Maruti Suzuki YTB: भारत की सबसे बड़ी कम्पनी एक नया धमाका करने वाली है

भारत की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki YTB एक नया धमाका करने वाली है| मार्केट में एक ऐसी गाड़ी लांच करने वाली है| जिससे एक माइक्रो एसयूवी की सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा| एक ऐसी गाड़ी जिस पर बहुत सालो से काम कर रही थी|

और अब जाकर वह सपना सच होने वाला है, इंडियन कंजूमर के लिए एक ऐसी गाड़ी आने वाली है, जिसकी फ्यूल एवरेज होगी, जिसमें एक इंजन अच्छा होगा जिसमें स्पेस अच्छी होगी और गाड़ी देखने में छोटी नहीं लगेगी बल्कि एक मीडियम कॉम्पैक SUV टाइप गाड़ी दिखने वाली है| Maruti Suzuki YTB

भारत के लिए, मेड इन इंडिया गाडी

भारत में आने वाली है, Maruti Suzuki की तरफ से YTB, Maruti Suzuki YTB को जिनेवा ऑटो शो में देखा गया था, पहले इसके टीजर भी थोड़े लांच हुए थे| वर्ल्ड वाइड या ऑलरेडी लॉन्च हो गया है किसी और नाम से, लेकिन भारत में इसकी एंट्री बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने वाली है|

Credit @MotorBeam

क्योंकि यह गाड़ी किसी भी गाड़ी से छोटी नहीं दिखने वाली स्विफ्ट से थोड़ी छोटी होगी क्योंकि स्विफ्ट से बहुत ज्यादा सस्ती होने वाली है| बहुत ही ज्यादा बढ़िया गाड़ी और भारतवर्ष में लांच होने वाली है| अब भारत की Maruti Suzuki YTB ने इसके नाम से पर्दा उठा दिया है|

इसकी एंट्री बड़े लम्बे समय से चल रही थी इसकी, लेकिन फाइनल ये रिलीज होने जा रही है| जिनेवा मोटर शो में यह दिखाई गई थी इसकी जो प्राईज है बहुत ही ज्यादा इंट्रेस्टिंग है क्योकि भारतवर्ष के लिए ये इंडिया की मेड इन इंडिया गाडी होगी|

और इसमें जो पार्ट्स लगे है वो सारा कुछ मेड इन इंडिया है| इसका जो इंजन है बहुत ही ज्यादा पावरफुल होगा| पेट्रोल इंजन के साथ आएगी यह हाइब्रिड टाइप इंजन होगा, जैसे हाइब्रिड बहुत ज्यादा एवरेज देती है बैसा ही 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन आने वाला है| Maruti Suzuki YTB

जो जनरेट करेगा 82 BHP और 109 न्यूटन मीटर की टोर्क्व और 3 सिलेंडर होने की वजह से ही फ्यूल कंजप्शन बहुत कम होगी| जो फ्यूल एवरेज हम जो एक्सपेक्ट कर रहे हैं वो आने वाले हैं| 35 तो 40 km पर लीटर, पेट्रोल की बढ़ते दामों से आपको मिलेगा छुटकारा| Maruti Suzuki YTB

एक बॉक्सर टाइप कार YTB

क्योंकि ऐसा इंजन Maruti Suzuki करने वाले है जो बहुत ही लो मेंटेनेस रहने वाला है| लेकिन इसकी फ्यूल कंजप्शन बहुत ज्यादा कम होगी|  इसकी फ्यूल की एवरेज है गाडी की बहुत ज्यादा होने वाली है| जहां जी चाहे चलाओ गाड़ी को कितनी पावर होगी इसमें और अगर आप प्लेन ग्राउंड पर चलाओगे तो बहुत ज्यादा एवरेज देगी बहुत ही ज्यादा फ्यूल कंजप्शन कम होगी|

Credit @TV9 Bharatvarsh

सेंट्रल लॉकिंग के साथ आने वाली है फ्रंट से देखो आप एलइडी लाइट्स मिलेगी फ़ोग लैंप मिलेंगी आपको डीएलआर लाइट मिलेगी बड़ा डंपर मिलेगा बड़ी ग्रिल मिलेगी और सामने,से बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली गाड़ी होने वाली है|

बहुत से मीडिया वाले दिखा रहे हैं कि एक धमाका होने वाला है| Maruti Suzuki की तरफ से बहुत बढ़िया गाड़ी आने वाली है फ्रंट लुक से आप ऑलरेडी देख लो की, पूरी फ्यूचर स्टिक डिजाइन है|

इसका बहुत ही अपीलिंग डिजाइन है बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी लोगों को जैसे इंडियन लाइक करते हैं एक बॉक्सर टाइप कार गाड़ी रहने वाली है| और फीचर लोडेड होगी और पहले गाड़ी की तरह ऐसी भारी भरकम नहीं होगी, लेकिन इसमें जो बिल्ड क्वालिटी होगी वह बहुत ही ज्यादा बढ़िया होगी| Maruti Suzuki YTB

टॉप लांच होगी उसके अलावा इसकी जो साइड प्रोफाइल आप ऑलरेडी देख सकते हो इसका टायर देखेंगे आपको 15 इंच टायर मिलेंगे इसको बढ़िया टायर ब्रिजस्टोन के टायर, अभी तो जो गाड़ी दिख रही है, उसमें डायमंड कट आपको एलॉय व्हील्स मिलेंगे पांच के पांचो टायर ट्यूबलेस मिलेंगे|

ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ

इस गाडी में स्टील रिम आपको देखने को मिलेगा, उसके अलावा बहुत ही अपीलिंग डिजाइन है बड़े टायर है और गाडी बोक्सी होने की वजह से बहुत ही ज्यादा बढ़िया दिख रही है| और इसमें इंटीरियर भी बहुत खूबसूरत होने वाला|

एक्सटीरियर तो आपका बहुत खूबसूरत दिख रहा है| इसमें पावर विंडो आने वाली है, जो बाहर वाले शीशे होते हैं साइड मिरर ORBM वह भी पावर ही मिलेंगे| लेकिन फ्री प्रोडक्शन या ऑलमोस्ट रेडी हो चुके इंटीरियर में आपको नया सिस्टम मिलेगा|

Credit @GoMechanic

बिल्कुल ब्रांड न्यू मिलेगा न्यू टेक्नोलॉजी के साथ AC मिलेगा यह AC बहुत ही कम पावर में बढ़िया कूलिंग देगा आपको| केयरिंग माउंटेन कंट्रोल मिलेंगे लेदर सीट अपॉलिजी वाली कार मिलेगी स्टार्ट ऑफ बटन मिलेगा ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में दोनों गाड़ियां आपको देखने को मिल जाएगी| Maruti Suzuki YTB

और गाड़ी का इंस्ट्रूमेंट पैनल देखे तो 180 की टॉप स्पीड होगी, जो टॉप मॉडल वगैरा होंगे जो बड़ी गाड़ियां होगी जो इसका प्रो वर्जन लॉन्च होगा 220 तक जाएगी, एक टच स्क्रीन मिलेगा 9 इंच का आपको जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों आपको देखने को मिल जाएगा| Maruti Suzuki YTB

बैक कैमरे की फैसेलिटीज में होगी पार्किंग सेंसर आपको मिल जाएंगे और पेट्रोल शिफ्ट भी आप देख सकते कि पेटल शिफ्ट भी आपको टॉप मॉडल में मिल सकते हैं| पावर विंडो पावर ORBM भी मिलेंगे एलइडी लाइट्स मिलेगी टोटली एलइडी लाइट्स होगी फ्रंट से लेकर रियल तक| Maruti Suzuki YTB

टोटल 8 कलर से साथ आने वाली है

टंकी इसकी जो पावर कंसम्पशन है इलेक्ट्रिसिटी कि वह कम की जा सके और इसी जो कास्ट करनी होगी वह मारुति अपनी मार्केटिंग में यूज कर लेगी जब प्रोडक्शन में जिसमें एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले दोनों मिलेगा, 5 फीट ऑटोमेटिक और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इसमें मिलेगा|

रियल सीट में आपको बहुत ही बढ़िया स्पेस मिल जाएंगे बोटल होल्डर और फोल्डर मिल जाएंगे पावर विंडो मिल जाएंगे AC इवेंट मिल जाएंगे यूएसबीसी C चार्जिंग पोर्ट आपको मिलने वाले हैं| डेट टाइम रनिंग लाइट्स मिल जाएगी इसमें टोटल आठ कलर आने वाले हैं| Maruti Suzuki YTB

Credit @RushLane

आपके पास बहुत ज्यादा ऑप्शन होगी आप अपने फेवरेट कलर जो है वह पिक कर सकते हैं और मारुति के कलर चॉइस जो पहले से ही बहुत ज्यादा अच्छी रही है| अब बात करते हैं जी बिल्ड क्वालिटी हमेशा इसको टीन का डब्बा कहा जाता है कि मारुति की गाड़ियां टीन का डब्बा है|

बिल्ड क्वालिटी जीरो है, लेकिन जो नई गाड़ी है वह हाईटेक प्लेटफार्म पर बनती है जो इसमें मटेरियल यूज किया है, वह है स्टेनलेस स्टील का यह स्टेन लेस स्टील ऐसी है, जो इम्पेक्ट को बड़े आराम से झेल सकती है|

और इसका एनकेप टेस्ट होगा उसमें बढ़िया रेटिंग इस गाड़ी की आ सकती है| तो इस गाड़ी के राइवल कौन-कौन है आपको बता दे कि टाटा पंच इतनी ज्यादा फेमस हो चुकी है| हर कोई बंदा अगर इसको गाड़ी छोटी लेनी है वह क्या सोचते हैं कि इस बार टाटा पंच लिया जाए| Maruti Suzuki YTB

मारुती ने अपनी क्वालिटी बहुत ज्यादा इंप्रूव की है

क्योंकि माइक्रो SUV है और बड़ी सी गाडी है बड़े टाएर लगे है इस्पस बहुत है, तो उसकी मार्केट इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है के मारुती, हुंडई सब माइक्रो SUV लॉन्च करने के चक्कर में घूम रहे हैं|

मारुति ने ऑलरेडी मन बना लिया Maruti Suzuki YTB को इंडिया में लेकर आ सकती हैं| इसकी प्री बुकिंग जो है वह जल्दी चालू हो जाएगी इसमें पेट्रोल इंजन ही आएगा आपको डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा|

Credit @Youtube

इसमें बढ़िया म्यूजिक सिस्टम आपको मिलेगा जिसमें ब्लूटूथ होगा वाई-फाई हरमन का इसमें म्यूजिक सिस्टम आ सकता है अभी तक जितने भी क्वालिटी आती थी Maruti Suzuki की जो  सिस्टम लगे आते थे वो इतने ज्यादा बढ़िया नही होते थे|

अब जो नई मारुति की तरफ से नए मॉडल आ रहे हैं उसमें इन चीजों की, फीचर्स की बात करे तो  जैसा म्यूजिक सिस्टम हो गया है या इंस्ट्रूमेंट पैनल हो गया उसकी क्वालिटी मारुति में बहुत ज्यादा इंप्रूव कर दी है पहले की गाड़ियों से मारुति बहुत आगे निकल चुकी है| Maruti Suzuki YTB

इसकी प्री बुकिंग जल्दी स्टार्ट हो जाएगी टीन का डब्बा आप दोबारा नहीं कह सकते इसको और इस गाडी का दबदबा भारत की पूरी मार्केट में पड़ेगा, अब सेफ्टी फ़ीचर की बात करे तो सेफ्टी फीचर्स में आपको इसमें शायद कुछ क्रूज कंट्रोल मिल जाए एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड 4 एयरबैग मिलेंगे टू फ्रंट पर टू बैक साइड पर और जो टॉप मॉडल होगा उसमें 6 एयरबैग मिल सकते हैं|

न्यू बिल्ड हैण्ड ब्रेक्स, और चारो डिस्क ब्रैक

क्योंकि कॉर्नर एयर ब्रेक की फैसिलिटी भी उसमें दी जा सकती है| उसके अलावा फ्रंट जो है वह आपको डिस्क ब्रेक्स मिलेगी जो रियल होगी वह ड्रम ब्रेक ही मिलेंगे, अगर मारुति अपने कस्टमर की सुने तो चारो की चारो डिस्क ब्रेक दी जाए|

क्योंकि ड्रम ब्रेक जो है वो आउटडेटेड हो चुकी है जो इसके दुबारा से ब्रैक लेदर चेंज करने के लिए पूरा ड्रम बाहर निकलना पड़ता है, और उसके लिए ज्यादा लेबर लगती है और ज्यादा टाइम लगता है और पानी भी अंदर घुस जाता है|

Credit @Youtube

तो जो हैंड ब्रेकर है या रियल ब्रैक है उसकी पकड़ इतनी अच्छी नहीं रहती ओवर द टाइम उसमें जंगल लग जाता है रस्ट लग जाता है वह ड्रम खराब हो जाते हैं वह थोड़ा आउटडेटेड लगता है| अब चारों की चारो टायर में डिस्क ब्रेक्स आएंगे तो बड़े आसानी से क्योंकि डिस्क बड़ी आसानी से मिल जाती है और इतनी ज्यादा एक्सपेंसिव भी नहीं रही|

पहले जब नई-नई डिस्क ब्रेक साइन थी तब डिस्क ब्रेक जो थी वह काफी एक्सपेंसिव था| लेकिन ऐसा कुछ नहीं है मेड इन इंडिया हो चुका है सब कुछ और मेड इन इंडिया होने की वजह से जो प्राइसिंग है वह बहुत नीचे आ चुके हैं|

तो चारों के चारों का डिस्क ब्रैक मिल जाए तो बात ही क्या है इसमें न्यू इंप्रूव्ड हैंड ब्रेक जैसा की आपको बताया, न्यू बिल्ड हैण्ड ब्रेक्स मिलेगी उसके अलावा हर्मन का म्यूजिक सिस्टम इसमें आ सकता है फोग लैंप्स आपको एलईडी ही मिलेगी इंटीरियर लाइट्स मिलेगी आपको उसके अलावा जो अपर मॉडल है जो सनरूफ के साथ है|

इसमें सनरूफ आ सकता है पैनोरमिक तो नहीं आएगा लेकिन छोटा सा सनरूफ इसमें दिखाई दे सकता है| उसके अलावा यह कॉमन पीपल के रीच में होगी इसकी प्राइसिंग क्या रहने वाली है| जो एक्सपेक्टेड होगी वो 4 लाख 50 हजार से लेकर 7 लाख के करीब में होगी| Maruti Suzuki YTB

और टॉप मॉडल थोड़ा ₹50000 नीचे उपर हो सकता है, लेकिन प्राइसिंग अगर 7 लाख तक की मारुति सुजुकी इसकी रखती है तो, यह सारी कंपनियां की सेल जो है वह आउट कर देगी जो भी कंपीटीटर है उसको आउट कर देगी|

मिडिल क्लास हम लोग उनके रीच में यह गाड़ी रहने वाली है:

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155