Rasha Thadani अपकमिंग नपोकिड,लेकिन दूसरे स्टार किड्स से बहुत अलग नो डाउट Rasha Thadani पहलीएक्ट्रेस है, जिन्हें अपनी पहली ही मूवी से स्टार किड्स होने के बावजूद बिल्कुल भी हात्रेड नहीं झेलनी पड़ रही|
और पहला सॉन्ग रिलीज होते के साथ ही भर भर कर प्यार मिल रहा है| रीजन, क्या उनकी (ब्यूटी) ख़ूबसूरती है| नहीं बल्कि सुंदर और क्यूट सी Rasha Thadani अपने टैलेंट की वजह से यह सारा प्यार पा रही है|
और उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि आजाद मूवी उनकी डेब्यू मूवी रहने वाली है\ तो फिर कैसे इतनी टैलेंटेड है Rasha Thadani क्या सब कुछ उन्हें गिफ्टेड मिला है| या फिर इसमें उनका हार्ड वर्क भी छुपा है|
राशा थदानी से जुड़ी ऐसी कई सारी बातें

या फिर उनके फादर की टीम की वजह से यह सारा खेल है की राशा इतनी पॉपुलर हो रही है कि, उन्हें बॉलीवुड की आने वाली नेक्स्ट टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अभी से टॉप पोजीशन पर जगह मिल गई है|
खुद को बबली फनी और टालकटिव बताने वाली Rasha Thadani की लाइफ से जुड़ी ऐसी कई सारी बातें हैं, जो शायद ही आपको पता हो, जैसे उन्हें उनकी फर्स्ट मूवी कैसे मिली और क्या क्या टैलेंट रखती है वह, क्यों लोग यह समझते थे कि राशा रवीना की अडॉप्टेड बेटी है|
और क्यों उनका नाम एक क्रिकेटर से रयूमर्स में जुड़ गया था|और भी कई ऐसे ही सारी जानी अनजानी बातें तो Rasha Thadani की लाइफ से जुड़ी यह सारी जानी अनजानी बातें जानने के लिए चलिए आगे बढ़ते है|
Rasha Thadani का जन्म 16 मार्च 2005 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| और उनका पूरा नाम राशा विशाखा थदानी है| जिसमें राशा का मीनिंग है, बारिश की पहली बूंद और विशाखा का मतलब है भगवान शिव जी और यह नाम उन्हें उनके नाना जी ने दिया था|
राशा के पेरेंट्स को तो हर कोई जानता है| उनकी मां रवीना टंडन 90s की पापुलर एक्ट्रेस रह चुकी है| और उनके फादर अनिल थदानी एक वेल नोन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर है| फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर यानी जिनका काम मूवीस को एडवर्टाइज करना और उन्हें ऑल ओवर इंडिया सिनेमा तक लेकर आना होता है|
क्या राशा,रवीना टंडन की अडॉप्टेड बेटी है

वहीं राशा के नाना जी रवि टंडन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल प्रोड्यूसर रह चुके हैं| उनकी नानी का नाम वीना टंडन है| और वह अपनी दादी और नानी दोनों की ही बहुत क्लोज है| उनका एक छोटा भाई भी है, रणबीर वर्धन टंडन भाई के अलावा राशा से बड़ी उनकी दो सिस्टर और भी है छाया टंडन और पूजा टंडन.
जिन्हें रवीना ने यह 1995 में Rasha Thadani के होने से पहले अडॉप्ट कर लिया था| इसीलिए राशा को देखने से पहले सभी को कन्फ्यूजन रहता था कि राशा भी उनकी रियल बेटी है या नहीं इसकी वजह शायद यह भी रही कि रवीना ने कभी अपने बच्चों को फिल्म स्टार के बच्चे होने का एक्सपोजर नहीं दिया|
और जितना हो सकता था उतना उन्हें मीडिया से छुपा कर रखा क्योंकि उनका मानना था कि एक उम्र से पहले अटेंशन मिलने से बच्चों को उसकी आदत पड़ जाती है| और फिर अटेंशन ना मिलने पर वह इनसिक्योर फील करते हैं| इसीलिए Rasha Thadani को हमेशा मीडिया अटेंशन से दूर रखा और उन्हें कभी स्पेशल फील नहीं होने दिया|
इसीलिए जब अचानक ही पपरासी ने राशा को एक बार सलून में पहचान कर वीडियो पोस्ट कर दिया था तो राशा शॉक्ड रह गई थी| क्योंकि उनके लिए वह फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस था, और राशा को लगा कि वह लोग उन्हें कैसे पहचानते हैं|
जबकि उसका रीज़न था उनकी कार का नंबर जिसे देखकर मीडिया रवीना को फॉलो करती थी| खैर Rasha Thadani के पेरेंट्स की परवरिश का उन पर बहुत असर हुआ और वह इसीलिए आज मॉडर्न होने के साथ-साथ डाउन टू अर्थ भी है|
राशा ने एक्टिंग करना ही क्यों चुना

संस्कारी है और उन रेयर स्टार किड्स में से आती है जो इतनी यंग एज में ही 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के अलावा बहुत से मंदिर के दर्शन कर चुकी है| और भगवान में बहुत विश्वास रखती है| यहां तक कि वह अपने हाथ में मोस्ट ऑफ द टाइम्स रुद्राक्ष के ब्रेसलेट पहने हुए नजर आती है|
यह तो हुई उनकी स्पिरिचुअल साइड बात करें उनकी पढ़ाई की तो Rasha Thadani ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से कंप्लीट की, बचपन से लेकर स्कूलिंग ख़त्म होने तक वह हर सब्जेक्ट में स्टेट ए ग्रेड ही लाती रही है|
और 10th में भी उन्होंने सेम स्कोर किया था, राशा ने अपने स्कूलिंग आईजीसीएसई बोर्ड यानी इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकंड ईयर एजुकेशन से कंप्लीट की है| जहां राशा ने अपना फ्यूचर एक्टिंग फील्ड में सोच रखा था, वहीं उनके भाई उनसे बिल्कुल अलग है|
और अकेडमि के लिए इंक्लाइंड है और उसी में अपना फ्यूचर भी बनाना चाहते हैं| लेकिन राशा जहां अपनी पढ़ाई को भी सीरियसली लेकर चली वहीं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी वह बहुत आगे रही चाहे म्यूजिक हो आर्ट हो थिएटर या डांस फैशन हो राशा ने हर तरफ अपने पैर गड़ा रखे हैं|
और यही वजह है कि उनकी मां रवीना का कहना है कि, यदि उनके एक्टिंग करियर इतना ना भी चला तो भी वह हेल्पलेस महसूस नहीं करेंगी, और खुद को फाइनेंशली ग्रो कर लेंगी, क्योंकि Rasha Thadani मल्टी टैलेंटेड है|
राशा थदानी और भी टैलेंट रखती है

और राशा की खुद की माने तो उन्होंने यह सब कुछ अपने नाना जी से सीखा है| राशा पर यह कॉन्फिडेंस उनकी मां को बचपन से ही है| क्योंकि जब राशा बस तीन साल की थी, तभी से वह खुद को मिरर में देखकर डांसिंग और सिंगिंग किया करती थी|
और जब भी कोई उन्हें रिकॉर्ड करता था तो वह खुद को जाकर मॉनिटर पर जरूर देखी थी, पर इंटरेस्टिंग बात यह है की बचपन से वो रॉकस्टार बनना चाहती थी, लेकिन रवीना ने कहा कि पॉप स्टार वगैरा का इंडिया में फ्यूचर नहीं है| तो कुछ और करो, और बस तभी से राशा के मन में फिक्स था की एक्टिंग ही करनी है|
Rasha Thadani और भी टैलेंट रखती है, इनके करियर की शुरुआत कैसे हुई और कैसे उन्हें उनकी फर्स्ट मूवी मिली राशा का फर्स्ट टीवी ऐड रहा था, सिल्वर स्टाइल सिल्वर ज्वेलरी का जिसके बाद वह वेदांग रहना के साथ क्रॉक्स के ऐड में भी बहुत देखी गई लेकिन, इन सबसे पहले उन्हें आजाद मूवी के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था|
फिल्म प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर, गट्टू कपूर जो काईपोछे, केदारनाथ जैसी फेमस मूवीस के लिए जाने जाते हैं| और इसलिए भी कि वह इंडस्ट्री के आउटसाइड न्यू कॉमर्स को भी मौका देते हैं| उन्होंने ही राशा को एक बार इंस्टाग्राम पर देखा था, जिसके बाद उनकी वाइफ ने रवीना टंडन से पता किया कि राशा एक्टिंग में इंटरेस्टेड है या नहीं|
Rasha Thadani के हां बोल देने पर उनके मॉक टेस्ट और ऑडिशन लिए गए, इसके बाद फाइनली उन्हें आजाद मूवी के लिए फाइनलाइज कर लिया गया| क्योंकि इस मूवी में उन्हें यंग फेस चाहिए था| लेकिन जिस तरह राशा ने अपने पहले ही सोंग्स अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है कोई नहीं कह सकता है कि यह लड़की केवल 19 साल की है|
राशा पॉप सिंगर बनना चाहती थी

और पहली बार मूवी में काम कर रही है, Rasha Thadani का यह कॉन्फिडेंस उनकी मां की माने तो उनके डीएनए में ही बचपन से था,लेकिन यह कहना गलत होगा कि वह एक गिफ्टेड चाइल्ड है| क्योंकि राशा ने अपनी पूरी लाइफ बहुत डिसिप्लिन के साथ जी है|
और वह खुद कहती है कि वह काफी ज्यादा डिसिप्लिन चाइल्ड है, जो लोग नहीं जानते आज तक वह कभी कहीं जाने में टाइम से लेट नहीं होती बल्कि टाइम को लेकर एकदम पंक्चुअल है| इन फैक्ट टाइम से पहले ही पहुच जाती है|
इतना ही नहीं राशा टाइक्वांडो में भी ब्लैक बेल्ट है| और साल 2021 में उन्होंने यह ब्लैक बेल्ट जीती थी| इतना ही नहीं घर में पैड्स देखकर उनसे प्यार और अपनी मां को फोटोग्राफी करते देखा राशा में भी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का इंटरेस्ट इतना जाग गया कि, वह आज एक बहुत अच्छी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी कहीं जा सकती है|
साथ ही अपनी एजुकेशन का सही जगह इस्तेमाल करना उन्हें अच्छे से आता है| और वह हर जगह हर साल वर्ल्ड एंटरटेनमेंट डे पर लोगों कोफॉरेस्ट वाइल्डलाईफ इन्वायरमेंट कंजर्व करने को इंस्पायर करना कभी नहीं भूलती, इसके अलावा वह बहुत अच्छी पॉप सिंगर भी है|
और काफी स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुकी है. उनकी फेवरेट पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे और लुया दीपा है| वहीं जेंडे और रिहाना के ड्रेसिंग स्टाइल को वह बहुत एडमायर करती है| और उन्हें खुद को रिलैक्स और कंफर्टेबल क्लॉथस पहनने का शौक है| और वह मोस्टली कार्गो जींस ही वेयर करती है|
राशा को लेकर कई अफ़वाहे भी उड़ी

वैसे तो Rasha Thadani इतनी कम उम्र की है, और अभी लॉन्च भी नहीं हुई हथी, लेकिन उसे पहले ही उनके लिंकअप्स को लेकर रयूमर्स मीडिया में उड़ गए थे| एक रुमर था कि वह अरबाज खान के बेटे अरहान खान को डेट कर रही है|
रीज़न था उन्हें कुछ ऑकेजंस पर साथ देखा जाना लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं निकली बाद में इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर गौतम यादव के साथ उनका नाम इसलिए जुदा क्योंकि उन्होंने Rasha Thadani को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था, और राशा की कुछ फोटोस लाइक की थी|
लेकिन यह बिल्कुल ही बेसलेस रूमर्स थे जिनमें भी कोई सच्चाई नहीं निकाली और राशा के डिसिप्लिन और टैलेंट को देखकर साफ लगता है कि, वह लंबे टाइम तक करियर पर फोकस रहने वाली है| और बॉलीवुड में राज भी करने वाली है|
बस देखना यह है कि वह अपने एक्टिंग से फैंस कोकितना इंप्रेस कर पाती है| उनकी लाइफ का मोटो है ग्राउंडेड रहना और हार्ड वर्क पर फोकस करना उनकी मां की दिखाई श्रीमद् भागवत गीता की लाइन कर्म करो फल की इच्छा मत करो को दिल से फॉलो करती है|
वैसे ऑडिएंसेस का कहना है कि, Rasha Thadani तारा सुतारिया और कैटरीना कैफ का मिक्सर है| आपको इस बारे में क्या लगता है, किसकी जैसी लगती है राशा और क्यों या फिर वह अपनी मां की टू कॉपी ही लगती है|