New Suzuki access 125: पिकअप भी माईलेज भी शानदार क्वालिटी के साथ

न्यू मॉडल New Suzuki access 125 का यह मॉडल काफी डिफरेंट डिज़ाइन और लुक के साथ आया है| यहां पर अब आपको न्यू एलईडी हेडलाइट देखने को मिलेगी, न्यू टेल लाइट देखने को मिलेगी लेकिन टेल लाइट में अभी भी आपको हैलोजन बल्ब देखने को मिलेंगे टेल लाइट इवन टर्निंग इंडिकेटर में यहां पर आपको फाइबर बॉडी मिलती है|

कंप्लीट फाइबर बॉडी मिलती है लेकिन मडगार्ड आपको मेटल बेस मिलता है| और इस स्कूटर की खास बात यह है कि यहां पर आपको एक्सटर्नल फ्यूल कैप मिलता है| लेकिन वो हिडन है, जैसे कि पीछे की तरफ आप देख सकते हैं|

उसी के साथ-साथ यहां पर जो डिजिटल स्पीडोमीटर है वो सेम रखा गया है| एज प्रीवियस मॉडल और यहां पर अब आपको न्यू लॉक सेट मिल जाता है और जो इसका ब्राउन कलर का सीट है ना वह काफी प्रीमियम कर देता है क्योकि इसका केबिन है, वह लाइट ब्राउन कलर का है और डार्क ब्राउन कलर की सीट है तो कॉमिनेशन काफी अच्छा दिख रहा है|

Credit @Suzuki Access

New Suzuki access 125 इंजन डिटेल

इंजन टाइप 4 – स्ट्रोक ,1- सिलिंडर, एयर कूल्ड 
वाल्व सिस्टम एस.ओ.एच.सी, 2- वाल्व 
डिस्प्लेसमेंट 124 सेमी
बोर X स्ट्रोक 52.5 X 57.4 mm 
मैक्स इंजन आउटपुट 6.2 kw @ 6500 आरपीएम 
टोर्क 10.2 Nm @ 5000 आरपीएम 
फ्यूल सिस्टम फ्यूल इंजेक्शन 
स्टार्टर सिस्टम किक और इलेक्ट्रिक 
ट्रांसमिशन CVT 

ईसी के साथ-साथ यहां पर आपको स्लाइटली बिगर बूट स्पेस मिल जाता है| एज प्रीवियस मॉडल और यहां पर अभी भी आपको सेल्फ प्लस किक स्टार्ट मिलता है| बात करें वेरिएंट्स की तो सुजुकी ने लोंच किया है 3 वेरियंट, स्टैण्डर्ड, स्पेशल और राईड कनेक्ट एडिसन और 5 कलर मिल जाते हैं|

Credit @91Wheels

मेटलिक मैट स्टेलर ब्लू पर्ल, ग्रेस वाइट मेटलिक मैट ब्लैक नंबर टू सॉलिड आइस ग्रीन एंड पर्ल शाइनी बेज, फाइव कलर ऑप्शन काफी अच्छे हैं| अब बात करते हैं एंटायस कूटर की, क्या कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, New Suzuki access 125 में लेकिन प्राइसिंग सबसे बड़ा इंपॉर्टेंट पार्ट है|

आपको यहां पर 1000 इंक्रीज हुआ है प्राइसिंग में जो New Suzuki access 125 आपको 98000 के अराउंड में मिलता था वो, आपको अब 99000 के अराउंड मिलेगा ऑन रोड दिल्ली में तो बात करें इंजन की तो इंजन आपको सेम मिलता है 124 सीसी जो पावर प्रोड्यूस करेगा 8.6 bhp का और टॉर्क ऑफर करेगा 10 Nm.

New Suzuki access 125 डाइमेंशन्स और वेट

ओवरऑल लेंथ 1835 mm 
ओवरऑल विड्थ 680 mm (एसटीडी ) 690 mm (SE/RC 
ओवरऑल हाइट 1155 mm 
व्हील बेस 1260 mm 
ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm 
सीट लेंथ 856 mm 
कर्ब मास 106 kg (std) 105 kg (se/Rc)
व्हील्स अल्लोय / कास्ट 
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर 

47 Km पर लीटर का माइलेज मिल जाएगा लेकिन  आपको 40 प्लस डेफिनेटली ये स्कूटर दे देगा 90 Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड है| लेकिन आप पर डिपेंड करता है,आप इसको कितना भगा सकते हैं| 5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाता है| BS6 फेस टू कंप्ला मिल जाता है फ्रंट में आपको टॉक पिक मिलता है रेयर में आपको स्विंगम मिल जाता है|

Credit @Bike Wale

यहां पर आपको फ्रंट में डिस्क देखने को मिलेगा यहां पर आपको एलॉय व्हील मिलते हैं विद सिल्वर कोटिंग फ्रंट में आपको 12 इंची का अलॉय व्हील मिलता है| विद टायर साइज ऑफ 90/90 एंड रियर में आपको 10 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, 90/100 टायर साइज के साथ| New Suzuki access 125

ट्यूबलेस टायर मिलता है आपको यहां पर 103 Kg का कर्व वेट है| 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है, 773 mm का सीट हाइट है| चेचिस टाइप आपको स्टील का मिलता है 2 ईयर 24000 किमी का वारंटी मिल जाता है| फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर फीचर्स से लोडेड है| New Suzuki access 125

New Suzuki access 125 ब्रेक्स डिटेल

फ्रंट ड्रम / डिस्क 
रियर ड्रम 

यहां पर आपको फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है| इंस्ट्रूमेंट कंसोल ऑडियोमीटर स्पीडोमीटर फ्यूल गेज कंप्लीट डिटेल आपको डिजिटली मिल जाती है हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर्स मिल जाते हैं|

काफी अच्छा है New Suzuki access 125 तो अगर आप प्लान कर रहे हैं 125 सीसी स्कूटर लेने का तो डेफिनेटली आप इस स्कूटर को कंसीडर कर सकते हैं यह डिटेल है अपकमिंग New Suzuki access 125 की

Credit @Suzuki Access

New Suzuki access 125 में लगभग 15 अपडेट हुई है, 2025 का ऑटो एक्सपो चल रहा है, यहां पर ये लॉन्च किया गया है| सबसे पहली अपडेट यहां पर इसकी हेडलाइट को थोड़ा सा नया शेप दिया गया है| ये नए डिजाइन में आ चुकी है, तो इससे क्या है ना थोड़ा सा शार्प लुक आ गया थोड़ा सा ज्यादा ये अट्रैक्टिव लग रहा है|

लेकिन आप देखेंगे डीआरएल सुजुकी के लोगो के नीचे ऐड कर दिए गए हैं| और 90 -90-12 का ट्यूबलेस टायर सस्पेंशन लगभग 195 mm की डिस्क ब्रेक अब साइड प्रोफाइल देखेंगे और इसकी सीट को थोड़ा सा और ज्यादा कंफर्ट बनाया गया है|

जिससे राइडर और बिलियन बहुत अच्छी तरीके से बैठ सके, इसके अलावा दो ग्लव बॉक्स आपको अब इसमें नई अपडेट में मिलने लगे हैं, इसके अलावा और यहां पर आप यहां पर देखेंगे रियर प्रोफाइल में थोड़ा सा यहां पर ये फुली एलईडी बैक लाइट आ गई है|

New Suzuki access 125 टायर्स साइज़

फ्रंट 90/90 – 12 54 J 
रियर 90/100 – 10 53 J 

हैलोजन बल्ब वाले इंडिकेटर हैं इसको थोड़ा सा वाइडर किया गया है| और इसको थोड़ा सा शार्प किया गया है, लेकिन आपको ध्यान ये देना है की अब आप सीट पर बैठे बैठे ही पेट्रोल भरवा सकते है आपको उतरना नहीं पड़ेगा|

Credit @91Wheels

सस्पेंशन

फ्रंट टेलेस्कोपिक 
रियर स्विंग आर्म 

अगर आप पीछे से देखेंगे तो इसका जो लुक है ना वो थोड़ा सा और क्लासिक हो गया है| और ज्यादा यह डिजाइन इंप्रूवमेंट हो चुकी है| और बाकी जैसे एक्सेस ये लिखा हुआ आता था सुजुकी इको परफॉर्मेंस एलुमिनियम के फुट रेस्ट और साईलेन्सर गार्ड इसको थोड़ा सा छोटा किया गया पहले पूरा निंजा तलवार की तरह दिखता था|

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी मेंटेनेंस फ्री 12 वाट, 4 Ah 
हेड लाइट एलईडी 
टेल लाइट एलईडी 

लेकिन इसको थोड़ा सा छोटा कर दिया गया है| यहां पर आप देखोगे टायर 90 /100 12, 90/10 का ट्यूबलेस टायर मिलता है 130 एमएम की ड्रम ब्रेक इंजन तो वही मिलता है| यहां पर आप देखेंगे मोबाइल चार्जिंग की सुविधा आपको मिलने लगी है|

Credit @Suzuki Access

और नई अपडेट में अगर आपको बताए तो हैजार्ड लाइट जोड़ी गई है| यह सुविधा आपको मिल रही है यहां पर आपको पास की बटन इसमें एक्स्ट्रा जोड़ी गई है| इंडिकेटर हॉर्न ये सारी चीजें पहले मिलती थी और मीटर में अब आपको वेदर और न्यूज अपडेट इसमें आपको रेन अपडेट भी अब आपको मीटर में मिलेगी| New Suzuki access 125

पहले 21 लीटर का इसमें बूट स्पेस मिलता था लेकिन अब आपको 25 लीटर का इसमें आपको बूट स्पेस मिल रहा है| तो यहां पर आपको बहुत ज्यादा सुविधाए मिलने लगी है| आप हेलमेट को यहां पर टांग के बाहर लटका सकते हैं जिससे कोई चोरी नहीं कर सकता है| यह भी सुविधा आपको इसमें मिल रही है यह OBD 2 स्कैनर है|

New Suzuki access 125 यह फोर स्टॉक सिंगल सिलिंडर इंजन है 124 सीसी का इसको इंजन मिलता है और 6.2 किलोवाट की पावर मिलती है| 6500 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर की टॉर्क मिल जाती है और किक फ्यूल इंजेक्शन सब मिल रहा है|

106 किलोग्राम इसका वजन है 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको मिल जाती है|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155