Toyota Rumion V 7seater Neodrive 2024 model

Toyota Rumion V 7Seater अगर आपकी फैमिली में 7 लोग हैं और आपके पास बजट बना रहा है 10 से 12 लाख का तो एक कार के बारे में बताने वाले है|

Toyota Rumion V 7Seater जो की आती है टोयोटा की तरफ से जिसमें कि आगे दो लोग बैठ सकते हैं काफी प्रॉपर स्पेस है इन फैक्ट की इसकी मिडिल रूम में भी तीन लोग आराम से बैठ सकते है बहुत बड़ा स्पेस है उससे भी ज्यादा अगर आपकी फैमिली में दो बच्चे हैं तो वह पीछे ही बैठ सकते हैं तो यह प्रॉपर 7 सीटर है|

और इसको बोलते हैं Toyota Rumion V 7Seater टोयटा रोमियो वैसे तो आप इस कार को जानते होंगे मारुति की तरफ से भी आती है अर्टिगा लेकिन यह जो है यह रोमियो है टोयोटा की तरफ से और टोयोटा करता है कुछ डिफरेंट टाइप आफ आफरिंग जिसमें कि इस गाड़ी के रेट रखें ऑन 12 लाख 33000 की कार है पीछे से तो अच्छी दिखती है यह रूमी ऑन है इसकी यह वर्जन जो है यह न्यू ड्राइव V और V क्योंकि यह माइल्ड हाईवे है बट उससे पहले अगर देख ले तो इसमें बूट स्पेस की भी कमी नहीं है|Toyota Rumion V 7Seater

माइल्ड हाई ब्रीड इंजन क्या होता है

200 प्लस का बूट स्पेस है अगर आपको ज्यादा सामान रखने और पांच लोग बैठ रहे हैं तो इन पीछे की सीट को आगे की तरफ कर लीजिए और यह जो है आपका बहुत बड़ा एक बूट स्पेस बन जाएगा जिसके अंदर पूरे बड़े-बड़े लगेज रख सकते हैं|

credi @Toyota motors

इसको सरल लफ्जों में समझते हैं तो यह जैसे आप इंजन देखते हैं हर एक गाड़ी में ऐसे दिखता है बस माईल हाइब्रिड इंजन में आपको कुछ इलेक्ट्रिक वायर्स भी देखने को मिलेगा और वो क्या करती है एक छोटी सी मोटर होती है वह इंजन के साथ चिपक जाती है और जब इनिशियल टॉप चाहिए होता है कार को तो वह कंबशन यानी कि पेट्रोल ना जलाकर ज्यादा कार को मूव करने में हेल्प करती है उसको बोलते हैं माइल्ड हाइब्रिड इंजन Toyota Rumion V 7Seater

इसकी वजह से इस कार का जो इनिशियल पिकअप होता है वह भी बढ़ जाता है जब आप रेड लाइट पर खड़े होंगे तो अपने आप जब ऑफ हो जाएगी तो अंदर की चीज चलेंगी क्योंकि इसके अंदर एक्सेप्टेड बैटरी लगी होती है और इस प्राइस ब्रैकेट में जो 12 लाख 33000 का एक शोरूम जो यह रेट है इस प्राइस पैकेट के अंदर इतनी बड़ी सी कार  बना देता है जो की अंदर से भी काफी रूमी लगती है और पावर भी अच्छी खासी फैमिली कार जितनी देगी जैसे की 101BHP का इसके अंदर पावर है|Toyota Rumion V 7Seater

TECHNICAL SPECIFICATIONS

DIMENSIONSS MT NEO DRIVE10,44,000S MT CNG11,39000GMT NEO DRIVE11,60,000S AT NEO DRIVE11,94,000VMTNEO12,33000
Overall length442.0 cm442.0 cm442.0 cm442.0 cm442.0 cm
Overall Width173.5 cm173.5 cm173.5 cm173.5 cm173.5 cm
Overall Height169.0 cm169.0 cm169.0 cm169.0 cm169.0 cm
Wheelbase274.0 cm274.0 cm274.0 cm274.0 cm274.0 cm
Seating capacity7N Seater7N Seater7N Seater7N Seater7N Seater
Fuel Tank capacity45L(0.045m3)Petrol 45LCNG 60L45L(0.045m3)45L(0.045m3)45L(0.045m3)
credit @car teade

और 136 न्यूटन मीटर ऑफ टॉरक ट्रैक करती है इन लाइन फॉर  इसके अंदर इंजन लगा रखा है तो इंजन के मामले में और पावर के मामले में एक फैमिली पॉइंट ऑफ व्यू से अगर देखा जाए तो यह कार  एक एम यू वी यानी के मल्टी यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर आती है इससे आप बच्चे को स्कूल छोड़ सकते हैं सामान लेकर आ सकते हैं फैमिली ट्रिप कर सकते हैं घूमने जा सकते हैं ऑफिस जा सकते हैं फ्रेंड्स के साथ भी जा सकते है| Toyota Rumion V 7Seater

क्योंकि यह कार आपको माइलेज के मामले में निराश नहीं करेगी ए आर ए आई की माइलेज है इसकी जो की 20 किलोमीटर बोलते है तो बहुत कुछ पता चलेगा कार के बारे में बात करे तो अंदर से काफी सर्विस क्रेडिट कार लगती है यह मार्बल फिनिश के अंदर यहां से ती है और बाकी सारी कार बेज़ 12 लाख 33000 में यह ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिल रहा है सारे कंट्रोल के बटन स्टीरियो मिल रहा है पूरा प्रॉपर इसके अंदर कनेक्ट फीचर्स है| Toyota Rumion V 7Seater

एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ

अगर आप इसे फोन कनेक्ट करेंगे तो इसमें आपका फोन कनेक्ट हो जाएगा एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ में इन फैक्ट की इस कार के अंदर पावर स्टेरिंग हाइड्रोलिक है लेकिन स्टेरिंग के अंदर कंट्रोल सारे मिलते हैं आपके यहां पर देखोगे तो यह आपको वॉइस असिस्टेंट का बटन मिलेगा यह जो बटन हैं ड्राइवर साइड वाला जो बटन है यह ऑटो विंडो है तो इस पैकेज के अंदर इतना सब कुछ मिल रहा है| Toyota Rumion V 7Seater

और मैनुअल ट्रांसमिशन की कार है ये Toyota Rumion V 7Seater अगर आप ऑटोमेटिक लेते हैं तो डेढ़ लाख रुपए के आसपास बढ़ जाते हैं लेकिन अगर मैन्युअल लेते हैं तो मैनुअल के अंदर क्या होता है कि सर्विस कॉस्ट कम पड़ती है मेंटिनेस कॉस्ट कम पड़ती है और माइलेज जो है वह ज्यादा निकल जाती है 12 लाख 33 हजार रुपए में ये कार बहुत बड़ी सी लगती है ऐसा लगता नहीं की 12 लाख और इसके अंदर इतनी सारे फीचर है वह तो एक्स्ट्रा में और इसकी जो हेडलैंप है यह भी प्रोजेक्टर हाईलोज़न है|

credit @Toyota Sauth Africa

इसके अंदर एलईडी सेटअप होता है वह आप अलग से लगवा सकते हो और फ़ोग लेम्प के अंदर भी आप एलईडी ऐड कर सकते हो 6 से 7 हजार रुपए का लगता है इसमें जो टायर मिलते हैं 15 इंच के एलोय व्हील के साथ में जो आगे डिस है उसका साइज भी बढ़िया है लेकिन अगर पीछे देखोगे ना तो यहां पर आपको ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा लेकिन जो है टायर का साईज काफी अच्छा है एक एम यू  या फिर एक ऐसी कार है जिसमें की फैमिली को भी आपको ट्रेवल कर सकते हो और अपना काम भी कर सकते हो|

इसके अंदर फर्क नहीं पड़ता लेकिन फैमिली कार के अन्दर फर्क पड़ता है ग्राउंड कलअरेंस का तो 185mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है यह इतना ग्राउंड क्लीयरेंस होता है जिसमें जादातर गढ्ढे और स्पीड ब्रेकर इनमे से पार कर सकते हो आशानी से जब घर में कोई एल्डर है कोई बुजुर्ग है तो जब वह डोर ओपन करके अंदर चैलेंज कर के अंदर तब उनको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी आसानी से आप इसके अंदर स्टेप इन हो सकते हो| Toyota Rumion V 7Seater

क्रुष कण्ट्रोल और मिडिया मोड्स

ज्यादा स्पेस नहीं है इसमें और कार के डोर भी काफी अच्छे एंगल पर खुलते हैं इसमें तो थोड़ा बहुत एंगल भी दिखेगा लेकिन डोर कितना बड़ा डोर है जैसे हम इसको ओपन करते है तो यहां पर आपके पास में अंदर जाने के लिए बहुत सारा स्पेस है और जब फैमिली में बुजुर्ग भी हो सकते हैं बच्चे भी हो सकते हैं तो बच्चे तो पीछे चले जाएंगे लेकिन आगे अगर लेडिस और बुजुर्गों को बिठा रखा है जो हमारे एल्डर्स है तो उनके लिए जो सीट है रिक्लाईं है| Toyota Rumion V 7Seater

और काफी ज्यादा अच्छे एंगल पर यह डिक्लाइन हो जाती है आर्म रेस्ट के साथ में आती है और पीछे कोई ऐसा कप होल्डर खास नहीं मिलेगा क्योंकि इसके अंदर बोतल रखने के लिए कप रखने की बहुत सारी जगह है और अगर आपके पीछे बैठना बच्चों को तो सीट को आगे की तरफ फोल्ड करके करके और अंदर वाले जो स्पेस है वह बन जाएगा यहां से बच्चे जो है अंदर पीछे की तरफ जा सकते हैं|

यह जो पैकेज है ना कार का यह इसलिए बनाया गया है की यह एक फैमिली पर्सन देखें और सीरियसली खरीद ले जो इंटरेस्टेड हो और एक फैमिली पर्सन को जब बाहर घूमने जाना होता है तो वह चाहता है छोटी सी ख्वाहिश होती है क्रूज कंट्रोलर हो तो इस मॉडल के अंदर यहां पर क्रूज कंट्रोल भी लगा कर दिया है स्टैटिक क्रूस कंट्रोल है यहां पे मीडिया की मोड्स भी दिया गया है|

इस कर की सबसे इंप्रेसिव चीज है इसकी सस्पेंशन जो की सॉफ्ट सस्पेंशन है बहुत सॉफ्ट बिल्कुल भी कोई गड्ढे कोई चीज पता नहीं चलेगी वही सस्पेंशन है जो एक एंटी लेवल सेडान कार के अंदर आती है और हुंडई वगैरा के अंदर आप देखते हैं तो जो भी वह एंटी लेवल जो कार है उनके अंदर जो सस्पेंशन होती है जो मारुति की एंट्री लेवल कार के अन्दर सस्पेंशन होती है सेम वही सस्पेंशन सेटअप इसके अंदर इस्तेमाल किया गया है| Toyota Rumion V 7Seater

मल्टी यूटिलिटी वेहिक्ल

लेकिन इतना सॉफ्ट है कि छोटे मोटे गढ्ढे तो पता नहीं चलते आगर रोड टूटी भी है बड़े भी गड्ढे हैं तो यह कई खटखटा कट कट नहीं करेगी ये उसको इजीली बस खुद खुद करके ले जाइए आपको ज्यादा आपको ऐसे नहीं लगेगा कि झटका लग गया एकदम से और घबरा जाते हैं लोग लोगों को एक्सीडेंट भी जाता है अगर सस्पेंशन सही ना हो तो फिर लोग स्लोली चलते हैं

  • इसका माइलेज 20.11 किलोमीटर प्रति लीटर है|
  • यह 4 एयरबैग्स के साथ आती है| 
  • इसकी लंबाई 4,420 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,735 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,740 मिलीमीटर है| 

टोयोटा रुमियन के बारे में कुछ और खास बातें

  • Modal >2024Toyota Rumion
  • Fuel Economy >21KM/L Combined
  • Horse Power >76 kw/6000RPM
  • Engine >1.5 L 4-Cylinder
  • Battery >0.07 KWH 12V Lithium-ion
  • Curb Weight >1,180 Kg
  • Seating Capacity > 7
  • Cargo Volume >209 L
  • यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है| 
  • मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर है|
  • मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है|
  • टोयोटा रुमियन के 7 वेरिएंट हैं|
Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155