बात करेंगे उन Top 10 Upcoming Movies आने वाली 10 फिल्मों की जिनमे बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन करने का दमदार पोटेंशियल है|
Top 10 Upcoming Movies: जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन किया है| वह फिल्म है दंगल, जिसने पूरे देश में धमाल मचाया था, जी हां दंगल ने वो कर दिखाया था जो किसी और फिल्म के लिए सपना जैसा लगता है|
अब बात आती है, कि अगली कौन सी फिल्म 2000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है|
अनटाइटल्ड एटली और सलमान खान’स मूवी
चलिए जानते है, उन फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है|

नंबर 1: A6 और Sikandar : अनटाइटल्ड एटली और सलमान खान’स मूवी, यह फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार की अब तक की सबसे धाकड़ और धमाकेदार फिल्म होने वाली है| Top 10 Upcoming Movies
इस फिल्म में मिलने वाले हैं साउथ और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और कमल हसन सर जी हां,अब आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ अफवाह है, लेकिन इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट खुद एटली कुमार सर ने किया है|
और मजेदार बात यह है की फिल्म का टीचर भी इसी साल सलमान भाई के जन्मदिन पर रिलीज होगा| मतलब सलमान भाई का बर्थडे और फ्रेंड्स का गिफ्ट दोनों फुल ऑन धमाल, इस फिल्म को लेकर सिर्फ फेंस ही नहीं खुद एटली कुमार जी भी मिशन 2000 करोड़ की तैयारी में है| Top 10 Upcoming Movies
एटली जी का कहना है इस बार 1000 करोड नहीं सीधा 2000 करोड़ का बिजनेस करेंगे लगता है वह बॉक्स ऑफिस पर रेस लगाने का मूड बन चुके हैं| यह फिल्म इंडियन सिनेमा के हाई वोल्टेज ड्रामा का लेवल एकदम सैटर्न रॉकेट की तरह ऊंचा कर देगी| Top 10 Upcoming Movies
और आप तो जानते ही हैं एटली कुमार जी के शोज हमेशा बड़े लेवल पर होते हैं| इस बार उन्होंने तय किया है की फिल्म को इतना बड़ा बनाएंगे की दर्शक थिएटर से बाहर आते ही बोलेंगे भाई सलमान और कमल ने तो दिल जीत लिया| 2026 तक इस फिल्म को देखने की उम्मीद कर सकते हैं|
आपको क्या लगता है कि यह फिल्म 2000 करोड़ के क्लब में एंट्री मरेगी या फिर एटली जी का सपना शीशे की तरह टूट कर चकनाचूर हो जाएगा| Top 10 Upcoming Movies
800 करोड़ की बजट वाली धासु फिल्म

नंबर 2: SSMB 29: महेश बाबू की आने वाली एक ऐसी जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है जिसे देखकर आपका दिल बोलेगा क्या बात है, इस बार महेश बाबू हमें एकदम जंगली लुक में नजर आएंगे|
और यह फिल्म डायरेक्ट करेंगे खुद इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े मास्टर धुरंधर एसएस राजामौली जी, अब मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में साउथ के पावर हाउस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, और वह भी नेगेटिव रोल में, मतलब विलन ऐसा होगा कि आप खुद सोचने लगेंगे|
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का बजट भी कोई छोटा-मोटा नहीं है इसे बनाया जा रहा है 800 से 1000 करोड़ के बीच के धांसू बजट में, और वह भी पेन इंडियन वर्ल्ड वाइड लेवल पर एसएस राजामौली जी का नाम सुनते ही समझ आ जाता है, कि बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन तो मामूली बात होगी|
आखिर कर ये वही इंसान है जिन्होंने बाहुबली 2 और ट्रिपल आर जैसी ब्लॉकबस्टर से बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था| और इस बार उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू होंगे जिनके साथ-साथ हॉलीवुड के कुछ बड़े एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे| Top 10 Upcoming Movies
अब सोचिए जंगल का एडवेंचर धांसू विलन महेश बाबू का स्टाइल और एसएस राजामौली सर का डायरेक्शन और ये कोंबो बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं करेगा तो क्या करेगा| रिपोर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 2027 तक रिलीज होगी|
आपको क्या लगता है महेश बाबू और राजामौली सर की यह जोड़ी 2000 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी या नही|
हॉलीवुड वाले भी हो जायेंगे हैरान

नंबर 3: Vikram2: सबसे बड़ी और धमाकेदार फिल्म विक्रम 2 का इंतजार खत्म होने वाला है| यह फिल्म लोकी यूनिवर्स का एंड गेम बनने जा रही है| जहां आपको लोकी यूनिवर्स का हर एक धांसू कैरेक्टर एक साथ देखने को मिलेगा| सोचिए दिल्ली विक्रम रोलेक्स और लियो ये सब एक ही टीम में नजर आएंगे|
मतलब यह की एक्शन क्रिया और ड्रामा का डबल धमाका तैयार है| इस बार रोलेक्स जैसे बड़े गैंगस्टर को मारने के लिए दिल्ली विक्रम और लियो मिलकर जो धमाल मचाने वाले हैं, उसकी तो फैंस ने पहले ही एडवांस में सिटीया बजा दी है| ये तो तय है कि यह फिल्म सिनेमा घरों में नहीं दिलों के थिएटर में भी हाउसफुल रहेगी|
अब आते हैं असली मुद्दे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे बड़े सुपरस्टार्स का पूरा मेला है कमल हसन जी सूर्य जी कार्थी जी और थालापती विजय इतने सारे बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ यह फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन तो ऐसे करेगी, जैसे बच्चों का खेल हो| Top 10 Upcoming Movies
और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे लोकेश जी,और वह भी इतने बड़े लेवल पर की हॉलीवुड वाले भी सोचेंगे यह हमारा काम कौन छीन रहा है| थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि यह धमाकेदार फिल्म हमें 2027 से 2028 के बीच देखने को मिलेगी| तो आप लोग क्या सोचते हैं इतने सारे सुपरस्टार्स के साथ क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी| Top 10 Upcoming Movies
रॉकिंग स्टार यश फिर से होंगे वायलेंस

नंबर 4: KGF3: चर्चा हर तरफ है और क्यों ना हो रॉकिंग स्टार यश फिर से वायलेंस और गैंगस्टर स्टाइल में तहलका मचाने वाले हैं| रॉकी भाई इस बार मॉन्स्टर के साथ-साथ गैंगस्टर का भी डबल धमाका करते नजर आएंगे|
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है मास्टर माईन्ड प्रशांत नील और इस बार लेबल इतना बड़ा है| कि आपका मूड केजीएफ मोड में सेट हो जाएगा| फिल्म की कहानी हमें 1978 से लेकर 1981 तक के सफर पर ले जाएगी|
सोचिए 3 साल में रॉकी भाई ने क्या-क्या कारनामे किए होंगे,KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके गदर मचा दिया था| अब चैप्टर 3 के लिए हाईप ऐसा है, कि लगता है 2000 करोड़ का बवाल मचाने वाला है|
क्योंकि भाई एक तरफ तो इंडिया के सबसे दमदार डायरेक्टर प्रशांत नील है और दूसरी तरफ पैन इंडियन सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश| यह फिल्म हिट तो होना ही है, यह फिल्म 2027 तक आ सकती है, तो फ्रेंड्स तैयारी करो रॉकी भाई के नए गदर के लिए| क्या लगता है आपको यह फिल्म 2000 करोड़ का क्लब में यह फिल्म एंट्री लेगी या नहीं|
नंबर 5: Tiger vs Pathan: टाइगर वर्सिस पठान यह सिर्फ एक फिल्म नहीं एक्शन का महायुद्ध होने वाला है| शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी इस बार आमने-सामने होगी और यह तो तय है, कि इस लड़ाई में स्क्रीन हीलेगी पॉपकॉर्न उड़ेगा और फैंस की सीटिया गूंजेगी|
इस बार आमिर खान नेगेटिव रोल में दिखेंगे

अब बात करते हैं इस फिल्म के डायरेक्टर की यह है बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन मास्टर सिद्धार्थ आनंद जी, जिन्होंने इस बार ऐसा मसाला तैयार किया है, कि सिनेमा हॉल में आग लग जाएगी आग का मतलब है एक्साइटमेंट वाली फायर|
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में हमें जिम और कबीर का तड़का भी मिलने वाला है| कैमियो में दोनों अपना जलवा बिखेरेंगे,और साथ ही स्टोरी में चार चांद लगाएंगे|
अब बात करते है सबसे मजेदार ट्विस्ट पर आमिर खान, इस बार आमिर खान नेगेटिव रोल में दिखेंगे सुना है फैंस ने तो पहले ही डिमांड कर दी थी कि हमें आमिर खान को विलन के रोल में देखना है और प्रोड्यूसर ने कहा लो भाई आपके लिए स्पेशल डिलीवरी| और यह तो आप भी मानते हो कि जब बॉलीवुड के तीनों खान सलमान शाहरूख और आमिर एक साथ स्क्रीन पर आएंगे तो सिर्फ बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि पूरा देश दहल जायेगा|
फैंस का कहना है कि यह फिल्म 2000 करोड नहीं 3000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है| वैसे मुझे तो लग रहा है कि 5000 करोड़ तक भी पहुंच सकती है, अब बड़ा सवाल यह फिल्म कब आएगी यह फिल्म 2028 में रिलीज होने वाली है|
आप लोगो का क्या ख्याल है, यह फिल्म 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं|
सनी देओल बने हनुमान

नंबर 6: Ramayan: रामायण सनातन धर्म की आने वाली एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है| इस फिल्म में हमारे चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आएंगे|
वहीं सीता माता के रोल में साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस साई पल्लवी नज़र आएँगी, मजा तब आएगा जब रावण के किरदार में रॉकिंग स्टार यश अपनी दमदार एंट्री मारेंगे| और बजरंगबली का रोल निभाने के लिए आ रहे है हमारे ढ़ाई किलो के हाथ वाले सनी देओल| Top 10 Upcoming Movies
इस मास्टर पीस को डायरेक्ट कर रहे हैं, नीतीश तिवारी जो दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं| उनकी डायरेक्शन का जलवा देखकर लगता है, कि यह फिल्म 700 या 800 करोड़ के बजट में तैयार की जा रही है|
लेकिन परदे पर इसके इफेक्ट्स और स्टार पावर 2000 करोड़ का कलेक्शन करवा सकते हैं| अब सोचो रणबीर कपूर जिनकी हाल ही में आई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार किया, और रॉकिंग स्टार यश जिनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 1200 करोड़ की कमाई की जब यह दोनों मिलकर राम और रावण का रोल प्ले करेंगे तो सिनेमा हॉल में कुर्सियां तोड़ने का रिकॉर्ड भी बन सकता है|
और यह फिल्म 2025 की दिवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है| आप को क्या लगता है क्या रणबीर और यश की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का रामबाण चलाएगी|
रणवीर और वांगा की जोड़ी पड़ेगी सबपे भारी

नंबर 7: Spirit: स्पिरिट प्रभास की मोस्ट वायलेंट गैंगस्टर फिल्म, तो तैयार हो जाइए क्योंकि प्रभास इस बार स्क्रीन पर वायलेंस का बाप लेकर आ रहे हैं| उनकी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में वह एक वायलेट पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, जो खून खराबे का नया लेवल सेट करने वाले हैं|
और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, वही जो वायलेंस के किंग माने जाते हैं संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ एनिमल जैसा ब्लॉकबस्टर बनाया है| जितना एक्साइटमेंट रणवीर और वांगा की जोड़ी में था उससे डबल एक्साइटमेंट प्रभास और वांगा के कोंबो में है|
सोचिए जब एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का कलेक्शन किया तो यह नई जोड़ी 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी या नहीं, यह फिल्म बनेगी पूरे 400 करोड़ के बजट में और वह भी पैन इंडियन लेवल पर, मतलब प्रभास और वांगा मिलकर ऐसा गैंगस्टर मसाला पकाएंगे जिसे देखने के बाद फैंस बोलेंगे भाई वायलेंस हो तो ऐसा हो|
यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होने वाली है, अब आप लोग बताओ आपके हिसाब से यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन करेगी| Top 10 Upcoming Movies
पुष्पा भाऊ एक बार फिर लौट चुके है

नंबर 8: Pushpa2: एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमे हमारे फेवरेट पुष्पा भाऊ एक बार फिर लौट चुके है| वही एटीट्यूड वही दमदार डायलॉग, अब बात करते है इस फिल्म के हाईप की जो सिर्फ इंडिया ही नही बल्कि पूरे देश विदेश में हाल यह है, की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ कमा लिए हैं|
वह भी सिर्फ डिजिटल राइट्स और ओटीटी राइट्स बेचकर अब आप खुद सोचिए जब फिल्म रिलीज हुई तो पुष्पा भाऊ का स्वैग बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाई थी| इस फिल्म को सुकुमार जी ने डायरेक्ट किया है|
और सुनने में आया है की फिल्म का बजट 500 करोड़ से ऊपर है मतलब अल्लू अर्जुन भाई के डायलॉग से लेकर एक्शन सींस तक हर चीज फैन इंडियन और वर्ल्ड वाइड लेवल पर प्लान की गई है| अब मजेदार बात यह है कि इस फिल्म का इतना ज्यादा हाइप है, कि लोग कह रहे हैं पुष्पा 2 वह फिल्म है जो 2000 करोड़ का कलेक्शन करने का दम रखती है|
यह तो बॉक्स ऑफिस की बात है, असली सवाल यह है कि पुष्पा भाऊ का बगीचा इस बार किसका सफाया करेगा| पुष्पा2, 6 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है| क्या आप मानते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन करेगी या फिर यह सिर्फ फैन के दिलों में कलेक्शन करेगी|
सिनेमा हॉल के पर्दे छोटे पड़ जाएंगे
नंबर 9: Coolie: क्या आप तैयार है सुपरस्टार रजनीकांत सर की अगली धमाकेदार फिल्म के लिए इस बार रजनीकांत सर गोल्ड स्मगलिंग करते हुए नजर आएंगे| और यह फिल्म कोई साधारण नहीं बल्कि सुनामी लेवल की ब्लॉकबस्टर बनने वाली है| लोकेश कंगराज जी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं| Top 10 Upcoming Movies

और उन्होंने इसे इतना बड़ा बना दिया है, कि सिनेमा हॉल के पर्दे छोटे पड़ जाएंगे फिल्म की स्टार कास्ट देखकर तो ऐसा लग रहा है| जैसे इंडियन सिनेमा के सारे सुपर हीरो एक ही फिल्में आ गए हो, इस फिल्म में तेलुगू इंडस्ट्री से नागार्जुन कन्नड़ इंडस्ट्री से उपेंद्र राव मलयालम इंडस्ट्री से सुबीन शाहिद और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकार होंगे|
और सरप्राइज एलिमेंट हमारे आमिर खान कर भी एक कैमियो में देखेंगे, वह भी धमाकेदार लुक में इस फिल्म का स्टारडम और डायरेक्शन इतना खतरनाक होगा, कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डका खेल ही बदल जाएगा|
2000 करोड़ का कलेक्शन तो छोटा टारगेट लगता है| क्योंकि रजनीकांत सर और लोकेश जी का कंबीनेशन है सुनामी और बज्रपात और ये फिल्म 2026 तक आपके नज़दीकी सिनेमा घरो में धमाल मचाने आएगी|
क्या यह फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन करेगी या इसे और ऊपर जाना चाहिए|
यह थी वह बड़ी-बड़ी फिल्में जो आने वाले टाइम में बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है|