Samantha aur Naga Chaitanya कहा जाता है की जोडीया आसमान से बन कर आती है और यहाँ नीचे उनके मिलने की देरी होती है लेकिन रिस्तो की तो कोई एक्सपायरी डेट नही होती है खास कर इण्डिया में शादी केवल एक जन्मो का नहीं बल्कि सात जन्मो का माना जाता है लेकिन आजकल ये बंधन कुछ जादा ही जल्दी टूटने लगे है |

खास कर फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी की शादी दो चार साल भी टिक जाती है तो वे बहुत बड़ी बात होती है क्योंकी हर दिन फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक जाने माने सुपर स्टार के डिवोर्स देखने या फिर सुनने को मिलते ही है जहा एक और ये नया ट्रेन्ड चल रहा है के समन्था और चैतन्या ये दोनों ही अपने अपने इन्स्टा ग्राम पे पोस्ट डालते है के ये अब डिवोर्स लेना चाहते है|
आज हम बात करने वाले है तेलगु सिनेमा के एक बहुत ही क्यूट जोड़ी की जी हा नागा चैतन्य और Samantha aur Naga Chaitanya समंथा और नागा चैतन्डिय का डीवोर्स के बारे में
इन दोनों Samantha aur Naga Chaitanya के फैन्स इनको प्यार से चाय समम बुलाते थे कैसे इन दोनों का प्यार एक टाइम पर परवान चढ़ा और in दोनों ने शादी करली लेकिन आगे चल कर in दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ के इनका डिवोर्स हो गया उस समय अचानक से नागा चैतन्या और समन्था के तलाक ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था
आखिर क्या रिजन रहा था समंथा और चैतन्य के डिवोर्स का
2021 में समंथा से डिवोर्स होने के बाद में नागा चैतन्य ने साल 2024 में एक और जानी मानी एक्ट्रेस और मिस इंडिया अर्थ सोबिता धोली पाला से शादी कर ली है |

लेकिन डिवोर्स के बाद भी अक्सर Samantha aur Naga Chaitanya समंथा और चैतन्य को लेकर कोई न कोई कन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो ही जाती है लेकिन हाल ही में तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कन सुरेखा ने इस रिश्ते को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद न सिर्फ समंथा बल्कि उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने भी नाराज़गी जाहिर की है और नागार्जुन ने भी करारा जबाब दिया है तेलंगाना केबिनेट मिनिस्टर सुरेखा ने नागार्जुन और समंथा के रिश्ते पर जो स्टेटमेंट दिया है उसके बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है
कांग्रेस की महिला मंत्री का कहना है KTR के कारण हुआ तलाक
आपको बता दे कोंडा सुरेखा ने बयान दिया था की BRS प्रेसिडेंट केटी रामा राव की वजह से नागा चेतन्य और समन्था रूठ प्रभु का डिवोर्स हुआ उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमे वोह ये कहती नज़र आ रही है के KTR को हिरोइनों का शोसन करने की आदत है ऐसी कई अभिनेत्री को ड्रग्स की आदत लगादी उन दोनों की फोन टैप किये गए देखते ही देखते कोंडा सुरेखा का ये बयान है वो काफी वायरल हो गया जो जिसके बाद एक्टर्स समंथा ने भी काफी भड़की हुई नज़र आई
Samantha aur Naga Chaitanya नाराज़गी जाहिर करते हुए समंथा ने पोस्ट में लिखा एक महिला होना और बाहर जाकर काम करना इंडस्ट्री में सरवाईब करना जहा औरतो को जादातर प्रॉप्स की तरह स्तेमाल किया जाता है प्यार में पड़ना गिरना खड़े होना और लड़ना इसमें काफी हिम्मत चाहिए सुरेखा मुझे आपकी जर्नी पर गर्व है कृपया ऐसे ख़राब न करे उम्मीद है की आपको एहसास है की बतौर मंत्री आपके सब्दो का महत्व होता है मै आप से गुजारिश करती हु की दुसरो की प्राइवेसी का सम्मान करे समंथा ने भड़कते हुए जिस तरीके से कोंडा सुरेखा पर अपनी नाराजगी जाहिर की उसके बाद लोग भी कोंडा सुरेखा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे है |

सुरेखा के बयान पर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी रिएक्शन दिया उन्होंने एक्स पर कोंडा सुरेखा को अपना बयान वापस लेने की हिदायत दी और उनके आरोपों को भी गलत बताया उन्होंने लिखा के हमारे परिवार पर आपका बयान और आरोप सरासर झूठ है वही अब चैतन्य ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है और वो नाराज नज़र आ रहे है |
सोसल मिडिया पर पोस्ट करके उन्होंने कहा तलाक का फैसला किसी भी शक्स की लाइफ का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्य पूर्ण फैसला होता है बहुत सोच विचार के बाद मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया इस मामले पर अबतक कई निराधार बाते कही गई लेकिन मै अभी तक चुप था
सोसल मिडिया पर सुरेखा के स्टेटमेंट के बाद काफी बवाल मचा है और लोग केबिनेट मंत्री को बहुत जादा ट्रोल भी कर रहे है क्योकि पर्सनल लाइफ को इस तरीके से लेकर आना किसी के बारे में बात करना किसी के पर्सनल मैटर को इस तरीके से बीच में लेकर आना लोगो को काफी अखर रहा है अब इस पुरे मामले पर जहा नागा चैतन्य ने समंथा नागार्जुन का रिएक्शन सामने आ चुका है इसके बाद हर तरफ इस स्टेटमेंट को लेकर लोग अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे है|
मंत्री कोंडा सुरेखा ने मांगी माफ़ी
मंत्री कोंडा सुरेखा ने Samantha aur Naga Chaitanya समंथा प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर दिए विवादित बयान पर माफ़ी मांग ली है कोंडा सुरेखा ने इस जोड़ी के तलाक के लिए BRS के नेता KTR को जिम्मेदार बताया था इसपर उनकी खूब छीछालेदर हुई और कई से लोग भड़क गए है |
Samantha aur Naga Chaitanya के पिता और एक्टर नागार्जुन से लेकर जूनियर NTR खुद समंथा अखिल अक्किनेनी और प्रकाश राज समेत कई सेलेब्स ने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की थी

अब कोंडा सुरेखा ने अपना बयान वापस लेने की बात की है कोंडा सुरेखा बोली मेरा उद्देश्य भावनाओ को ठेस पहुचना नही था कोंडा सुरेखा ने X पर माफीनामा लिखा और समंथा से माफ़ी मांगते हुए कहा की उनके कमेन्ट का उद्देश्य महिलाओ के अनादर और अपमान पर सवाल उठाने का था न की समंथा की भावनाओ को ठेस पहुचना
KTR ने कोंडा सुरेखा को भेजा था नोटिस
कतर द्वारा क़ानूनी नोटिस भेजे जाने के कुछ घंटे बाद आया है केटी रामा राव ने कोंडा सुरेखा से कहा था की वह 24 घंटे के अंदर माफ़ी मांग ले नही तो उनके खिलाफ मानहानि और आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा
Samantha aur Naga Chaitanya 2021 में समंथा से डिवोर्स हो जाने के बाद में नागा चैतन्य को 2022 में बहुत सारी जगहों पर सोबिता धोली पाला के साथ में नोटिस किया जाने लगा था हालाकि पहले तो इस बारे में यही अंदाजा लगाया गया के सायद ये दोनों अच्छे दोस्त है लेकिन आगे चल कर ये दोनों मिडिया में तब सामने आए जब सोबिता धोली पाला 2022 में आने वाली फिल्म मेजर के लिए हैदराबाद के एक होटल में रुकी थी और वहा पर अक्सर नागा चैतन्य का आना जाना लगा रहता था आगे चलकर नागा चैतन्य ने सोबिता को अपने घर भी घुमाया आगे चलकर कुछ और इवेंट्स में देखा गया हालाकि सोबिता धोली पाला के साथ में काफी लम्बे समय तक अपने इस रिश्ते को छुपाने के बाद में फ़ाइनली अगस्त 2024 में नागा चैतन्य और सोबिता ने शादी कर ली
यह तो बात हुई नागा चैतन्य और समंथा की प्यार से लेकर शादी और शादी से लेकर डिवोर्स तक की पूरी कहानी आपको क्या लगता है के इनके डिवोर्स के पीछे आखिर क्या रीजन रहा होगा और किस्की ज्यादा गलती थी |