Surya Kumar Yadav के साथ हुई नाइंसाफ़ी

ODI वर्ल्ड कप में इंडिया के हार के बाद Surya Kumar Yadav को बस इतना ही नही कहा गया टी20 में हीरो वनडे में जीरो हर जगह सिर्फ एक ही बात चल रही थी |

Surya Kumar Yadav का ODI वनडे करियर खतरे में है उनकी वनडे की परफोर्मेंस इनके टी20 परफोर्मेंस से कोशो दूर थी पर वो अपनी वनडे करियर में खोई हुई रिस्पेक्ट को पाने के चक्कर में इंडिया Surya Kumar Yadav को ही ना खोदे |

Surya Kumar Yadav का करियर तब सुरु हुआ जब लोगो का रिटायरमेंट हो जाता है क्या वो सबको गलत प्रूफ करेंगे या इस चक्कर में इंडिया अपनी टीम के सुपर स्टार को ही खो देगा |

सूर्य कुमार यादव का डेब्यू

जी हां ये कहानी है Surya Kumar Yadav की जो डेब्यू 10 साल पहले हो जाना चाहिए था वो अब होते दिख रहा था

credit @Times Now Navbharat

सब यही आस लगाये BCCI का इंतज़ार कर रहे थे तभी सिलेक्टेड प्लेयर की लिस्ट आई और सूर्य कुमार यादव का नाम उस लिस्ट में नही था और निराश हो गए और उस दिन ना सूर्य कुमार ने खाना खाया और ना ही किसी से बात की सबको यही लग रहा था की सूर्य कुमार के लिए इंडिया ने सारे दरवाजे बंद कर दिए है |

covid की वजह से अरब शेख ज़ायेद स्टेडियम में RCB vs MI मैच में जब मुम्बई टारगेट चेस करने उतरी तब विराट कोहली की सेना ने मुम्बई के धड़ा धड़ विकेट लेकर उनको ऐसी प्रस्थिति में खड़ा कर दिया जहा जीतना मुश्किल था |

तब खेलने आए Surya Kumar Yadav कुछ अलग ही सोच से उतरे थे तभी मैच के बीच वो हुआ जो सबको हैरान कर दिया विराट कोहली सूर्य कुमार की स्लेचिंग करते नज़र आते है |

ऐसे में किसी भी खिलाडी का टेम्पर हाई हो जाए पर Surya Kumar Yadav ने उनको कोई जबाब नही दिया जबाब दिया तो अपने बल्ले से और RCB के नाक के नीचे से मैच छीन के ले जाते है |

Surya Kumar Yadav अपने बल्ले से अपनी मौजूदगी का एह्साश सबको दे चुके थे और इस जीत के बाद भी सूर्या की आँखों में दर्द था और वो दर्द था उन 10 सालो से इगनोर करे जाने का जिस मुम्बई में रोज हजारो लड़के क्रिकेटर बनने का सपना लेके आते है उसी भीड़ के बीच में Surya Kumar Yadav भी अपना लिस्टेड डेब्यू करने चल दिया |

अपने डेब्यू में ही 5 चौके मार के 35 बॉल में 41 रन बना डाले और सूर्या की परफोर्मेंस से उनका मुम्बई की टी20 टीम में सेलेक्सन तो हुआ ही कुछ महीनो बाद रणजी में भी उनको डब्यू करने का मौका मिला |

सूर्या अपने रणजी के पहले मैच में ही हाफ सेंचुरी मार के 73 रन बना के जबरजस्त डेब्यू तो किया ही लेकिन अब सूर्य कुमार यादव अब रुकने का नाम नही ले रहे थे |

कही शतक तो कही दोहरा शतक

9 मैच में 754 रन बना के उस सीजन मुम्बई के हाईएस्ट रन रेटर थे और मुम्बई टीम को अपनी रन मशीन मिल गई

जिस लए में सूर्या थे सब लोग उनको इंडिया टीम में डेब्यू करते देखने लगे थे और आया वो दिन जिसका हर खिलाडी को इंतज़ार होता है IPL ओक्सेन जिस ओक्सान में गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाडी पर बेडिंग वॉर हो रहे थे वहां मुम्बई इंडियन ने ख़रीदा रोहित शर्मा और Surya Kumar Yadav को पर जो टीम हमेशा से दिग्गज प्लेयर के लिए जानी जाती है उसमे ख़रीदे गए सूर्या का टीम में जगह बनना मुस्किल था |

credit @The Cricket Monthly

डोमेस्टिक में अपनी बैटिंग से आग उगल रहे थे और IPL में अपनी काबिलियत दिखाने का उनको मौका नही मिल रहा था

कोल्कता ने Surya Kumar Yadav को 70 लाख में खरीद लिया था और उनको जब मौका मिलता वो अपनी परफोर्मेंस से KKR को रिपे करते उनकी कुछ अहम् पारियों से KKR उस साल विजेता भी बनी और सूर्य कुमार का टम्प्रेमेंट और बेखोफ बल्लेबाज़ी देख के Surya Kumar Yadav को KKR का वाईस कैप्टेन भी बना दिया गया |

लेकिन रोल मिला तो फिनिशर का उनको मौका तो मिल रहे थे लेकिन उनका बैटिंग आर्डर इतना नीचे था इसलिए वो अपनी काबिलियत दिखाने का प्रदर्शन नही कर पा रहे थे |

और जिस करियर की प्रीडक्सन रोहित और गंभीर ने कर दि थी वो थम सा गया था साल हर साल वो डोमेस्टिक में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते लेकिन जब बारी IPL की आई तो उनकी इन कंसंट्रेन्सी इंडिया टीम में जाने के लिए एक अड़चन सी बन गई थी |

हद तो तब हो गई जब उनके

हद तो तब हो गई जब उनके बेच के उनके साथ के खिलाडी भी इंडिया टीम में डेब्यू कर चुके थे

एक बार फिर से मुम्बई इंडियन ने Surya Kumar Yadav पर फिर से दाव अजमाए और उन्हें 3 करोड़ 20 लाख में वापस खरीद लिया पर जिसको सूर्या मौका समझ रहे थे वो लाया एक बड़ा चैलेंज

चैलेंज था टॉप ऑर्डर पर आके बल्लेबाजी करने का चैलेंज इस लिए था की वो KKR में एक फिनिशर के तौर पर खिलाए जा रहे थे जहा उनको लास्ट में 12 से 15 गेंद खेलनो को मिलती थी |

वही टॉप ऑर्डर में उतरने के लिए कम से कम 15 ओवर क्रिच पर लगातार बैटिंग करनी होगी और सूर्य कुमार ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया वो दिन की गर्मी में प्रेक्टिस करते रहते और देर साम होने तक बैटिंग करते पर सायद इंतना उनके लिए काफी नही था |

बदलाव पिच के साथ साथ लेग स्टाइल में करने थे और अपनी वाइफ के सपोर्ट से उन्होंने कई कठिन फैसले लिए लेट नाईट पार्टी बंद करदी और डाईट पर ध्यान देना सुरु कर दिया |

और कवालीटी ट्रेनिंग पर फोकस करने लगे इसका फल सूर्या को मैच में मिलना सुरु हो गया Surya Kumar Yadav ने IPL में शानदार वापसी करते हुए रनों का अम्बार खड़ा कर दिया |

credit @Aaj Tak

और उनके बल्ले से निकले रन उनके मंजिल तक ले जाने का काम कर रहे थे और उनकी शानदार पारियों ने मुम्बई को आईपीएल भी जीता दिया चाहे डोमेस्टिक के मैच हो या आईपीएल के Surya Kumar Yadav साल डर साल अपनी परफोर्मेंस से काबिलियत दिखाते चले गए

चाहे अपनी इनिंग्स को मैच में दीप लेके जाना हो या मैच में फिनिशिंग रोल हो सूर्या का गेम अपने प्राइम पर आ गया था सारी सेक्रिफ़ाइज और उनका हार्ड वर्क 2020 में पूरी तरह झलकने लगा |

हर इंशान की जुबान पर एक ही नाम था Surya Kumar Yadav मुम्बई इंडियन्स को 2019 में कप जितने के बाद 2020 में भी विजेता बना दिया उनको लग गया था की इतना सब करने के बाद फाइनली इंडिया टीम की कॉल आ ही जायेगी |

पर सूर्य कुमार यादव को मिला क्या

पर सूर्य कुमार यादव को मिला क्या और हार्ड ब्रेक जब हर चीज आजमाने के बाद इतने साल बीत जाने के बाद हाथ में सिर्फ असफलता हो जब रास्ते और दरवाज़े बंद नज़र आने लगे तो मन से एक ही आवाज़ आती है |

गिव अप गिव अप सूर्या

एक टूर्नामेंट के दौरान सूर्या का फ़ोन बजता है और उसके बाद सूर्य कुमार यादव Surya Kumar Yadav अपने आपको कमरे में बंद कर लिए और हड़बड़ी में अपने फैमिली को विडिओ कॉल करते है और बोलते है मेरा इंडिया टीम में सलेक्शन हो गया है |

और ये सुन के उनका परिवार ख़ुशी से रोने लगता है और अब वो सफ़र सुरु हुआ जिसका उन्होंने कई सालो से इंतजार किया था डेब्यू करते ही पहले बॉल पर सिक्स इतना ही नही 6 चौके और 3 छक्के मार के डेब्यू में ही हाफ सेंचुरी ठोक दिया |

जिस अंदाज के लिए सूर्य कुमार जाने जाते है अपने उसी अंदाज़ में डंका बज़ा दिया और SKY ने उड़ान भर ली थी सूर्या को पिच में उतारो तो बाउडरी हिला देते है टी20 डेब्यू करने के बाद ODI डेब्यू भी हो गया |

फाईनली इंडिया को मिडिल ऑर्डर का नया सितारा मिला

फाईनली इंडिया को मिडिल ऑर्डर का नया सितारा मिल गया था इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 55 बॉल पर 117 रन बना कर उन्होंने अपनी पहली सेचुरी भी बना डाली वो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रहे थे Surya Kumar Yadav की चमकार टी20 में ऐसी है की वो जहा कदम रखते है वहा बवाल मचा देते है जिसके बाद अपनी परफोर्मेंस की वजह से 2022 में ICC मेंस टी20 क्रिक्केटर ऑफ द इयर से नवाज़े गए |

credit @Youtube

जो Surya Kumar Yadav रुकने का नाम नही ले रहे थे उनके ODI के आकड़े कुछ और ही कहानी बता रहे थे वो जिस सीरिज के टी20 में आग उगल रहे थे उसके ODI मैच में गायब से होने लगे थे पर जितना सूर्या ODI में अपना काबिलियत दिखाना चाहते थे उतना ही फैन्स लिस्ट भी सब उनके चमकने का इंतजार करने लगे |

क्योकि आने वाला था ODI वर्ल्ड कप इंडिया की बौलिंग और टॉप ऑर्डर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी से इंडिया टीम पूरी तरह से बैलेंस थी जिसकी वजह से इंडिया लगातार मैच जीते जा रही थी फिर हुआ इंडिया को इंजरी हार्दिक पांडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गए इंडिया को चाहिए था जो हार्दिक की तरह मैच में फिनिशर रोल निभाए |

और सबसे ऊपर नाम आया Surya Kumar Yadav का अब सूर्य कुमार के लिए ये अगनी परीक्षा थी और सूर्या के फैन्स नाराज़ थे क्योकि कही उनकी बल्लेबाज़ी डेथ ओवर में आ जाती थी या वो अच्छे गेंद पर जल्दी आउट हो जाते थे और फैन्स उनको जल्दी भेजने की मांग करने लगते है पर किसी को नही पता था की ये मौका आएगा वर्ल्ड कप फाईनल में |

इंडिया टीम की सुरुआत अच्छी हुई पर फिर एक एक करके इंडिया के विकेट गिरने लगे ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में जान झोक रक्खी थी ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ बना लिया था फिर आती है Surya Kumar Yadav की बैटिंग और लोग स्कोर बोर्ड से दुखी लोग सूर्या पर आश लगाये मैच देखते है |

Surya Kumar Yadav अपनी पारी को लम्बी करना चाहते है लेकिन टी20 के मास्टर के बैट से रन निकल ही नही रहे थे और इंडिया 240 पर आल आउट हो जाती है सारी कोशिसो के बाद भी इंडिया फाईनल हार जाती है |

पर हार का गुस्सा निकलता है सूर्या पर news आने लगे की सूर्य का ODI करियर खतरे में है Surya Kumar Yadav ODI फेलियर पर क्या वर्ल्ड कप फाईनल हम सूर्या की वजह से हारे थे नही ये पेट कमिन्स मास्टर माइंड की स्ट्रेटजी थी इसने इंडिया को मैच में बांध के रक्खा था |

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155