Tesla बात है 2008 की रात एलोन मस्क निंद में चिल्लाया और उठकर जल्दी से बाथरूम की तरफ गया और वहां पर जाकर उल्टी करने लगे एलॉन मुस्क बहुत हाई स्ट्रेस सिचुएशन को हैंडल कर लेता था|
लेकिन इस साल जो उसने स्ट्रेस झेले है उसने पहले कभी भी नहीं देखा था एलोन मस्क के चलने की भी हालात खराब हो गया था और उसका वजन भी बहुत बढ़ गया था लेकिन वह हाइपर फोकस्ड स्टेट में आ गया था और इसे अपनी दो कंपनी स्पेसएक्स और टेसला Tesla को बचाना था एलॉन मस्क ने अपने छोटे भाई किम्बल मस्क को बुलाया और उसे कहा तुम्हारे बैंक में कितने पैसे हैं|

एलोन मस्क हुए कंगाल
किम्बल ने कहा मेरे पास केवल 375000 डॉलर है जिसे मैं एप्पल के शेयर खरीदे और इन्हीं शेयर्स को बेच के मुझे अपना लोन चुकाना है इस बात पर एलॉन मस्क बोले नहीं लोन रहने दो यह सारे पैसे तुम टेसला Tesla में लगा दो एलॉन मुस्क अपने सारे पैसे अपनी कंपनी टेस्ला में लगा चुके थे और अपने दोस्तों को कॉल करके बोलते थे कि वह भी उसे कुछ पैसे उधार दे दे रोडस्टर गाड़ी बनाने के लिए कई कस्टमर ने गाड़ी की प्री बुकिंग करवा रखी थी|
यानी गाड़ी के लिए उन्होंने पहले पैसे दे दिए थे जो गाड़ियों ने एक साल बाद मिलनी थी अपनी टीम के लाख मना करने के बाद भी एलोन मस्क अपने कस्टमर के लिए सारे पैसे अपनी कंपनी Tesla में लगा चुके थे 2008 के क्राइसिस में सारी कंपनी बंद हो रही थी और कोई भी इन्वेस्टर एलोन की कंपनी के लिए उन्हें पैसे नहीं दे रहा था एलॉन मस्क की वाइफ टीलुरा ने अपने परिवार को लोन की सिचुएशन के बारे में बताया जिस पर टीलुरा के पैरंट्स ने कहा कि हम अपना घर गिरवी रख देते हैं|
और इसे जितने भी पैसे मिलेंगे वह हमे एलोन को दे देंगे लेकिन इन एलोन ने इसके लिए मना कर दिया एलोन की ऐसी हालत देखकर एलोन के दोस्त मार्क जिन कोसा ने कहा यार स्पेस और Tesla टेस्ला में से एक कंपनी को बंद कर दें और एक पर ध्यान दें इस पर लोन मास्क ने कहा यह सवाल मेरे लिए कुछ ऐसा है जैसे कि मेरे पास दो बच्चे हो और मेरे पास उन्हें खिलाने के लिए कम खाना और कोई मुझसे कह रहा हो कि तुम सारा खान एक बच्चे को खिला दोऔर दूसरे को मरने दो|
टेस्ला Tesla के बोर्ड मेंबर्स ने एलॉन मस्क के लिए कंडीशन रखी थी कि अगर टेस्ला की टोटल मार्केट वैल्यू 650 बिलियन डॉलर के आसपास पहुंच जाती है तो उन्हें 100 बिलियन डालर मिलेंगे वरना कुछ भी नहीं जिसका मतलब था कि टेस्ला Tesla की इतनी मार्केट वैल्यूएशन बढ़ाना जीतने की जनरल मोटर्स की भी नही थी जबकि जनरल मोटर्स ने पिछले एक साल में एक करोड़ गाड़ियां बेचीं थी|
18 हजार करोड़ का घाटा

और उनका 80 हजार का प्रॉफिट था जबकि टेस्ला Tesla ने पिछले साल 1 लाख गाड़ियां बेचीं थी और वह 18000 करोड़ के लॉस में थे टेस्ला Tesla बोर्ड मेंबर्स की यह कंडीशन एलॉन मुस्क तभी पूरी कर पाते अगर वह हर हफ्ते 5000 गाड़ियां बना पाए एलोन मस्क को लग रहा था कि यह टारगेट वह किसी भी हालत में पूरा कर लेंगे लेकिन उनकी टीम को उनके इन्वेस्टर्स को और बाकी पूरी दुनिया को लग रहा था कि एलोन ऐसा कभी भी नहीं कर पाएगा|
और बाकी लोगों को यह लग रहा था की एलोन कभी भी इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाएगा यह बात ठीक भी था क्योंकि उस वक्त टेस्ला Tesla फैक्ट्री 1200 गाड़ियां हर हफ्ते बना रही थी और 5000 गाड़ियां बनाने के लिए उन्हें दो सबसे बड़ी मुश्किलों का सामना करना था मुश्किल नंबर एक जो पहले से टेस्ला Tesla की फैक्ट्री थी उसे इतना एफिशिएंट बनाना था कि उस फैक्ट्री में पहले से लगी मशीन से वह 1200 के बजाय 3600 गाड़ियां बनाए जो की नामुमकिन था|
मुश्किल नंबर दो उन्हें 5000 गाड़ियां एक हफ्ते में बनाने के लिए एक नई फैक्ट्री की जरूरत पड़ेगी जिसकी अगर गवर्नमेंट से परमिशन लेनी पड़े तो करीबन 2 साल लग जाएंगे और उनके पास सिर्फ 6 महीने का टाइम था अब इन दो कारणों की वजह से बहुत से लोगों ने टेस्ला का स्टॉक शॉट कर दिया तो जिन्हें शॉट के बारे में नहीं पता तो अगर टेस्ला Tesla के शेयर का प्राइस नीचे गिरता तो यह लोग बहुत पैसे कमाते और टेस्ला Tesla के शेयर को शॉर्ट करने वाले लोगों में दो बड़े नाम शामिल थे|
पहला नाम जिनचिनोश और दूसरे थे बिल गेट्स जिनचिनोश से बहुत ही फेमस ट्रेडर है इन्होंने क्या किया कि उन्होंने दो टीम्स बनाई थी जो की टेस्ला Tesla की फैक्ट्री की हर खबर रख रही थी इन टीम को नाम दिया गया एयरफोर्स टीम और ग्राउंडिंग एयरफोर्स टीम में जिम्चिनोश ने लोगों को नोट्स दे दी जो टेस्ला फैक्ट्री के ऊपर घूमते रहते थे और ग्राउंड टीम में लोग थे जो जमीन से टेस्ट ऑफ फैक्ट्री की वीडियो रिकॉर्डिंग करते थे|
बिल्गेट्स और जिन्चिनोश ने लगाया ज़ासुश

इन दोनों टीम का एक काम था कि यह दोनों यह देखते रहे की टेस्ला Tesla में कितना सामान अंदर जा रहा है और कितनी गाड़ियां हर हफ्ते बनकर बाहर आ रही है इन सबको यकीन था कि 6 महीने में यह सब लोग करोडो कमाएंगे क्योंकि दूर-दूर तक टेस्ला Tesla फैक्ट्री से 1800 से ज्यादा गाड़ियां बाहर नहीं आ रही थी हर हफ्ते 6000 गाड़ियां बनाने के लिए जितने भी पुर्जे चाहिए उन सबको मंगवा लो 6000 गाड़ियों के लिए पुर्जे एलोन इन सबके लिए हमें पैसे देने पड़ेंगे अगर हमें पुर्जों को गाड़ियों में कन्वर्ट न कर पाए तो हम सब बर्बाद हो जाएंगे|
Tesla टेस्ला को बंद करना पड़ेगा एलोन तुम से जो कहा बस वह करो एलोन इस वक्त हाइपर फोकस्ड में थे और इन्होंने चार सबसे बड़े एक्शन किया नंबर एक अब जब तक टेसला Tesla फैक्ट्री से 5000 गाड़ियां बाहर नहीं निकलेगी तब तक मैं इधर ही रहूंगा और फिर एलोन इसके बाद दिन रात अपनी फैक्ट्री टेसला में ही सोए एक्शन नम्बर 2 इंक्रीस द एफिशिएंसी ऑफ थिंग्स एलन मस्क फैक्ट्री में एक-एक पार्ट को चेक कर रहे थे|
और वह अचानक से एक रोबोटिक आरम के पास रुक गए और कहां यह क्या है यह रोबोट स्क्रू टाइट करता है स्क्रू टाइट करता है इतना स्लो इसका इंजीनियर कहां है अभी वह खाना खाने गया है उसे जल्दी बुलाओ मैं यहीं पर हूं जब वह इंजीनियर आया उसने सेटिंग देखी तो वह एलोन को बोला ये इसलिए है|
क्योंकि इसकी सेटिंग ऐसी की गई है कि अपनी20% स्पीड पर चल रहा है इसे हंड्रेड परसेंट स्पीड पर कर दो पर इससे तो नट बोल्ट खराब हो जाएंगे ना कोई बात नहीं तुम इसे फिर भी करो जैसे ही स्पीड हंड्रेड परसेंट पर की गई तो सारे नट टूटने लगे|
एलोन मस्क ने लगाया दिमाग
यह देखकर इलोन बोले इसकी स्पीड मैक्सिमम स्पीड से 70% कर दो जब स्पीड 70% की गई तो सब ठीक चलने लगा और इस स्टेप का टाइम पहले से आधा हो गया|

एक्शन 3 डिलीट द यूजलेस पार्ट्स अलोन अगली मशीन की तरफ बढे और देखा कि यहां पर कार की बेस में रबड लगाया जा रहा है एलोन को लगा कि ईसकी जरूरत नहीं है तो वह बोले यह रबड हम क्यों लगा रहे हैं इस रबड को लगाने में इतना टाइम लग रहा है कि इसकी वजह से कार का ढांचा आगे नहीं बढ़ पा रहा और पूरा आगे का काम रुका पड़ा है इस पर इंजीनियर बोला यह स्ट्रक्चर डिपार्टमेंट के इंजीनियर ने हमें लगाने के लिए कहा था|
उस इंजीनियर को बुलाया ये रबड़ हम क्यों लगा रहे हैं ताकि अगर कभी बाढ़ आती है तो जो गाड़ी का बेस है वह ज्यादा गिला न हो और अगर भीग गई तो गाड़ी का फ्लोर थोड़ा सा जिला हो जाएगा लेकिन इस रबर को लगाने की कोई जरूरत नहीं है इसके बाद एलोन ने हाथ में एक ऑरेंज कलर का स्प्रे लिया और टेस्ला Tesla के फाइव प्रेसिडेंट आफ इंजीनियरिंग को बुलाया|
और उनसे कहा तुम मेरे साथ एक पूरा फैक्ट्री का चक्कर लगाओ हर स्टेप में एलॉन मुस्क रुक कर वाइस प्रेसिडेंट आफ इंजीनियरिंग से पूछने लगे क्या यह स्टेप बहुत जरूरी है कार बनाने के लिए अगर इसका आंसर वह इंजीनियर ना देता तो एलॉन मस्क उस पार्ट के ऊपर एक मार्क कर देते जिसका मतलब था कि इस मशीन को फैक्ट्री से निकाल दिया जाए|
और कार में यह स्टेप करने की जरूरत नहीं एक्शन 4 वर्ल्ड वॉर 2 स्ट्रेटजी एलोन ने अपनी टीम को कहा गवर्नमेंट हमें नई फैक्ट्री Tesla की परमिशन इतनी जल्दी नहीं देगी लेकिन हम एक काम कर सकते हैं देखो जब वर्ल्ड वॉर 2 हो रही थी तो अमेरिका को ज्यादा से ज्यादा बंबर प्लेन बनाने थे तो उन्होंने प्लेन बनाने वाली कंपनी के पार्किंग लोट में ही फैक्ट्री को सेट कर दिया टेंट लगाकर जिसकी वजह से वह और ज्यादा प्लेन बना पाए हम भी एक्जेक्टली ऐसा ही कर सकते हैं|
टेंट लगाकर शुरू की कम्पनी

उनकी टीम ने पार्किंग लोट में ही टेंट लगाकर फैक्ट्री सेट कर दी वहां पर बहुत गर्मी हो रही थी और वर्कर्स को तपती धूप में काम करना पड़ रहा था तो टेस्ला Tesla की टीम ने वहां पर आइसक्रीम के ट्रक खड़े कर दिए ताकि कोई भी वर्कर काम करने पर आइसक्रीम खा सकता है इस टेंट के अंदर कोई भी रोबोट काम नहीं कर रहा था सारे के सारे ह्यूमन वर्कर्स ही थे क्योंकि नए रोबोट लाने के लिए ना तो पैसे थे और ना ही समय इस टेंट में एक दिक्कत और आ रही थी क्योंकि कोई भी कन्वर्जेंस नहीं थी|
तो कैसे कोई भी इंसान इतनी भारी चेचिस को एक से दूसरी जगह लेकर जाए इसका सॉल्यूशन यह निकला की हल्की सी स्लोप बना दी ताकि ग्रेविटी की वजह से इन भारी टुकड़ों को एक से दूसरी जगह ले जाया जा सके|
टारगेट के 6 महीने होने से कुछ दिन पहले ही जुलाई दो 2018 को सुबह की 1:56 में एलोन ने ये ट्वीट किया 7000 गाड़ियां 7 दिन में हार्ट टेस्ला Tesla टीम इस ट्वीट के बाद टेस्ला Tesla का शेयर प्राइस कई गुना बढ़ गया जिमचिनोश और बिल गेट्स और जितने भी शॉट सेलर्स थे जो कि यह मानकर चल रहे थे कि एलॉन मस्क कभी भी 5000 गाड़ियां एक हफ्ते में नहीं बना पाएंगे उन्होंने कुल मिलाकर 15.38 बिलीयन डॉलर्स पैसे लूज कर दिए|
बिल्गेट्स को हुआ 14 हजार करोड़ का घाटा

यानी 180000 करोड रुपए लूज कर दिए इतना पैसा है कि इसमें यह शोर्ट सेलर मिलकर 14 बुर्ज खलीफा बनवा सकते थे बिल गेट्स ने टेस्ला Tesla शेयर को शॉर्ट कर की करीबन खुद 14 हजार करोड रुपए गवाए|
लेकिन आखिर में 6000 गाड़ियों का सामान मांगते हैं सेल्फ कॉन्फिडेंस और उसके बाद पार्ट 3 में वह एक्चुअल में एक्सट्रीम हार्ड वर्क करते हैं हद पार मेंहनत अपनी टेस्ला Tesla की फैक्ट्री मार्केट टेबल के नीचे सोते हैं एक सोफे में सोते हैं और यह होती है एक्सट्रीम हार्ड वर्क और फाइनली अपने गोल को अचीव कर लेते हैं|
बल्कि उल्टा हुआ 7000 गाड़ियां एक हफ्ते में बनाकर दिखा दिया एलोन मुश्क ने