Mahindra BE 6E बिना ड्राईवर के चलने वाली गाड़ी ने मचाया भौकाल

आज हम आपके लिए एक ऐसी SUV लेकर आए है महिंद्रा की  Mahindra BE 6E क्या कॉन्सेप्ट लेकर आई है कंपनी लेकिन अच्छा नाम है|

और दूसरा गाड़ी है महिंद्रा XEB 9E महिंद्रा की ये दोनों कार बहुत अमेजिंग है बहुत कुछ ऑफर करने के लिए यहां पर है सबसे इंटरेस्टिंग जो चीज है वो लगी यहां पर रेंज और रेंज आपको एप्रोक्सीमेटली 500 की मिलने वाली है लेकिन अगर आपकी ड्राइविंग कंडीशंस अच्छे आपको सूटेबल मिल जाती है और आपका ड्राइविंग पैटर्न अच्छा है तो आपकी वह रेंज बढ़ जाएगी|

credit @Autocar India

और जो 550 है और यह रियल टाइम इमेज है यह ऐसा नहीं है कि कंपनी ने अपनी तरफ से क्लेम किया है नहीं उन्होंने इस गाड़ी को ऑल ओवर इंडिया घुमाया और उसके बाद ये वाली रेंज निकल कर आई है|Mahindra BE 6E

Mahindra BE 6e-Features

Mahindra BE 6EMahindra XEV 9E
18.90 Lakh21.90 Lakh
4.8 Rating4.8 Rating
Fuel Type/ElectricFuel Type/Electric
Battery Capacity 79 KWHBattery Capacity 79 KWH
Range 682 KM656 KM
Charging Time 8H(11KW)Charging Time 8H(11KW)

आप मान के चलिए 550 की रेंज तो आपको मिलने ही वाली है दूसरी इंट्रस्टिंग चीज यहां पर यह है जो हमारी बैटरी है जो बैटरी के लिए हमेशा टेंशन होती है कंपनी वारंटी देती है 8 साल की और इतने कुछ किलोमीटर की यहां पर गुड न्यूज़ यह है कि अगर आप कार के फर्स्ट ओनर हो तो आपको लाइफ टाइम वारंटी मिलती है ओवर बैटरी और उससे भी बड़ा न्यूज़ है कि आपको उसके लिए कुछ पे नहीं करना पड़ता जैसे कुछ अलग ब्रांड ने आजकल शुरू किया है|Mahindra BE 6E

और अगर आप यह सोचेगा गाड़ी को मैंने कुछ साल चलाया और बेच दिया फिर सेकंड ऑनर को तो कुछ भी नहीं मिलने वाला तो ऐसा नहीं है वहां पर उन्हें भी बेनिफिट मिलेगा उनको दो लाख किलोमीटर और 10 साल की वारंटी मिलेगी ओवर बैटरी तो हर तरीके से किसी भी  सिचुएशन में बैटरी की टेंशन ही खत्म हो गया अच्छी खासी रेंज भी मिल गई जो हमेशा हमको लगता है कि 500 किलोमीटर अगर आप नॉर्मली कही अप डाउन करते हैं तो तीन या चार दिन में आपको गाड़ी को चार्ज करना पड़ेगा उससे पहले जरूरत भी नहीं पड़ेगी

credit @carandbike

बैट्री साइज है आपका 59 किलोवाट घंटा है जिसकी वजह से आपको यह रेंज मिल रही है अगर हम XEB 9E की बात करे तो भाई महिंद्रा ने तो हद ही कर दिया 79 किलोवाट की बैटरी है XEB 9E की Mahindra BE 6E

Mahindra BE 6E की बात करते हैं इस गाड़ी में हमें क्या क्या चीज मिल रही है सबसे पहले फ्रंट प्रोफाइल की अगर हम लोग बात करेंगे तो यहां पर आपको कोई ग्रिल नहीं दी गई है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार है इसमें इंजन तो है नहीं तो गाड़ी हीट तो होगी नहीं तो उसकी जरूरत नहीं है यहाँ आपको ब्लैक पियानो फिनिश में ये डिजाइनिंग की गई है|Mahindra BE 6E

महिंद्रा BE 6E टॉप फीचर्ड

Power 362 BHPPower 362 BHP
Charging Time DC20 Min (175KW)
Boot Space 455 Litres
Digital Instrument ClusterWireless Charger
Auto Dimming IRVMRear Camera
Automatic Climate ControlCruise Control
Parking SensorsPower Windows

जो काफी ब्रॉड लुक देती है ह्यूज साइज में आपके यहां पर DRL दिए गए हैं और हेडलैंप कि अगर हम लोग बात करेंगे तो आपको प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप सेटअप ऑफर किया गया है यहां पर आपका कैमरा प्लेस किया गया है और नीचे के साइड में आपको सिक्स पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं इस कार में एडास लेवल2 आपको ऑफर किया गया अलांग विद फाइव रीडर्स इस कार की लोअर पार्ट की अगर आप बात करें तो यहां पर आपको फोग लैंप दिए गए हैं और जो आपका लोअर किट प्लेट है ये आपको सिल्वर डिजाइनिंग के साथ मिलता है|

credit @Autocar India

और बोनट की डिजाइनिंग कि बात करें तो यह आपको मिलता है कुछ डिफरेंट डिजाइनिंग के साथ और यहां पर आप देख सकते है यहाँ जो ओपन है आपका ताकि जो आपकी कार है उसको एयरोडायनेमिक्स के टर्म में हेल्प करता है और जो गाड़ी है Mahindra BE 6E वैसी हवा की तरह चलती है उसकी परफॉर्मेंस और बैटर हो जाए|Mahindra BE 6E

इंजन और ट्रांसमिशन

Battery Capacity 79 KWH
Max Power 362 BHP
Max Torque380 NM
Range682 KM
Battery TypeLithium – ION
Charging Time AC8H – 11 KW
Charging Time DC20 Min – 175 KW

साइट प्रोफाइल पर आप देखेंगे तो यहां पर आपको इसके एलॉय व्हील्स नोटिस में आएंगे यह 19 इंच एलॉय व्हील्स है अलोय  में आपको प्लास्टिक एंड मेटल दोनों का इस्तेमाल किया गया है जो आपका ब्लैक पार्ट है यह आपका प्लास्टिक है और दूसरा पार्ट आपका सिल्वर मेटल में है इनके डिजाइनिंग कुछ ऐसे की गई है कि यह भी आपके कार के एयरोडायनेमिक्स को बेहतर करने में हेल्प करती है|

Mahindra BE 6E में ब्रोड क्लैड्डिंग आपको दी गई है ब्लैक पियानो फिनिश में और यह अलांग द  लेंथ आपको मिलता है पीछे तक एंग्लो इलेक्ट्रिक डिजाइन यहां पर लिखा गया है यह गाड़ी एंग्लो प्लेटफार्म पर बनी है यूजुअली हमने देखा है कि जो कार का प्लेटफार्म होता है वह यूजुअली आई  इंजन से उठा लिया जाता है जो जिस प्लेटफार्म पर आई इंजन वाली गाड़ी है इस पर से इलेक्ट्रिक कार को बनाया जाता है|

महिंद्रा BE 6E स्पेसिफिकेशन

Length 4371 mm 
Width 1907 mm 
Height 1627 mm 
Boot Space 455 Litres 
Seating Capacity 05 
Ground Clearance 207 mm 
Wheel Base 2775 mm 

Tyre Size                                                      245 /55 R19

लेकिन यहां पर महिंद्रा एक स्टेप ऊपर हो गए हैं यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल नया है नया इंट्रोड्यूस किया गया स्पेशली फॉर द इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्रंट में ड्राइवर और पैसेंजर साइट पर आपको फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं गाड़ी को जैसे अपने बंद कर दिया ऑफ कर दिया और आप इसको लॉन्ग प्रेस करके रखेंगे तो आपके फ्लश डोर हैंडल्स अंदर चले जाते हैं और जो आपके जो भी विंडो ओपन है वह भी आपकी क्लोज हो जाएगी एक फीचर यहां पर आपको मिलता है|Mahindra BE 6E

और जैसे आप अनलॉक करेंगे आपके फ्लश डोर हैंडल बाहर की तरफ निकल जाएंगे और पीछे की साईड आप देखेंगे तो यहां पर आपको डोर हैंडल ऊपर की तरफ दिया गया है और Mahindra BE 6E कार की चाभी भी आपको काफी अनयूजुअल सी मिलती है ऐसे अपने अच्छी नहीं होगी अभी तक यहां पर सबसे ऊपर लॉक है उसके नीचे अनलॉक है बूट ओपनिंग है और नीचे से आपके पास लाइट कंट्रोल है|

credit @CarWale

ORBM आपको ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ मिलते हैं यहां पर आपको एलइडी स्ट्रिप दी गई है फॉर योर टर्न इंडिकेटर नीचे के साइड में आप कैमरा नोटिस करेंगे इस कार में आपको 360 डिग्री पार्किंग कवरेज मिलती है और जो ग्लासेस आपको दिए गए हैं यह आपके यू वी कट ग्लासेस है यह अराउंड 99% यू वी रेज को ब्लॉक करते हैं कार में इंटर करने से और यहां हम बात करते है कार के विंडो की फ्रंट की बैक साइड में और टॉप की जहां-जहां पर भी आपको ग्लास दिया गया है वह सारे आपके यू कट ग्लासेस है|

महिंद्रा BE 6E डिफरेंट डिजाइनिंग

बैक में आपको डिफरेंट डिजाइनिंग के साथ स्पॉयलर ऑफर किए गए हैं उसके नीचे आप डिफॉगर को नोटिस करेंगे यहां पर भी आपको स्पॉयलर दिया गया है और इसके डिजाइनिंग बॉडी कलर एंड ब्लैक फिनिश के साथ है यह आपके एलईडी टेल लैंप्स है और यह आपकी ब्रेक लाइट है रिवर्स कैमरा आपको दिया गया है यहां पर और नीचे के साइड में अगेन आपके पास सिक्स पार्किंग सेंसर है|

लोअर प्लेट की बात करेंगे तो यहां पर आपको सिल्वर का इस्तेमाल दिखाई देगा और यह डिजाइनिंग आपको जैसे आपके ऊपर वह स्पॉयलर की डिजाइनिंग दी गई थी उससे थोड़ा सा सिंक्रोनाइज करने की कोशिश की गई ताकि डिजाइन में थोड़ी सिमेट्री दिखाई दे कार Mahindra BE 6E के अंदर काफी कट एंड कर्व्स को नोटिस करते हैं आप बहुत अजीब सी गाड़ी बनाई गई है|

काफी ज्यादा आपको इल्यूजन देती है कॉन्सेप्ट कार का लेकिन एक कॉन्सेप्ट नहीं है इसको रियलिटी में कन्वर्ट कर चुका है महिंद्रा चलिए अब बात करते है कार की बूट्स की बूट स्पेस की बात करेंगे तो यहां पर आपको 455 लिटर्स का बूट स्पेस मिल जाता है और 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट है फॉर योर इन्फ्लेटर आपके यहां पर हुक्स दिए गए हैं|Mahindra BE 6E

credit @CarTrade

और नीचे की तरफ आप देखेंगे तो यहां पर आपका जैक टूल किट रखने की जगह दी गई है और यहाँ पर आपको स्पेयर टायर और यह आपका टेंपरेट मिल जाता है फुल साइज टायर नहीं है इसको एक्सीड नहीं करेंगे आप 80 से और अगर इसके प्रोफाइल की बात करेंगे इट इस 35 r18 एक साईज छोटा दिया है और यह जो आपके यहां पर कट दिया गया है यह आपका चार्जिंग के लिए बहुत अच्छे से आपको बैग में मिलता है|Mahindra BE 6E

इसका टेल गेट आप अपने चाभी से खोल सकते है कार के अन्दर से ओपन कर सकते हैं  यहां पर प्रेस करके ओपन कर सकते हैं या फिर आप इसको जेस्चर कंट्रोल से भी ओपन कर सकते हैं अपने फुट को इसके नीचे मूव करके चलिए कार के इंटीरियर की बात करते है रियर डोर की बात करे तो यहाँ यहां पर आपको प्लास्टिक का यूज दिखाई देगा नीचे के साइड में आपको सॉफ्टवेयर लेदर दिया गया है इससे आप अपना डोर ओपन करेंगे या क्लोज करेंगे और आपका एक तरीके से ग्राम हैंडल भी है|

पुल्ल टू ओपन डोर

तो यह इस तरीके से इसमें लिखा हुआ है पुल टू ओपन आप इसको पुल करेंगे तो आपका डोर खुल जाएगा और बंद करने के लिए भी इसको ग्रेब हेन्डल की तरह बंद कर सकते है और यहाँ 

पर आपके पास पावर विंडो कंट्रोल दिया गया है नीचे के साइड में आपका स्पीकर है ऊपर ट्विटर आपको हरमन और कार्डन यहां पर मेंशन दिखाई दे रहा है|Mahindra BE 6E

यह मेंशन इसलिए किया गया क्योंकि इस कार में कार्डन का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है अलांग विद 16 स्पीकर सिस्टम प्लास्टिक में भी यहां पर नॉर्मल प्लास्टिक नहीं है यह कुछ टेक्सचर डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है इस कार  Mahindra BE 6E के इंटीरियर कि अगर हम बात करेंगे तो यहां पर आपको लेदर पॉलिस्त्री का यूज दिखाई देगा अलांग विद फैब्रिक सेंटर में हमारे पास कप होल्डर की जगह है रेजिस्टेंट का फोल्डर हैण्ड रेस्ट भी दिया गया है|

credit @CarWale

और हैड रेस्ट की बात करें तो दोनों पैसेंजर्स के लिए एड्रेस मिलता है केंद्र में हैड रेस्ट नहीं दिया गया है और केंद्र में मैक्सिमम आपको फैब्रिक का इस्तेमाल दिखाई देगा साइड में भी लेदर दिया गया है और नीचे का प्लेटफार्म है यहां पर ये पूरा फ्लैट है और पीछे की तरफ अगर बात करें तो इसमें क्या-क्या चीज ऑफर की गई है|

यहाँ आपको एक वेंट दिया गया है और यह आपके पास टाइप सी पोर्ट्स मिल जायेगा ऊपर के साइड में आपको एलइडी लाइट दी गई है और ये आपके ग्रैब हैंडल है और यहां पर आपके पास ऑप्शन है आप अपना टैब वगैरा कनेक्ट कर सकते हैं फ्रंट डोर की अगर हम लोग बात करते है तो आपके यहां पर चारों पावर विंडो मिल जाती है|

90 डिग्री में खुलने वाले डोर

नीचे के साइड में आपके पास बोतल रखने के लिए जगह दी गई है डिजाइनिंग की बात करें तो यहां पर फ्रंट में प्लास्टिक और सॉफ्ट टच के साथ-साथ आपको यह वाला पैटर्न भी ऑफर किया जाता है जिसमें आपको ग्रे और थोड़ा सा यह ग्रीनीश कलर दिखाई देगा डोर की अगर बात करें तो यह आपका 90 डिग्री तक ओपन हो जाता है|

और यह जो पैटर्न मैंने आपको भी बताया जो आपको यह ग्रे एंड ग्रीनीश कलर में दिया गया है यह आपका थ्रोट थे इंटीरियर आपको कैरी ऑन दिखाई देता हैऔर सीट  एडजस्टमेंट कि अगर हम बात करेंगे तो यहां पर आपके पास हाइट एडजेस्टमेंट है यू हैव लैंबर्ट सपोर्ट तीन मेमोरी सीट एडजेस्टमेंट आप यहां पर कर सकते हैं|

credit @RushLane

वेंटिलेशन आपको फ्रंट दोनों पैसेंजर्स के लिए ऑफर की गई है यहां पर आपको कुछ कंट्रोल्स दिखाई दे रहा है आपके पार्किंग सेंसर यह आपका पार्किंग सेंसर को ऑन ऑफ करने के लिए आपका ऑटो हॉलड है यह आपका हाल हॉलड एसिस्ट है यहा आपका ट्रैक्शन के लिए है यह आपका हेड्स अप डिस्प्ले के लिए और यह आपका चार्जिंग के लिए है|

स्टेरिंग की अगर हम बात करेंगे तो आपको हमने यूजुअली फ्लैट बॉटम देखा है यहां पर टॉप को भी थोड़ा सा फ्लैट किया गया है और इस टाइप का स्टेरिंग आपको ऑफर किया जाता है काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ ऐसे दिया गया है यहां पर आपको काफी सारे कंट्रोल ऑफर हो जाते हैं इसके अंदर BE मेंशन किया गया है|Mahindra BE 6E

और जो स्टीयरिंग पर आपको यह कंट्रोल दिखाई दे रहे हैं आपके हैप्टिक टच के साथ भी और फिजिकल भी है तो जैसे आपको मेनू पर जाना है तो आप इसको भी ऑपरेट कर सकते हैं यहाँ जो कण्ट्रोल दिए गए है लेफ्ट साइड पर यह आपके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के कंट्रोल है|

हैप्टिक टच के साथ स्टेयरिंग

यह कंट्रोल है यह आपका क्रूज कंट्रोल है और  Mahindra BE 6E में एडिडास की वजह से आपको एडाप्टिव क्रूज मिल जाता है यहां पर जो आपके कंट्रोल है यह आपके मल्टीमीडिया कंट्रोल है यहां पर आपको यह कुछ कंट्रोल्स दिखाई दे रहे होंगे इसमें जो कंट्रोल है ये आपका वन पैडल ड्राइव के लिए है इसमें यह होता है की जैसी आप अपना पैर हटाएंगे एक्सीलेटर के ऊपर से तो गाड़ी अपने आप धीरे-धीरे ब्रेक लेने लग जाएगी|Mahindra BE 6E

credit @RushLane

इसकी सेटिंग आप रीजेनरेशन के थ्रू करेंगे और वह आपको प्लस माइनस कंट्रोल दिए गए ऊपरऑटो हेडलैंप आपको मिल जाते हैं यहां पर और आपको वाइपर ऑफर किए गए हैं सामने की साइड में आपको यह स्क्रीन दिखाई दे रही है यहां पर दो स्क्रीन यूज की गई है 12.3 इंच ये आपका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है दूसरी आपकी इन्फोटेनमेंट के लिए है|

Mahindra BE 6E की बैटरी कि बात करें तो इसमें 59 किलो वाट की बैटरी यूज की गई है आपको 550 किलोमीटर की रेंज रियल टाइम में आपको देता है यह गाड़ी बैटरी को चार्ज करने की अगर हम लोग बात करें तो 22-80% चार्जिंग आपके इंगेस्ट 20 मिनिट्स हो जाती है यहां पर और आप कितना चार्ज करना चाहते हैं वह भी आप अंदर गाड़ी में से सेट कर सकते हैं|

बैटरी यहां पर यूज की गई है यह आपकी थर्मल रेजिस्टेंस है उसको क्रश करके भी देखा गया है हर तरीके से उसको पानी में दीप करके और आग लगाकर बैटरी के ऊपर वह सब चीज टेस्ट की गई है और हर टर्मस में इस कार की जो बैटरी है वह काफी सेफ है कंपनी को काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस के फाइव स्टार रेटिंग लेकर आएगी लेकिन वह टेस्ट अभी होना है|

महिंद्रा की हर कार में हम लोग सेफ्टी को ऊपर ज्यादा कंप्रोमाइज देखते नहीं है इस कार में भी वो बिल्कुल नहीं करने वाले है|

अगर आप ऐसे ही किसी नई कार के बारे में जानना चाहते है तो इस link पर क्लीक करे https://hindisafar.co.in/न्यू-new-swift-dzire-वैरिएंट-जो-कर-देगी/


Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155