व्हील चेयर से चैंपियन बनने तक का सफ़र
Nicholas Pooran विश्व क्रिकेट मैच की जगत में एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी हुऐ है। जो अपने दम पर मुकाबले का रुख मोड़ देने का छमता रखते हैं।क्रिकेट जगत में ऐसे खिलाड़ियों का रुतबा ही अलग होता है। खेल की परिस्थिति कैसी भी हो फेंस को यकीन रहता की वह कोई करिश्मा करेगा और मैच जिताएगा ।
वेस्टइंडीज ने विश्व क्रिकेट को कुछ ऐसे ही मैच विनर प्लेयर दिए हैं। आज हम आप से ऐसे ही मैच विनर खिलाड़ी की आलोचना करने जा रहे है। जी हा हम बात कर रहे हैं घातक और विस्फोटक बल्लेबाज Nicholas Pooran (निकोलस पूरन) की।
इंटरनेशन मैच खेलना अपने देस के लिए बहुत गर्व की बात होती हैं। एक्सीडेंट के बाद जब किसी खिलाड़ी को यह पता चलता है की वह कभी क्रिकेट नही खेल पायेगा तो उसका दिल टूट जाता है।
साल 2015 में एक घातक कार एक्सीडेंट में Nicholas Pooran के दोनो पैर फैक्चर हो गए

यहां तक डॉक्टर्स ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने को भी कह दिया था। पता चला की अब वह क्रिकेट नही खेल पाएंगे तो वह बेहोश हो गए। उनकी दो सर्जरी हुईं इतनी कठनाइयों के बाद पूरन ने हार नहीं मानी। सर्जरी के बाद निकोलस पूरन 18 महीनो तक खेल जगत से दूर रहें। सफ़ल सर्जरी के बाद उन्होंने फिर उड़ान भरीऔर आज वह विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजो मे से एक है|
तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन की स्ट्राइक रेट
दोस्तो ज़रा कल्पना कीजिए अगर कोई खिलाड़ी 338 केस्ट्राइक से रन बना रहा हो तो स्टेडियम का माहौल कैसा होगा। उस दिन लगभग हर बॉल बाउंड्री के बाहर जा रही थी 13 मई को हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में Nicholas Pooran ने 13 गेंदो में 44 रन बना डाले इसी सीज़न वो RCB के खिलाफ़ 15 गेंदो मे अर्धशतक बनाने का कारनामा भी कर चुके है।

तो आईए जानते है Nicholas Pooran निकोलस पूरन की पूरी कहानी
Nicholas Pooran का जन्म 2 अक्टूबर 1995 में वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद, टोबैगो शहर में हुआ था ।बचपन से ही बेहतरीन क्रिकेटर बनने की झलक उनमें साफ़ दिख रही थी। पूरन ने स्कूल स्तर से ही क्रिकेट की शुरुआत की, उन्होंने सेमफरनंदो नपीरामा कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
स्कूल और यूनिवर्सिटी स्तर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। ब्रेन लारा, सचिन तेंदुलकर, और जैक कैलिस जैसे खिलाड़ियों को देखकर वे प्रभावित हुए।बाए हाथ के इस विकेट कीपर बल्लेबाज़ ने कई अंडर एज और स्कूल एज प्रतियोगताओ में त्रिनिदाद एंड टोबैगो की कप्तानी भी की। जूनियर लेबल पर ही उनके खेल की चर्चा पूरे शहर में होने लगी थी।
मात्र 16 साल की उम्र मे टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने अंडर 19 में डेब्यू किया। उसके कुछ साल बाद 2012 मे पूरन को वेस्ट इंडीज टीम के अंडर 19 में डेब्यू किया।बांग्लादेश के खिलाफ़ अंडर 19 इलेक्ट्रिकल सीरीज में उन्होंने हिस्सा लिया इस सिरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कामयाब रहे। साल 2014 मे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया।टीम का हिस्सा ही नहीं थे बल्की इसी टूर्नामेंट में उन्हें उप कप्तान का भार भी सौपा गया इस वर्ल्ड कप में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
6 मैचों में पूरन के बल्ले से 303 रन आए हैं पर ये अपनी टीम के लिए लीड स्कोरर भी रहे है।कनाडा और भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया जब के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 143 रानो की शतकीय पारी खेली इस शतक ने कई रिकॉर्ड भी कायम किए प्रेशर में खेली गई ये इनिंग्स सबसे सर्वस्टेस्थ इनिंग्स है। CPL में खेलने वाले ये सबसे युवा खिलाड़ी थे। CPL मुकाबले में उन्होंने 24 बॉल पर 54 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली।इस पारी में 6 तूफ़ानी सिक्सर भी सामिल थे।
पूरन की जिन्दगी मे सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन तभी एक सड़क हादसे में उनके दोनो पैर फैक्चर हो गए।उनके घुटने और टखने पर गंभीर छोटे भी आई हादसे के बाद वह घरेलू क्रिकेट और CPL से बाहर हो गए। पूरन को क्रिकेट जगत में दोबारा वापसी करना नामुमकिन माना जा रहा था। वो कहते है न अगर इरादो में जान हो तो कुछ भी ना मुमकिन नहीं है। 18 महीनो तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद पूरन ने धमाकेदार वापसी की।
Nicholas pooran की धमाकेदार वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ़ 23 सितम्बर 2016 को अपना टी20 डेब्यू मुकाबला खेला साल 2018 में टीम इंडिया के खिलाफ़ होने वाली टी20 सीरिज में पूरन को जगह मिली।भारत दौरे पर तीसरे टी20 मैच में पूरन ने 25 गेंदों में आक्रामक अंदाज से 53 रन बनाए। टी20 में बढ़िया प्रदर्शन करने से उन्हें वेस्टइंडीज वनडे टीम में शामिल किया गया।1 जुलाई को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ अपना पहला वनडे शतक जड़ा।
आखिरकार 16 करोड़ वाला दम दिखाया अपनी टीम LSG को हारा मैच जिताया
वो निकोलस पूरन जिन्हे 16 करोड़ में LSG ने ऑक्शन में खरीदा था। जीस समय उनको 16 करोड़ मिले थे बहुत सारे लोग हम और आप बहुत ज्यादा आश्चर्य चकित थे निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ को 16 करोड़ की रकम कोई कैसे दे सकता हैं।लेकिन निकोलस पूरन ने इसी IPL में साबित कर दिखायाकि क्यो इन्हें इतनी भारी कीमत पर लिया गया पहला जो RCB के खिलाफ़ तूफ़ानी बल्लेबाजी 50 भी लगाया और अपनी टीम को मैच भी जिताया था।

हैदराबाद के खिलाफ़ मैच मे पूरन जब बैटिंग करने आए थे उस वक्त मैच काफ़ी फसा हुआ था LSG को 28 पे 60 रन चाहिए थे निकोलस पूरन ने 13बॉल में 44 रन बना कर LSG को जीता दिया जिसमे 4 सिक्स और 3चौके सामिल थे। और इसी वजह से 4 बॉल पहले LSG मैच जीत गई। Nicholas Pooran ने साबित कर दिखाया 16 करोड़ क्यो मिले।
Nicholas pooran की पर्सनल लाइफ

निकोलस पूरन की पर्सनल लाइफ के बारे मे बात करे तो उन्होंने 18 नवम्बर 2020 में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाईम गर्ल फ्रेंड एलिशा नेगुएल से शादी करली जनवरी 2023 मेंनिकोलस पूरन के घर बेटी का जन्म हुआ।
Nicholas Pooran का बायोडाटा
- जन्म तिथि –2 अक्टूबर 1995
- कद –5 फिट 8 इंच
- व्यवसाय –क्रिकेट
- जर्सी नंबर 29
- जन्म स्थान –Trinidad,Tobago
- IPL टीम–LSG
- राष्ट्रीयता –Trinidadian
- संपत्ति –7.5 करोड़
- धर्म –ईशाई
- भूमिका –विकेट कीपर