Rachin Ravindra अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे, तो CSK टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में कमाल का रहा था। CSK टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए, पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। अब यहां पर एक बार फिर से CSK की टीम IPL 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी।
CSK की टीम एक बहुत ही शानदार ऑलराउंडर को लेकर आ रही हैं। हम बात कर रहे हैं न्यूज़्लैंड के युवा ऑलराउंडर Rachin Ravindra की आप को मालूम होगा कि Rachin Ravindra एक बेहतरीन ऑलराउंडर है, जो वर्ल्ड कप के दौरान न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। Rachin Ravindra ने न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से 3 टेस्ट मैच और 15 वनडे और 18 T20 मुक़ाबले खेल चुके हैं
Rachin Ravindra बोलिंग से तो कमाल करते है, बल्कि बैटिंग से भी कमाल करते हैं और एक बहुत ही शानदार ऑलराउंडर है जो कि न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम योगदान रहा है, निश्चित तौर पर CSK की टीम Rachin Ravindra को टारगेट कर रही हैं, Rachin Ravindra जब CSK टीम में शामिल हुए तब सभी ने वहां खूब तालियां बजाईं, जैसा कि Ravindra के लिए बहुत सी टीम गई थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के चैन कर्ता को MS धोनी ने पहले ही बता दिया था कि Rachin Ravindra को CSK टीम में शामिल करना है।

Rachin Ravindra CSK टीम में कैसे आए?
Rachin Ravindra ने अपना पर्फार्मेंस दिखा कर रख दिया था कि मैं इस बार आईपीएल में महंगा बिकने, और आईपीएल खेलने वाला हूं। 50 लाख के बेस प्राइस पर यह खिलाड़ी का नाम अनाउंस हुआ था। काफी देर तक किसी भी फेंचाइजी ने बिड नही किया लेकिन फिर CSK ने 50 लाख की बोली लगाई और उसके बाद फिर से सन्नाटा छा गया।
ऑक्सोनियर वार्निंग देती रही लेकिन कोई भी बोली लगाने को तैयार नहीं था, तभी दिल्ली केपिटल ने 55 लाख की बोली लगाई और CSK ने तुरंत जबाब देते हुए 60 लाख की बोली लगाई। दिल्ली वाले भी पीछे हटने वाले नही थे और
CSK के जबाब में 5 लाख बढ़ा कर बोली लगा रहे थे लेकिन CSK वाले भी धोनी को नाराज़ नही करना चाहते थे।
जब CSK की बोली 1 करोड़ पर पहुची तब दिल्ली केपिटल पीछे हट गई। उस दौरान कोई और टीम बोली लगाने को तैयार नहीं थी और लग रहा था कि Rachin Ravindra अब CSK टीम में शामिल हो जाएंगे तभी पंजाब किंग्स ने हिम्मत दिखाई और 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाई फिर CSK ने 1 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई तभी पंजाब किंग्स ने तुरंत जबाब देते हुए 1 करोड़ 30 लाख की बोली लगाई। ऐसा लगने लगा था कि Rachin Ravindra के लिए 3 से 4 करोड़ तक की बोली लग जायेगी लेकिन जब CSK ने 1 करोड़ 80 लाख की बोली लगाई तब पंजाब किंग्स भी पीछे हट गए।
IPL 2024 के पहले मैच में ही Virat कोहली ने CSK टीम के खिलाड़ी को दी गाली
IPL के पहले मैच मे कई क्लिप वायरल हुए है। जो लोग देख रहे है और पसंद कर रहे है। लेकिन एक क्लिप नज़र आता है, जब 6 या 7वे ओवर मे, करन शर्मा की बोल पर Rachin Ravindra सिक्स मारा और उसके बाद अगली बॉल लेग में मारते ही तभी एक शानदार कैच दे बैठते है, इस कैच के बाद विराट कोहली चुटकी बजाते हुए Rachin Ravindra कोगाली देते हुए नज़र आये और इस विडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग Virat Kohli को ट्रोल कर रहे हैं।

पब्लिक का कहना है की जो लड़का पहली बार आईपीएल का मैच खेल रहा है और विराट से 10 से 12 साल छोटा खिलाड़ी हैं और उसके आउट होने पर इतना एग्रेसिव हो रहे हें क्या ये बात विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शोभा देता है और कुछ लोगो का कहना है कि कोहली एग्रेसिव टाईप के खिलाड़ी है वे मैच में ऐसे ही अग्रेसिव रहते हैं और पिच पर कुछ अलग नेचर है, और पिच के बाहर कुछ अलग है। जब कोहली पर ये आरोप लगा, की विराट ने F***K off कहा। क्या विराट ने सही किया हालाकि सोशल मीडिया पर उनके भी काफी फेंस है जो मज़ाक उड़ा रहे है, विराट भाई अगर ये सब करना ही था तो ट्रू लेजेंड की तरह पर्फार्मेंस करना चाहिए था और आप को भी एक अच्छी पारी खेलकर दिखाना चाहिए था।
ये सब दावा किया का रहा है, सब जो बातें निकल कर आई है, 22 साल के Rachin Ravindra और 35 के विराट कोहली इन दोनो में काफी डिफ़रेंट है लगभग 11 साल का डिफ़रेंट है। उसी को लेकर कहा जा रहा है Rachin Ravindra ने भले ही छोटी पारी खेली लेकिन उनकी पारी का इंपैक्ट ज्यादा अच्छा था। विराट ने जो पारी खेली वो 20 बॉल पर 21 रन की थीं हालां की विराट ने इस मैच में 12000 रन पूरे किए टी20 करियर में। सभी टीमों के खिलाफ़ उनके एक एक हज़ार रन हो गए है लेकिन इन सबके बीच में Rachin Ravindra की पारी छोटी रही लेकिन बड़ी गंभीर पारी थी। 15 बॉल खेली 37 रन बनाए जिसमें 3 चौके थे और 3 छक्के और स्ट्राइक रेट 246 का था।
कोई और प्लेयर होता तो लोग इसे अलग तरीके से लेते
कोई और प्लेयर होता तो लोग इसे अलग तरीके से लेते, Rachin Ravindra एक ऐसा प्लेयर है जिसके बारे मे कोई कंट्रोवर्सी नही हैं, लोगो का कहना है की विराट कोहली के साथ तो ये सब चलता रहता है ये मैच के दौरान सबके साथ ऐसे ही है लेकिन मैच के बाहर बहुत ही शानदार व्यक्ति है।
इस भारतीय नाम में, नाम रविन्द्र एक पितृनाम है, और व्यक्ति को दिए गए नाम , रचिन द्वारा संदर्भित किया जाना चाहिए। रचिन रवींद्र (जन्म 18 नवंबर 1999) न्यूजीलैंड के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
रचिन रवींद्र से जुड़ी कुछ खास बातेंः
- रचिन रवींद्र, न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और स्पिनर हैं
- उनका जन्म 18 नवंबर, 1999 को वेलिंगटन में हुआ था
- उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति, सॉफ़्टवेयर आर्किटेक्ट हैं
- रचिन के पिता, क्रिकेट के बहुत बड़े फ़ैन हैं
रचिन का नाम, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नामों का मिश्रण है - रचिन ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था
- उन्होंने न्यूज़ीलैंड ए, वेलिंगटन, और टीम विलियमसन के लिए भी खेला है
- रचिन ने 2023 के वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था
- इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2023 चुना गया था
- रचिन ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था
- मार्च 2024 में, रचिन 24 साल की उम्र में रिचर्ड हेडली पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
रचिन रवींद्र की जीवनी (Rachin Ravindra Biography
रचिन रवींद्र की जीवनी (Rachin Ravindra Biography
रचिन रवींद्र Rachin Ravindra न्यूजीलैंड के एक युवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेल के तीनों फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. वह बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्लो ऑर्डोक्स गेंदबाजी भी करते हैं. 2024 आईपीएल की नीलामी में, चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया

क्रिकेटर रचिन रवींद्र Rachin Ravindra का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में हुआ था. उनकी पिता रवि कृष्णमूर्ति, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मां दीपा कृष्णमूर्ति हैं. दोनों कर्नाटक के बेंगलुरु से हैं और 90 के दशक में वे अपने काम के सिलसिले में न्यूजीलैंड चले गए थे. रचिन की एक बहन ऐसिरी कृष्णमूर्ति है. रचिन के पिता क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी रखते थे और वह भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक थे, इसीलिए उन्होंने राहुल के “रा” और सचिन के “चिन” को मिलाकर अपने बेटे का नाम रचिन रखा. रचिन ने सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर क्रिकेट में अपना करियर बनाया. रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार है और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं|
रचिन रवींद्र का शुरुआती करियर
रचिन रवींद्र Rachin Ravindra ने 5 साल की उम्र में वेलिंगटन में क्रिकेट खेलना शुरू किया और हर साल बैंगलोर जाकर क्लब क्रिकेट खेलते थे. 2016 और 2018 में रचिन ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया. 2016 में वह 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर थे. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद, आईसीसी ने रवींद्र को टूर्नामेंट में उभरते सितारों में से एक के रूप में नामित किया. रचिन के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें जून 2018 में 2018-19 सीजन के लिए वेलिंगटन द्वारा अनुबंध किया गया
21 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रवींद्र Rachin Ravindra ने अपना लिस्ट ए करियर शुरू किया. उसी महीने के अंत में, 30 अक्टूबर 2018 को, पाकिस्तान ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए पहली बार खेली. मैच में पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाए. नवंबर 2019 में वेलिंगटन के लिए ऑकलैंड के खिलाफ 2019-20 फोर्ड ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते हुए, रचिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया. उन्होंने मार्च 2020 में 2019-20 प्लंकेट शील्ड सीजन के छठे राउंड में अपना पहला शतक जमाया