Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया तोड़ डाले कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड और बना दिया नया इतिहास गुमराह ने|
इस मामले में महान खिलाडी ग्लेन मेग्रा और वसीम अकरम जहीर खान और जेम्स एंडरसन जैसे महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है तो कौन से भारतीय रिकॉर्ड तोड़े हैं जसप्रीत बुमराह ने और किस तरीके से उन्होंने टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी करवाई है और बुमराह की घातक गेंदबाजी पर कौन से दिग्गज गेंदबाज क्या बोले हैं|
जसप्रीत बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े

चलिए जानते है सबके बयान बताते है इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है इस मैच में एक बार फिर Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह अकेले लड़ाई कर रहे हैं Jasprit Bumrah बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में एक बार फिर पंजा खोला इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के रूप में दो शतक वीरों के बड़े विकेट के अलावा उस्मान ख्वाजा नाथन मैक्सविनी और मिचेल मार्स को अपना शिकार बनाया|
इस पांच विकेट के साथ Jasprit Bumrah बुमराह ने कई बड़े रेकॉर्ड्स तोड़े इनमें से एक रिकॉर्ड है भारत के लिए विदेशी सर जमीन पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का इस मामले में बुमराह पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं|
सीना में भी सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले एशिया गेंदबाजों की लिस्ट में भी बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ा है बुमराह का यह आठवां पांच विकेट है इस लिस्ट में वसीम अकरम पहले पायदान पर हैं तो वहीं मुरलीधरन और इमरान खान भी बुमराह से कोसों पीछे रह गए हैं तो इतने में ही बुमराह का मन नहीं भरा Jasprit Bumrah बुमराह ने न जाने और भी कितने रिकॉर्ड इस मैच में बनाएं|
जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भी बुमराह सबसे आगे हैं उन्होंने नौ बार यह करिश्मा कर दिखाया है तभी तो उनकी गेंदबाजी का कायल अब पूरा क्रिकेट जगत हो चला है जी हां सबसे पहले बड़ा बयान दिया है जहीर खान ने|
ज़हीर खान और वसीम अकरम ने की तारीफ़
उन्होंने कहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह आप उनकी गेंदबाजी देखिए उनका क्लास देखिए विकेट लेने की शैली देखिए वह हर एक पैमाने पर खरे उतरते हैं मुझे नहीं लगता उनसे बेहतर गेंदबाज इस वक्त दुनिया में कोई भी है पांच विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया की टेस्ट मैच में क्या कमाल की वापसी कराई है|

और कई सारे भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़े हैं वेल डन Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह तो जहीर खान के बाद वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा मैं तो हैरान था जिस तरीके से बुमराह विकेट लिए जा रहे थे ऐसा लग रहा था मानो गाबा की विकेट सिर्फ उनके लिए ही बनाई गई है|
कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो बुमराह को बड़े ही आसानी से खेल पा रहा था मैं बेहद खुशनसीब हूं कि बुमराह की इस कमाल की गेंदबाजी का गवाह बना हूं मैंने Jasprit Bumrah बुमराह से बातचीत की मैंने उनसे पूछा कि उनकी कमाल की गेंदबाजी का राज क्या है तो वह बड़े ही साधारण इंसान निकले वह हंसने लगे और बोले कि आप जैसे महान तेज गेंदबाज के आगे मैं अपना बखान कैसे करूं|
उससे यह साबित होता है कि Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह केवल कमाल के गेंदबाज भी नहीं बल्कि एक महान इंसान भी है और मेरी नजर में इस वक्त दुनिया से नंबर वन तेज गेंदबाज है वसीम अकरम के बाद जेम्स एंडरसन ने भी गुमराह की खूब तारीफ की उन्होंने कहा कि बुमराह जैसा गेंदबाज कभी-कभार ही धरती पर जन्म लेता है हां मैं सही कह रहा हूं मैंने जरूर अपने करियर में बहुत अच्छी गेंदबाजी की बहुत सारे विकेट लिए लेकिन आप बुमराह को देखिए वह तीनों ही फॉर्मेट में कमाल के गेंदबाज हैं|
जेम्स एंडरसन और ग्लेन मेग्रा ने भी की तारीफ़

और केवल तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि स्पिनर या कोई भी गेंदबाज Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह जैसा नहीं है वह कभी भी किसी भी वक्त विकेट ले सकते हैं उनसे बेहतरीन योर्कर कोई नहीं डाल सकता वह 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाते हैं वह बेहद चतुराई से गेंदबाजी करते हैं|
यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है जेम्स एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मेग्रा ने भी Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की उन्होंने कहा जसप्रीत बुमराह वन ऑफ द बेस्ट गेंदबाज है इस सदी के आप मेरी बातों का यकीन नहीं करेंगे लेकिन मैं सही कह रहा हूं बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज और कोई नहीं है|
और मुझे लगता है कि जब बुमराह अपना करियर खत्म करेंगे तब वह हमसबको पीछे छोड़कर इतिहास के नंबर वन गेंदबाज बन जाएंगे तो इन सब के बयान सुनने के बाद अब आपको क्या लगता है कि Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिला पाएंगे या नहीं|
चलिए अब बात कर लेते है मैच के बारे में तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बैक फुट पर डाल दिया है स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम को बुरी तरह से धुलाई कर दी है मैच इस स्थिति में है कि शायद भारत इस टेस्ट को भी हारने वाला है|
भारत की ख़राब प्रदर्शन के कारण भारतीय दिग्गज बुरी तरह भड़के
भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज आग बबूला हो चुके हैं जिसके बाद उन्होंने चौका देने वाले बयान दिए हैं किसने क्या कहा उसके बारे मे चलिए जानते है|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खेला गया जहां इस टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने टॉस जीता था और इस बार रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा जहां खेल का पहला दिन बारिश के चलते रद्द किया गया था पूरे दिन में सिर्फ 13 ओवर ही डाले गए थे|
आज दूसरे दिन में भारतीय टीम की यही उम्मीद थी कि ओवरकास्ट कंडीशन का सही तरह से इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्द झटका देना हैं और शुरुआत काफी शानदार रही जहां जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah ने एक बार फिर कमाल किया और अपने स्पैल में पहले उस्मान ख्वाजा और उसके बाद नेथन मैक्सविनी को आउट कर दिया|
सिर्फ 38 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दो झटका लग चुका था लेकिन इसके बाद स्मिथ और लाभहुसैन के बीच साझेदारी बन रही थी और दोनों ने भारत को परेशान कर दिया था लेकिन फिर 75 के स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने लाभहुसैन को 12 रन पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई यह मैच भारत के पक्ष में था|
लेकिन भारत के सामने अब ट्रेविस हेड का तूफान आना बाकी था इसके बाद ट्रेवल्स हेड ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम पर पहले ही गेंद से दबाव बनाना शुरू कर दिया स्टीव स्मिथ भी कहां पीछे हटे उन्होंने भी ट्रेविस हेड के साथ मिलकर भारत की धुलाई करना शुरू कर दिया|
क्या कहा इरफ़ान पठान जी ने
दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका ही नहीं दिया और टेस्ट मैच को ऑडीआई बनाते हुए बड़े ही आराम से खेलकर मैच को भारत के पक्ष से काफी दूर ले जा रहे थे जिसके चलते ट्रेवल्स हेड ने इस मैच में भी अपना शतक पूरा कर लिया वह भी लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए|

कप्तान रोहित के पास इन दोनों बल्लेबाजों के लिए कोई प्लांस ही नहीं नजर आ रहे थे दोनों के बीच 200 से भी ज्यादा रनों की पार्टनरशिप बन चुकी थी जिसके चलते स्टीव स्मिथ ने भी अपनी सेंचुरी पूरी कर ली लेकिन फिर पूरे 241 रनों के पार्टनरशिप के बाद आखिरकार बुमराह ने स्मिथ को आउट कर ही दिया बाकी कोई गेंदबाज कुछ कर नहीं पा रहे थे|
और इस बार भी बुमराह को ही जिम्मेदारी उठानी पड़ी और 316 के स्कोर पर भारत को चौथी सफलता हाथ लगी बुमराह यही नहीं रुके इसके बाद मिचेल मार्स और खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को भी बैक टू बैक आउट कर दिया एक ही ओवर में पहले मार्स को पांच रन पर आउट किया तो वही ट्रेविस हेड को 152 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया|
वहीं भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन पर भारतीय दिग्गज बुरी तरह से भड़क गए इसके बाद उन्होंने दिए चौका देने वाले बयान किसने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं|
सबसे पहले इरफान पठान ने बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने और कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ही पहले गलत फैसला ले लिया था मेरी राय में इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होने वाला है|
इंडिया की टीम पर भड़के सुनील गावस्कर
क्योंकि चौथा और पांचवें दिन में इस पिच पर बाउंस ज्यादा होने वाला है और चौथे इनिंग्स में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने वाली है और अब तो मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खेमे में है मुझे नहीं लगता यहां से भारत यह टेस्ट मैच जीत पाएगा गेंदबाजी में भी सिर्फ और सिर्फ Jasprit Bumrah ही प्रदर्शन कर रहे हैं|

बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट ही नहीं ले पा रहे हैं ऐसी टीम और खिलाड़ी अगर टीम में होंगे तो टेस्ट सीरीज क्या टेस्ट मैच भी जीत नहीं पाएंगे वहीं सुनील गावस्कर ने बात करते हुए कहा कि जब से रोहित शर्मा कप्तान बनकर टीम में वापसी किए है तब से यह टीम वैसी टीम लगी नहीं रही जैसे पहले टेस्ट मैच में लग रहे थे पहले टेस्ट मैच में इन्होंने इसी टीम को 150 रनों से हराया था|
जो की बहुत बड़ी बात होती है लेकिन उसके बाद तो यह भारतीय टीम एक साधारण टीम लग रही है ना इनका कप्तान कुछ कर पा रहा है ना बल्लेबाज और ना ही गेंदबाज बस बुमराह को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी शायद जीतने के लिए नहीं खेल रहा है ऐसे ही चला रहा तो यह टेस्ट सीरीज तो हार ही जाएंगे|
साथ ही WTC का भी सपना फिर सपना ही रह जाएगा मेरी राय में अब बचे हुए दो टेस्ट मैच में रोहित की जगह बुमराह को कप्तानी देनी चाहिए वही कपिल देव ने बात करते हुए कहा कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने मुझे काफी निराश किया है इस टेस्ट सीरीज में वह पूरी तरह से क्लूलेस नजर आ रहे हैं|
उनके पास कोई प्लांस दिख रहा है और ना ही कोई रणनीति ट्रेविस हेड को तो यह लोग रोक ही नहीं पा रहे हैं उस बल्लेबाज ने बैक टू बैक सेंचुरी लगा ली है ऊपर से अब स्टीव स्मिथ भी फॉर्म में लौट चुके हैं भारत को अगर यह टेस्ट जीतना है तो रोहित और विराट को ही कुछ कारनामा करना होगा उन दोनों को अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी वरना WTC फाइनल्स में जाने का सपना अधूरा रह जाएगा|
क्या रहा MS धोनी का बयान

Jasprit Bumrah के अलावा कोई भी गेंद बाज कुछ नही कर पा रहे है जिससे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को परेशानी हो वह तो अच्छा हुआ कि बुमराह टीम में है, नहीं तो यह ऑस्ट्रेलिया की टीम इस कमजोरी भारतीय गेंदबाजों के सामने 500 से 600 रन मार देते बुमराह टीम में है यह हमारे लिए बहुत ही खुशनसीब की बात है|
MS धोनी ने बात करते हुए कहा कि आज भारतीय टीम ने हमें काफी निराश किया है 75 पर ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट गिर चुके थे वहां से मैच में वापसी करने का भारत के पास एक सुनहरा मौका था लेकिन भारतीय टीम ने इसे गंवा दिया|
और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की तरफ जा रही है मेरी राय में रोहित शर्मा प्रेशर में काफी डिफेंसिव बन जाते हैं उन्हें विराट कोहली की तरह एग्रेसिव बनना पड़ेगा और कप्तानी भी वैसी करनी पड़ेगी वरना इस खतरनाक ऑस्ट्रेलिया की टीम को रोकना काफी मुश्किल है बुमराह अगर विकेट्स नहीं ले पाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम तो इस मैच को भारत से काफी दूर ले जाते|