ब्रांड न्यू Citroen Basalt ये गाड़ी हालही में लोंच हुई है और सबसे खास बात ये गाड़ी 8 लाख रुपे से स्टार्ट हो रही है ये इंडिया की सबसे अफोर्डेबल Coupe डिजाईन मिल रहा है और ये बहुत जादा स्पेसिप भी है जो साइज़ है वो क्रेअटा और कर्व वाला है लेकिन प्राइसेस जो है वो नेक्सोन वाली है 8 लाख में इतनी बड़ी और स्पेसिफ गाड़ी मिल रही है उपर से काफी जादा फ़ीचर्स भी मिल जाता है |
और लुक्स तो आप खुद ही देख सकते हो कितनी प्यारी लुक है आज हम आपको बताएँगे इस गाड़ी में क्या क्या ऑफर किया गया है इस गाड़ी में आपको 2 ट्रांसमीटर और 2 इंजन ऑप्शन्स और 3 वेरियंट मिलते है ये सारे कंबाइन करके एक वेरियंट का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है ये गाड़ी टॉप वेरियंट है यहाँ अगर आप इसकी डीआरएल देखोगे तो आपको यहाँ पे सिगनेचर द्रोइंग वाली DRL देखने को मिलती है |
सिट्रोएँन बसाल्ट का फ्रंट लुक
Citroen Basalt इसकी जो ग्रिल है वो प्यानो ब्लैक फिनिश में देखने को मिलती है जिसमे बड़ा सा सिट्रोएँन का लोगो है और यहाँ पे क्रोम असेंट भी मिल जाता है और ऐसा ही सैम पैटर्न आपको नीचे एजेस पर भी मिल जाता है दोनों साइड क्रोम और प्यानो ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है इसकी जो स्किट प्लेट जो है वो सिलवर कलर में ऑफर की गयी है |

Citroen Basalt की लुक की बात करे तो ये गाड़ी काफी जादा अच्छी लग रही है देखने में बहुत ही प्यारा लुक है इस गाडी का Citroen की जादातर गाड़िया अगर आप देखते हो तो देखते ही समझ में आजाता है के ये Citroen की गाड़ी है एक चीज अच्छी है जो क्रोम का लुक है वो सिंपल रक्खा है और डिसेंट भी लग रही है देखने में
Citroen Basalt में दो इंजन विकल्प मिलेंगे। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 80 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 Nm का टॉर्क मिलेगा।
अब इसकी साइड लुक के बारे में बात करते है तो सबसे पहले यहाँ पे आपको 16 इंच का एलोएवील्स देखने को मिल जाता है डाईमंड कट्स लुक में मिल जाते है काफी प्यारा लगता है देखने में और सेन्टर में सिट्रोएँन का लोगो मिल जाता है और साथ ही साथ CEAT का टायर भी दिया गया है इसके टायर सेक्सन की बात करे तो 205/60 R16 का टायर मिल जाता है |
Citroen Basalt में 45 लीटर की फ्यूल टेंक कैपेसिटी मिल जाती है और इसका ग्राउंड क्लेअरेंस है 180mm और इसकी जो लेंथ है वो 4352mm ये काफी अच्छी और लम्बी गाड़ी है और इसका वील बेस जो है वो है 2651mm अगर आप गाड़ी में बैठोगे न तो स्पेस काफी जादा मिल जाता है और साइड फ्रोफाइल की खाश बात जो है वो कूपे लुक ये लुक देखने पे लगता है की कोई लग्जोरी गाड़ी है
सिट्रोएँन की सबसे खाश प्रोफाइल पार्ट

Citroen Basalt की सबसे पहले टॉप पे देखे तो सार्क एंटीना मिल जाता है और इसमें दिफोगा मिलता है वाइपर नही मिलता क्यों की कूपे डिजाईन होने के वजह से पानी अपने आप स्लाइड हो कर नीचे गिर जाता है इसलिए इसमें वाइपर नही दिया गया और इसकी जो टेललाइट्स जो है उसका डिज़ाइन बहुत ही प्यारा लगता है देखने में बिलकुल रिच फील देता है सेन्टर में सिट्रोएँन का लोगो मिल जाता है |
Citroen India ने अपनी नई Basalt Coupe SUV की लॉन्चिंग के साथ बाजार में धूम मचा दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जो इसे सेगमेंट की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाती है। यह आकर्षक कीमत सिर्फ 31 अक्तूबर 2024 तक बुकिंग करने वालों के लिए वैध है।
और Citroen Basalt में दो रेभार्स पार्किंग सेंसर डी गयी है और मिलता है रियल पार्किंग कैमरा और बूट स्पेस की बात करे तो मैसिव बूट स्पेस मिलता है 470लीटर बूट स्पेस जितना चाहो सामान लेकर ट्रेवल कर सकते हो और लगेज लेम्प भी दिया गया है और यहाँ CEAT का स्टेफनी टायर भी दिया गया है जो की 15 इंच का है अब इसके ड्राईवर साइड डोर की बात करे तो वाइट और ब्लैक कलर के कोम्बिनेसन में मिलता है |
Citroen Basalt का इन्टेरियर लुक

सिट्रोएँन बसाल्ट की प्रमुख विषेशताए
- इंजन 1199 सीसी
- पॉवर 80-109ब बी एच पी
- टोर्क 115 NM-205 NM
- सिटिंग कपेसिटी 5 परसन
- ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव
- माईलेज 18 से 19.5 km प्रति लीटर
टॉप फीचर
- हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट
- आटोमेटिक क्लाइमेंट कण्ट्रोल
- रियल एसीवेंट
- पारकिंग सेंसर
- एडवांस इंटरनेट फ़ीचर्स
- ड्राइब मॉड
सिट्रोएँन बसाल्ट की ओन रोड कीमतें
यू (you) पेट्रोल बेस मोडल
एक्स शोरूम कीमत 7,99,000
आर.टी.ओ. 55,930
इंशोरेंस 42,160
Citroen Basalt में दो इंजन विकल्प मिलेंगे। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 80 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 Nm का टॉर्क मिलेगा।
सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में 2021 में एंट्री की थी। और Basalt भारत में कंपनी की पांचवीं कार है। कंपनी इससे पहले भारत में C5 Aircross, C3, e-C3 और C3 Aircross जैसी कारों को लॉन्च कर चुकी है। Basalt में वही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जो इस सभी कारों में है।
मोडल कीमत
प्लस (पेट्रोल) 11.18 लाख
प्लस टर्बो (पेट्रोल) 13.30 लाख
मैक्स टर्बो (पेट्रोल) 14.21 लाख
मैक्स टर्बो DT (पेट्रोल) 14.45 लाख
प्लस टर्बो एटी (पेट्रोल) 14.80 लाख
मैक्स टर्बो एटी (पेट्रोल) 15.75 लाख
ब्रांड न्यू Citroen Basalt ये गाड़ी हालही में लोंच हुई है और सबसे खास बात ये गाड़ी 8 लाख रुपे से स्टार्ट हो रही है ये इंडिया की सबसे अफोर्डेबल Coupe डिजाईन मिल रहा है और ये बहुत जादा स्पेसिप भी है जो साइज़ है वो क्रेअटा और कर्व वाला है लेकिन प्राइसेस जो है वो नेक्सोन वाली है 8 लाख में इतनी बड़ी और स्पेसिफ गाड़ी मिल रही है उपर से काफी जादा फ़ीचर्स भी मिल जाता है |
और लुक्स तो आप खुद ही देख सकते हो कितनी प्यारी लुक है आज हम आपको बताएँगे इस गाड़ी में क्या क्या ऑफर किया गया है इस गाड़ी में आपको 2 ट्रांसमीटर और 2 इंजन ऑप्शन्स और 3 वेरियंट मिलते है ये सारे कंबाइन करके एक वेरियंट का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है ये गाड़ी टॉप वेरियंट है यहाँ अगर आप इसकी डीआरएल देखोगे तो आपको यहाँ पे सिगनेचर द्रोइंग वाली DRL देखने को मिलती है |