बड़े-बड़े डाय एक्टर मशहूर हीरोइनों और स्टार्स के साथ फिल्में मिलने लग गई जैसे आयशा जुल्का के साथ घूंघट और दंडनायक मोनिका बेदी चंकी पांडे के साथ तिरछि टोपी वाले |

ईशा कोपी करर के साथ एक था दिल एक थी धड़कन संजय दत्त के साथ बागी गोविंदा के साथ कुंवारा माधुरी दीक्षित के साथ गज कामिनी सनी देओल के साथ मां तुझे सलाम और सलमान खान के साथ कहीं प्यार ना हो जाए सबकी शूटिंग एक ही साथ करने लगे |

कुछ फिल्में हिट हुई तो कुछ फ्लॉप मगर Inder Kumar का करियर पूरी रफ्तार से चल रहा था फिर एक दिन जैसे इनकी किस्मत पर किसी की नजर लग गई और उसी दिन से Inder Kumar (इंदर कुमार) की बर्बादी शुरू हो गई |

घूंघट रिलीज होने जा रही थी इसी बीच इंदर सुनील शेट्टी के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे नाम था मसीहा हेलीकॉप्टर में मुकेश अर्षि के साथ फाइटिंग सीन था | उनको हेलीकॉप्टर से नीचे कूदना था |

Credit @KS Box Office

डायरेक्टर ने डुप्लीकेट के लिए बोला लेकिन Inder Kumar खुद ही वह सीन करने की जिद कर बैठे 100 फीट से नीचे कूदना था एयरबैग पर लेकिन बदकिस्मती देखिए थोड़ी सी गलती हो गई और वह 100 फुट की ऊंचाई से एयरबैग की जगह सीधा जमीन पर गिर पड़े |

भयानक हादसे में इनकी जान तो तो बच गई लेकिन दोनों पैर टूट गए रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई और सिर पर गंभीर चोटें आ गई फौरन अस्पताल ले जाया गया होश आया तो डॉक्टर से पूछने लगे मैं कब तक शूटिंग पर जा सकूंगा डॉक्टर के जवाब से चौक उठे उसने कहा शूटिंग तो छोड़िए आप 3 साल तक बेड से हिल भी नहीं सकते |

इसके बाद भी बहुत कम उम्मीद है दोबारा आप अपने पैरों पर चल सकेंगे बस बॉलीवुड में यह खबर आग की तरह फैल गई उस दौरान Inder Kumar के पास 15 से 20 बड़े बजट की फिल्में थी एडवांस चेक तक उनको मिल चुके थे |

लेकिन हादसे के बाद किसी फिल्म मेकर ने प्रोजेक्ट से ही हाथ खींच लिए तो कोई घर आकर चेक वापस  ले गया 2 साल तक बेड पर पड़े-पड़े Inder Kumar बर्बाद हो गए | और पाई पाई को मोहताज भी इसी दौरान सलमान खान इनके सच्चे दोस्त बनकर सामने आए |

Credit @MissMalini

सलमान की गर्लफ्रेंड सोमी अली के जरिए Inder Kumar की उनसे दोस्ती हुई थी सलमान ने इंदर को बेड से निकलकर बॉडी बनाने की सलाह दी, डॉक्टर के मना करने के बावजूद खुद जिम में Inder Kumar को ट्रेनड किया बॉडी बनवाई और 2 साल में ही Inder Kumar (इंदर कुमार) अपने पैरों पर खड़े हो गए |

साल 2002 में सलमान की फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे आपको याद होगी इस फिल्म से Inder Kumar (इंदर कुमार) की वापसी हुई थी, वह भी बॉडीबिल्डर बनकर इस फिल्म में डायरेक्टर इंदर को लेने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन सलमान खान की जिद्द की वजह से इंदर को लिया गया था |

सलमान ने दोबारा वापसी तो करवा दी लेकिन Inder Kumar (इंदर कुमार) की बदनसीबी दूर ना कर पाए फिल्मों में छोटे-मोटे रोल से परेशान इंदर ने टीवी का रुख कर लिया साल 2002 में क्योंकि सास भी कभी बहुत थी शो में मेहर वीरानी के किरदार में दिखे |

लेकिन टीवी पर भी चल नहीं पाए सलमान ने वांटेड फिल्म से अपना दोस्त बनाकर फिर वापसी करवाई लेकिन बदकिस्मत अभिनेता को कोई फायदा नहीं हुआ | बदनसीबी देखिए रियल लाइफ तो तबाह हो गई थी उनकी रियल लाइफ भी खराब ही रही 1998 में ईशा कोपिकर से अफेयर चला वह छोड़कर चली गई तो सोनल नाम की लड़की से शादी कर ली |

दोनों की बेटी हुई खुशी लेकिन सोनल से भी उनका डिवोर्स हो गया उनसे तलाक हुआ तो दिल्ली में रहने वाली दोस्त पल्लवी से मुंबई की एक पार्टी में मुलाकात हुई यहीं दोनों ने शादी का फैसला कर लिया और दोनों की शादी हो गई |

Credit @YouTube

एक मॉडल कमलजीत कौर को भी उनकी पत्नी बताया जाता है, जबकि यह गलत है सोनल के बाद उन्होंने पल्लवी से शादी की थी दोनों की एक बेटी हुई स्वाना, इंद्र कुमार के बुरे वक्त में सबने साथ छोड़ दिया एक बार वह अपनी पत्नी के साथ करण जौहर से काम मांगने पहुंचे |

घंटों इंतजार के बाद करण मिले और सेक्रेटरी से मिलने को बोलकर चले गए बाद में सेक्रेटरी ने भी पल्ला झाड़ लिया फिर शाहरुख खान से काम मांगने पहुंचे उनके पास से भी मायूसी हाथ लगी इसी बात ने इंद्र को काफी तनाव में डाल दिया था |

हादसे के बाद उनका करियर पहले ही बर्बाद चल रहा था इसी बीच साल 2014 में एक और बड़ी

मुसीबत आ गई एक मॉडल ने उन पर रेप का आरोप लगा डाला पुलिस उनको गिरफ्तार करके ले गई बड़ी मुश्किल से वह जमानत पर बाहर आए मगर दोस्तों किसे पता था करियर की बर्बादी का तनाव उनको 43 साल में मौत दे देगा |

साल 2017 की बात है वह एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके थे फटी पड़ी है यार 28 जुलाई रात की बात है उस दिन वह करीब 7:30 पर सोने चले गए उनकी पत्नी पल्लवी बाहर लैपटॉप पर काम कर रही थी रात 11 बजे जब वह काम खत्म कर बेडरूम में गई तो हैरान रह गई |

Credit @Hindustan Times

Inder Kumar बेहोश थे और उनकी सांसें बहुत मुश्किल से चल रही थी पल्लवी समझ गई कुछ गड़बड़ है उन्होंने फौरन पति को सीपीआर देना शुरू कर दिया मगर इसी बीच Inder Kumar ने एक गहरी सांस ली और फिर सब थम गया |

पल्लवी ने फौरन पड़ोसियों की मदद से उनको कोकिला बीन अंबानी हॉस्पिटल पहुंचाया मगर देर हो चुकी थी | डॉक्टरों ने बताया कि उनको बहुत बड़ा कार्डियक अरेस्ट हुआ और हार्ड फेल होने से Inder Kumar (इंदर कुमार) की मौत हो गई |

बस एक हेलीकॉप्टर हादसा उनका करियर के साथ जिंदगी भी खत्म कर गया दोस्तों आपको इंदर कुमार कैसे लगते थे उनकी कौन सी फिल्म या किरदार आपको पसंद आया था |

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155