Pushpa2 की कहानी हुई लीक जाने क्या है पूरी कहानी

Pushpa2 पुष्पा भाऊ पूरे वर्ल्ड में इतने फेमस हो चुके हैं कि क्या ही बताए यार अब इनका जो पटना में ट्रेलर लॉन्च हुआ था 10000 लोगो की कैपेसिटी थी लेकिन उसमें ऑलमोस्ट 2 लाख लोग पहुंच गए थे क्या क्रेज है भाई इसको बोलते हैं फेमस होना|

और इस प्यार के आगे इस बार पुष्पा झुक गया जिसको अल्लू अर्जुन ने अपने स्पीच में भी कहा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करके कहा और नो डाउट व्हाई दिस ट्रेलर गो मोर देन 120 मिलीयन व्यूज कलेक्टिवली भाई लिटरेरी फायर नहीं वाइल्डफायर है|

यह सब मानना पड़ेगा यार पुष्पा 2 Pushpa2 के मार्केटिंग टीम को प्रमोशन करो तो ऐसा करो कि देश में ही नहीं इंटरनेशनल बन जाए उस में 1 मिलियन डॉलर्स का प्री सेल बिजनेस ऑलरेडी कर चुके हैं यह मूवी कनाडा में भी टिकट का प्री सेल शुरू हो चुका है इंडिया में तो भाई ग्राउंड लेवल की इतनी मार्केटिंग हो रही है की चिप्स और बिस्कुट के पैकेट पर भी पुष्पा भाऊ के फोटोस है तो सोचो अब जिस दिन इसकी टिकट बुकिंग इंडिया में शुरू होगी भाई रिकॉर्ड्स की लिस्ट बना लो|Pushpa2

credit @youtube

और पुष्पा 2 के पहले पुष्पा वन का रिवीजन करने पुष्पा पार्ट 1 फिर से री रिलीज हो रही है थिएटर में 22 नवंबर को

पुष्पा2 द रूल की नई अपडेट

पुष्पा मूवी के सीक्वल Pushpa2 द रूल की कहानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें एसपी भंवर सिंह शेखावत के पुष्पा को पड़कर जेल में डाल देने के बाद कहानी आगे नया मोड़ लेने वाली है और पुष्पा  Pushpa2 में पुष्पा के मरने की खबर भी फैलने वाली है और पुष्पा पर मूवी में अंधा धुन फायरिंग भी की जाएगी वहीं कौन-कौन से नए विलन पुष्पा  Pushpa2 में एंट्री लेने वाले हैं

इस पर हम आगे डिटेल में बात करने वाले हैं वहीं फर्स्ट पार्ट के क्लाइमैक्स सीन में जो धमकी पुष्पा एसपी शेखावत को देता है कि मैं ऐसी हालत में भी कहीं निकल जाऊं तो लोग मुझे पुष्पा भाऊ ही बोलेंगे मेरी उतनी ही इज्जत करेंगे लेकिन तू बिना वर्दी के निकल गया तो एक कुत्ता भी तेरी इज्जत नहीं करेगा वर्दी के बिना तेरी कोई औकात नहीं हैPushpa2

ब्रांड का ठप्पा आदमी के कपड़ों पर नहीं उसके कैरेक्टर पर होना चाहिए यही से  Pushpa2 की कहानी शुरू होने वाली है जिसमें रियल में वैसा ही दिखेगा जैसा पुष्पा बोलता है उसे  Pushpa2 में एसपी भवर सिंह शेखावत अपनी इंसल्ट का बदला लेने के लिए और पुष्पा के काले धंधों को पकड़वाने की पूरी कोशिश करने वाला है

credit @English Jagran

Pushpa1 के मुकाबले Pushpa2  में पुष्पा भाऊ लाल चंदन की लकड़ी का बहुत बड़ा स्मगर बनने वाला है और जिस लाल चंदन को पुष्पा पर 600 के जंगलों से 15 चेक पोस्ट को पार कर मंगल सीनू  के ब्रोकरेज को खत्म कर के  डायरेक्ट चेन्नई में मुर्गन तक पहुंचा देता है अब यहीं से जहां माल आगे चीन और जापान जाता है उसके बारे में कहानी  Pushpa2  में देखने को मिलने वाली है

भवर सिंह शेखावत ने की पुष्पा राज की बेज्जती

हालांकि चीन और जापान के बारे में ज्यादा बड़े लेवल पर मूवी में ना दिखाई जाए बट पुष्पा धीरे-धीरे कर के डायरेक्ट मार्केट डिलीवरी कोलकाता मुंबई दिल्ली तक देने वाला है पुष्पा Pushpa2 में पुष्पा अपना बहुत बड़ा अंपायर खड़ा कर लेगा और पुष्पा का नाम केजीएफ के रॉकी भाई की तरह चलने वाला हैPushpa2

Pushpa2 शुरुआत होती है आईपीएस भंवर सिंह शेखावत से बेज्जती करवाने के बाद कहावत अपने घर चले जाता है और उसके बाद वह बैठकर सोचता है पुष्पा से आखिर बदला कैसे लिया जाए और दूसरी तरफ पुष्पा अपनी शादी में पहुंच जाता है सभी लोग उसे बिना कपड़े के देखकर हैरान हो जाते हैं और पुष्पा की शादी शुरू हो जाती है ऐसे ही पुष्पा और श्रीवल्ली फेरे के लिए कड़ी होते हैं ऐसी पुष्पा का बड़ा भाई वहां पर शादी रोकने के लिए आ जाता है

सभी के सामने पुष्पा का बेज्जती करना स्टार्ट कर देता है ऐसे पुष्पा उठकर उसे मारने चला जाता है उसके बाद पुष्पा का बड़ा भाई उसकी मां को बुरा भला कहने लगता है पुष्पा उठ कर मारने जाता है उसे बहुत ज्यादा मारता है उसके बाद उसका चैन गले से छीन लेता है जो उसने उसे बचपन में छीना था उसके बाद ही पुष्पा की भतीजी आकर उसे रोक देती है और उसका भाई अधमरा पड़ा रहता है सभी लोग इसे उठाकर के अस्पताल ले जाते हैंPushpa2

credit @ConnectMyIndia

और पुष्पा की शादी इधर होने लगती है शादी पूरी भी हो जाती है और अगले दिन हमें दिखाया जाताहै कि शेखावत अपने घर में बैठा हुआ होता है और यह सोच रहा होता है किपुष्पा से आखिर बदला कैसे लिया जाए इसी तरह वहां पर रेडी को बेड पर सोया हुआ दिखाया जाता है जो धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है वहीं मंगल सीनू को जहां पर उसका गला उसकी बीवी ने काट दिया था उसे भी बेड पर बैठा हुआ दिखाया जाता है जो धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हैPushpa2

पुष्पा राज को मारने की प्लानिंग सुरु

और यह सोच रहा होता है कि आखिर पुष्पा से उसके साले का बदला कैसे लिया जाए शेखावत पुष्पा से बदला लेने के लिए पुष्पा के सारे दुश्मनों को इकट्ठा करने के लिए उसका बैकग्राउंड की छानबीन करने लगता है और उसके बाद उसे पता चलता है कि पुष्पा के काफी दुश्मन है अब जानता है कि पुष्पा बहुत बड़ा आदमी बन चुका है और उसका कोई कुछ भी नही कर सकता है

और उसके सर पर MLA का भी हाथ है इसीलिए शेखावत अब  पुष्पा के सारे दुश्मनों को इकट्ठा करने लग जाता है और इकठ्ठा करके शेखावत ने मंगल रेडडी और जोली रेडडी को अपने टीम में मिल लिया होता है जो दोनों बिल्कुल पूरी तरीके से ठीक हो चुके होते हैं

पुष्पा भाऊ MLA के साथ मिलकर अपना बैकग्राउंड बढ़ाने लगता है और पुष्पा चन्दन की लड़कियों की सेलिंग विदेश में करने लगाजाता है और उसके साथ-साथ भारत के बड़े-बड़े राज्यों में भी उसकी सेलिंग स्टार्ट कर देता है भारत में बेंगलुरु मुंबई कोलकाता आपके बड़े-बड़े राज्यों में करना स्टार्ट कर दिया है और वही चंदन की सप्लाई जापान मलेशिया अब बाकी जगह में भी उसने करना स्टार्ट कर दिया

बिजनेस को बढ़ाने में जग्गा रेडडी ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है क्योंकि जग्गा  रेडी की जान पुष्पा ने बचाई थी इसीलिए वह अभी पुष्पा के साथ काम कर रहा है लेकिन आने वाले टाइम में जग्गा रेडी पुष्पा से अपना बदला लेने की सोचेगा क्योकि पुष्पा ने उसके भाई जोली रेडडी को मारा था औरउसे अधमरा कर दिया थाPushpa2

credit @Bollywood Mascot

मंगल सीनू जग्गा रेडी जोली रेडी और MLA ने बिछाया ज़ाल

दूसरी तरफ शेखावत मंगल सीनू और जोली रेडडी पुष्पा को मारने के लिए प्लान बनाने लग जाते हैं मंगल सीनू और जोली रेडडी सबसे पहले मीटिंग में पहुंच जाते हैं तब शेखावत उनसे कहता है  हमें पुष्पा को सिर्फ मारना नहीं है इसके सारे अपने को भी छीनना है और इस ऐसा तड़पाना है की मौत की भीख मांगे तब जाकर के आखिरी में हमें पुष्पा को मारना है

शेखावत के इस बात से मंगल सीनू और जोली रेडी सहमत हो जाते हैं और यह काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं सीनू कहता है की पुष्पा काफी चालाक और ताकतवर है और अब तो उसके सर पर MLA का हाथ भी है और उसे तक पहुंचता बिल्कुल इंपॉसिबल है

तब ही शेखावत कहता है की अगर तुम लोग मेरा साथ दो हम पुष्पा को कुत्ते की तरह मारेंगे और यह काम बहुत इजीली तो नहीं होने वाला है इसके लिए काफी अच्छी प्लानिंग करनी होगी हम सबसे पहले उसे पर प्लानिंग करेंगे प्लानिंग करने के बाद मैं तुम लोगों को कॉल करूंगा उसके बाद हम एक मीटिंग और करेंगे जिसमें हम पुष्पा को मारने के लिए जो प्लानिंग किया है उसे पर अच्छी तरीके से बातें करेंगे और मीटिंग यही ख़त्म हो जाती है|Pushpa2

इसके बाद श्रीवल्ली को दिखाया जाता है श्रीवल्ली पुष्पा के पास आकर पुष्पा को गले लगा लेती है और  पुष्पा को बताती है कि वह माँ बनने वाली है और पुष्पा यह बात सुन कर काफी खुश हो जाता है और एक बड़े पार्टी का ऐलान कर देता है और सब लोग पार्टी की तैयारी में लग जाते हैं क्योंकि इस पार्टी में बड़े-बड़े लोग आने वाले थे

credit @Hindustan Times

पुष्पा राज की पार्टी में चली गोलियां

दिल्ली बेंगलुरु और मुंबई से भी बड़े-बड़े लोग भी इस पार्टी में शामिल होने वाले थे पार्टी में चेन्नई से मुर्गन भी आने वाला था पुष्पा को काफी बड़ा ऑर्डर भी देने वाला था और शेखावत को पुष्पा के घर होने वाले पार्टी के बारे में पता चलता है और शेखावत पुष्पा को मारने के लिए प्लान बना ने लगता है वो इस पार्टी में पुष्पा को मारेगा और जोली रेड़ी और मंगल सीनू को फ़ोन करता है और अपना प्लान इन दोनों को बताने लगता है|

तब सीनू कहता है की पार्टी में काफी बड़े बड़े लोग आने वाले है इसीलिए काफी ज्यादा सिक्योरिटी होने वाली है और पार्टी में घुसना ना मुमकिन सा है लेकिन तभी शेखावत कहता है की मेरा दिमाग पुलिस वाले का दिमाग है तुम बस अपने आदमी को तैयार रखना मै उन्हें लेकर पार्टी में जाऊंगा और पुष्पा के चाहने वालों को और खुद पुष्पा को मैं ही अपने हाथों से मारूंगा सीनू ने अपने आदमियों के हाथ में तैयार दे कर उन्हें तैयार कर दिया था कुछ  देर के बाद पुष्पा के पार्टी के डेट का भी अनाउंसमेंट हो चुका था पार्टी काफी धूम धाम से होने वाली थी

इसमें काफी बड़े-बड़े लोग भी आते हैं तभी मंगल सीनू के लोग भी उसमें भेस बदलकर वहां पहुंच जाते हैं और उनकी एंर्टी जग्गा रेडी करवाता है क्योकि कि उसे भी पुष्पा से बदला लेना था पुष्पा ने  उसके भाई को मारा था थोड़ी देर में पुष्पा श्रीवल्ली को लेकर पार्टी में पहुंच जाता है ये देख कर श्रीवल्ली काफी खुस होती है|

क्योंकि पुष्पा ने यह सब सिर्फ उसी के लिए तो किया था तभी अचानक पार्टी में गाना बजने लग जाता है और गाने के बीच में मंगल सीनू के आदमी फायरिंग करना स्टार्ट कर देते हैं और फायरिंग को देखते हुए सभी लोग इधर से उधर भागने लग जाते है और शेखावत एक कोने में छिपकर पुष्पा को मारने का सही समय का इंतजार करने लग जाता है और सोचता है कि पुष्पा को इतनी इजीली नहीं मारना चाहिए इसीलिए वह श्रीवल्ली को मार देता है|

भवर सिंह शेखावत ने श्रीवल्ली को मारी गोली

श्रीवल्ली को गोली लगते हुए देखकर पुष्पा तड़प उठता है तभी श्रीवल्ली को हॉस्पिटल ले जाने लगता है तभी श्रीवल्ली की मौत वही अस्पताल में हो जाती है पुष्पा काफी ज्यादा गुस्सा हो जाता है और पुष्पा को यह नही पता की ये सारी चीजे शेखावत ने की है|

credit @HindutanTimes

और पुष्पा शेखावत को वह से भागते हुए देख लेता है और वह समझ जाता है कि यह सब शेखावत ने कराया है शेखावत अपनी बेइज्जती का बदला चाहता था और अब पुष्पा की बारी है बदला लेने की बाद में ये भी पता चल जाता है की शेखावत के इस प्लान में जोली रेडी और मंगल सीनू भी शामिल थे पुष्पा काफी गुस्से में था वो अपनी बंदूक निकलता है और जोली रेडी के घर पहुंच जाता है|

वहां पर मंगल सीनू और जोली रेडी पुष्पा की हार पर बहुत बड़ा सेलिब्रेशन कर रहे होते हैं मंगल सीनू के सभी आदमियों को एक एक कर के मार देता है और अब वह अंदर जाता है तो देखता है मंगल सीनू  के साथ-साथ जोली रेडी और जग्गा रेड्डी भी उसके साथ में पार्टी कर रहे होते हैं और वही शेखावत सबके साथ मिलकर पुष्पा को पकड़ कर ज़ेल में डाल देता है|

पुष्पा भाऊ हुए ज़ेल से फरार

और पुष्पा नाम से जो वीडियो लॉन्च किया गया था उससे तो यह और भी ज्यादा क्लियर हो जाता है कि पुष्पा को पुलिस पड़कर तिरुपति जेल में डाल देती है जहां पार्ट वन से भी ज्यादा बुरी तरह पुष्पा को टॉर्चर किया जाता है लेकिन पुष्प पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए जेल से फरार हो जाता है और पुलिस जब पुष्पा का पीछा करती है तब नॉनस्टॉप फायरिंग पुष्पा पर की जाती है जिसके बाद पुष्पा के गोलियों के निशान वाले खून से भरे कपड़े पुलिस को मिलते हैं|

जिस पर पुष्पा के खून मिलने पर कुछ लोग यह मान लेते हैं कि पुष्पा मर चुका है तो खुश होते हैं कि पुष्पा जिंदा है लेकिन इस अफवाह के फैलने के बाद की पुष्पा जिंदा नहीं है चित्तूर और तिरुपति में दंगे भड़क जाते हैं पब्लिक पुष्पा के सपोर्ट में आ खड़ी होती है और लोग तोड़फोड़ करते नजर आते हैं ब्लास्ट होते हैं और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए जाते हैं और पब्लिक ये क्लियर करती है कि पुष्पा उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं था जो उनके घर की हर जरूरत को जैसे  खाना रहना शादी और मेडिकल सुविधा सब देता था जिससे पब्लिकपुष्पा को लोग बहुत मानती थी

लेकिन पुष्पा के गायब होने के बाद अचानक जंगलों में लगाए गए वाइल्डलाइफ सर्विलेंस कैमरा जो शेरों को मॉनिटर करते हैं उनमें शेर के साथ पुष्पा को बड़े खूंखार तरीके से दिखाया जाता है जिससे यह क्लियर हो जाता है कि पुष्प जिंदा है|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155