IPL 2025 में BCCI ने किए 10 बड़े बदलाव आईये जाने क्या है वो 10 नए नियम
पहला नियम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाडी रिटेन कर सकते है और लगातार ये चर्चा बनी हुई थी के 3+1 हो सकता है 4+1 हो सकता है लेकिन जो अंतिम फैसला है वो ये लिया गया है की जादा से जादा 6 खिलाडियों को आप रिटेन कर दकते है |
IPL 2025 में हर एक फ्रेंचाइजी 6 खिलाडियों को रिटेन कर सकती है इनमे राईट टू मैच का विकल्प भी सामिल है इनमे 2 अन्केप भारतिय सामिल हो सकते है BCCI ने ये भी कहा है की मेक्सिमम 5 केप प्लेयर को बरक़रार रखा जा सकता है इनमे या तो सभी भारतिय हो सकते है या सभी विदेशी या फिर दोनों को मिला कर अधिकतम और मेक्सिमम 5 केप खिलाडियों को रिटेन किया जा सकता है और साथ ही 1 अन्केप प्लेयर ले सकते है यानि 5+1
इसी तरह से ये 6 पुराने खिलाडी आपके टीम में वापस आ सकते है IPL 2025 में बड़ी टीम के लिए सही साबित हो सकता है तो ये था पहला नियम

दूसरा नियम RTM की वापसी
IPL 2025 में दूसरा नियम है RTM की वापसी लेकिन एक बड़ा ट्यूसट एक बार पहले भी RTM आईपीएल में स्तेमाल हो चुका है और एक बार फिर IPL 2025 में RTM यानि राईट टू मैच इस बार नज़र आएगा लेकिन इस बार कुछ अलग होगा पहले RTM कार्ड क्या होता था उधारण के तौर पे बता दे मुम्बई के टीम में कुनाल पांडिया थे और मुम्बई इंडियंस ने उनको रिलीज कर दिया था क्योकि वो उनको रिटेन नही कर पाए थे तो जब ओक्स्सन हुआ तो किसी एक टीम ने कुनाल पांडिया पर 9 करोड़ की बोली लगा दी
और सोल्ड हो गए उसके बाद सोल्ड होते ही मुम्बई इंडियंस ने अपना RTM कार्ड स्तेमाल करके कुनाल पांडिया को अपनी टीम में ले लिया था लेकिन इस बार एक बड़ा बदलाव रहने वाला है जैसे की मान लीजिये की RCB विराट कोहली को रिलीज करदेती है और विराट कोहली ओक्स्सन में आते है और दिल्ली की टीम विराट को 20 करोड़ में खरीद लेती है और उसी समय RCB अपना RTM कार्ड का स्तेमाल करती है और 20 करोड़ में विराट को अपने पास ले आती है |
लेकिन तब एक पेचीदा बात होगी तब जो ओक्स्नेर है वो पूछेंगे दिल्ली की टीम से की क्या आप अपनी बोली बढ़ाना चाहोगे तो उस टाइम पे चाहे तो दिल्ली की टीम 25 करोड़ की बोली लगा सकती है और फिर RCB से दुबारा पूछा जायेगा की आप को विराट चाहिए की नही अगर वो कह देंगे की हा हम 25 करोड़ में भी विराट को ले रहे है तब वो वहा चले जायेंगे वरना इस दिल्ली की टीम में नज़र आ सकते है |
IPL 2025 का तीसरा नियम नीलामी पर्स को 20 करोड़ बढ़ाया गया
IPL 2025 का तीसरा नियम नीलामी पर्स को 20 करोड़ बढ़ाया गया अगर हम बात करे ओक्सेन के पर्स की तो पहले 100 करोड़ था लेकिन इस बार ओक्सेन के पर्स को 20 करोड़ बढ़ाया गया है जिससे की जो खिलाडी है उनकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है और उनकी बल्ले बल्ले हो सकती है |
यानि के एक फ्रेंचाइजी के पास अब टीम को बनाने के लिए 120 करोड़ होंगे रिटेंसन के बाद इस पर्स में बदलाव होगा और फिर बचे हुए पैसो के साथ फ्रेंचाइजी ओक्सेन में उतरेगी पिछले नीलामी की तुलना में ये अमाउंट 20 करोड़ ज्यादा है IPL गवर्निंग कांसिल द्वारा लिए गए सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है क्योकि लगातार ये कहा जा रहा था की भाई पर्स को बढाओ नीलामी पर्स को बढाओ ताकि टीम के पास जादा पैसा मिले तो ये था तीसरा नियम
IPL 2025 का चौथा नियम रिटेन के बाद फ्रेंचाइजी के पैसे कटेंगे
IPL 2025 का चौथा नियम रिटेन के बाद फ्रेंचाइजी के पैसे कटेंगे यानि के जो 6 खिलाडी और कौन कितने में बीकेंगे अगर आप 5 खिलाडी केप सलेक्ट कर रहे हो तो फ्रेंचाइजी के कितने पैसे कटेंगे और एक अन्केप खिलाडी सलेक्ट करते है तो कितने पैसे जायेंगे |
पहले रिटेंसन के लिए पहले 3 रिटेंसन के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी के पर्स से पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और दुसरे प्लेयर के लिए 14 करोड़ और तीसरे खिलाडी के लिए 11 करोड़ का लिए जायेंगे यानि 18+14 यानि 32 करोड़ रुपए उसके बाद 11 करोड़ इसमें और जोड़ दो तो ये हो जायेगा टोटल 43 करोड़ रुपए यानि पहले तीन प्लेयर को सेफ करने के लिए 43 करोड़ देने पड़ेंगे |
बाकि रिटेंसन के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स से 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपए काट लिए जायेंगे यानि के टॉप 5 खिलाडी अगर आप रिटेन करना चाहेंगे तो 75 करोड़ रुपए काट लिए जायेंगे ये नियम इस लिए बनाया गया है की जिससे जो टीम है वो खिलाडी को रिलीज करदे की जादा प्लेयर छोड़ दे जादा से जादा प्लेयर ओक्सेन में आपये और जो अन्केप प्लेयर है उसके लिए आपको 4 करोड़ रुपया खर्च करना होगा यानि 79 करोड़ रुपए काट लिए जायेंगे |

और उसके बाद आपके पास सिर्फ और सिर्फ 41 करोड़ रुपए आपके बचेंगे बाकि 19 प्लेयर को लेने के लिए
पाँचवा नियम दो सीजन के लिए लग जाएगा बैन
IPL 2025 में 5वा नियम दो सीजन के लिए लग जायेगा बैन जैसा की हम सबको मालूम है की जो विदेशी खिलाडी है वो पहले ओक्सेन में अपना नाम दे देते है लेकिन उसके बाद वो खेलने के लिए आते नही है साइड हो जाते है वो नज़र में ही नही आते ओक्सेन में बिकने के बाद तो अब नया नियम लग गया है ऐसे खिलाडियों के ऊपर BCCI ने बैन लगाने का पूरा प्लान बना लिया है |
कोई भी खिलाडी जो किसी भी नीलामी के लिए रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने पर सीजन की सुरुआत से पहले खुद को मौजूद नही करता है तो उसे दो सीजन के लिए IPL नीलामी में भाग लेने से बैन कर दिया जायेगा आईपीएल गवर्निंग कोंसिल ने कहा है अगर खिलाडी को चोट लग जाये या फिर कोई मेडिकल अमर्जेंसी हो उस पर बैन नही लगेगा लेकिन अगर उसने खुद फैसला लिया बिना चोट लगे बिना किसी दिक्कत के ओक्सेन में बिकने के लिए तो उसके ऊपर दो साल का बैन लगेगा |
छठवा नियम विदेशी खिलाडियों के लिए सख्त नियम
फिर विदेशी खिलाडियों के लिए सक्त नियम जी हा विदेशी खिलाडी आते है और पैसा लेकर चले जाते है और मेगा ओक्सेन में अपना नाम रजिस्टर नही करते है जो मिनी ओक्सेन होता है उसमे अपना नाम रजिस्टर करते है जिससे वो पैसे कमा पाए |

इसको ध्यान में रखते हुए एक और नियम बनाया गया है इस बार BCCI ने हर चीजो के उपर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है
सातवाँ नियम 7.50 लाख हर मैच के मिलेंगे IPL 2025 में
IPL 2025 में इस बार हर खिलाडी को हर मैच का 7.50 लाख रुपए मिलगा ये खिलाडियों के लिए एक सुनहरा तोहफा है कई बार कुछ खिलाडी 20 लाख में बिकते है और कुछ 30 में कुछ 40 लाख में और ये ऐसे प्लेयर होते है जो बड़ा अच्छा प्रदर्सन करते है और सारे मैच खेलते है तो अब ये फिसला लिया गया है की 7.50 लाख हर प्लेयर को खेलने वाले को मैच फीस भी मिलेगी जी हा अब हर प्लेयर को 7.50 लाख हर मैच के मिलेंगे |
और इसके साथ ही अगर मान लीजिये की आपने IPL के सारे मैच खेले कोई भी एक मैच नही छोड़ा तो उसमे आपको और पैसा भी मिलेगा 1 करोड़ की जादा की रकम उसमे तय की गई है जो की खिलाडी को मिलेगी
आठवां नियम इम्पेक्ट प्लेयर का जलवा
IPL 2025 में इम्पेक्ट प्लेयर का जलवा ये कहा जा रहा था की इम्पेक्ट प्लेयर के रूल को हटा दो कई फ्रेंचाइजी ने कमप्लेन की थी की हमे इम्पेक्ट रूल नही चाहिए तो ऐसे में फ्रेंचाइजी ने कहा था ये रूल हटा दो कई कप्तान ने भी इसकी बुराई की थी लेकिन BCCI ने कहा है के अभी इम्पेक्ट प्लेयर रूल बना रहेगा ये कही नही जायेगा |
नौ वा नियम इंजरी रिप्लेसमेंट और प्लेयर लोन
IPL 2025 में एक नया पॉइंट सामने आया है और वो है इंजरी रिप्लेसमेंट और प्लेयर लोन कई बार हमने देखा है की प्लेयर या तो आईपीएल में इंजर्ड होते है या फिर उससे पहले इंजर्ड हो जाते है और उन सबको ध्यान में रखते हुए एक बार फिर IPL 2025 में टीम ने लीग फेज में 12 वे मैच तक चोटिल खिलाडी को रिप्लेस कर सकती है वही प्लेयर लोन नियम का अभी तक उपयोग नही किया गया है |
लेकिन IPL 2025 में प्लेयर लोन प्रक्रिया को बहाल करने का फैसला किया है इससे केवल सीजन के दौरान सक्रिय किया जा सकता है यानि की एक और नया एडिसन इस बार देखने को मिला है |
दशवा नियम अन्केप प्लेयर के लिए IPL 2025 में
IPL 2025 में अन्केप प्लेयर के लिए नया नियम होगी धोनी की राह आसान अन्केप प्लेयर के लिए एक नया नियम BCCI ने बनाया है और ये भी स्तेमाल हो चुका है इससे धोनी की राह बहुत आसान हो जाएगी जो धोनी के फैन है वो बहुत खुस है और वो CSK को 5 बार ख़िताब जिताने वाले पूर्व कप्तान अन्केप खिलाडी के तौर पर नीलामी में उतर सकते है |
यदि कोई भारतिय खिलाडी पिछले 5 शालो में रास्ट्रीय टीम के लिए नही खेला है इन्डियन टीम से नही खेला है तो उसे अन्केप खिलाडी माना जायेगा आईपीएल के अधिकारिक बयान के मुताबिक कोई भारतिय खिलाडी सीजन के आयोजन से पहले के पिछले 5 वर्षो में टी20 वनडे और टेस्ट नही खेला है तो उसको आप मानेंगे अन्केप प्लेयर अगर धोनी की बात करे तो धोनी 2019 में रिटायर हो गए थे और धोनी 4 करोड़ में बिक सकते है |
read more like this posthttps://hindisafar.co.in/ipl-2025-की-रिटेंसन-लिस्ट-आ-गई-है-retain-list/ : IPL 2025 में BCCI ने किए 10 बड़े बदलाव