Tata Blackbird SUV इन इंडिया 2025 फुल धासु फ़ीचर्स के साथ

Tata Blackbird इंडिया के अंदर कई सारी SUV आई हैं| जैसे कि हुंडई क्रेटा, किया सेल्टो, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक, होंडा की तरफ से एलीवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, या फिर से सिट्रोंन C3 और क्रॉस|

लेकिन आज आप सबको टाटा की एक ऐसी एसयूवी के बारे में बताने वाला हूं जो कि इन सबको कांटे की टक्कर दे सकती है| यानी कि Tata Blackbird (टाटा ब्लैकबर्ड) यह एक ऐसी गाड़ी रहने वाली है जो की इंडिया के कस्टमर को काफी ज्यादा पसंद आ सकती है|

General नोर्मल

Model Blackbird 
Type SUV 
Credit @Rewa Riyasat

यह गाड़ी कब तक लांच होगी किस प्राइस पॉइंट पर आएगी कैसा डिजाइन फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस इसके अंदर हमें देखने के लिए मिल सकते हैं| सभी चीजों के बारे में डिटेल में बात करेंगे चलिए जानते है Tata Blackbird के बारे में|

सबसे पहले Tata Blackbird (टाटा ब्लैकबर्ड) के प्लेटफार्म और डिजाइन के बारे में बात करें तो यह गाड़ी हमें टाटा के X1 प्लेटफार्म के ऊपर बेस देखने के लिए मिल सकती है| यह सिमिलर वहीं प्लेटफार्म है जिसके ऊपर टाटा नेक्सों को बनाया गया है| यह गाड़ी इंपैक्ट 3.4 डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करेगी|

जिसमें की फ्रंट के अंदर हमें टाटा के 3d लोगों के साथ एलईडी DRS, एलइडी हैडलाइट्स, हैलोजन फोग लैंप्स के साथ पार्किंग सेंसर, फ्रंट कैमरा और एडिडास का सेंसर भी देखने के लिए मिल सकता है| साइट प्रोफाइल में Tata Blackbird के अंदर हमें टॉप मॉडल तक 18 इंचेज के डायमंड कट एलॉय व्हील्स ऑफर दिए जाएंगे|

Tata Blackbird, variety of Colours

  • Orcus White
  • Calypso Red
  • Camo Green
  • Daytona Grey
  • Oberon Black

वहीं लोअर वेरिएंट्स के अंदर हमें 17 इंचेज के एलॉय व्हील का ऑप्शन भी दिया जाएगा| वहीं इस गाड़ी के ORBM फोल्ड अनफोल्ड ऑप्शन के साथ में आएंगे जिनके ऊपर माउंटेड टर्न इंडिकेटर के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग भी रहेगी| रियल में Tata Blackbird के अंदर एलईडी डिफ्यूजर लाइट्स रहेगी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर के साथ में|

Credit @HT Auto-Hindustan Times

वही इस गाड़ी के रियर के अंदर हमें रूफ माउंट स्पॉयलर, रूफ माउंट्स टॉप लैंप, रियर वाइपर वॉशर, डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग सेंसररिवर्स, पार्किंग कैमरा विद डायनेमिक गाइडलाइंस और रिफ्लेक्टर भी दिए जाएंगे, इसके रूफ के फीचर्स के बारे में बात करें तो Tata Blackbird (टाटा ब्लैकबर्ड) के अंदर हमें टॉप मॉडल तक रूफ के ऊपर सार्क फिन,एंटीना रूफ रेल्स और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ देखने के लिए मिल सकता है|

Mileage, माईलेज

Fuel TypeTransmissionARAI Mileage
PetrolManual17.4 kmpl
PetrolAutomatic (Torque-Converter)16.5 kmpl
DieselManual22.4 kmpl
DieselAutomatic (Torque-Converter)22.4 kmpl

जिसके अंदर हमें रेन सेंसिंग के साथ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए N टाइप पिंच भी देखने के लिए मिलेगा ओवरऑल देखने में यह कार काफी ज्यादा मैस्क्युलिन और एग्रेसिव डिजाइन के साथ में आएगी| जिसमें कि अगर हम इसके डाइमेंशन के बारे में बात करें तो Tata Blackbird की लेंथ 4400 mm, विथ 1800 mm और हाइट 1650 mm तक की रहेगी|

वहीं इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस भी 205 mm तक की रहने वाली है| जिसकी वजह से यह गाड़ी काफी ज्यादा ऑफ रोडिंग कैपेबल भी रहेगी| आगे बढ़ते हुए Tata Blackbird के अंदर आने वाले इंजन ऑप्शंस और ट्रांसमिशन ऑप्शंस के बारे में बात करें, तो एक्सपेक्टेड है इस गाड़ी के अंदर हमें तीन इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते है|

Credit @Patrika

पहला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर TGDI टर्बो पैट्रोल इंजन जो कि, लगभग 125 PS की पावर और 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देगा| दूसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर TGDI टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 170 PS  की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टोर्क्व आउटपुट देगा|

Tata Blackbird Specifications

Engine Type1.2-Litre Revotorq Turbocharged Petrol Engine
Displacement1,199 cc
No. of Cylinders3
Power130 bhp @ 5,500 rpm
Torque178 Nm @ 1,750 rpm
Transmission6-Speed Manual or Torque-converter Automatic
Emission StandardBS-6
DrivetrainFWD
Driving Range– km
Diesel EngineUpcoming Tata Blackbird
Engine Type1.5-Litre Revotorq Turbocharged Diesel Engine
Displacement1,497 cc
No. of Cylinders4
Power118 bhp @ 4,200 rpm
Torque270 Nm @ 2,250 rpm
Transmission6-Speed Manual or CVT-Automatic
Emission StandardBS-6
Drive trainFWD

तीसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन जो की 135 ps की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टोर्क्व आउटपुट देगा, जिनके साथ ट्रांसमिशन में हमें सिक्स स्पीड मैनुअल एमटी और टाटा का सेवन स्पीड डीसीए गियर बॉक्स देखने के लिए मिल सकता है|

Credit @Youtube

और जैसे कि हम सब जानते ही हैं टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी के लिए ऑलवेज ड्राइव टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहे हैं| तो काफी ज्यादा चांसेस यह भी हैं कि, Tata Blackbird के अंदर भी हमें आल विल ड्राइव देखने के लिए मिले|

Engine and Transmission Details

Engine Displacement1199 cc
Cylinders04
Valves / Cylinder04
Transmission TypeAutomatic
Drive TypeFront Wheel Drive (FWD)

इस गाड़ी के अंदर हमें आइडल स्टार्ट स्टॉप के साथ,ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे मोड्स भी ऑफर कर सकते हैं| Tata Blackbird के इंटीरियर से पहले इस गाड़ी के प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो इस गाडी का एक्सपेक्टेड प्राइस हमें 10 लाख से लेकर 19 लाख तक का देखने के लिए मिल सकता है|

और इस गाड़ी की इंडिया में एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 2025 के फेस्टिवल सीजन तक की रहने वाली है| इंटीरियर से भी यह कार काफी ज्यादा प्रीमियम और फीचर विच रहेगी, जिसके अंदर हमें फुल लेदर अपॉलस्टोरी ऑफर करी जाएगी|

Tata Blackbird के अंदर हमें टाटा का नया इल्यूमिनेटेड लोगों के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने के लिए मिलेगा टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट के साथ में| इस गाड़ी के अंदर हमें कलर स्क्रीन के साथ एचडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने के लिए मिलेगा|

Credit @Dailynews24

Performance Details

Fuel TypePetrol
Emission Norm ComplianceBharat Stage VI Phase 2 (BS VI 2.0)

इसके अंदर सभी तरह की इनफार्मेशन के साथ एडास के फीचर्स भी रहने वाले हैं| इन्फोटेनमेंट में इस गाड़ी के अंदर हमें 10.25 इंचेज की फ्लोटिंग स्क्रीन दी जाएगी, जिसके अंदर हमें ब्लूटूथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो वायरलेस एप्पल कार प्ले के साथ कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी|

जिसकी मदद से हम गाड़ी के अंदर कई सारे फीचर्स फोन से एक्सेस कर पाएंगे Tata Blackbird के अंदर ड्यूलजॉन AC रहेगा क्लाईमेट कंट्रोल के साथ में, और गाड़ी के अंदर हमें वायरलेस चार्जर का ओपसन भी दिया जाएगा|

इस गाड़ी का क्लब बॉक्स कूल रहेगा और साथी में फ्रंट के अंदर हमें ऑटोमेटिक हैडलाइट्स और ऑटोमेटिक वाइपर्स भी दिए जाएंगे| ड्राइवर साइड आल फोल्ड पावर विंडो के साथ ORBM के कंट्रोल्स रहेंगे, यह गाड़ी पुश बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ आएगी जिसमें हमें कीय लेस एंट्री भी देखने के लिए मिल जाएगी|

Suspension and Handling Details

Steering TypeElectric
Adjustable SteeringYes
Brake TypeDisc (Front)
Credit @Youtube

Tata Blackbird के अंदर एंबिएंट लाइट भी रहने वाली है| वहीं ड्राइवर सीट हमें सिक्सवे एडजेस्टेबल दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट के साथ में| और फ्रंट की दोनों सीट्स के अंदर हमें वेंटिलेशन का ऑप्शन भी देखने के लिए मिल सकता है|

ड्राइवर और को पैसेंजर के लिए हमें आरम रेस्ट वायरलेस चार्जर के साथ कब फोल्डर भी दिए जाएंगे रेयर सीट्स के बारे में बात करें तो रेयर सीट्स हमें 6040 रेसिओ के अंदर देखने के लिए मिलेंगे| जिनके अंदर हमें तीन हैड रेस्ट के साथ केंद्र में आर्म्रेस्ट भी दिया जाएगा कप होल्डर के साथ में|

रियल पैसेंजर के लिए हमें सेपरेट एसी वेंट्स के साथ चार्जिंग प्वाइंट्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट भी दी जाएगी| Tata Blackbird के अंदर एयर प्यूरीफायर भी रहने वाला है| बूट स्पेस के बारे में बात करें तो इस गाड़ी के अंदर हमें लगभग 450 से लेकर 500 लिटर्स तक का बूट स्पेस देखने के लिए मिल सकता है|

जिसमें कि इस गाड़ी के रूप के ऊपर इंटीरियर में हमें एलइडी लाइट्स के साथ सनग्लास होल्डर और एक पैनोरमिक सनरूफ देखने के लिए मिलेगा, इसके अंदर हमें रेन सेंसिंग के साथ और टाइप इंच भी देखने के लिए मिल जाएगा|

360 डिग्री कैमरा जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स

ओवरऑल इस गाड़ी का इंटीरियर देखने में भी काफी ज्यादा लग्जरी रहेगा और फीचर्स के मामले में अप टू डेट रहने वाला है| आगे बढ़ते हुए Tata Blackbird के सेफ्टी के बारे में बात करें तो हम सब जानते हैं टाटा मोटर्स अपनी कार के अंदर काफी ज्यादा जबरदस्त सेफ्टी ऑफर करते हैं|

Credit @HT Auto-Hindustan Times

जिसमें की Tata Blackbird (टाटा ब्लैकबर्ड) एक्सपेक्टेड है की नेक्सोन वाले X1 प्लेटफार्म के ऊपर बनाई जाए| और टाटा नेक्सोन, ने एनकेप के अंदर फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग पहले से ही अचीव कर रखी है|

Tata Blackbird के अंदर हमें सिक्स एयरबैग फ्रंट, पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा भी डायनेमिक गाइडलाइंस और 360 डिग्री कैमरा जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स ऑफर करे जाएंगे| वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर हमें एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल हॉल एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे|

और Tata Blackbird के अंदर हमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी कि ऐडास भी देखने के लिए मिलेगा, इसके अंदर हमें ऑटोनॉमस ब्रेकिंग फॉरवार्ड एंड रेयर कॉलेजों अलर्ट रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लैंड डिपार्चर वार्निंग और लेन चेंज एसिस्ट जैसे कई सारे हाईली एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे|

यानी ये गाडी सेफ्टी के मामले में Tata Blackbird (टाटा ब्लैकबर्ड) काफी ज्यादा जबरदस्त रहेगी|

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155