Top 10 Richest Cricketers in the World

क्या आपने सोचा है कि दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स Top 10 Richest Cricketers in the World आखिर कितना कमाते हैं 30 करोड़ के शानदार बंगला से लेकर ढाई सौ करोड़ के प्राइवेट जेट तक इन क्रिकेटर्स ने फील्ड के बाहर भी अपनी अंपायर खड़ी की है|

तो आज हम इन्हीं Top 10 Richest Cricketers in the World की बात करेंगे और नंबर एक तो आपको शौक कर देगा क्रिकेट की दुनिया में हिटमेंन के नाम से जाना जाने वाले यह खिलाड़ी वर्ल्ड का 10th रिचेस्ट क्रिकेटर है टीम इंडिया के लिए 2007 और 2024 का T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित की नेट वर्थ 315 करोड़ है|

रोहित शर्मा की सलाना सेलरी

सलाना 7 करोड़ की सैलरी लेने वाले रोहित मेजोरिटी एंडोर्समेंट से कमाते हैं रोहित CEAT dream11 और मैगी जैसे ब्रांड के एंबेसडर है जिससे ऊपर डील 3 से 5 करोड़ तक चार्ज करते हैं अपार्ट फ्रॉम ब्रांड शर्मा जी ने लगभग 24 स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट भी की हुई है और अपने 17 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने अभी तक 194 करोड़ कमाए हैं जिन्हें वो खर्च ने से शरमाते नहीं|

Credit @RepublicWorld

चाहे 3 करोड़ की उरुष हो या 30 करोड़ का घर हिटमैन रियल लाइफ में भी काफी इंप्रेसिव है इंडियन कप्तान की तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी Top 10 Richest Cricketers in the World की रेस में ज्यादा पीछे नहीं 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ODI वर्ल्ड कप जीतने के बाद 330 करोड़ की नेटवर्थ के साथ बेट कमिस दुनिया के 9 सबसे अमीर क्रिकेटर है|

उन्होंने कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस और लीडरशिप क्वालिटीज से क्रिकेट दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है शायद इसीलिए 2024 आईपीएल में SRH ने उन्हें 20 करोड़ में खरीदा था लेकिन अलग इंडियन प्लेयर्स बेट कमिंस का प्रायमरी सोर्स आफ इनकम एड्स की जगह उनका ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट है जहां से वह यह सारे 16.5 करोड कमाते हैं|Top 10 Richest Cricketers in the World

2014 आईपीएल में डेब्यू करने वाले बेट कमिस ने आईपीएल से लगभग 65 करोड़ से ज्यादा कमाई इसके अलावा कमेंसड dream11 न्यू बैलेंस और हुबली जैसे ब्रांड के साथ एंडोर्समेंट डील भी करते हैं लेकिन इनकी बात करें तो बेट कमिन्स के पास ऑस्ट्रेलिया में 78 करोड़ का विक्टोरियन घर है जिसमें रेंज रोवर मर्सिडीज़ और फरारी 488 जैसी लक्जरी गाड़ियां शान से खड़ी होती है|

रिटायरमेंट के बाद वीरू की इनकम

हमारे नेक्स्ट प्लेयर सिर्फ अपनी बैटिंग या कमेंट्री के लिए नहीं अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं नजफगढ़ इंडियन क्रिकेट के सबसे एग्रेसिव बैट्समैन में से एक रहे हैं करियर में मोस्ट ट्रिपल हंड्रेड बनाने से लेकर बतौर कप्तान मैक्सिमम रन स्कोर करने तक सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग ब्रांड बनाया है 350 करोड़ की नेटवर्क के साथ सहवाग दुनिया के 8 Top10 Richest Cricketers in the World और इंडिया के फिफ्थ सबसे अमीर क्रिकेटर है|Top 10 Richest Cricketers in the World

Credit @India Today

रिटायरमेंट के बाद वीरू की इनकम का प्रायमरी सोर्स एंडोर्समेंट और टीवी कमेंट्री है एडीडास बूस्ट और सैमसंग मोबाइल जैसे बड़े ब्रांड के साथ जुड़ने से वह मंथली चार करोड़ से ज्यादा कमाते हैं इतना ही नहीं वीरू अपने ट्वीट से भी 25 करोड़ तक कमा लेते हैं लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात करें तो सहवाग के पास एक लिमिटेड एडिशन बेंटले फ्लिंग्स पर और दिल्ली के हौज खास में 15 करोड़ की लाजवाब बंगला है|Top 10 Richest Cricketers in the World

इतनी नेटवर्क के साथ वीरू सिर्फ ग्राउंड पर ही नहीं और फील्ड भी सुपरहिट नेक्स्ट बात करते हैं क्रिस गेल की जो सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड पर है नहीं बल्कि रिचेस्ट के मैदान में भी एक यूनिवर्सल बॉस है 390 करोड़ की नेटवर्क के साथ गैल दुनिया के 7 सबसे अमीर क्रिकेटर है वैसे बोर्ड से उन्हें एनुअल 20 करोड़ मिलते हैं लेकिन उनकी मेजर इनकम सोर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट और एंडोर्समेंट से आती है|

जिसमें मेजर कंट्रीब्यूशन आईपीएल का है जहां से उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा कमाई स्पार्टन स्पोर्ट्स जियो और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड के साथ जुड़ने से वह एंडोर्समेंट से अभी तक 80 करोड़ तक कमा चुके हैं लास्टली क्रिश गेल अपने बार ट्रिपल सेंचुरी 33 से सालाना करोड़ों कमाते हैं लग्जरी की बात करें तो जेल का जमैका में 20 करोड़ का 3 स्टोरी बंगलो है|

प्रिंस ऑफ़ पेरिनर कहे जाने वाले ब्रेन लारा

जिसमें स्विमिंग पूल्स स्पोर्ट ग्राउंड स्पोर्ट्स जोन और बार भी है कार के मामले में भी क्रिश गेल काफी आगे उनके पास एक 24 कैरेट गोल्ड बेंटली है जिसकी कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है उसके अलावा उनके गेराज में फेरारी मर्सिडीज़ और ऑडी R8 जैसी छोटी गाड़ियां भी है|

Credit @IndiaTV News

क्रिश गेल की तरह प्रिंस ऑफ़ पेरिनर कहे जाने वाले ब्रेन लारा भी Top 10 Richest Cricketers in the World रिचेस्ट क्रिकेट की सूची में ज्यादा पीछे नहीं अपनी एग्रेसिव बैटिंग और अन मैचएबल रिकॉर्ड्स के लिए मशहूर लारा को वेस्टइंडीज का ग्रेटेस्ट बैट्समैन कहा जाता है सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर भी उन्हीं के नाम है|

497 करोड़ की नेटवर्क के साथ लारा दुनिया के सिक्स सबसे अमीर क्रिकेटर है लेकिन नेटवरथ का सबसे बड़ा हिस्सा उनके एंडोर्समेंट और ऐड से आता है इसके अलावा तीन करोड़ वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच होकर कमाते हैं लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात करें तो लारा का घर पार्ट ऑफ स्पिन त्रिनिदाद के प्राइवेट खेल पर बना है|

जहां से अटलांटिक ओशन का व्यू मिलता है 497 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ब्रेन लारा सिर्फ क्रिकेट के प्रिंस नहीं बल्कि वेल्थ के भी प्रिंस है नेक्स्ट स्टेप रिकी पोंटिंग जिनका नाम सिर्फ उनकी बैटिंग और कैप्टंसी के लिए नहीं बल्कि उनके नेट वर्थ के लिए मशहूर है पोंटिंग जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे सक्सेसफुल कैप्टन रहे हैं अब 580 करोड़ की नेटवर्क के साथ दुनिया के 5th टॉप रिचेस्ट क्रिकेटर है|

रिक्की पोंटिंग की यह वाली कमाई

रिक्की पोंटिंग की यह वाली कमाई 82 करोड़ के आसपास है जिसमें आईपीएल कोचिंग है Top 10 Richest Cricketers in the World

आईपीएल कोचिंग एंडोर्समेंट और कमेंट्री सब शामिल है आजकल मैं उनकी इनकम का मेजर सोर्स आईपीएल कोचिंग है जहां से आज दिल्ली कैप्टन हेड कोच पोंटिंग ईयरली 3 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं आईपीएल के अलावा उनका ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड से रिटायरमेंट फंड और कमेंट्री गीक्स भी उन्हें अच्छी कमाई देते हैं एडीडास कोका-कोला और रेक्सोना जैसे ब्रांड के साथ डील्स करने से उनकी एनुअल एंडोर्समेंट इनकम 32 करोड़ के आसपास है|

Credit @IndiaTV News

लग्जरी की बात करें तो पोंटिंग के पास मेलबर्न में 82 करोड़ की कोठी है और तो और 2019 में उन्होंने अपनी वाइफ के लिए 29 करोड़ का बीच हाउस भी ख़रीदा था पोंटिंग कोवैसे तो कर का वैसे तो कर कितना शौक नहीं है इसलिए हर जगह वह अपनी सस्ती मर्सिडीज़ स में ही देखते हैं सिमिलरिटी हमारे नेक्स्ट प्लेयर भी भारत के सफल कप्तानों में से एक है|

2003 वर्ल्ड कप फाइनल और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने इंडिया को टॉप पर पहुंचा था आज 700 करोड़ की नेटवर्थ के साथ गांगुली इंडिया के रिचेस्ट किक्रेटर में शामिल तो है ही साथ में वर्ल्ड लेवल पर भी वह फोर्थ रिचेस्ट क्रिकेटर है अपने 16 साल की इंटरनेशनल करियर आईपीएल अर्निंग्स और ब्रांड एंडोर्समेंट ने उन्हें यह फाइनेंशियल सक्सेस दिलाई है|

वर्ल्ड लेवल पर फोर्थ रिचेस्ट क्रिकेटर

पूमा डीटीसी का my11circle जैसे ब्रांड के एंबेसडर बनने से वह पर डील 2 से 3 करोड़ तक कमाते हैं अपने 5 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने कुल मिलाकर 16 करोड़ तक कमाए हैं और यही नहीं अपने प्लेईंग इयर्स के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट के रूप में उन्होंने 5 करोड़ सलाना सैलरी भी Top 10 Richest Cricketers in the World

विद्रोह करी है उनके परचेस की बात करें तो गांगुली का कोलकाता वाला घर 7 करोड़ का है और उसके अलावा ग्लोबल स्टेट पोर्टफोलियो में लंदन का 2 बीएचके अपार्टमेंटभी शामिल है|

credit @OpIndia

गांगुली की कार कलेक्शन में ऑडी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी है हमारे नेक्स्ट क्रिकेट है सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि रिचेस्ट की Top 10 Richest Cricketers in the World दुनिया में भी किंग है मैं बात कर रहा हूं विराट कोहली की जो दुनिया में थर्ड मोस्ट फॉलोज एथलीट है बट दो यू नो 1050 करोड़ की नेटवर्क के साथ कोहली दुनिया के थर्ड सबसे अमीर क्रिकेटर भी है|

कोहली को BCCI के ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 7 करोड़ एनुअल सैलेरी मिलती है और आईपीएल में आरसीबी के लिए विराट 15 करोड़ पर सीजन पर खेलते हैं पॉप्स के हिसाब से किंग हर साल 200 करोड़ से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं जिसमें पूमा एडीडास एमआरएफ जैसे कई ब्रांड उन्हें 7 से 10 करोड़ पर डील देते हैं|Top 10 Richest Cricketers in the World

और बस इतना ही नहीं विराट का खुद का लग्जरी ब्रांड 18b है जो उनके जर्सी नंबर 18 पर बेस्ड है इसी ब्रांड की वजह से इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट से विराट कोहली 7 करोड़ तक कमा लेते हैं अब बात करने कोहली की लविश लाइफस्टाइल की तो उनका 34 करोड़ का मुंबई में फ्लैट है और 80 करोड़ का गुड़गांव में बंगलो चार चार करोड़ की लग्जरी बेंटली कार के अलावा किंग की 70 लाख की डेटोना वॉच भी उनकेवने ब्रांड को फुली जस्टिफाई करती है|

धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर है

अब नेक्स्ट 1100 करोड़ की नेटवर्क के साथ धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर है धोनी ने अपने लीडरशिप से इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है और तो और धोनी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के ही नहीं बल्कि आईपीएल के अभी सबसे सक्सेसफुल कैप्टन रहे हैं इसी के चलते धोनी की एनुअल अर्निंग अब 50 करोड़ से ज्यादा है|Top 10 Richest Cricketers in the World

credit @Instafeed

जिसमें से 11 करोड़ वह आईपीएल से कमाते हैं 16 आईपीएल सीजन में धोनी ने 188 करोड़ से ज्यादा कमाई हैं जिसकी वजह से वह आईपीएल हिस्ट्री के हाईएस्ट अर्निंग क्रिकेटर है उसके अलावा एंडोर्समेंट से भी उनकी नेटवर्क का एक बड़ा हिस्सा आता है जहां एयरसेल पेप्सी और रीबॉक जैसे ब्रांड के साथ उनके तीन से छह करोड़ पर डील का कॉन्ट्रैक्ट है|

धोनी का लग्जरियस लाइफस्टाइल भी किसी किंग से काम नहीं उनका रांची फार्म हाउस पुणे और देहरादून में प्रॉपर्टीज और मुंबई में उनका नया घर सब उनके वेल्थ को दिखाते हैं साथ ही धोनी के भारत वेंचर्स जैसे कि रांची रेस चेन्नई एनएफसी और 7 फुटवियर ब्रांड उनकी स्मार्ट इन्वेस्टमेंट को रिफ्लेक्ट करते हैं हमारे फेरारी कावासाकी और फायरबर्ड जैसे लग्जरी व्हीकल उनके कार कलेक्शन का हिस्सा है|

अब बात करते हैं Top 10 Richest Cricketers in the World रिचेस्ट क्रिकेटर की जो ऑन पेपर वैसे तो अजय जडेजा है लेकिन उनकी मेजोरिटी वेल्थ उन्होंने इन्हेरीट की है इसलिए उनसे मूव ऑन करते हुए अब हम बात करेंगे रिचेस्ट क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड की जिन्हें लोग गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जानते हैं अपनी 100 सेंचुरी और मोस्ट रन के साथ यह नाम क्रिकेट दुनिया में अमर है|

नंबर एक पर है गॉड ऑफ़ क्रिकेट

1400 करोड़ की नेटवर्क के साथ सचिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर है अपने पैरेलल कैरियर अचीवमेंट के अलावा सचिन ने स्मार्ट बिजनेस वेंचर्स और इन्वेस्टमेंट से अपने वेल्थ को इतना बेल्ट किया है उनकी वेल्थ का सबसे बड़ा हिस्सा उनके ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है जहां वह कोका-कोला बीएमडब्ल्यू और एडीडास जैसे ब्रांड के साथ एनुअल 20 से 22 करोड कमाते हैं|

Credit @Primes World

रिटायरमेंट के बाद एंडोर्समेंट के अलावा सचिन अपनी नेटवर्क इन्वेस्टिंग से बढ़ते हैं जैसे की 2023 में उन्होंने एग्जाम इंजीनियरिंग लिमिटेड में 5 करोड़ इन्वेस्ट किए थे जो 2024 तक उनके इक्विटी शेयर की वैल्यू 400 करोड रुपए तक पहुंच गई थी बात करें उनकी लाइफ स्टाइल की तो सचिन का मुंबई और लंदन दोनों जगह घर है|Top 10 Richest Cricketers in the World

जिनकी वैल्यू डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा है फेरारी बीएमडब्ल्यू और उरुष जैसी गाड़ियों के साथ सचिन ढाई सौ करोड़ का प्राइवेट जेट भी ऑन करते हैं अपनी इन्हीं वेंचर्स और गोड लेवल क्रिकेट की वजह से सचिन रिचेस्ट क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड है| Top 10 Richest Cricketers in the World


Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155