India vs Pakistan Champions Trophy 2025: फुल स्क्वाड कम्पेरिजन और कीय बैट्समेन और बौलर

India vs Pakistan Champions Trophy 2025- 8 साल हो चुके हैं इस हादसे को जिससे भारतीय फैंस उभर भले ही गए हो, लेकिन वो मैच अभी भी जरूर चुभता होगा |

8 साल बाद 23 फरवरी को दुबई में फिर एक बार वही जोश और जज्बा और वही उत्साह लेकर के दोनों टीमें आमने-सामने होंगी दोनों टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2017 के फाइनल में आमने सामने थे | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Credit @The Indian Express

भारत से विराट और रोहित शर्मा या पाकिस्तान से फखर जमान और बाबर आजम, लेकिन इन 8  सालों में बहुत सी चीजें बदल चुकी हैं | बहुत से खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, हालांकि यह बातें पाकिस्तान को लेकर के ज्यादा जगजाहिर है |

लेकिन भारत की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की टीम में केवल तीन खिलाड़ी फखर, बाबर और राणा फहीम अशरफ अभी वो खिलाड़ी हैं, जो 2017 की चैंपियन ट्रॉफी में खेले थे |

तो वही भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस लिस्ट में शामिल है | इस बार भारत ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्षों को मजबूत किया है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

और यही चीज पाकिस्तान के लिए भी कही जा सकती है, तो आज हम इन्हीं खिलाड़ियों यानी दोनों देशों की संभावित 11 की वन ऑन वन तुलना पर प्रकाश डालेंगे यानी कि ओपनर के सामने ओपनर और बॉलर के सामने बॉलर | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Credit @Sports Tak

देखते हैं कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है | और हेड टू हेड कौन होंगे आमने-सामने |

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 शुरू होने में कुछ हफ्ते ही बचे हैं, और सभी टीमों का फाइनल स्क्वाड आ चुका है | हालांकि उनमें बदलाव किया जा सकता है, लेकिन टीम जब चुनी जाती है तो बेस्ट ही चुनी जाती है |

चलिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की एक तुलना करते हैं | आखिर देखें तो सही कि 2017 में भारत को फाइनल में हराने वाली पाकिस्तान आज भारत के मुकाबले कहां पर ठहर ती है |

सबसे पहले तो आपको दोनों टीमों की प्रोबेबल प्लेइंग 11 बताते हैं जो हमने आंकड़ों और टीम कॉमिनेशन के हिसाब से तैयार की है | पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, रिजवान उस्मान खान, शकील, सलमान अली, आगा नसीम शाह, शाहिन शह, अफरीदी, हैरिस राऊफ, और अबरार अहमद है |

Credit @Critoday

तो वही भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अयर, राहुल, हार्दिक पांडिया, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, और बुमरा शामिल हैं |

चलिए ओपनर्स के साथ शुरुआत करते हैं – दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम को तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं | फखर जमान के पास 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, तो रोहित शर्मा के पास 2023 वर्ल्ड कप और 2024 t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शुरुआती गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का रिकॉर्ड है |

फखर जमान भारत के खिलाफ छह मैचों में 46 के औसत और 82 की स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाने का अनुभव अपने पास रखते हैं | जिसमें फाइनल में खेली गई 114 रनों की पारी भी शामिल है |

 तो वहीं रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान के खिलाफ 19 मैचों में 51 की औसत और 92 की स्ट्राइक रेट के साथ 873 रन उनके नाम है | जिनमें दो शतक और आठ अर्ध शतक भी शामिल हैं | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Champions Trophy में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो रोहित शर्मा के पास 10 पारियों में 53 की औसत के साथ 583 रन दर्ज है, जिनमें एक शतक शामिल है | तो वहीं के पास चार पारियों में 63 की औसत और 113 की स्टाक रेट के साथ 252 रन दर्ज हैं |

Credit @AajTak

अब ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से रोहित शर्मा फखर जमान पर भारी पड़ते दिख रहे हैं और नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो फखर जमान का पलड़ा भारी है | लेकिन एक चीज हमेशा ध्यान देना होता है कि एक ओपनर की सफलता उसके इंपैक्ट उसके जोड़ीदार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

BATTERS
1.Rohit Sharma (Batter) Captain
2.Subman Gill (Batter)
3.Virat Koohali (Batter)
4.Shreyas Iyer (Batter)
ALL ROUNDERS
5.Hardik Pandya (Batting,Allrounder)
6.Ravindra Jadeja (Bowling,Allrounder)
7.Axar Patel (Bowling,Allrounder)
8.Washington Sundar (Bowling,Allrounder)
WICKET KEEPERS
9.KL Rahul (WK-Batter)
10Rishabh Pant (WK-Batter)
BOWLERS
11.Kuldeep Yadav (Bowler)
12.Mohammad Shami (Bowler)
13.Arshdeep Singh (Bowler)
14.Varun Chakravarthy (Bowler)
15.Harshit Rana (Bowler)

अब बात करते हैं जोड़ीदार की, जहां बाबर आजम को चुनौती देते हुए देखेंगे शुभमन गिल | वनडे में 56 की औसत रखने वाले बाबर आजम ने भारत के खिलाफ सात पारियों में 31 की औसत के साथ 218 रन ही बनाए हैं जिनमें केवल एक अड़ शतक उनके नाम है |

Credit @AajTak

तो वहीं सुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक केवल तीन मैच खेले हैं जिनमें 28 के औसत के साथ केवल 84 रन अभी तक बना पाए हैं | बात करें अगर मल्टीलेटरल सीरीज की तो बाबर के पास नौ पारियों में 40 की औसत के साथ 363 रन दर्ज है |

तो वही गिल के पास 75 की औसत के साथ छह पारियों में 302 रन दर्ज है | ऐसे में ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो रोहित और गिल की जोड़ी फखर और बाबर की जोड़ी से बेहतर साबित होती दिखती है |

क्योंकि फखर और बाबर के पास एक साथ ओपन करने का अनुभव नहीं है |

BATTERS
1.Babar Azam (Batter)
2.Fakhar Zaman (Batter)
3.Tayyab Tahir (Batter)
4.Khushdil Shah (Batter)
ALL ROUNDERS
5.Kamran Ghulam (Batting,Allrounder)
6.Saud Shakeel  (Batting,Allrounder)
7.Salman Agha  (Batting,Allrounder)
8.Faheem Ashraf  (Batting,Allrounder)
WICKET KEEPERS
9.Mohammad Rizwan (Captain) WK-Batter
10Usman Khan (WK-Batter)
BOWLERS
11.Abrar Ahmad (Bowler)
12.Haris Rauf  (Bowler)
13.Mohammad Hasnain  (Bowler)
14.Naseem Shah  (Bowler)
15.Shaheen Afridi  (Bowler)

लेकिन रोहित शर्मा और गिल काफी पहले से ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं | ऐसे में अनुभव भी उनके साथ है आंकड़े भी और फॉर्म भी खास करके वनडे फॉर्मेट में ,अब बात नंबर तीन पर विराट कोहली और कामरान गुलाम की क्या ही बात की जाए | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Credit @India TV Hindi

कामरान गुलाम का तो पता नहीं, लेकिन चलिए किंग के आंकड़े आपको बता देते है कि क्यों आखिर आईसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली सबसे बड़े खिलाड़ी हैं | Champions Trophy में अभी तक विराट कोहली 12 पारियों में 88 के ए ब्रज और 92 की स्ट्राइक रेट के साथ 529 रन बना चुके हैं |

तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करना एक ना काबिले माफी के लायक गुना है | क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ केवल 16 पारियों में ही विराट के नाम 52 की औसत और 121 स्ट्रैक रेट के साथ 678 रन दर्ज है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

जिनमें तीन शतक और दो अर्ध शतक शामिल है तो इस नंबर तीन पर डिबेट बनती ही नहीं कि कौन खिलाड़ी बड़ा है | भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अयर चुनौती देंगे पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को, हालांकि आंकड़ों के हिसाब से श्रेयस रिजवान से कहीं आगे हैं |

Credit @ESPNcricinfo

और बात करें उनके रिकॉर्ड की तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल दो पारियों में 67 रन बनाए है जबकि मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ दो पारियों में केवल 51 रन ही बनाए हैं |

अब ऐसे में भले ही उनके पास होम एडवांटेज हो लेकिन जसप्रीत बमराह और कुलदीप के सामने उनका असल इम्तिहान होगा, वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस का सामना शाहीन और नसीम से होने वाला है, यहां पर भी श्रेयस अयर रिजवान से आगे दिखाई पड़ते हैं |

पांचवें नंबर पर भारत के केएल राहुल के सामने उनको चुनौती पेश करेंगे यूएई से इंपोर्ट किए गए उस्मान खान की, दोनों के खेलने के तरीके और रिकॉर्ड्स में जमीन आसमान का फर्क है | लोकेश राहुल के पास जहां पाकिस्तान के खिलाफ 187 के एवरेज के साथ 187 रन दर्ज हैं |

तो वही उस्मान खान पहली बार भारत की पेस अटैक स्पिन जादूगरी का कमाल देखेंगे केएल राहुल के पास हालांकि दो मल्टीलेटरल सीरीज खेलने का अनुभव है | जिनमें 25 मैच खेलकर उनके नाम 62 की औसत बनती है | और यह अनुभव उनको चैंपियन ट्रॉफी में जरूर काम आएगा |

Credit @AajTak
Match DetailsDateTime 
Pakistan vs New Zealand 1st match,Group A National Stadium, KarachiFebruary 19, Wednesday2:30 PM, Local
Bangladesh vs India, 2nd Match,Group A Dubai International Cricket Stadium, DubaiFebruary 20, Thursday2:30 PM, Local
Afghanistan vs South Africa, 3rd Match,Group B National Stadium Karachi February 21, Friday2:30 PM, Local
Australia vs England,4th Match,Group B Gaddafi Stadium, LahoreFebruary 22, Saturday2:30 PM, Local
Pakistan vs India,5th Match,Group B Dubai International Cricket Stadium, DubaiFebruary 23, Sunday2:30 PM, Local
Bangladesh vs New Zealand,6th Match,Group A Rawalpindi Cricket Stadium,RawalpindiFebruary 24, Monday2:30 PM, Local
Australia vs South Africa,7th Match,Group B Rawalpindi Cricket Stadium,Rawalpindi February 25, Tuesday2:30 PM, Local
Afghanistan vs England,8th Match,Group B, Gaddafi Stadium,LahoreFebruary 26, Wednesday2:30 PM, Local
Pakistan vs Bangladesh,9th Match,Group A Rawalpindi Cricket Stadium,Rawalpindi February 27, Thursday2:30 PM, Local
Afghanistan vs Australia,10th Match,Group B Gaddafi Stadium,LahoreFebruary 28, Friday2:30 PM, Local
South Africa vs England,11th Match,Group B National Stadium Karachi March 01, Saturday2:30 PM, Local
New Zealand vs India,12th Match,Group A  Dubai International Cricket Stadium, DubaiMarch 02, Sunday2:30 PM, Local
TBC vs TBC, 1st Semi-Final (A1 v B2)  Dubai International Cricket Stadium, DubaiMarch 04, Tuesday2:30 PM, Local
TBC vs TBC, 2nd Semi-Final (B1 v A2) Gaddafi Stadium,LahoreMarch 05, Wednesday2:30 PM, Local
TBC vs TBC, Final TBC,TBCMarch 09, Sunday2:30 PM, Local
Credit @Times Now Navbharat

नंबर छह पर भारत के लिए हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे तो उनको चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे फिलहाल के बेस्ट टेस्ट प्लेयर ऑफ पाकिस्तान साउद शकील और पूरा पाकिस्तान जानता है, कि हार्दिक पांड्या भले ही किसी भी फॉर्म में हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग हो हार्दिक अलग रंग में नजर आते हैं |

जिसकी गवाही यह आंकड़े देते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के नाम चार पारियों में 70 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट के साथ 209 रन दर्ज है | तो ये गेंदबाजी करते हुए छह पारियों में 26 की औसत के साथ आठ सफलताएं भी उनके नाम दर्ज है |India vs Pakistan Champions Trophy 2025

तो 2017 की चैंपियन ट्रॉफी में हार्दिक ने तीन पारियों में 52 के औसत के साथ 105 रन बनाए थे | और फाइनल में उनके 76 रन की पारी कोई भारतीय फैन भला कैसे भूल सकते हैं | तो वही शकील के पास केवल 15 मैचों का अनुभव है, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तो ऐसे में आप अंदाजा ही लगा सकते हैं, कि नंबर छह पर कौन किस पर भारी पड़ रहा है |

अब बात नंबर सात की अब यहां पर ऑल राउंडर्स की लिस्ट खत्म होती है | जहां भारत से अक्षर पटेल अंतिम प्रॉपर बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे तो पाकिस्तान से सलमान अली आगा हालांकि अक्षर पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अंतरराष्ट्रीय ओडीआई खेलने का अनुभव नहीं है |

Credit @Firstpost

तो ये पहला मौका होगा जब यूएई में अक्षर पटेल पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर नचाने की कोशिश करेंगे, जबकि पाकिस्तानी पेस गेंदबाजों का भी सामना करेंगे, तो वहीं सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ केवल दो मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 30 रन शामिल हैं |

तो ऐसे में नंबर सात पर पलड़ा दोनों तरफ बराबर है, यहां पर दोनों का काम अपनी टीम को ना केवल एक गहराई देना है, बल्कि अपने में गेंदबाजों को असिस्ट करना भी है, और देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान सलमान को कितने अच्छे तरीके से यूटिलाइज करती है |

क्योंकि उनके पास केवल एक ही खब्बू स्पिन गेंदबाज है | हालांकि भारत के पास भी एक ही प्रॉपर स्पिनर है, लेकिन भारत के लिए हार्दिक भी बॉलिंग कर सकते हैं | और वो एक तेज बॉलर है जबकि पाकिस्तान को देख कर के लगता नहीं कि फहीम अशरफ को टीम में शामिल कर पाने में सक्षम होंगे, अब ऐसे में अक्षर पटेल से ज्यादा दबाव सलमान पर होगा |

अब शुरू होता है गेंदबाजों कारवा चलिए बात करते हैं स्पिनर्स के साथ और बिना आंकड़ों के ही साफ  तौर पर बताया जा सकता है, कि कुलदीप यादव अबरार अहमद से कितने आगे हैं |

Credit @The Express Tribune

अगर अबरार अहमद यदी ओलंगा है, तो कुलदीप यादव सचिन तेंदुलकर अब अबरार ने तो कोई वनडे मैच खेला नहीं है भारत के खिलाफ, लेकिन कुलदीप यादव ने जिस तरीके से बाबर को क्लीन बोल्ड किया था वर्ल्ड कप में वो अभी तक याद है |

चलिए देखते हैं कि कुलदीप का कैसा परफॉर्मेंस रहता है पाकिस्तान के खिलाफ, पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक छह वनडे मैच खेल चुके कुलदीप यादव ने 14 की औसत और 3.77 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट चटकाए हैं | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

ऐसे में इस बार बाबर बनाम बुमरा और बाबर बनाम कुलदीप यादव एक अच्छा मैचअप होगा और वैसे भी भारतीय स्पिन बॉलिंग पाकिस्तान के स्पिन डिपार्टमेंट से बहुत आगे खास करके अगर कंपैरिजन करें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का तो पेस बॉलिंग तिकड़ी अर्शदीप, जसप्रीत,और मोहम्मद शमी का सामना पाकिस्तान की पेस बैटरी शाहिनशाह अफ्रीदी, नसीम शाह और हैरिस राउफ से होने वाला है |

जहां जसप्रीत बुमरा के सामने शाहीन शाह अफरीदी की चुनौती होगी, रिकॉर्ड लेस्ट में शाहिन शाह अफरीदी का रिकॉर्ड बुमरा से बेहतर जरूर है, लेकिन अभी जिस फॉर्म में जसप्रीत बुमराह है, उससे शाइनसा अफ्रीदी पर दबाव जरूर पड़ेगा | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

रिकॉर्ड लिस्ट बताती है कि जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ सात पारियों में 33 की औसत के साथ केवल सात विकेट चटकाए हैं, तो वही शाहीन ने भारत के खिलाफ 27 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए हैं | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Credit @India Today

जसप्रीत बुमरा की पिछली चैंपियन ट्रॉफी हालांकि बहुत ही औसत गई थी, जहां उन्होंने केवल चार विकेट ली वो भी घटिया औसत के साथ लेकिन जैसा कि हमने, शुरुआत में कहा था कि पिछले 8 सालों में बहुत कुछ बदल चुका है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

जसप्रीत बुमराह बहुत आगे आ चुके हैं, और उनकी बराबरी करने के लिए शाहिनअफरीदी को वसीम अक्रम बनना पड़ेगा, मोहम्मद शमी पिछली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी रहे हैं, अपने वनडे करियर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेल चुके मोहम्मद शमी पांच विकेट अपने नाम किए हैं |

जबकि उनके कॉम्पटेटर हरिस राउफ ने भारत के खिलाफ तीन मैच में केवल तीन सफलताएं हासिल की वो भी 42 की बहुत ही खौफनाक औसत के साथ, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की एक्सप्रेस स्पीड जीतती है या भारत की एक्यूरेट सीमली गेंदबाजी |

तीसरे गेंदबाज के तौर पर भारत के पिछले एक साल में वाइट बॉल के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह का मुकाबला पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत खिलाड़ी नसीम शाह से होगा नसीम शाह की तरह अर्शदीप भी बॉल को अंदर से बाहर हिला सकते हैं |

Credit @MyFinal11

अर्शदीप सिंह ने हालांकि अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं खेला है | बल्कि उनको ज्यादा अनुभव भी नहीं है वनडे खेलने का वही नसीम शाह भारत के खिलाफ दो वनडे पारियों में तीन सफलताएं अर्जित कर चुके हैं | उनका पिछला एशिया कप भी अच्छा गया है,जहां उन्होंने चार पारियों में सात सफलताएं दर्ज की हैं | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

जबकि चोट के चलते 2023 वर्ल्ड कप से वो बाहर हो गए थे, तो ये रहा भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड आंकड़ों के हिसाब से जो टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है वो जरूर भारत होगी |

लेकिन इससे भारत पर एक अतिरिक्त दबाव भी होगा अपना रिकॉर्ड कायम करना और पिछली चैंपस ट्रॉफी की फाइनल का बदला लेने का, जबकि पाकिस्तान ने जो टीम बनाई है उसकी जो आलोचना हो रही है वो लाजमी है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

क्योंकि फहीम अशरफ, शकील जैसे खिलाड़ियों को टीम एंट्री देकर पाकिस्तान ने अपने साथ-साथ इन खिलाड़ियों को भी चौका दिया है | अब देखना यह होगा कि ट्राई नेशन सीरीज के बाद पाकिस्तान क्या कोई तब्दीली करता है अपनी टीम में और भारत भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद क्या फैसला लेता है | India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155