Ravichandran Ashwin Retired: रवि चन्द्र अश्विन ने अचानक क्यों लिया रिटायरमेंट

Ravichandran Ashwin ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया|

और उनकी रिटायरमेंट के उपर सवाल भी उठ रहे है,आखिरकार हम अपने चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानजनक विदाई क्यों नहीं दे पाते है| मैदान से खिलाड़ियों को रिटायरमेंट लेने का मौका क्यों नहीं मिलता आखिरकार ड्रेसिंग रूम से रिटायरमेंट क्यों लेनी पड़ गई Ravichandran Ashwin को|

आखिर क्यों रिटायर हुए अश्विन

credit @News24 Hindi

चलिए बताते है पूरी कहानी क्या है, Ravichandran Ashwin के बारे में एक बार दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधर ने कहा था, कि अगर मेरा रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है तो वो है Ravichandran Ashwin.

Ravichandran Ashwin पास उम्र भी है और अश्विन की गेंदबाजी बेहतरीन है वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन, रवि चंद्र अश्विन ऐसा नहीं कर पाए| और सीरीज के बीच आखिरकार क्यों रिटायर हो गए|

रविचंद्र अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हुए किस तरह रिटायरमेंट का ऐलान किया और Ravichandran Ashwin ने जो बोला वह कई तरह के सवाल खड़े करता है| अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे अंदर क्रिकेट खेलने के लिए थोड़ा पंच तो बाकी है| लेकिन वह सिर्फ क्लब क्रिकेट के लिए है|

अब इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन है, हालांकि इस मैच में अश्विन टीम का हिस्सा नहीं थे और यह सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक चैंपियन गेंदबाज ड्रेसिंग रूम से रिटायरमेंट ले रहा है| कायदे से Ravichandran Ashwin आखिरकार रिटायरमेंट मैच क्यों नहीं खेल पाए|

बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उन्हें क्यों नहीं मना पाई अश्विन का दिल आखिरकार किस बात ने तोड़ दिया| अगर अश्विन को रिटायरमेंट लेनी होती तो सीरीज से पहले लेते,या फिर सीरीज खत्म होने के बाद भी ले सकते थे|

आखिर किस बात से दुखी थे अश्विन

credit @India Today

लेकिन सीरीज के बीच रिटायरमेंट लेना किसी को समझ नहीं आया| कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कल रविचंद्र अश्विन भारत भी लौट रहे हैं| यानी बाकी दो माचो के भी हिस्सा नहीं होंगे| आखिरी दिन था उनका भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर, तो Ravichandran Ashwin ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कहा और पत्रकारों को यह भी बोला कि मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे पाऊंगा|

इस वक्त मेरा दिल और दिमाग इस हालत में नहीं है कि मैं आपके सवालों को ले सकूं, तो रविचंद्र अश्विन ने जो बोलना था वह बोलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से चले गए| पत्रकारों के सवाल नहीं लिए, जब आप राजी खुशी रिटायरमेंट लेते हैं और शानदार करियर रहा है Ravichandran Ashwin का|

इसके बाद पत्रकारों के सवालों का सामना करने में आखिरकार दिक्कत क्या है| लेकिन दिक्कत जब आपके दिल और दिमाग में होती है आप बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं तो फिर ऐसे सवालों से बचते हैं| Ravichandran Ashwin भी शायद किसी बात से दुखी हैं| शायद इस बात से दुखी है कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के टूर पर बाकी गेंदबाजों को तवज्जु दी जा रही है|

अगर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में उनसे ऊपर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया गया जबकि पिछला जो ऑस्ट्रेलिया टूर था उसमें एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर रविचंद्र अश्विनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था| लेकिन टीम सलेक्शन में स्पिन गेंदबाज का जो कोटा है टीम में एक तरह से की एक स्पिन गेंदबाज के साथ हम जाएंगे|

सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान किया

पहले मैच में सुंदर को खिलाया दूसरे में अश्विन को खिलाया और तीसरे में जडेजा को खिलाया अश्विन को शायद लगा होगा की टीम मैनेजमेंट को अगर इतना कॉन्फिडेंस मेरे अंदर नहीं बचा है| तो अब खेल को अलविदा कहने का टाइम आ गया है|

credit @Naidunia

और Ravichandran Ashwin ने भी सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया| और यह फैसला कितना मुश्किल था,आप देख सकते है की विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में क्या सीन होता है| यहां पर Ravichandran Ashwin एक तरह से रोते हुए दिखाई दे रहे थे|

यहां पर विराट कोहली के सामने शायद अपने दिल की हालात बताते हैं अश्विन और बताते हैं कि मैं रिटायरमेंट लेने वाला हूं, और उसके बाद विराट कोहली उनके गले लग जाते हैं तब कमेंट्री करते हुए कमेंट्रर्स कहते हैं, लगता है कि खेल के अलावा कोई गंभीर बात हो रही है| Ravichandran Ashwin को ड्रेसिंग रूम में इतना इमोशनल कभी नहीं देखा गया|

और उसके बाद रोहित शर्मा के साथ जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तो पूरी पिक्चर साफ हो जाती है और Ravichandran Ashwin रिटायरमेंट का ऐलान कर देते हैं| अश्विन का इस तरह मैदान से बाहर से रिटायरमेंट लेना काफी अफसोस की बात है|

टॉप टेन में 7वे नम्बर पर अश्विन

credit @The Week

क्योंकि चैंपियन गेंदबाज आंकड़े क्या कहते हैं Ravichandran Ashwin के और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में रविचंद्र अश्विन दुनिया की टॉप 10 गेंदबाजों में से एक है| फिलहाल बात करें तो मुथैया मुरलीधर ने सबसे ऊपर है|

800 विकेट उनके नाम है उसके बाद शेन बोनस 708 विकेट जेम्स एंडरसन 704 विकेट अनिल कुंबले 619 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट ग्लेन मेग्रा 563 विकेट और रविचंद्र अश्विन उनके बाद आते हैं सातवे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है 537 विकेट|

हालांकि इस बात की संभावना थी कि अनिल कुंबले को बड़े आराम से रविचंद्र अश्विन उनको पीछे  कर देंगे और मुथईया मुरलीधर ने एक बयान दिया था कि मेरा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं| लेकिन ऐसा नहीं हो पाया उसमें थोड़ा कोरोना काल का भी योगदान था कि बहुत दिनों तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए|

तो रविचंद्र अश्विन का बहुत सारा समय कोरोना काल में घर पर चला गया तो उसकी वजह से भी आंकड़ा जो और बड़ा हो सकता था हालांकि मुरलीधर तक तो पहुंचना मुश्किल था लेकिन अनिल कुंबले से आगे जरुर जा सकते थे|

अभी भी लग रहा था कि स्पिन गेंदबाज थोड़ा लंबा खेल जाते अश्विन के साथ ऐसी कोई फिटनेस की समस्या भी नहीं थी| लेकिन लगता है कि पहले न्यूजीलैंड सीरीज में बुरे प्रदर्शन और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जब टीम मैनेजमेंट ने भरोसा नहीं किया तो Ravichandran Ashwin ने सोच लिया कि अब टीम पर बोझ नहीं बनना है|

उस मैच में रिटायर्मेंट लिए है जिस मैच के टीम का हिस्सा भी नही थे

credit @NewsX

लेकिन अच्छा होता कि कम से कम Ravichandran Ashwin को एक और सीरीज के लिए मनाया गया होता अगर ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के दो जो मैच बचे हैं उसमें रविचंद्र अश्विन प्लानिंग में शामिल नहीं थे,तो कम से कम भारत में अगली जो टेस्ट सीरीज होनी है वहां तक रविचंद्र अश्विन को मनाया गया होता कि आप एक विदाई मैच तो खेल लीजिए|

आप मैदान पर कोशिश करिए की आखिरी मैच में पांच विकेट या 10 विकेट के आंकड़े के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा जाए,और पूरा स्टेडियम आपके लिए तालियां बजाए, टीम के खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर आपको विदाई दें, और वह एक खिलाड़ी के लिए यादगार विदाई होती है|

Ravichandran Ashwin जिन्होंने भारत को कई मैच जीताए है कम से कम एक विदाई मैच के तो हकदार थे| लेकिन अश्विन ने जिस तरह मैदान के बाहर से रिटायरमेंट लिया है, उस मैच के बाद रिटायरमेंट लिए है जिसमें वह टीम का हिस्सा भी नहीं थे|

हालांकि अश्विन ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है सहवाग के साथ भी यही हुआ इसके अलावा युवराज सिंह के साथ भी यही हुआ अनेक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान से विदाई नहीं ले पाए|

कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने आखिरकार पिक्चर को साफ कर दिया कि Ravichandran Ashwin ने इमोशनल होकर रिटायरमेंट का ऐलान क्यों किया| रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ बातचीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है|

रोहित शर्मा ने बताई पूरी कहानी

credit @Cricket Addictor

Ravichandran Ashwin ने कब मन बनाया था कि मुझे अब रिटायरमेंट लेना है| रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया कि आपको आखिरकार कब पता चला| रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत में मौजूद नहीं थे| क्योंकि वह भारत में थे पिता बनने वाले थे|

उसके बाद जब पर्थ पहुंचते हैं अश्विन से बातचीत होती है और अश्विन उस दिन रिटायरमेंट को लेकर बातचीत करते हैं जिस पर रोहित शर्मा ने पूरी कहानी बताई है| और यह कहानी यह भी बताती है कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों में किस तरह भेदभाव किया जाता है|

रोहित शर्मा ने जो खुलासा किया है वह अश्विन के दिल के हालात को बयां करता है| अगर अश्विन को रिटायरमेंट लेनी होती तो ऑस्ट्रेलिया गए क्यों थे| और पर्थ में पहुंचते आखिरकार अश्विन ने रिटायरमेंट का मन क्यों बना लिया|

और क्यों रोहित शर्मा को उन्हें मनाना पड़ा रोहित शर्मा ने क्या कहा चलिए बताते है| रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन पर्थ टेस्ट से ही रिटायरमेंट का सोच रहे थे| और इस बात को लेकर वह पूरी तरह अस्वक दिख रहे थे| जब हम यहां आए तो हमें यह तय नहीं था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा जब मैं पर्थ पहुंचा तो मैंने उन्हें किसी तरह पिंक बॉल टेस्ट के लिए राजी किया|

उसके बाद उन्होंने महसूस किया अगर इस सीरीज में उनकी जरूरत नहीं है तो वह क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है| तो रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ बातचीत के आधार पर कहा कि पर्थ में ही उन्होंने मन बना लिया था|

अश्विन ने कहा रिटायर्मेंट लेने का वक्त आ गया है

credit @Firstpost

उसके बाद कोच गौतम गंभीर से भी हमने बातचीत की और सब ने उनके फैसले का सम्मान किया है अब वह भारत लौट जाएंगे,कप्तान रोहित शर्मा का बयान कहता है कि पर्थ टेस्ट मैच में जो पहला टेस्ट मैच था उसमें जो टीम सिलेक्शन हुआ उसने अश्विन को यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा|

क्योंकि आप लोग सोच सकते हैं कि विराट की जगह अगर किसी नए बल्लेबाज को खिलाया जाता है तो क्या विराट कोहली फिर रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचेंगे जबकि आपकी उम्र होती जा रही है अगर रोहित की जगह किसी नए बल्लेबाज को खिलाया जाता है तो रोहित भी सोचेंगे कि अब जब उम्र हो गई है और बाहर बिठाया जा रहा है तो रिटायरमेंट लेने का वक्त आ गया है|

अगर अश्विन की जगह जडेजा को खिलाया गया होता तो समझ आता क्योंकि दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं| लेकिन अश्विन की जगह अगर उनसे मिलते जुलते गेंदबाज सुंदर को खिलाया जाता है तो फिर अश्विन आखिरकार उनसे किस मामले में कमजोर हैं|

बल्लेबाजी भी अश्विन की ठीक-ठाक है ऑस्ट्रेलिया में पहले की सीरीज में अच्छा खासा प्रदर्शन भी किया है और एक उसके बावजूद जब अश्विन को बाहर किया गया तो उन्हें लगा कि थोड़ा अपमान हो गया और अश्विन को लगा कि जब टीम को मेरे से ज्यादा यंग ऑफ स्पिनर पर भरोसा है| तो फिर मेरा क्या काम है|

टीम मैनेजमेंट को अश्विन पर नही था भरोशा

क्योंकि चैंपियन गेंदबाज है जी कद के विराट कोहली और रोहित शर्मा खिलाड़ी है| अश्विन भी उसी कद के खिलाड़ी हैं| अगर टेस्ट मैचो की बात करें तो उससे कहीं ज्यादा मैच अश्विन ने जिताया भी हैं| तो फिर अश्विन के मान सम्मान पर शायद यह बात आ गई| और रोहित शर्मा से बातचीत हुई तो रोहित शर्मा ने कहा की पिंक बॉल टेस्ट मैच में आपकी जरूरत पड़ेगी वहां आपको खिलाते हैं उसके बाद अश्विन वो मैच खेले टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई|

credit @Youtube

और उसके बाद Ravichandran Ashwin  को जब तीसरे मैच में भी नहीं खिलाया गया फिर उन्हें लगा कि अब बहुत हो गया उम्र भी हो गई है| और टीम मैनेजमेंट को अगर भरोसा नहीं है तो फिर आगे बढ़ा जाए|

कप्तान रोहित शर्मा के बयान के अलावा Ravichandran Ashwin ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देने से भी इंकार कर दिया कि मैं कोई सवाल नहीं लूंगा,अगर राजी खुशी रिटायरमेंट ली होती तो सवाल लेते सब की तारीफ करते सब को शुक्रिया कहते लेकिन रविचंद्र अश्विन की आंखें बता रही थी कि कहीं ना कहीं वो दुखी तो हैं|

Ravichandran Ashwin के फैन्स के मन में मलाल हो सकता है कि एक विदाई मैच नहीं दिया गया या अश्विन खुद इस बात के लिए नहीं माने| क्योंकि अश्विन ने सीरीज के बीच अगर रिटायरमेंट का ऐलान किया है तो यह खुद उनका फैसला है|

और उन्होंने टीम के सभी साथियों का शुक्रिया कहा है अभी टीम इंडिया को लंबे समय तक भारत में कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलनी है| और विदेशी धरती पर अश्विन के खेलने की गारंटी नहीं है तब टीम इंडिया कौन से स्पिनर को खिलाएगी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155