Nakul Kapoor हमारे चैनेल Hindi Safar में आपका स्वागत है, बॉलीवुड का 90 का दौर अगर आपको याद है तो, एक हैंडसम स्टार को आप नहीं भूले होंगे|
Nakul Kapoor (नकुल कपूर) जिन्होंने पहले प्राइवेट एल्बमों में एक्टिंग कर धूम मचा दी थी| फिर बॉलीवुड में कदम रखा तो पहले ही फिल्म से स्टार बन गए थे| मगर कभी सोचा है वह रातों-रात कहां गायब हो गए|
लोगों ने तो उनको जिंदा मौत दे दी थी मगर सालों बाद एक अजीब रहस्य सामने आया, जो बहुत चौंकाने वाला था| चलिए जानते है, Nakul Kapoor (नकुल कपूर) के फिल्मों में आने से लेकर उनके गुमनाम होने की पूरी कहानी आपको बताते हैं|
नकुल कपूर बहुत हैंडसम दिखते थे

हिंदी सिनेमा के 90 का दौर एक हैंडसम युवक प्राइवेट एल्बम्स में अभिनय करके युवाओं के बीच बहुत मशहूर हो गया था| नाम था Nakul Kapoor नकुल दिल्ली में 11 जुलाई 1974 के दिन पैदा हुए थे| कम ही लोगों को पता होगा कि नकुल ने कभी फिल्मों में आने और एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था|
Nakul Kapoor की रुचि तो खेल कूद में थी, दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ रहे नकुल जब छोटे थे, तभी उन्होंने वॉटर स्पोर्ट्स खेलना शुरू कर दिए थे, नकुल पढ़ाई के साथ ही वाटर डाइविंग सीखने लगे थे|
धीरे-धीरे वह इतनी अच्छी डाईविंग करने लगे की उन्होंने देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता को जीत लिया था| और डाइविंग में नेशनल लेवल चैंपियन बन गए थे| मगर किस्मत में तो स्टार बनना लिखा था तो डाइविंग बस वहां तक पहुंचाने का जरिया बन गई|
हुआ यह की Nakul Kapoor बहुत हैंडसम दिखते थे, उनके दोस्त अक्सर कहा करते की मॉडलिंग कर खूब पैसा कमाएगा नकुल ने भी मजाक मजाक में अपनी फोटोस मॉडलिंग एजेंसी को भेज दी| और देखिए किस्मत साथ देती है, तो काम कैसे बनते हैं|
अचानक एक मॉडलिंग एजेंसी से इनको ऑफर भी मिल गया| और Nakul Kapoor बिना कुछ किए कराए बन गए मॉडल किस्मत साथ दे रही थी तो जो भी करते कामयाबी मिल जाती थी|
नकुल ने किया बंजी जंपिंग

1995-96 की बात है, इनको डाइविंग का शौक तो था ही उस समय बंजी जंपिंग को भारत में गिनती के लोग ही जानते थे| एडवेंचर के शौकीन नकुल ने पहली बार बंजी जंपिंग करने का फैसला किया मगर उनका क्या पता था कि, यह शौक उनकी किस्मत पलटने जा रहा था|
Nakul Kapoor बंजी जंपिंग करने की तैयारी करने लगे तो इसकी खबर आग की तरफ फैल गई सफलतापूर्वक बंजी जंपिंग की खबर एक मशहूर कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी तक भी पहुंची|
कंपनी को आइडिया पसंद आ गया, उन्होंने नकुल को बुलाया और बड़ा ऑफर दे दिया भारी भरकम फीस देकर अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया| उनको कंपनी के विज्ञापन में भी बंजी जंपिंग करनी थी|
1996 में Nakul Kapoor का पहला विज्ञापन आया कोल्ड ड्रिंक खत्म हो जाती है तो, पैर पैर रस्सी बांधकर पहाड़ी से कूद जाते हैं| लोगों को विज्ञापन ही नहीं नकुल भी खूब पसंद आ गए| अगले ही साल 1997 में हेलीकॉप्टर से चलांग लगाने वाला ऐड भी खूब मशहूर हो गया|
फिर क्या बस यही से वह सिंगर शिवानी कश्यप की नजरों में चढ़ गए| वह अपना प्राइवेट एल्बम निकालने जा रही थी उनको एक हीरो की तलाश थी| हैंडसम नकुल में उनको अपना हीरो नजर आ गया| उन्होंने नकुल को अपनी प्राइवेट एल्बम में साइन कर लिया|
2001 में म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गए

साल 1998 में एल्बम रिलीज हुआ एल्बम के टाइटल सॉन्ग हो गई है मोहब्बत तुमसे, ने युवाओं के बीच धूम मचा दी खासकर Nakul Kapoor लड़कियों के बीच बहुत पॉप्युलर हो गए| कामयाबी नकुल के कदम चूमने लगी, बड़ी म्यूजिक कंपनी टिप्स ने इनको ऑफर दे दिया|
साल 2000 में दीप्ति भटनागर के साथ इनका प्राइवेट एल्बम का गीत यारी यादें भी हिट हो गया| अगले ही साल रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर भी अपना एल्बम निकालने जा रहे थे| उनको भी नकुल का चेहरा पसंद आ गया और अपने एल्बम का हीरो बना दिया|
साल 2001 में इस एल्बम के गाने मुझे मोहब्बत सी हो गई है, ने फिर से बवाल मचा दिया इसी साल टिप्स कंपनी ने नुसरत फतेह अली खान जैसे दिग्गज गायक के गीत आजा मेरे यार, में फिर से नकुल को मौका दे दिया| अब तो Nakul Kapoor म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन चुके थे|
फिर बॉलीवुड वालों की नजर उन पर क्यों ना पड़ती साल 2001 की बात है, प्रोड्यूसर रमेश तोरानी एक फिल्म बनाने जा रहे थे| जिसके लिए उनको किसी नए चेहरे की तलाश थी| अचानक उनकी नजर नकुल के प्राइवेट एल्बम पर पड़ गई, उनको नकुल पसंद आए तो बुला लिया, ऑडिशन के लिए ऑडिशन हुआ|
नकुल ने गोविंदा को भी किया था फ्लॉप

और रमेश तौरानी ने उनको पास कर दिया, और बना दिया अपनी फिल्म का हीरो, साल 2002 में आई फिल्म का नाम था, तुमसे अच्छा कौन है, इस फिल्म का एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं|
हुआ यह की फिल्म मेकर्स ने एक योजना के तहत इस मूवी के गीतों की कैसेट महीना पहले ही रिलीज कर दी, इसके तीन गानों ने संगीत प्रेमियों के बीच कोहराम मचा दिया, सोनू निगम का यह उन दिनों की बात है|
दूसरा टाइटल गीत तुमसे अच्छा कौन है, मगर कुमार सानू वाला तीसरा गाना, आंख है भरी भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो, उस साल का सबसे बड़ा हिट गाना बन गया| फिल्म के गीतों की दीवानगी का आलम ऐसा था, की फिल्म की रिलीज से पहले ही सारे कैसेट बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके थे|
फिल्म रिलीज हुई तो Nakul Kapoor को देखने के लिए पब्लिक सिनेमा घरों में ऐसी पहुंची कि इसी दिन रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म प्यार दीवाना होता है, फ्लॉप हो गई रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे नकुल की पेज 3 की पार्टियों में चर्चा होने लगी|
एक नया स्टार जन्म ले रहा था लोग तीनों खानों को चुनौती देने वाले के रूप में Nakul Kapoor (नकुल कपूर) को देखने लगे फिल्म मेकर्स एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर उनके पास पहुंचने लगे मगर अचानक नकुल कपूर गायब हो गए|
2015 में अचानक नकुल दुनिया के सामने आए

लोग उनकी अगली फिल्म का इंतजार करने लगे लेकिन साल दर साल इंतजार बढ़ता गया फिर कई सालों बाद जो खबर आई उसने फैंस को हैरान कर दिया|
खबर आई की Nakul Kapoor (नकुल कपूर) की मौत हो गई, कोई कहता बीमारी ने उनकी जान ले ली, तो कोई बोलता सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई, सालों तक लोग यही मानते रहे कि वह अब इस दुनिया में नहीं है|
लेकिन अचानक एक अजीब सा रहस्य सामने आया, साल 2015 में अचानक नकुल दुनिया के सामने आए और बोले कि मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हु उस वक्त पता लगा कि लोगों ने उनको जिंदा मौत दे दी थी| हुआ यह था कि नकुल के जीवन का एक और सच था|
उनका झुकाव अध्यात्म की ओर बहुत ज्यादा था, अचानक मिली कामयाबी ने उनको और ज्यादा आध्यात्मिक बना दिया था| इसी वजह से कामयाबी के बाद भी उन्होंने सब कुछ छोड़कर अध्यात्म की राह पर चलना शुरू कर दिया था|
आपको Nakul Kapoor (नकुल कपूर) कैसे लगते थे, उनका कौन सा एल्बम या फिल्म आपको पसंद आई थी|
इतने सालो से कहा है नकुल कपूर
तुमसे अच्छा कौन है की रिलीज के 14 साल बीत चुके थे, इंडिया में इंटरनेट क्रांति आ चुकी थी, फेक न्यूज़ के फैलाव वाली प्रक्रिया अपने ट्रायल स्टेज में थी| 2016 में अचानक से सोशल मीडिया पर यह खबर उड़ गई की नकुल कपूर नहीं रहे|

शॉकिंग खबर थी एक स्टार आदमी इतने सालों से गायब था, उनकी खबर आई भी तो गुजर जाने की अपनी मौत की खबर सुनने के बाद Nakul Kapoor इतने सालों में पहली बार पब्लिक में नजर आए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताएं कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं|
अब लोगों में जानने की उत्सुकता थी कि, नकुल इतने दिनों तक गायब कहां रहे| वह ढूंढने के बाद पता चला कि वह कनाडा के वैंकूवर शहर में सेटल हो गए हैं| Nakul Kapoor वहा लोगों को योग सिखाते हैं|
अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म लाइन में एंट्री से पहले भी उनकी दिलचस्पी स्पिरिचुअलिटी यानी आध्यात्मिक में थी| अपने इसी पैशन को फॉलो करने वह फिल्मी दुनिया को छोड़ कर कनाडा शिफ्ट हो गए|
उन्होंने वहीं पर डिवाइन लाइट नाम का एक योगा सेन्टर केंद्र खोला उस केंद्र में वह कनाडा समेत दुनिया भर के लोगों को योगा सिखाते हैं|